Home Blog Page 50

दूसरे टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका से बदला लेने के लिए टीम में ये बदलाव कर सकते हैं कप्तान ऋषभ पंत

0

भारत को पहले टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा। 211 रन का बड़ा स्कोर खड़ा करने के बावजूद भी भारतीय टीम की करारी हार हुई। भारतीय बल्लेबाजों ने तो इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन गेंदबाजी में टीम फ्लॉप रही। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुलाई की और मैच को अपने नाम कर लिया साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

अब दूसरा टी20 मैच रविवार 12 जून को कटक में खेला जाना है। इसके लिए भारतीय टीम जरूर अपनी रणनीति में और प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है। रिषभ पंत की कप्तानी में भारतीय टीम दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर हिसाब बराबर करने उतरेगी। आइये आपको बताते हैं कि दूसरे मैच में टीम के क्या संभावित बदलाव हो सकते हैं।

उमरान-अर्शदीप को मिल सकता है मौका

Umran Malik Arshdeep Singh India

जैसा कि आप जानते हैं पहले मैच में भारत का गेंदबाजी पक्ष कमजोर रहा, ऐसे में कप्तान रिषभ पंत गेंदबाजी में बदलाव कर सकते हैं। इस बात की संभावना जताई जा रही है कि उमरान मलिक या अर्शदीप सिंह को अगले मैच में चांस मिल सकता है। पिछले मैच में भुवनेश्वर कुमार समेत सभी बॉलर्स की जमकर धुनाई हुई थी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि उमरान मलिक या अर्शदीप सिंह को मौका मिलता है या नहीं। भारतीय क्रिकेट फैंस भी उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह के डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दोनों गेंदबाजों ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था।

Umran Malik Arshdeep Singh

उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह काफी शानदार फॉर्म में हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में कुल 14 मैचों में 22 विकेट लिए थे, उमरान की तेज रफ्तार उनकी ताकत है वहीं पंजाब किंग्स के खिलाड़ी अर्शदीप ने 14 मैचों में 10 विकेट के साथ सीजन का अंत किया, लेकिन उन्होंने रन बहुत कम दिए। उनके पास अच्छी लाइन और लेंथ है।

बल्लेबाजी में बदलाव मुश्किल

वहीं अगर बल्लेबाजी क्रम की बात करें तो उसमें बदलाव की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। पहले मैच में ओपनर्स ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या ने भी शानदार पारी खेली थी जिसकी बदौलत टीम ने 200 रनों का आंकड़ा पार किया था।

Hardik Pandya Dinesh Karthik

वहीं भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले के लिए कटक पहुंच चुकी है। वहां पर पहुंचने के बाद टीम का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। भारतीय टीम को शॉल भेंट की गई और बेहतरीन तरीके से खिलाड़ियों को स्वागत किया गया। भारतीय खिलाड़ियों के कटक पहुंचने पर फैंस बहुत खुश दिखाई दिए। हर कोई टीम बस की तस्वीर लेता नजर आया। अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हुई थी।

कप्तान बाबर आजम ने कर दी बड़ी गलती जो सारी उम्र रहेगी याद, पूरी पाकिस्तान टीम को भुगतना पड़ा दंड

0

इन दिनों एक तरफ जहां भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज चल रही हैं वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के मध्य भी वनडे सीरीज जारी है। कल खेले गए पाकिस्तान ने दूसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 120 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। साथ ही इस सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। यह मैच बेशक पाकिस्तान जीत गया हो मगर पाक टीम के कप्तान बाबर आजम ने इस मैच में एक ऐसी ग़लती कर दी जो हमेशा उसको याद रहेगी। इस गलती का खामियाजा पूरी पाकिस्तान की टीम को भुगतना पड़ा।

दरअसल, जब वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तब फील्डिंग के दौरान कप्तान बाबर ने विकेट कीपिंग दस्तानों का इस्तेमाल किया जो नियमों के खिलाफ है। बाबर की इस गलती की वजह से वेस्ट विंडीज को 5 अतिरिक्त रन मिले, हालांकि इन पांच रनों का टीम पर ज्यादा असर नहीं पड़ा। लेकिन यदि मुकाबला टक्कर का होता जहां एक एक रन की किमत होती हैं वहां ऐसी ग़लती बहुत भारी पड़ सकती है। इस एक गलती की वजह से मैच में हार हो सकती है।

Babar Azam

29वें ओवर के दौरान हुई यह घटना

वेस्टइंडीज की पारी के 29वें ओवर के दौरान बाबर आजम विकेट के पीछे थ्रो पकड़ने के लिए विकेट कीपर मोहम्मद रिजवान के दस्ताने का प्रयोग किया। ऐसा करते हुए बाबर कैमरे में कैद हो गए। इस हरकत को अंपायरों द्वारा अवैध फिल्डिंग माना गया और नतीजन वेस्टइंडीज टीम के स्कोर में अतिरिक्त 5 रन जोड़ दिए गए। बता दें कि फिल्डिंग के दौरान विकेटकीपर के अलावा और कोई भी खिलाड दस्ताने का प्रयोग नहीं कर सकता। ऐसा करना आईसीसी के नियमों के खिलाफ है। हाथ या उंगलियों की सुरक्षा केवल अंपायरों की सहमति से ही पहनी जा सकती है।

Babar Azam 1654919027

दूसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 275 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज की टीम के सामने पाकिस्तान ने 276 रनों का लक्ष्य रखा था। 276 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने चार रन के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया था। हालांकि, इसके बाद काइल मेयर्स (33) और शामार्ह ब्रूक्स (42) ने 67 रन जोड़े। पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने इसके बाद कैरेबियन पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 32.2 ओवर्स में केवल 155 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान ने 120 रनों से मैच अपने नाम किया।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में इन 5 हकदार खिलाड़ियों को टीम इंडिया में नहीं मिली जगह

0

साउथ अफ्रीका के साथ पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में टीम इंडिया के कुछ युवा खिलाड़ीयों को मौका दिया गया है। लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने अतीत में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उनको इस सीरीज में टीम में जगह नहीं दी गई। आइए आपको बताते हैं उन पांच हकदार खिलाड़ियों के नाम जो इस सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन सके।

शिखर धवन:

Pic

नंबर एक पर टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी शिखर धवन का नाम आता है। शिखर धवन एक अच्छे खिलाड़ी है। आईपीएल के 15 वें सीजन में शिखर धवन के बल्ले से खूब रन बरसे। धवन ने 14 मैचों में 460 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हो रही T20 सीरीज में धवन का नाम शामिल नहीं है। धवन की जगह टीम में ऋतुराज गायकवाड और ईशान किशन को मौका दिया गया है। इस साल नवंबर में T20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में शुरू होगा। जिस तरह से गब्बर का बल्ला T20 में रन बरसा रहा है, उसी तरह T20 वर्ल्ड कप में में टीम इंडिया में अहम भूमिका निभा सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया में 2015 में वनडे वर्ल्ड कप में धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी ने खूब रन बरसाए थे।

संजू सैमसन:

Sanju Samson

संजू सैमसन ने 2015 में T20 का डेब्यू मैच खेला था और अब तक सिर्फ 13 T20 मैच खेल सके है। संजू सैमसन का बल्ला भी आईपीएल के 15 सीजन में खूब चला है, उन्होंने 146 के स्ट्राइक रेट से 478 रन बनाए। संजू सैमसन अपने T20 करियर में आईपीएल में 3500 ज्यादा रन बना चुके हैं। संजू सैमसन एक अच्छे बल्लेबाज के साथ साथ अच्छे विकेटकीपर भी हैं। लेकिन टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने संजू सैमसन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हो रही T20 सीरीज में नजरअंदाज किया।

राहुल त्रिपाठी:

Rahul Tripathi

लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे राहुल त्रिपाठी को भी टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई। आईपीएल में भी राहुल त्रिपाठी के बल्ले से खूब रन बरसे लेकिन फिर भी टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने उनको नजरअंदाज किया। त्रिपाठी ने 14 मैचों में 158 के स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए। जिनमें कुछ जिताऊ पारियां भी शामिल है। राहुल त्रिपाठी के पास स्पिन और पेस दोनों को खेलने की शानदार तकनीक है।

मोहसिन खान:

Mohsin Khan

नंबर चार पर मोहसिन खान का नाम आता है। मोहसिन खान ने आईपीएल के 15वें सीजन में अपनी तेज गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया। मोहसिन खान ने नौ मैचों में 6 से कम की इकोनामी से 14 विकेट लिए। यह खिलाड़ी 150kmph की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता रखता है। हेवी बाल और स्विंग बॉल इस खिलाड़ी की ताकत है। उनको भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम इंडिया में मौका नहीं दिया गया।

टी नटराजन:

T Natrajan

नंबर पांच पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन हैं जो कि भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं। नटराजन एक समय पर टीम इंडिया का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके थे। लेकिन घुटने की चोट को लेकर वह लंबे समय तक नहीं खेल सके थे। 2020-21 में टी नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार खेल दिखाया था। चोट के बाद नटराजन ने 2022 आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में आकर अच्छी वापसी की और 11 मैचों में 18 विकेट चटकाए। नटराजन डेथ ओवर में खतरनाक गेंदबाजी करते हैं। नटराजन लगातार योरकर फेंकने की क्षमता रखते हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में कोहली, रोहित और बुमराह जैसे खिलाड़ियों को क्यों रखा गया बाहर

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज 9 जून से पांच मैचों की टी-20 सीरीज शुरू होने जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद 12 जून को कटक, 14 जून को विशाखापत्‍तनम, 17 जून को राजकोट में मैच होना है जबकि इस सीरीज का आखिरी और क निर्णायक मैच बेंगलुरु में 19 जून को खेला जाएगा। भारत ने अभी लगातार 12 मैच जीते हैं और भारतीय टीम लगातार 13वां टी20 जीतकर नया रिकॉर्ड बनाने का प्रयास करेगी। हालांकि इस सीरीज में भारत के कई बड़े खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं इसलिए यह आसान नहीं होगा।

रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में खेलने जा रही टीम इंडिया के सामने साउथ अफ्रीका की टीम भारत का विजय रथ रोकने की पूरी कोशिश करेगी। बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को बाहर रखा गया है इसलिए टीम का कप्तान केएल राहुल को बनाया गया है।

राहुल द्रविड़ ने बताई वजह

Rahul Dravid Rohit Sharma

राहुल की अगुवाई में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ उतरेगी। वहीं बात करें अन्य बड़े खिलाड़ियों की जिनको इस सीरीज से बाहर रखा गया है। भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से क्यों सभी बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

कोच राहुल द्रविड़ के अनुसार वो चाहते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट मैच के लिए सभी खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार रहें और इसी वजह से इन बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। पत्रकारों से बातचीत में राहुल द्रविड़ ने कहा कि, इसमें कोई समस्या नहीं है। रोहित और मैं टच में हैं। केएल राहुल पहले भी कप्तानी कर चुके हैं। कई सारी चीजों को लेकर हमारा रुख स्पष्ट है। रोहित हमारे ऑल फॉर्मेट प्लेयर हैं और ये संभव नहीं है कि ऑल फॉर्मेट प्लेयर हर एक सीरीज के लिए उपलब्ध रहे। हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि सभी बड़े टूर्नामेंट्स के लिए ये खिलाड़ी फिट रहें। हमें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी खेलना है और हम चाहते हैं कि इस टेस्ट मैच सीरीज के लिए हमारी बेस्ट टीम वहां पर जाए।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की टी20 टीम:

India Vs South Africa

लोकेश राहुल (कप्तान), रूतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप कप्तान, विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.

उमरान मलिक की रफ्तार देखकर पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी को हुई जलन, तंज कसते हुए कही ये बात

इस साल आईपीएल में जिस गेंदबाज का नाम छाया रहा उसका नाम है उमरान मलिक। इस भारतीय तेज गेंदबाज ने अपनी तेज रफ्तार से बल्लेबाजों के पसीने छुटा दिए। 150kmph से भी तेज रफ्तार गेंदबाजी करते हुए उमरान मलिक ने फास्टेस्ट डिलेवरी ऑफ द मैच के सभी अवॉर्ड जीते। हालांकि फाइनल मैच में उनका रिकॉर्ड गुजरात टाइटंस के गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने तोड़ दिया। उमरान की इस तेज गेंदबाजी पर पाकिस्तान से भी रिएक्शन आया है।

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने उमरान को लेकर तंज कसा है। वो ही शाहीन अफरीदी जिसको पिछले साल वर्ल्ड कप में मैथ्यू वेड ने तीन छक्के लगाए थे। शाहीन की गिनती पाकिस्तान के टॉप गेंदबाजों में होती है। शाहीन अफरीदी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज की शुरुआत से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उमरान पर तंज कसते हुए कहा कि “स्पीड से कुछ नहीं होता है, अगर आपके पास लाइन, लेंथ और स्विंग नहीं है।”

Umran Malik

आईपीएल 2022 में उमरान मलिक उ 14 मैचों में 22 विकेट लिए। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज थे। उनको इस शानदार प्रदर्शन का इनाम देते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उनको आगामी 9 जून से शुरू होने वाली भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 5 मैचों की सीरीज में शामिल किया है। उमरान मलिक को बहुत जल्द शुरू होने वाली दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है।

इस साल भिड़ेंगे भारत पाकिस्तान

भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज को लेकर कई बार चर्चा होती रहती हैं लेकिन ये दोनों टीमें सिर्फ वर्ल्ड कप में ही खेलती दिखती है। भारत और पाकिस्तान के बीच खराब रिश्तों की वजह से पिछले कई सालों से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। आपको बता दें कि साल 2012 के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। अब भारत और पाकिस्तान की अगली भिड़ंत श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले एशिया कप में होने होगी।

Rohit Sharma Babar Azam India Vs Pakistan

वैसे अभी तक एशिया कप का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। लेकिन इसके बाद इसी साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप 2022 में भारत-पाकिस्तान 23 अक्टूबर को एक दूसरे से भिड़ेंगे। इस मुकाबले में हमें शाहीन अफरीदी और उमरान मलिक दोनों खेलते हुए देखने को मिल सकते हैं।

शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ेंगे उमरान मलिक

उमरान मलिक के बारे में आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा है कि, ”वह जम्मू तवी एक्सप्रेस है। वह कितना बढ़िया तेज गेंदबाज है। उसकी गेंद में रफ्तार है। उसने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को डराकर और धमकाकर भगाया है।”

Shaheen Afridi Umran Malik

हाल ही में उमरान मलिक ने जक इंटरव्यू में कहा कि मैं भविष्य में शोएब अख्तर की सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड को तोडने की कोशिश करूंगा। मैं सर्वश्रेष्ठ दूंगा और उम्मीद है कि मैं रिकॉर्ड तोड़ दूंगा। उन्होंने कहा, 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने के लिए मुझे अपने फिटनेस स्तर को बनाए रखने की जरूरत है और उम्मीद है कि मैं ऐसा कर सकूंगा। बता दे कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम 161 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

महिलाओं के कपड़ों में पुरुषों की तुलना में क्यों अलग होती हैं ये 5 चीज़ें? क्या कभी गौर किया है

महिला और पुरुष में कई सारी विभिन्नताएं होती हैं। वहीं महिला और पुरुष के कपड़े भी अलग-अलग होते हैं। कपड़े अलग होने का मतलब कपड़े के प्रकार का नहीं है बल्कि जो कपड़े महिला और पुरुष दोनों पहनते हैं उनमे में भी बहुत अंतर होता है। जैसे कि जींस जो पुरुष पहनता है वह महिलाओं की जींस के मुकाबले काफी अलग होती है। वहीं महिलाओं और पुरुषों द्वारा पहना जाने वाला शर्ट भी काफी अलग-अलग होता है। आइये जानते हैं कि पुरुष और महिलाओ के परिधानों में क्या-क्या विभिन्नताएं होती है।

महिलाओं की शर्ट में लेफ्ट साइड में होता है बटन

103296 Shirt Button Left Side Woman Man Apperals

आपने जरूर गौर किया होगा कि महिलाएं जो शर्ट पहनती हैं उनकी बटन लेफ्ट साइड में होती है जबकि पुरुषों के शर्ट की बटन राइट साइड में होती है। यह एक विक्टोरियन जमाने का फैशन है। इस फैशन में तर्क दिया जाता है कि विक्टोरियन ज़माने से महिलाओं को कपड़े पहनने में कोई न कोई मदद किया करता था। उनके साथ जो भी मदद करता था वह सीधे हाथ से काम करता था।

उसकी सहूलियत के लिए कॉर्सेट के धागे और ड्रेस के बटन लेफ्ट साइड में लगाए जाने लगे। उस समय महिलाएं घुड़सवारी किया करती थी इसलिए उनकी शर्ट हवा में न खुले और वह चूँकि राइट साइड में पैर करके घोड़े पर बैठती थी इसलिए उनकी शर्ट के बटन बाएं तरफ लगाए जाते थे।

पुरुषों की पेंट होती है चौड़ी

Womens Denim Jeans 500x500 1

यह आप सबने गौर किया होगा कि पुरुषों की पैंट चौड़ी होती है और महिलाओं की पैंट हल्की पतली होती है। महिलाओं को पैंट में फीगर को मेंटेन दिखाना रहता है इसलिए उनकी पैंट चुस्त रहती है ताकि वह पैरो पर चिपकी रहे। वहीं पुरुष ज्यादा लम्बे लम्बे फर्लांग रखके चलते है इसलिए उनकी पैंट को आरामदायक बनाने के लिए उनकी पैंट चौड़ी होती है।

महिलाओं की शर्ट में नहीं होती है जेब

Deep Pockets For Women Opposite

महिलाओं की शर्ट मे जेब इसलिए नहीं होती है क्योंकि उन्हें अपना फीगर दिखाना रहता है। जब उनकी शर्ट में बटन रहेगा तो वे उसमे कुछ रखेगी तो इससे उनका फीगर सही नहीं दिखेगा। वहीं पुरुष अक्सर अपनी शर्ट की कुछ सामान रखते हैं। हालांकि अब महिलाओं के फैशन में बहुत छोटी छोटी जेबें रखी जा रही हैं लेकिन इसमें कुछ रखा नहीं जा सकता है।

महिलाओं की जींस में नहीं होती डीप पॉकेट्स

Pocket In Women Jeans Missing

महिलाओं के कपड़े में या तो जेब होती ही नहीं है और अगर होती भी है तो बहुत छोटी होती है। यह एक विक्टोरियन फैशन माना जाता है। महिलाओं के अंगो को उभरा दिखाने के लिए उनकी जींस में डीप पॉकेट्स नहीं होते हैं। हालांकि अब ज्यादातर जींस में पॉकेट्स नहीं होते है। ऐसा इसलिए होता है ताकि उनका फीगर ख़राब न दिखे।

पुरुषों की तुलना में महिलाओं के कपड़े होते हैं पतले

103296 Shirt Button Left Side Woman Man Apperals 1

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिलाओं के लिए कपड़े बनाने में जिस फैब्रिक का इस्तेमाल किया जाता है वे पुरुषों की तुलना में काफी पतले होते हैं। अगर आप महिलाओं के शर्ट के कपड़े को देखें तो यह काफी पतला होता है। ऐसा इसलिए होता है ताकि उनका फीगर ज्यादा अच्छे से दिखे और उनका फीगर को हगिंग लुक मिलें।