मैच हारने के बाद बाबर आजम ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को दिया ज्ञान, बताया जीत का फॉर्मूला

0
12
Babar Azam 696x392

भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला भारत ने चार विकेट से जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुए इस रोमांचक मैच में रविचंद्रन अश्विन ने आखिरी बॉल पर एक रन लेकर मैच भारत की झोली में डाल दिया। हालांकि मैच के असली हीरो विराट कोहली रहे उन्होंने शानदार 82 रन की पारी खेली।

भारत के पावपप्ले के अंदर ही तीन विकेट गिर गए थे। रोहित शर्मा, केएल राहुल और सूर्य कुमार यादव जैसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज आउट हो गए थे और लग रहा था कि यह मैच भारत हार जाएगा। लेकिन दबाव के बावजूद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने अच्छी साझेदारी की और मैच का रूख ही पलट दिया। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया था। पाकिस्तान ने जीत के लिए भारत के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा था‌।

FB IMG 1666534332309

वहीं पाकिस्तान की हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक‌ वीडियो शेयर की जिस में बाबर आजम अपनी टीम के खिलाड़ियों को समझाते हुए दिख रहे हैं। बाबर आजम ने कहा ‘भाईयों बहुत टाइट मैच हुआ, हमने अच्छी कोशिश किया। हर बार मैं यह कहता हूं कि हमने प्रयास किया है। हमने कुछ गलतियां की हमें उससे सीखना है। हमें अभी गिरना नहीं है क्योंकि टूर्नामेंट अभी शुरू हुआ है, बहुत मैच बाकी है, गिरे कोई ना।’

पाकिस्तानी कप्तान ने आगे कहा ‘मैं ये कहूंगा कि हम किसी एक खिलाड़ी की वजह से नहीं हारे, हम सब हारे हैं। कोई किसी पर उंगली ना उठाएं कि उसने हराया है, उसने हराया है या मैंने हराया है…ये नहीं होना..ये इस टीम में नहीं होगा.. एक टीम के रूप में हम हारे हैं और एक टीम के रूप में ही हम जीतेंगे.. हमें एक साथ ही रहना है ये याद रखना। हमने कई अच्छी परफॉर्मेंस भी दी है, वो भी देखो.. बाकी हमने जो छोटी-छोटी गलतियां की वो सुधारनी है और एक टीम के रूप में उस पर काम करना है।’

FB IMG 1666590449584

आखिरी ओवर में 16 रन खाने वाले गेंदबाज का हौसला बढ़ाते हुए बाबर ने कहा ‘खासकर नवाज कोई मसला नहीं.. तू मैच विनर है मेरा और मुझे हमेशा तेरे पर भरोसा रहेगा चाहे जो मर्जी हो… सिर गिराना नहीं है तू मुझे मैच जीताएगा। बड़ा अच्छा प्रयास किया.. प्रेशर वाला ओवर था, मगर तू इतने पास लेकर गया मैच का वह शानदार था। चीजें यहीं छोड़कर जाना, एक टीम के रूप में हम बहुत अच्छा खेले हैं। उसे ही हमें आगे जारी रखना है। आपको सफलता मिले।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here