Home Blog Page 49

आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ पर गुस्सा हुए इंग्लैंड के क्रिकेटर मोंटी पनेसर, बोले बॉयकॉट करो

0

गुरुवार 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ पहले ही दिन की शुरुआत काफी खराब रही। देशभर के बहुत से सिनेमाघर खाली नजर आए और दर्शकों की भीड़ कम ही रही। बॉक्‍स ऑफिस पर जिस ओपनिंग की आमिर खान कल्पना कर रहे थे वो नहीं मिल सकी। इसका एक कारण तो यह था कि शुरुआत से ही इस सोशल मीडिया पर आमिर खान की इस फिल्म के बॉयकॉट की मांग उठाई जा रही थी। जबकि दूसरा कारण ये है कि यह फिल्म हॉलीवुड की एक प्रसिद्ध फिल्म ‘फोरेस्ट गंप’ की कॉपी है जिसको पहले ही बहुत से लोग देख चुके हैं और सबको कहानी मालूम हैं। इसके अलावा इस फिल्म के रिव्यू भी उतने अच्छे नहीं हैं।

इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने भी आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने इस फिल्म की निंदा करते हुए इसके बहिष्कार की बात की है। मोंटी पनेसर आखिर इस फिल्म से क्यों गुस्सा हैं? और इसका बॉयकॉट करने की मांग क्यों कर रहे हैं आइये आपको पूरी बात बताते हैं।

मोंटी पनेसर ने ट्विटर पर जाहिर किया गुस्सा

Amir Khan Laal Singh Chaddha

दरअसल, मोंटी पनेसर ने कहा है कि आमिर खान की ये फिल्म भारतीय सेना और सिखों का अपमान करती है। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने ट्विटर पर जमकर इस फिल्म के खिलाफ आवाज उठाई है। मोंटी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘फॉरेस्ट गंप अमेरिकी सेना में फिट बैठता है क्योंकि अमेरिका वियतनाम युद्ध के लिए आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कम आईक्यू पुरुषों की भर्ती कर रहा था. लेकिन यह फिल्म भारतीय सेना और सिखों के लिए अपमान है.. अपमानजनक. शर्मनाक.’ मोंटी ने #BoycottLalSinghChadda हैशटैग का इस्तेमाल भी किया।


बता दें कि इस फिल्म में आमिर खान एक सिख होते हैं जो जोकरों जैसी शक्ल बनाकर भारतीय सेना की वर्दी में दिखाई देते हैं। जिससे भारतीय सेना की छवि पर गलत असर पड़ता है। मोंटी पनेसर ने इसी बात को लेकर गुस्सा जाहिर किया है और इसके बहिष्कार की बात कही है। लोगों ने भी मोंटी पनेसर की इस बात का समर्थन किया है और कहा कि हम यह फिल्म नहीं देखेंगे।

Laal Singh Chadda Aamir Khan

वहीं दूसरी तरफ कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने लाल सिंह चड्ढा फिल्म की तारीफ की जिसके बाद उनको ट्रोल किए जाने लगा। आकाश चोपड़ा ने लाल सिंह चड्ढा को लेकर ट्वीट किया, ‘पिछली रात लाल सिंह चड्ढा देखी. आमिर ने क्या शानदार परफॉर्मेंस दी है, उनकी शानदार फिल्मों में से एक. (लगान, गजनी, दंगल बाकी फिल्मों को मिलाकर). फिल्म आपके साथ आगे बढ़ती है और आप लाल सिंह से प्यार कर बैठते हैं.’

उनके इस ट्वीट के बाद लोग भड़क उठे और उनको अनफॉलो करना शुरू कर दिया। और कुछ लोगों ने तो आकाश चोपड़ा के यू-ट्यूब चैनल को भी अनसब्सक्राइब कर दिया।

1994 में आई फिल्म की कॉपी है लाल सिंह चड्ढा

Indian Army Aamir Khan Joker

गौरतलब है कि साल 1994 में हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ आई थी, आमिर खान की यह फिल्म लाल सिंह चड्ढा उसी की कॉपी करके बनाई गई है। दरअसल, इस फिल्म में एक कम आईक्यू (कम अक्ल) वाला आदमी अमेरिकी सेना में भर्ती होता है। मोंटी पनेसर के अनुसार, हॉलीवुड फिल्म का मतलब बनता है क्योंकि वियतनाम वॉर के लिए सैनिकों की पूर्ति करने के लिए अमेरिका हर तरह के लोगों को भर्ती कर रहा था। अमेरिकी सेना में कम आईक्यू वाले शख्स भी भर्ती हो रहे थे। लेकिन बॉलीवुड में इस फिल्म का कोई मतलब नहीं है क्योंकि भारतीय सेना में सिर्फ वही जवान भर्ती किए जाते हैं जो शारिरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह फिट हों। इसीलिए मोंटी पनेसर ने कहा कि यह फिल्म सिखों और भारतीय सेना का अपमान करती है।

Aamir Khan PK Film Hindu God

इसके अलावा लोग आमिर खान से भी गुस्सा थे जिसके कारण उनके बहिष्कार की बात की जा रही है क्योंकि आमिर खान ने पीके फिल्म में हिंदू देवी देवताओं का मज़ाक उड़ाया था और अपने धर्म के बारे में आजतक कुछ ग़लत नहीं बोला है। इसीलिए लोग उनके दोहरे चरित्र से गुस्सा हैं और फिल्म नहीं देखने की बात कर रहे हैं।

पत्नी को मायके से लाने के लिए क्लर्क ने छुट्टी के लिए लिखा अनोखा पत्र, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

0

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता ही रहता है। कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिनको देखकर हंसी आती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही एक छुट्टी की अर्जी के लिए लिखा गया लेटर वायरल हो रहा है। जिसमें BSA के लिपिक (क्लर्क) खंड शिक्षा अधिकारी प्रेम नगर को लेटर लिखकर छुट्टी की मांग कर रहा है। इस लेटर में ऐसा क्या खास है आपको विस्तार से बताते हैं।

पति-पत्नी में झगड़ा होना आम बात है। कई बार तो छोटी-छोटी बातों पर ही बहस हो जाती है लेकिन कई बार मामला ज्यादा गर्म हो जाता है और पत्नी अपने पति से नाराज़ होकर मायके चली जाती है। ऐसे में उसको मनाने के लिए पति को भी मायके जाना पड़ता है। लेकिन जब पति नौकरी वाला हो तो उसको छुट्टी के लिए अर्जी देनी पड़ती है। लेकिन कोई भी छुट्टी लेते वक्त अपनी निजी बातों को नहीं लिखता और कुछ अलग बहाना बनाकर छुट्टी मांगते हैं। लेकिन यहां एक क्लर्क ने तो बिना अपनी निजी जिंदगी की परवाह किए साफ साफ सब कुछ लिख दिया।

Husband Wife

दरअसल, कानपुर BSA के लिपिक (क्लर्क) ने खंड शिक्षा अधिकारी प्रेम नगर को लेटर लिखकर बताया कि उसे तीन दिन कि छुट्टी इसलिए चाहिए ताकि वह अपनी रूठी पत्नी को मनाकर मायके से घर ले कर आ जाए।

शमशाद अहमद नामक शख्स ने अपने पत्र में लिखा- महोदय, पत्नी को मायके से लिवाकर लाने के लिए अवकाश प्रार्थना पत्र के संबंध में। उपरोक्त विषय के संबंध में आपके संज्ञान में लाना है कि पत्नी से प्यार-मोहब्बत की बात को लेकर कुछ तकरार हो गई। बीवी बड़ी बेटी और दो बच्चों को लेकर रूठकर मायके चली गई है, जिसके कारण प्रार्थी मानसिक रूप से काफी आहत है। उसे मायके से मनाकर लाने के लिए गांव जाना पड़ रहा है। अत: आपसे निवेदन है कि प्रार्थी को तीन दिन का आकस्मिक अवकाश स्वीकार करने के साथ ही स्टेशन छोड़ने की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें।

Letter

बेसिक शिक्षा विभाग के कानपुर (उत्तर प्रदेश) नगर में प्रेम नगर खंड शिक्षा कार्यालय में कार्यरत लिपिक शमशाद अहमद ने अवकाश स्वीकृत करने के लिए पत्र खंड शिक्षा अधिकारी को लिखा था। पत्नी को मायके लाने की बात के कारण यह पत्र मंगलवार को सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया। लिपिक शमशाद अहमद का कहना है कि जो सच्चाई है उसी को बताकार छुट्टी के लिए अर्जी दी है।

‘क्या तुम मुझसे शादी करोगी?’, फैन के सवाल का स्मृति मंधाना ने दिया ऐसा जवाब

0

भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में है। स्मृति की नाबाद तूफानी अर्धशतक से भारत ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ 2022 के अपने दूसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। भारत के लिए इस मैच में ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 42 गेंदों पर 62 रनों की शानदार पारी खेली। जिसमें उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए। स्मृति मंधाना का पिछला रिकॉर्ड भी काफी अच्छा रहा है। उनका नाम दुनिया की बेहतरीन महिला बल्लेबाजों में आता है। आज देश में उनके करोड़ों फैंस हैं।

Smriti Mandhana

स्मृति मंधाना काफी खूबसूरत हैं जिसके चलते उन्हें नेशनल क्रश भी कहा जाता है। स्मृति मंधाना ने बीते दिनों प्राइम वीडियो के साथ बातचीत के दौरान खुद से जुड़ी कई दिलचस्प जानकारी शेयर की थी।

Smriti Mandhana Pic

इस दौरान उन्होंने रैपिड फायर राउंड में एक सवाल का बड़े ही मजेदार अंदाज से उत्तर दिया है। स्मृति मंधाना से सवाल किया गया था कि, ‘फैन के साथ आपका सबसे पागलपन वाला एक्सपीरियंस कौन सा रहा है?’ इस सवाल को सुनने के बाद स्मृति मंधाना ने पहले कुछ देर गहराई से सोच विचार किया और बाद में इसका जवाब दिया।

स्मृति मंधाना ने कहा, ‘फैंस के साथ कई पागलपन वाला अनुभव हो चुका है। वैसे तो मुझे ज्यादा याद नहीं है लेकिन, एक लड़का था उसने मुझे प्रपोज करते हुए कहा था कि आई लव यू मैम क्या आप मुझसे शादी करेंगी। इसके कुछ वक्त उसने कहा कि क्या तुम मुझसे शादी करोगी बहन। लड़के की बात सुनकर मैं केवल हंसती ही रही।’

width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen">
26 साल की स्मृति मंधाना ओवरऑल टी20 इंटरनेशनल के रिकॉर्ड को देखें, तो वे अब तक 89 मैच में 87 पारियों में 27 की औसत से 2120 रन बना चुकी हैं। जिसमें 15 अर्धशतक शामिल हैं। 86 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है। वे भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। टी20 इंटरनेशनल में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाए हैं। उन्हाेंने 126 मैच की 113 पारियों में 2463 रन बनाए हैं। एक शतक और 7 अर्धशतक लगाया है। वहीं पूर्व कप्तान मिताली राज दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 89 मैच की 84 पारियों में 2364 रन बनाए हैं। जिसमें 17 अर्धशतक शामिल हैं।

“हर चीज़ में राजनीति घुस चुकी है, इंसान के बच्चे बन जाएं तो बेहतर हैं” क्यों भड़के शाहिद अफरीदी

0

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेली सीरीज में कोई नतीजा नहीं आ सका। दो मैचों की इस सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबर रही। लेकिन अगर दूसरे टेस्ट की बात करें तो पाकिस्तान को इस मैच में श्रीलंका के हाथों मात खानी पड़ी। श्रीलंका ने पाकिस्तान को अंतिम टेस्ट में 246 रनों से हराया। टेस्ट मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाजों का बल्ला नहीं चल सका जिसके कारण पाकिस्तान की टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस हार से बौखलाए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने टीम को लताड़ लगाई है। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की भी काफी आलोचना हो रही है क्योंकि वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए।

Pakistan vs Sri lanka

शाहिद अफरीदी ने भी मोहम्मद रिजवान को लेकर बयान दिया है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का कहना ​​है कि कम स्कोर के बाद मोहम्मद रिजवान पर कुछ दबाव बनाए रखने की जरूरत है। अफरीदी ने पाकिस्तान के एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए कहा, “आपको दबाव बनाए रखना होगा। बेंच जितनी मजबूत होगी, खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को लेकर उतना ही सावधान रहेगा। रिजवान प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, और मेरा मानना ​​है कि इस तरह के दौरों पर सरफराज को मौका दिया जाना चाहिए था।

पाकिस्तान में हर चीज़ में राजनीति घुस चुकी है

रिजवान के बाद जब टीवी एंकर ने पाकिस्तानी टीम सेलेक्शन में शहरों का नाम लेकर पक्षपात पर सवाल उठाया तो अफरीदी ने काफी बड़ी बात कह दी। शाहिद अफरीदी ने यह कबूल किया कि पाकिस्तान में हर चीज़ में राजनीति घुस चुकी है। अफरीदी ने कहा, “शहरों को लेकर पक्षपात लंबे समय से चल रहा है। कोई कहेगा, ‘ये आदमी कराची का है, या ये आदमी लाहौर का है’ मुझे नहीं लगता कि ये चीजें होनी चाहिए। इंसान के बच्चे बन जाएं तो बेहतर है।”

Shahid Afridi Duck

बता दें कि इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। लेकिन दूसरे मैच में उसे श्रीलंका के हाथों बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका ने दूसरे मुकाबले में पहली पारी में ऑल आउट होने तक 378 रन बनाए। जबकि 360 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 231 और 261 रन बनाकर ऑल आउट हुई और यह मैच श्रीलंका जीत गई।

IND vs WI: शिखर धवन की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

0

वेस्टइंडीज और भारत के बीच आज से वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है। आज रात को दोनों टीमों के बीच पहला एकदिवसीय मैच खेला जाएगा। इंग्लैंड के दौरे के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस को इस सीरीज का काफी लंबे समय से इंतजार था। इस सीरीज में खास बात यह होगी कि इस बार भारतीय टीम की कमान शिखर धवन को सौंपी गई है क्योंकि रोहित शर्मा इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। इस सीरीज में शिखर धवन को अपनी कप्तानी का हुनर दिखाने का अच्छा अवसर मिलेगा।

अब बात करते हैं कि पहले वनडे में भारतीय टीम में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा कौन-कौन से खिलाड़ी हो सकते हैं? संभावना जताई जा रही है कि इस मैच में शिखर धवन के साथ युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड ओपनिंग कर सकते हैं। हालांकि शुभमन गिल को भी यह जिम्मेदारी मिल सकती है कि वो टीम को अच्छी शुरुआत दिलाए।

मिडिल आर्डर के बल्लेबाज

Deepak Hooda Surya Kumar Yadav

एक अच्छा लक्ष्य स्थापित करने के लिए टीम का मिडिल ऑर्डर मजबूत होना बहुत जरूरी है। ऐसे में मिडिल ऑर्डर में रन बनाने की जिम्मेदारी दीपक हुड्डा के कंधों पर रहने वाली है। दीपक हुड्डा इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। हालांकि इंग्लैंड सीरीज के दौरान उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए गए। लेकिन इस बार उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना तकरीबन पक्का है। हुड्डा के अलावा सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर भी भारतीय टीम के स्तंभ हैं जो मिडिल ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी करने का दमखम रखते हैं।

विकेटकीपर की बात की जाए तो ईशान किशन और संजू सैमसन भारत के पास दो बड़े अच्छे ऑप्शन हैं दोनों ही खिलाड़ी लंबे-लंबे चौके छक्के मारने की क्षमता रखते हैं। पहले वनडे में सैमसंग को खेलने का मौका दिया जा सकता है क्योंकि ईशान किशन को टी20 में जो मौके मिले थे उनमें अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। यदि संजू को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है तो उनके लिए यह है बहुत अच्छा मौका होगा अपनी प्रतिभा को साबित करने का। संजू सैमसंग काफी अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन इंटरनेशनल मैचों में उनका लक साथ नहीं देता। लेकिन टीम में रेगुलर जगह चाहिए तो इस बार उनको अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा।

आलराउंडर खिलाड़ी

Ravindra Jadeja And Axar Patel

भारत के सबसे बड़े ऑलराउंडर में से एक रविंद्र जडेजा के खेलने पर अभी संशय बना हुआ है क्योंकि वह चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। अगर वह खेलने आते हैं तो भारत के लिए अच्छा होगा और यदि वह नहीं खेल पाते हैं तो भी भारत के पास अक्षर पटेल के रूप में एक शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी मौजूद है। इसके अलावा निचले क्रम में शार्दुल ठाकुर भी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से रन बनाने का मादा रखते हैं।

गेंदबाजी में कौन होगा

Yuzvendra Chahal 6402

वेस्ट विंडीज के खिलाफ पहले वनडे में गेंदबाजी के लिए भारतीय टीम युजवेंद्र चहल के साथ जड़ेजा या फिर अक्षर पटेल में से कोई एक हो सकता है। तेज गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के साथ आवेश खान हो सकते हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन (कप्तान) रुतुराज गायकवाड़ या शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन या इशान किशन, रवींद्र जडेजा या अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा या आवेश खान

IND vs SA: दिनेश कार्तिक को स्ट्राइक नहीं देने पर आशीष नेहरा ने हार्दिक पांड्या को लगाई फटकार

0

IND vs SA: हार्दिक पांड्या ने लंबे समय के अंतराल के बाद एक बार फिर से भारतीय टीम में वापसी की है। हाल ही में उनकी कप्तानी में गुजरात टाइटंस आईपीएल चैंपियन बनी थी। लेकिन साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए पहले टी ट्वेंटी मैच के बाद हार्दिक पांड्या फैंस के निशाने पर आ गए। उन्होंने इस मैच में एक ऐसी हरक़त कर दी जिसकी वजह से हार्दिक की जमकर आलोचना हो रही है। सिर्फ फैंस ही नहीं आईपीएल में उनके कोच रहे आशीष नेहरा ने भी हार्दिक पांड्या की गलती पर अपना बयान दिया है।

दरअसल, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने शानदार पारी खेली। लेकिन उनकी एक गलती ने उनको विलेन बना‌ दिया। बता दें कि भारत की पारी के 20वें ओवर में शानदार फॉर्म में चल रहे दिनेश कार्तिक को सिंगल देकर स्ट्राइक पर आने का मौका नहीं दिया। क्योंकि कार्तिक इससे पहले उनके द्वारा खेली गई 2 गेंदों में एक भी बड़ा शॉट नहीं ‌लगा पाए थे।

Hardik Pandya Dinesh Karthik

रिषभ पंत के आउट होते ही दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी करने मैदान पर आए थे लेकिन तब कुछ ही गेंदों का खेल बचा था। दिनेश कार्तिक के पास सेट होने का समय नहीं था वहीं दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या लंबे लंबे शॉट लगाकर क्रीज पर सेट हो चुके थे। इसीलिए आखिरी ओवर में हार्दिक ने कार्तिक को स्ट्राइक देना उचित नहीं समझा। लेकिन हार्दिक की ये बात क्रिकेट फैंस को पसंद नहीं आई, जिसमें उनके खास आशीष नेहरा का नाम भी शामिल है। आशीष नेहरा ने मजाकिया अंदाज में कहा, “उन्हें (हार्दिक पांड्या) आखिरी ओवर में एक रन लेना चाहिए था, दूसरे छोर पर दिनेश कार्तिक थे ना कि मैं।”

India Vs South Africa

गुजरात टाइटंस में हार्दिक के हेड कोच रहे पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने बिल्कुल सही बात बोली उनके कहने का मतलब था कि, हार्दिक पांड्या को सिंगल रन लेकर दिनेश कार्तिक को स्ट्राइक देना चाहिए था वो एक अच्छे बल्लेबाज हैं जो कि लंबे ‌लंबे शॉट लगा सकते हैं। आशीष नेहरा की तरह कोई गेंदबाज होता तो भी स्ट्राइक ना देना समझ आता। हार्दिक को इसके लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया।