Home Blog Page 134

जानिए क्या हुआ जब धवन के बेटे जोरावर ने भुवनेश्वर से कहा अब नुपुर तुम्हारी नहीं मेरी बीवी है

0

आपने भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन को मैचों के दौरान खूब चौंके छक्के लगाते देखा होगा और मैदान पर उनके गब्बर वाले लुक को भी क्रिकेट फैंस काफी पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप शिखर धवन के बेटे जोरावर के बारे में जानते हैं ? महज 6 साल का जोरावर भी अपने पापा शिखर धवन की तरह बहुत हंसमुख और मजाकिया स्वभाव का है। जोरावर अक्सर आईपीएल मैचों के दौरान अपनी मां आयशा के साथ दिखाई देता हैं। हाल ही में जोरावर के बारे में जिक्र करते हुए एक इंटरव्यू में भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने ऐसा वाकया बताया जो आपको काफी दिलचस्प लगेगा।

भुवनेश्वर कुमार ने सुनाया मजेदार किस्सा :

Bhuvneshwar kumar with nupur nagar

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एक चैट शो में जोरावर से जुड़ा एक मजेदार वाकया सुनाते हुए बताया कि, ‘ एक बार जोरावर नुपुर के साथ खेल रहे थे इसी बीच मैंने कुछ मस्ती करने की सोची और जोरावर को कहा कि नुपुर मेरी पत्नी हैं तुम उसे परेशान करना बंद करो ‘ जिसके बाद जोरावर ने भुवनेश्वर कुमार को ऐसा जवाब दिया कि जवाब सुनकर भुवी सीधा क्लिन बोल्ड हो गए। दरअसल जोरावर ने कहा कि, ‘ नुपुर आज मेरी पत्नी हैं आपकी नहीं, आपका टाइम अब रविवार से शुरू होगा ‘ यह जवाब पाकर भुवनेश्वर कुमार हक्के बक्के रह गए और काफी हैरान हुए।

काफी शरारती है शिखर धवन का बेटा जोरावर :

bhuvneshwar kumar with shikhar dhawan son

भुवनेश्वर का कहना हैं कि जोरावर काफी शरारती बच्चा है और हर किसी के साथ बहुत मस्ती करता है। वह बाकी बच्चों से काफी अलग हैं। शिखर धवन और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी अक्सर उसकी मस्ती की विडियोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं। आपको उनके इंस्टाग्राम पर ऐसी कई सारी विडियो मिल जाएंगी। बता दें कि शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार दोनों आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल चुके हैं। भुवनेश्वर कुमार ने नवंबर 2017 में अपनी बचपन की दोस्त नुपुर नागर के साथ शादी की थी। उनकी पत्नी नुपुर नागर एक इंजीनियर हैं।

शिखर धवन द्वारा शेयर की गई इस विडियो में आप दोनों की मस्ती देख सकते हैं जिसमें धवन ने जोरावर को अपने कंधों पर बैठा रखा है और वह अपने पापा के सिर पर नमक छिड़क रहा है। धवन विडियो में कहता है कि ये सिर पर बाल उगाने का फार्मूला है, नमक डालों और बाल आ जाएंगे।

इस विडियो को देखकर आप समझ गए होंगे कि वह कितनी शरारत करता है। जोरावर रोहित शर्मा व टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ भी कई बार मस्ती करते हुए देखे जा चुके हैं। बता दें कि शिखर धवन के तीन बच्चे हैं एक लड़का और दो लड़की। धवन की शादी 2012 में हुई थी उनकी पत्नी आयशा मेलबर्न की रहने वाली ब्रिटिश बंगाली हैं। वैसे आयशा की शादी एक बार पहले हो चुकी थी आयशा की पहली शादी ऑस्ट्रेलिया के बिजनेसमैन से हुई थी लेकिन बाद में उनका तलाक हो गया। आयशा और उनके पहले पति की दो बेटियां हैं जिनका नाम रेया और आलिया है। शिखर अपनी बेटियों को भी बेटे जितना ही प्यार करते हैं।

यह भी पढ़ें : » लड़कों से शादी करने के लिए तरसती हैं यहां की लड़कियां, खूबसूरत होने के बावजूद नहीं हो रही शादी

बीमा क्या होता हैं ? जाने इंश्योरेंस कितने प्रकार के होते हैं और बीमा करवाने के फायदे

Insurance यानी कि बीमा क्या होता हैं ? बीमा कितने प्रकार के होते हैं ? अथवा बीमा कराने से हमें क्या लाभ मिलता हैं ? ऐसे कई सारे सवाल है जो शायद कभी ना कभी आपके मन में भी आते होंगे। आज हम Insurance से संबंधित इन सभी सवालों पर चर्चा करने वाले हैं। दरअसल किसी कंपनी के द्वारा आपकी जान या माल के नुकसान व दुर्घटना होने पर आपकी तथा आपके परिवार को सहायता देने की जिम्मेदारी को ही बीमा कहा जाता है। Insurance को आसान शब्दों में समझा जाए तो आपके किसी भी प्रकार के नुकसान की भरपाई करना।

मान लीजिए आपने किसी चीज का बीमा करवाया है और उसमें आपका नुकसान हो जाता हैं तो आपको बीमा कंपनी उसका पूरा हर्जाना देती है। आजकल बाजार में ऐसी बहुत सी बड़ी बड़ी कंपनिया मौजूद हैं जो इंश्योरेंस देती हैं। सभी इंश्योरेंस कंपनियों की अपनी अलग अलग Insurance policy होती हैं। जब भी आप किसी चीज का इंश्योरेंस करवाते हैं तो उसका एजेंट आपको ये सभी पॉलिसी बता देता है उसमें आप चेक कर सकते हैं कि कौन सी बीमा योजना में आपको कितना लाभ मिलेगा। इसलिए कोई भी इंश्योरेंस कराने से पहले उसकी सभी कंडीशन जरूर जान लें।

Insurance के फायदे ? बीमा करवाने के लाभ :

Bima karwane ke fayde or labh

बता दें कि इंश्योरेंस करवाने के बहुत सारे लाभ होते हैं और अगर आपने अभी तक कोई बीमा नहीं करवाया है तो यकीन मानिए आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं क्योंकि बीमा करवाना आपके परिवार की आर्थिक सुरक्षा के लिए बहुत आवश्यक हैं। भगवान ना करें कभी आपके साथ कोई दुर्घटना हो लेकिन फिर भी आपको बीमा जरूर करवाना चाहिए। ऐसा करके आप अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित व आर्थिक रूप से मजबूत बना सकते हैं। आज के समय में अगर आपको बीमा करवाना हो तो इंश्योरेंस कंपनी के एजेंट खुद आपके घर पर आने के लिए तैयार होते हैं और आप उनसे इंश्योरेंस को लेकर विस्तार से सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

बीमा कितने प्रकार के होते है ? ( Types Of Insurance in Hindi ) :

Insurance कई प्रकार के होते हैं जैसे कि Life Insurance, Home Insurance, Travel Insurance, Health Insurance, Vehicle Insurance, Crop & Farmer Insurance और Mobile Insurance इत्यादि ये सब इंश्योरेंस के कुछ प्रकार हैं। नीचे इन सभी प्रकार के इंश्योरेंस के बारे में विस्तार से बताया गया है।

Types Of Insurance in Hindi

1. जीवन बीमा ( Life Insurance ) :

सबसे पहले बात करते हैं Life Insurance यानी कि जीवन बीमा की। इसका अर्थ होता हैं व्यक्ति की मृ’त्यु के पश्चात बीमा कंपनी द्वारा उस व्यक्ति के परिवार को पैसों के रूप में आर्थिक सहायता देना। अगर मान लिजिए किसी व्यक्ति ने अपना जीवन बीमा करवाया है और किसी कारणवश उस व्यक्ति की मृ’त्यु हो जाती हैं तो इंश्योरेंस कंपनी द्वारा उसके परिवार को एक निश्चित धनराशि दी जाती हैं जिससे उसके परिवार को मुश्किल वक्त में आर्थिक रूप से मदद मिलती है।

यह धनराशि कितनी होती हैं यह इस चीज पर निर्भर करता है कि उसने कितने पैसों का जीवन बीमा करवाया था। बता दें कि पूरे विश्व में सबसे ज्यादा कराये जाने वाले इंश्योरेंस में लाइफ इंश्योरेंस पहले स्थान पर है।

2. गृह बीमा ( Home Insurance ) :

आप अपना घर बनाने के लिए लाखों रुपए खर्च करते हैं ऐसे में कुछ पैसे खर्च करके आपको अपने घर का इंश्योरेंस भी जरूर करवा लेना चाहिए। क्योंकि अगर आप अपने घर का इंश्योरेंस करवाते हैं तो घर पर किसी प्रकार का कोई नुकसान होने पर बीमा कंपनी इसकी भरपाई करती हैं। मान लीजिए किसी प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, भुकंप या आसमानी बिजली गिरने से आपके घर को किसी प्रकार की हानी पहुंचती है तो बीमा कंपनी इसके बदले आपको क्लेम देती हैं इसलिए आज के समय में होम इंश्योरेंस भी बहुत जरूरी है।

3. यात्रा बीमा ( Travel Insurance ) :

अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं और देश विदेश में खूब यात्रा करते हैं तो आपको ट्रैवल इंश्योरेंस के बारे में जरूर पता होना चाहिए। दरअसल ट्रैवल इंश्योरेंस आपको यात्रा के दौरान शारीरिक या आर्थिक नुकसान के लिए सुरक्षा प्रदान करता है। अगर आप ट्रैवल इंश्योरेंस करवाकर यात्रा करते हैं तो आपको बीमा कंपनी की तरफ से कई प्रकार की सुविधाएं मिलती हैं जैसे मान लीजिए यात्रा के दौरान आपके साथ कोई दुर्घटना हो जाती हैं या फिर आपका कोई कीमती सामान चोरी हो जाता हैं इसके अलावा अगर आपकी फ्लाइट कैंसिल हो जाती हैं तो ऐसे मामलों में इंश्योरेंस कंपनी आपके नुकसान का पूरा खर्चा उठाती हैं। तो अब आप समझ गए होंगे कि यात्रा बीमा कितना महत्वपूर्ण हैं।

4. स्वास्थ्य बीमा ( Health Insurance ) :

हेल्थ इंश्योरेंस के तहत व्यक्ति के बीमार होने पर उसके इलाज पर होने वाला सारा खर्च बीमा कंपनी उठाती हैं। ये बात तो आप सभी जानते हैं कि आजकल के खराब खान-पान के चलते इंसान कब बीमार हो जाए यह कोई नहीं जानता इसके अलावा किसी दुर्घटना या कोई बड़ा रोग होने पर उसकी सर्जरी के लिए डॉक्टरों को लाखों रुपए देने पड़ जाते हैं ऐसे में अगर आपने हेल्थ इंश्योरेंस करवा रखा है तो इंश्योरेंस कंपनी आपके हॉस्पिटल का बिल, ऑपरेशन का खर्च व दवाइयों का भुगतान करने में मदद करती हैं।

बीमारी पर खर्च होने वाले पैसों की लिमिट आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी पर निर्भर करती हैं कि आपने कितने रुपए का बीमा करवाया है। आप अपनी आमदनी के हिसाब से स्वास्थ्य बीमा करवा सकते हैं।

5. ऑटो मोबाइल अथवा वाहन बीमा ( Vehicle Insurance ) :

जब भी आप कोई नया या पुराना वाहन खरीदते हैं जैसे एक छोटी सी मोटर साइकिल से लेकर बड़े से बड़ा ट्रक तक। तो आपको उसका इंश्योरेंस जरूर करवाना चाहिए। अगर आप ऐसा करवाते हैं तो वाहन के साथ कोई भी दुर्घटना होने पर बीमा कंपनी आपको क्लेम देती हैं जिससे आपके नुकसान की भरपाई हो जाती हैं। मान लीजिए अगर आपकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाता हैं और वह पूरी तरह टूट-फूट जाती हैं या फिर थोड़ी बहुत खरोंच भी आती है तो भी आपकी बीमा कंपनी उसके बदले पैसे देती हैं।

इसके अलावा एक्सीडेंट के वक्त गाड़ी में बैठे लोगों को अगर किसी प्रकार की चोट लगती है तो भी इंश्योरेंस कंपनी उसका खर्च उठाती हैं। हालांकि यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने अपने वाहन का किस प्रकार का बीमा करवाया है। मुख्यतः व्हीकल इंश्योरेंस दो प्रकार के होते हैं पहला थर्ड पार्टी इंश्योरेंस व दूसरा फुल पार्टी इंश्योरेंस।

6. फसल बीमा ( Crop & Farmer Insurance ) :

भारत के लगभग हर राज्य में कृषि की जाती हैं। आंकड़ों के मुताबिक हमारे देश की 52 प्रतिशत आबादी आजीविका के लिए कृषि पर निर्भर हैं। ऐसे में जो लोग कृषि करते हैं उनको फसल बीमा जरूर करवाना चाहिए। क्योंकि प्रकृति कब अपना रूख बदल लें इसका अंदाजा किसी को नहीं होता। फसल में आग लगने, बारिश, बाढ़, ओलावृष्टि से हर साल करोड़ों की फसल बर्बाद होती हैं लेकिन अगर आप अपनी फसल का बीमा करवा लेते हैं तो किसी भी प्रकार से फसल खराब होने पर बीमा कंपनी आपको मुआवजा देती हैं।

बीमा कंपनी का एजेंट आपकी फसल का मुआयना करता है और देखता है कि फसल का कितना नुकसान हुआ है उसके आधार पर ही मुआवजे की राशि दी जाती हैं। इसके अलावा यह भी देखा जाता है कि आपके आसपास और किसानों की भी फसल बर्बाद हुई हैं या नहीं। क्योंकि फसल बीमा के नियम थोड़े कठिन है अगर आपके साथ आसपास के खेतों में भी फसल को नुकसान हुआ है तो ही आपको मुआवजा दिया जाता हैं। मौजूदा नियमों के मुताबिक अगर कोई किसान कृषि लोन लेता है तो उसे फसल का बीमा करवाना जरूरी हैं।

7. मोबाइल इंश्योरेंस ( Mobile Insurance ) :

आजकल मोबाइल यूजर्स की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं और साथ ही बाजार में एक से बढ़कर से एक किमती स्मार्टफोन्स लॉन्च हो रहे हैं जिनकी कीमत हजारों में होती हैं। ऐसे में अगर आप अपने कीमती मोबाइल का इंश्योरेंस करवा लेते हैं तो उसके टूटने या कुछ भी छोटा-बड़ा नुकसान पर इंश्योरेंस कंपनी आपको उसका हर्जाना देती हैं। अगर आपका फोन चोरी या कहीं गुम हो जाता हैं तो ऐसी स्थिति में भी मोबाइल इंश्योरेंस बहुत काम आता हैं और आपको उसके पैसे मिल जाते हैं। तो जरूरी है कि अगर आप महंगा स्मार्टफोन यूज करते हैं तो आज ही उसका बीमा करा लें।

यह भी पढ़ें : » 10 Best Indian Web Series List | जरूर देखनी चाहिए ये 10 दिलचस्प हिंदी वेब सीरीज

कांग्रेस में शामिल हुई बिग बॉस विनर शिल्पा शिंदे लड़ेंगी चुनाव, अंगूरी भाभी के नाम से है मशहूर

0

बिग बॉस सीजन 11 की विनर और ‘भाभी जी घर पर है’ सीरियल की अंगूरी भाभी यानी कि शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ने राजनीति में कदम रख दिया है। जी हां, काफी सालों तक टीवी पर लोगों का मनोरंजन करने वाली शिल्पा शिंदे अब कांग्रेस में शामिल हो गई है। यह कोई पहली बार नहीं है जब कोई टीवी या फिल्मी जगत से राजनीति में आया हो। इससे पहले भी कई बड़ी-बड़ी बॉलीवुड हस्तियां राजनीति में अपना दबदबा कायम कर चुकी हैं जैसे कि हेमा मालिनी, किरण खेर, राज बब्बर व शत्रुघ्न सिन्हा जैसे और भी कई नाम इस लिस्ट में शामिल हैं।

कांग्रेस में शामिल हुई एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे :

Angoori bhabhi Shilpa Shinde joins Congress

शिल्पा शिंदे ने बीते मंगलवार को मुंबई कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चरण सिंह की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की। कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चरण सिंह ने शिल्पा को बुके देकर उनका पार्टी में स्वागत किया। शिल्पा शिंदे का कहना है कि वह काफी पहले से राजनीति में आना चाहती थी लेकिन सही समय का इंतजार कर रही थी। अब वह राजनीति में आ ही गई हैं तो जाहिर सी बात है वह चुनाव भी लड़ेंगी। उनके इस फैसले से कांग्रेस को आने वाले चुनावों में बड़ा फायदा हो सकता हैं क्योंकि शिल्पा शिंदे टीवी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है और काफी प्रसिद्धि हासिल कर चुकी हैं।

कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की ये हैं खास वजह :

बता दें कि शिल्पा शिंदे महाराष्ट्र से हैं और जब उनसे एक इंटरव्यू में पूछा गया कि, ‘आपके पास कई विकल्प थे जैसे बीजेपी, शिवसेना लेकिन आपने सिर्फ कांग्रेस को ही चुना इसकी कोई खास वजह?’ जवाब देते हुए शिल्पा ने कहा कि कांग्रेस देश की बड़ी पार्टी है और इस पार्टी में दूसरी राजनीतिक पार्टियों की तरह जात पात व धर्म आदि को लेकर राजनीति नहीं की जाती यहां सभी लोग समान है।

शिल्पा ने कहा कि उन्होंने टीवी पर तो लोगों का बहुत मनोरंजन किया है लेकिन अब वह राजनीति में आकर देश की सेवा करना चाहती हैं। वहीं शिल्पा ने यह भी बताया कि मेरे पिता भी कांग्रेसी ही थे और उनकी कांग्रेस के नेता शरद पवार और सुशील कुमार शिंदे से अच्छी दोस्ती थी। बता दें कि शिल्पा शिंदे 42 साल की हो चुकी हैं लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है।

काफी पॉपुलर हो चुकी हैं शिल्पा शिंदे :

big boss winner actress shilpa shinde joins congress

शिल्पा शिंदे का जन्म 28 अगस्त 1977 को महाराष्ट्र में हुआ था उन्होंने 1999 में टेलीविजन डेब्यू किया और अब तक कई सीरीयल्स में काम कर चुकी हैं। लेकिन उनको असल पहचान ‘भाभी जी घर पर है!’ सीरीयल से मिली। यह सीरियल शिल्पा की जबरदस्त एक्टिंग और चुलबुले अंदाज की वजह से काफी हिट हुआ। इस सीरियल में उनका यह डायलॉग ‘सही पकड़े हैं’ काफी पॉपुलर हुआ। हालांकि शो के प्रोड्यूसर विकास गुप्ता से झगड़ा होने से शिल्पा ने यह सीरियल छोड़ दिया।

इसके बाद शिल्पा शिंदे 2017 में बिग बॉस-11 के दौरान फिर से चर्चा में आई और लोगों ने उन्हें खुब प्यार दिया और उन्होंने बिग बॉस सीजन 11 का खिताब भी जीता। बिग बॉस और अंगूरी भाभी के किरदार की वजह से आज शिल्पा शिंदे के फैंस की संख्या करोड़ों में है। चूंकि अब वह राजनीति में आ चुकी हैं तो आने वाले चुनावों में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या उनको पॉलिटिक्स में भी सफलता मिलती है या नहीं।

यह भी पढ़ें : » पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज की पत्नी ने बताया इस इंडियन क्रिकेटर को चाहता है पूरा पाकिस्तान

पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज की पत्नी ने बताया इस इंडियन क्रिकेटर को चाहता है पूरा पाकिस्तान

0

पिछले काफी सालों से भारत और पाकिस्तान के रिश्ते काफी खराब चल रहे हैं और इस का खामियाजा क्रिकेट प्रेमियों को भी भुगतना पड़ रहा है क्योंकि अब भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत ही कम मैच खेले जाते हैं। अब सिर्फ एशिया कप, वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में ही ये दोनों टीमें एक दूसरे के आमने सामने होती हैं। वैसे क्या आपको पता है पाकिस्तान में भी भारतीय टीम के खिलाड़ियों को काफी पसंद किया जाता हैं। एक खिलाड़ी जो पाकिस्तान में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है वो है महेंद्र सिंह धोनी। जी हां पाकिस्तान में धोनी के बहुत सारे फैंस हैं इस बात का खुलासा पाकिस्तानी टीम के कप्तान सरफराज अहमद की पत्नी सैयदा खुशबख्त कर चुकी हैं।

पाकिस्तान में एमएस धोनी को किया जाता हैं खूब पसंद :

Pakistani fans loves Dhoni

अपने निराले अंदाज और धाकड़ बल्लेबाजी के कारण धोनी भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी लोकप्रिय है। जितना ज्यादा धोनी को भारत में पसंद किया जाता हैं उतना ही विदेशों में भी किया जाता हैं। बता दें कि जिस वक्त पहली बार सरफराज पाकिस्तानी टीम के कप्तान बने थे तब उनकी पत्नी सैयदा खुशबख्त ने धोनी की बहुत तारीफ की थी।

उन्होंने अपने बयान में कहा था कि – ” धोनी एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं उन्होंने कठिन से कठिन परिस्थितियों में अपनी टीम को जीत दिलाई हैं। मेरे पति ने भी उनसे बहुत कुछ सीखा है और उनको पूरा पाकिस्तान बहुत ज्यादा पसंद करता है।”

सैयदा ने साक्षी की भी जमकर की थी तारीफ :

सैयदा ने सिर्फ धोनी ही नहीं बल्कि उनकी पत्नी साक्षी धोनी की भी प्रशंसा की थी। साक्षी की तारीफ करते हुए सैयदा खुशबख्त ने कहा था कि – ” धोनी के लिए साक्षी बहुत लकी हैं, मैं उनकी बहुत इज्जत करती हुं। अगर कभी मेरी उनसे मुलाकात होगी तो मैं बहुत ज्यादा खुश होंगी और खुशी के मारे मुझे समझ नहीं आएगा की मैं उनसे क्या कहुं , मेरे पास बोलने के लिए शब्द नहीं होंगे। “

भारतीय क्रिकेट का अनमोल हीरा है महेंद्र सिंह धोनी :

Dhoni Sakshi Ziva with IPL Trophy

फिलहाल धोनी कप्तानी छोड़ चुके हैं और टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले चुके हैं अब वे सिर्फ टी-ट्वेंटी और वनडे मैचों में खेलते हैं लेकिन भारतीय टीम का कप्तान रहते उन्होंने भारत को कई बड़ी उपलब्धियां दिलाई हैं। भारतीय टीम ने 2007 का टी-20 वर्ल्ड कप भी धोनी की कप्तानी में ही जीता था। 28 साल बाद जब भारत ने 2011 का वर्ल्ड कप जीता उस दौरान भी धोनी ही भारतीय टीम के कप्तान थे।

2011 वर्ल्ड कप फाइनल की धोनी की वो 91 रन की नाबाद पारी को भला कौन भुल सकता हैं, मैच के आखिरी ओवर में धोनी द्वारा लगाया गया शानदार छक्का भी आप सभी को जरूर याद होगा। इसके अलावा 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी भी भारत धोनी की अगुवाई में ही जीता था।

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच किसी त्योहार से कम नहीं :

वैसे ये बात तो सच है कि भले ही भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के कट्टर विरोधी हो लेकिन जब बात क्रिकेट खिलाड़ियों की आती हैं तो दोनों देशों के लोग खिलाड़ियों को सम्मान देते हैं। जिस प्रकार पाकिस्तान में धोनी को पसंद किया जाता हैं उसी तरह भारत में भी शोएब मलिक और शोएब अख्तर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के काफी चाहने वाले हैं। जब कभी भी भारत-पाकिस्तान के बीच कोई मैच होता हैं तो दोनों देशों के समर्थकों का जोश देखने लायक होता हैं।

यह भी पढ़ें : » ऋषभ पंत का जीवन परिचय, जानिए ऋषभ पंत के कुछ शानदार रिकॉर्ड

10 Best Indian Web Series List | जरूर देखनी चाहिए ये 10 दिलचस्प हिंदी वेब सीरीज

0

आजकल के मॉडर्न जमाने में लगभग हर किसी के पास स्मार्टफोन और सस्ता इंटरनेट मौजूद हैं ऐसे में लोग अपने फोन पर ही फिल्में और विडियो देखना पसंद कर रहे हैं। पिछले कुछ सालों में फिल्मों के अलावा वेब सीरीज की लोकप्रियता में भी काफी वृद्धि हुई है। वेब सीरीज मनोरंजन की दुनिया में एक नई लहर बनकर उभरी है। आज इंटरनेट पर आपको कई सारी दिलचस्प वेब सीरीज देखने को मिल जाएंगी। आज हम 10 Best Indian Web Series Listलेकर आए हैं जो काफी लोगों द्वारा पसंद की गई हैं और इन सभी वेब सीरीज की स्टोरी भी वाकई शानदार है आपको ये वेब सीरीज एक बार जरूर देखनी चाहिए।

10 Best Indian Web Series List | जरूर देखनी चाहिए ये 10 दिलचस्प हिंदी वेब सीरीज

1. The Test Case (2017) :

The Test Case Best Indian Web Series

यह वेब सीरीज बहुत दिलचस्प हैं इसे नागेश कुकुनूर ने निर्देशित किया है और इस में एक्ट्रेस निम्रत कौर, अतुल कुलकर्णी, जूही चावला, और राहुल देव ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह सीरीज भारतीय सेना की महिला कप्तान शिखा शर्मा (निम्रत कौर) की कहानी बताती है जिस को एक ऐसे स्पेशल फोर्सेस ट्रेनिंग सेंटर में भेज दिया जाता हैं जहां सिर्फ पुरुष जवान रहते हैं उन सब जवानों के बीच कैप्टन शिखा शर्मा अकेली महिला सैनिक होती हैं। इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि वह अकेली उन जवानों के बीच अपनी जगह कैसे बनाती हैं। उसको वहां अकेडमी में ट्रेनिंग के दौरान किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस में बहुत सारे एक्सन सीन्स के साथ इमोशनल सीन भी हैं। इस वेब सीरीज को 30 अप्रैल 2017 को रिलीज किया गया था।

2. Sacred Games (2018) :

इस वेब सीरीज का नाम तो आपने पहले भी सुना ही होगा क्योंकि यह 10 Best Indian Web Series में से एक हैं और सोशल मीडिया पर यह काफी वायरल हुई है। यह वेब सीरीज विक्रम चंद्रा के ‘सैक्रेड गेम्स’ उपन्यास पर आधारित है। अगर कहानी के बात की जाए तो इसकी कहानी मुंबई के अपराधजनक, राजनीति और सिनेमा से जुड़ी है। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सैफ अली खान और राधिका आप्टे लीड रोल में है। जहां नवाजुद्दीन के किरदार का नाम गणेश गायतोंडे हैं जो कि एक डॉन होता हैं वहीं सैफ अली खान एक पुलिस ऑफिसर सरताज सिंह के रोल में है। इसकी कहानी काफी दिलचस्प है लेकिन पूरी कहानी आपको इसे देखने के बाद ही समझ में आएगी। सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्धकी ने इसमें बहुत अच्छी एक्टिंग की है। इस वेब सीरीज का पहला सीजन 6 जुलाई 2018 को Netflix पर रिलीज किया गया था।

3. Memories (2018) :

यह वेब सीरीज डायरेक्टर विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी है और अब तक इसके 13 एपिसोड्स रिलीज हो चुके हैं। पहला एपिसोड 1 जुलाई 2018 को रिलीज हुआ था। एक्टर रोहित रॉय और एक्ट्रेस प्रियल गौर इसमें लीड रोल में हैं। यह वेब सीरीज काफी ज्यादा सस्पेंस से भरी है और इसकी कहानी भी दिमाग धूमाने वाली है। दरअसल, इसमें रोहित रॉय एक न्युज एंकर के किरदार में होते हैं एक हादसे की वजह से रोहित में कुछ सुपरनैचुरल पॉवर आ जाती हैं जिससे वह किसी भी व्यक्ति की मैमोरी में घुस सकता हैं। अपनी शक्तियों से वह किसी की भी की यादों तक पहुंच सकता है और उस व्यक्ति के जीवन, उसकी इच्छाओं, अनुभवों, और रहस्यों के बारे में आसानी से पता लगा लेता है। वह अपनी इन शक्तियों का इस्तेमाल पुलिस के कठिन मामलों को हल करने में पुलिस की मदद करता है।

4. Breathe (2018) :

अगर इस वेब सीरीज की बात करें तो इसके 8 एपिसोड्स रिलीज हुए हैं और यह सीरीज काफी ज्यादा हिट हुई थी। इसमें मशहूर एक्टर रंगनाथन माधवन, अमित साध, निया कुलकर्णी, तरुण गहलोत और सपना पब्बी ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसकी कहानी में एक डैनी (माधवन) नाम का किरदार होता है उसका बेटा जन्मजात फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित है और उसके पास सिर्फ 4-5 महिनों का समय है। डैनी अपने बेटे से बहुत प्यार करता है और उसको बचाने के लिए कुछ भी कर सकता है इसलिए वह अपने बेटे का इलाज करवाने के लिए जुर्म की दुनिया में कदम रख देता है। इंस्पेक्टर कबीर यानी कि अमित साध को डैनी पर शक हो जाता हैं जिसके बाद पर उसके पीछे लग जाता है, कहानी कुछ इसी प्रकार आगे बढ़ती है। इस वेब सीरीज का पहला एपिसोड 26 जनवरी को Amazon prime video पर रिलीज किया गया था।

5. Bose Dead Alive (2017) :

Bose Dead Alive 10 Best Indian Web Series

अगर आप देशभक्ति से भरी फिल्में देखना पसंद करते हैं तो यह वेब सीरीज आपको जरूर देखनी चाहिए। यह वेब सीरीज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर बनी हैं जिसमें उनके संघर्ष को बखूबी दर्शाया गया है। इस वेब सीरीज में सुभाष चंद्र बोस का किरदार बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने निभाया है। नेताजी पर बनी इस बायोपिक में हमें उनके जीवन से जुड़े कई रोचक किस्से और कहानी देखने को मिलती हैं। जब हमारा देश अंग्रेजों का गुलाम था तब नेताजी बोस ने देश को आजादी दिलवाने के लिए कैसे संघर्ष किया था इसमें हमें वो सब दिखाया गया है।

जिस प्रकार सुभाष चंद्र बोस जर्मनी जाकर हिटलर से मिलते हैं और आजाद हिंद फौज का गठन करते हैं। नेताजी से अंग्रेजी हुकूमत बौखला जाती है और उसे सबसे बड़ा दुश्मन मानने लगती हैं। नेताजी सुभाष चंद्र बोस का मानना है कि देश को अहिंसा से आजादी नहीं मिलेगी। नेताजी देश में इतने ज्यादा लोकप्रिय हो जाते हैं कि लोग उनकी हर बात मानते हैं ऐसे में जवाहरलाल नेहरू भी उनसे घबरा जाते हैं। इस वेब सीरीज का पहला एपिसोड 20 नवंबर 2017 को ALTBalaji पर रिलीज हुआ था।

6. Ghoul (2018) :

इस वेब सीरीज में थ्रिलर और हॉरर के कॉन्बिनेशन को बहुत ही अच्छे से दिखाया गया हैं। यह वेब सीरीज भी काफी हिट हुई है। यह भारत की पहली हॉरर वेब सीरीज हैं इसमें कई सारे डरावने सीन है अगर आप हॉरर मूवी देखना पसंद करते हैं तो यह वेब सीरीज आपको काफी पसंद आएगी। इसमें मुख्य किरदार बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने निभाया है। इस में रोंगटे खड़े कर देने वाली डरावनी कहानी दिखाई गई है।

आपको बता दें Ghoul का मतलब क्या है, दरअसल Ghoul को अरबी कल्चर में जिन्न कहा जाता है जो कि इंसानों का मांस खाता है और जिस भी इंसान को मारता है उसी का रूप ले लेता है। राधिका आप्टे इस वेब सीरीज में आर्मी ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं। इस में एक कैदी को रिमोट सैन्य पूछताछ केंद्र में लाया जाता हैं जो कि एक जिन्न होता हैं वहां जब उससे पूछताछ की जाती है तो उसके जीवन की शर्मनाक कहानियों से पर्दा उठता है। यह वेब सीरीज 24 अगस्त 2018 को रिलीज हुई थी आप इसे Netflix पर देख सकते हैं।

7. Inside Edge (2017) :

Inside Edge 10 best indian web series

यह वेब सीरीज क्रिकेट पर आधारित हैं। बॉलीवुड में क्रिकेट पर बनी फिल्में तो कई देखी होंगी लेकिन इस सीरीज की बात ही अलग है। इस में एक टी-20 क्रिकेट लीग की कहानी दर्शाई गई है जो कि आईपीएल जैसी क्रिकेट लीग हैं। सिर्फ क्रिकेट ही नहीं यह सीरीज सिनेमा की दुनिया और क्रिकेट के बीच संबंध की सुंदरता और कुरुपता दिखाती हैं। इसमेें क्रिकेट के पीछे की कहानी को दिखाया गया हैं। विवेक ओबेरॉय, अंगद बेदी और ऋचा चड्ढा लीड रोल में हैं। ऋचा एक क्रिकेट टीम की मालकिन होती हैं। यह वेब सीरीज काफी हिट हुई थी सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के 192 देशों में जुलाई 2017 को रिलीज किया गया और दर्शकों ने इसे खूब प्यार दिया इसलिए यह भी 10 Best Indian Web Series की लिस्ट में आती है। इस सीरीज को Amazon prime video और एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ने बनाया है।

8. Zakhmi (2018) :

इस वेब सीरीज को विक्रम भट्ट ने लिखा है तथा अरबाज अली मुगल ने डायरेक्ट किया है। यह काफी मजेदार वेब सीरीज हैं और इसकी कहानी भी काफी इंट्रस्टिंग हैं। टिया बाजपेई और रुस्लान मुमताज इसमें लीड रोल में हैं। टिया एक साधारण सी लड़की होती है जिसकी जिंदगी में सबकुछ नॉर्मल चल रहा होता हैं लेकिन अचानक उसके पति को कुछ लोग मार देते है जिसके बाद वह अपने पति का बदला लेने का फैसला करती है। उसे अपने पति का बदला लेने के लिए किन किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है वह इस वेब सीरीज में दिखाया गया है। इस वेब सीरीज को 10 जुलाई को रिलीज किया गया था इसे आप VB on the web और यूट्यूब पर देख सकते हैं।

9. Rise (2017) :

यह वेब सीरीज साल 2017 में आई थी इसकी कहानी काफी रोमांचक है अगर आपको कभी मौका मिले तो यह सीरीज जरूर देखना। एक्टर विक्रांत मैसी इस वेब सीरीज के लीड एक्टर हैं जो कि एक आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर होता हैं। विक्रांत को बाइक का बहुत शौक होता है वह बड़ी मुश्किल से पैसे जुटाकर 8 लाख रुपए की अपनी सपनों की बाइक खरीदता है। कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी उसको कंपनी से निकाल दिया जाता हैं जिसके चलते वह निराश हो जाता हैं। उसको निराश देख कर उनके पिता उन्हें बाइक यात्रा पर जाने का सुझाव देते हैं ताकि वह जीवन के सार को समझ सके। वह अपने दोस्त के 55 साल के रिश्तेदार के साथ यात्रा पर जाते हैं लेकिन वे एक-दूसरे से अपरिचित होते हैं आगे कहानी में क्या होता है जानने के लिए आप यह वेब सीरीज जरूर देखें।

10. TVF Pitchers (2015) :

यह चार दोस्तों नवीन, जितु, योगी और मंडल की एक कहानी है ये सभी नौकरी करते हैं लेकिन कोई भी अपनी नौकरी से खुश नहीं होता क्योंकि वे नौकरी से थक जाते हैं और कुछ बड़ा करना चाहते हैं। इनका सपना है कि खुद की एक कंपनी स्थापित करें और दूसरे लोग हमारी कंपनी में काम करें। चारों दोस्त नौकरी छोड़कर खुद की कंपनी बनाकर खुद के बॉस बनना चाहते हैं ताकि इनको किसी के नीचे काम ना करना पड़े। इस सीरीज के पांच एपिसोड रिलीज हुए हैं और इनमें इन चारों दोस्तों के संघर्ष को बखूबी दर्शाया गया हैं। इस वेब सीरीज की कहानी वाकई बहुत अच्छी है आपको बीच-बीच में फनी सीन भी देखने को मिलते हैं। YouTube पर इस सीरीज को कई मिलियन व्यू मिले हैं इसलिए इसको भी 10 Best Indian Web Series में शामिल किया गया है। यह सीरीज जून 2015 में रीलीज हुई थी।

यह भी पढ़ें : » लड़की को इम्प्रेस करना चाहते है तो अपनाए यें 8 टिप्स, पहली बार में ही हाँ करने को हो जायेगी मजबूर

जानिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के फायदे और HSRP online registration कैसे करें

राजधानी दिल्ली में कुछ दिन पहले सभी वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के आदेश जारी हो चुके हैं जिसमें कहा गया है कि सभी पुराने वाहनों की नंबर प्लेट 13 अक्तूबर तक बदलवानी अनिवार्य है अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपके पास भी पुराना वाहन है जिस पर पुरानी नंबर प्लेट लगी है और आप हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पास के आरटीओ कार्यालय में जाना होगा जहां आप तय शुल्क जमा कराके 48 घंटों के अंदर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ले सकते हैं। अगर आप नहीं जानते कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट क्या है और इसके क्या फायदे तो चिंता मत किजिए आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं इस पोस्ट को आप ध्यान से पूरा पढ़िए High security number plate online registration and it’s benefits

क्या है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट :

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट एक तरह की आधुनिक नंबर प्लेट है जो कि एल्युमीनियम धातु से बनी हुई है। इस नंबर प्लेट को आपकी सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस नंबर प्लेट पर आपको एक होलोग्राम स्टीकर लगा मिलेगा जिस पर आपकी गाड़ी का इंजन नंबर और चेसिस नंबर के साथ आपका रजिस्ट्रेशन नंबर भी लिखा हुआ होगा। रजिस्ट्रेशन नंबर मशीन द्वारा लिखा गया होगा जो इस नंबर प्लेट पर अलग से उभरा हुआ नजर आएगा। इस नंबर प्लेट की सबसे खास बात यह है कि इस पर लगे होलोग्राम को कोई भी व्यक्ति आसान से नष्ट नहीं कर सकता।

इसके अलावा आपको इस प्लेट पर 7 नंबरों का लेजर कोड मिलेगा जो हर गाड़ी का अलग अलग होगा। इसके साथ आपको इस नंबर प्लेट में स्नैप लॉक सिस्टम लगा मिलेगा, दरअसल यह एक प्रकार का पिन होता है जो कि विभाग द्वारा लगाया जाएगा इसे किसी स्क्रू ड्राईवर का इस्तेमाल करके नहीं खोला जा सकेगा।

High security number plate online registration कैसे करें :

High-security-number-plate-online-registration

आप घर बैठे ऑनलाइन भी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले HSRP की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और एक छोटा सा फॉर्म भरना होगा साथ में अपने कुछ जरूरी कागजात अपलोड करने होंगे। इसके बाद आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा जिसको लेकर आपको RTO जाना है और वहां जाकर आपको फीस भरनी है। जब आपकी नंबर प्लेट तैयार हो जाएगी तब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा जिसमें आपको इसकी सूचना मिलेगी। जिसके बाद आपको एक बार फिर से RTO जाना होगा वहां पर आपको हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट दे दी जाएगी।

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने से होंगे ये फायदे :

1. यह आधुनिक नंबर प्लेट आपकी सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखकर तैयार की गई है जो कि आपके लिए काफी फायदेमंद सिद्ध होगी। इसकी मदद से हर साल होने वाले सैकड़ों हादसों और वारदातों पर काबू पाने में आसानी होगी क्योंकि इस नंबर प्लेट पर लगे होलोग्राम पर सात अंको का यूनिक लेजर कोड नंबर होगा जिसके जरिए वाहन मालिक की सभी डिटेल्स आसानी से मिल जाएंगी और हादसे और चोरी जैसी घटनाओं में भी पुलिस आसानी से सब कुछ पता लगा पाएंगी।

2. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर आपको IND लिखा दिखेगा इसके अलावा क्रोमियम प्लेटेड नंबर और इंबॉस की वजह से रात के समय भी इन नंबर प्लेट्स पर कैमरे से नजर रखना आसान होगा।

3. पहले क्या होता था कि चोर गाड़ी चुराकर उसके रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ छेड़छाड़ कर देते थे लेकिन अब इन हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट्स के साथ अपराधियों के लिए ऐसा करना मुश्किल होगा। इसके अलावा इस पर लेजर डिटेक्टर कैमरा लगा होगा जो गाड़ी का पता लगाने में मदद करेगा।

वाहनों का रिकॉर्ड रखने में होती है आसानी :

4. इस नंबर प्लेट का एक बड़ा फायदा यह भी होगा कि इससे पूरे देश के वाहनों के इंजन नंबर, चेसिस नंबर के साथ साथ कई अन्य जानकारियां राष्ट्रीय डाटाबेस में जमा होंगी और सभी वाहनों का रिकॉर्ड रखने में आसानी होगी।

5. अक्सर काफी वाहन दुर्घटना में रखकर खाक हो जाते हैं ऐसे में वाहनों के साथ नंबर प्लेट भी जल जाती है जिससे पुलिस को वाहन का नंबर और मालिक के बारे में पता लगाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती हैं लेकिन इन आधुनिक नंबर प्लेट के साथ ऐसा कुछ नहीं होगा क्योंकि जलने से इन पर कोई असर नहीं पड़ेगा इन हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर उभरे हुए अक्षरों को छू कर आसानी से पता लगाया जा सकेगा।

यह भी पढ़े :

»मधुमक्खी के काटने पर घरेलू उपचार कैसे करें? जानिए 5 आसान तरीकें
»बच्चे को भी है नाखून चबाने की आदत तो इन आसान टिप्स को अपनाकर आज ही छुडांए