Home Blog Page 48

‘टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए ओपनिंग करेंगे राहुल गांधी’ लाइव शो में पत्रकार से हुई गलती

0

अगले महीने की 16 तारीख यानी 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप 2022 की शुरुआत होने जा रही है। इस टूर्नामेंट में कुल 16 देशों की टीमें भाग लेंगी, जिसमें 12 टीमों ने सीधे क्वालीफाई किया है जबकि अन्य चार टीमों का फैसला क्वालिफिकेशन राउंड के आधार पर होगा। क्वालीफिकेशन राउंड में कुल 8 टीमें हैं जिसमें से टॉप-4 को टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिलेगा। वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इंडियन टीम का सेलेक्शन हो चुका है। चयनकर्ताओं ने 15 सदस्य टीम के अलावा चार अन्य खिलाड़ियों को स्टैंडबाय के तौर पर टीम में रखा है।

इसी बीच यह भी चर्चा तेज है कि टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा के साथ किस बल्लेबाज को ओपनिंग करनी चाहिए जिससे टीम को एक अच्छी शुरुआत मिल सके। हाल ही में भारतीय कप्तान रोहित ने स्वयं इस प्रश्न का उत्तर दिया है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लाइव शो के दौरान पत्रकार खबर सुनाते हुए ओपनिंग के लिए राहुल गांधी का नाम ले रहा है। दरअसल, कई बार पत्रकारों से न्युज सुनाते समय गलतियां हो जाती है। ऐसा ही कुछ इस इंडिया टीवी के इस पत्रकार के साथ हुआ। पत्रकार के मुंह से ग़लती से केएल राहुल की जगह राहुल गांधी निकल गया।

KL Rahul Virat Kohli

न्यूज चैनल के पत्रकार ने फटाफट खबरें सुनाते हुए दर्शकों के सामने रोहित शर्मा का बयान बता रहे थे। इसी दौरान उन्होंने बड़ा गलती से कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल की जगह लिया। इस घटना का मज़ेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।


वायरल वीडियो में पत्रकार ने बोला, ‘भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा टी-20 वर्ल्ड कप में ओपन करेंगे राहुल गांधी, विराट कोहली को भी कई मुकाबलों में ओपन करना पड़ा सकता है।’ पत्रकार का यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया। लोग इस पर खूब मजे ले रहे हैं।


वैसे मज़ाक से हट कर बात करें तो खबर यह है कि आगामी वर्ल्ड कप में आपको विराट कोहली भी ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं, यह बात कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कर दी है। बल्लेबाजी के मामले में, रोहित, केएल राहुल और विराट कोहली शीर्ष तीन में जारी रहेंगे। बता दें कि वर्ल्ड कप से पहले भारत की ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज भी होने जा रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की पिचों में दिन रात का अंतर है। कहा जा रहा है कि बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का आयोजन इसलिए किया है ताकि भारतीय टीम की अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अच्छी मैच प्रैक्टिस हो सके और भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की पिचों को अच्छी तरह समझ सके।

संजू सैमसन की वो कमी जो सिर्फ BCCI को दिखती है, क्यों उनको भारतीय टीम में जगह नहीं मिलती

0

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने जब से टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान किया है तब से टीम सलेक्शन पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस टीम में संजू सैमसन और मोहम्मद शमी को शामिल नहीं किए जाने पर बहुत से लोग निराश हैं। टी20 विश्व कप के लिए जिस टीम का ऐलान हुआ है वह एशिया कप की टीम से काफी मिलती जुलती है बस जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की टीम में वापसी हुई है।

संजू सैमसन के फैंस बीसीसीआई पर चयन में भेदभाव करने का आरोप लगा रहे हैं उनका कहना है कि संजू सैमसन को रिषभ पंत की जगह चुनना चाहिए था। जबकि रिषभ पंत के चाहने वाले इस सलेक्शन से खुश हैं और कह रहे हैं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सैमसन के मुकाबले रिषभ पंत के आंकड़े अच्छे हैं। ऐसे में क्रिकेट फैंस दो भागों में बंट चुके हैं। हालांकि संजू सैमसन के फैंस यह जानने कि कोशिश कर रहे हैं कि आखिर किन कारणों की वजह से उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है।

घरेलू क्रिकेट में सैमसन का रिकॉर्ड है शानदार

Sanju Samson India

बता दें कि संजू सैमसन एक अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जिनका घरेलू क्रिकेट में खूब बोलबाला है उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक तो उन्हें मौके बहुत कम मिले हैं दूसरी बात सैमसन उन मौकों को भुनाने में कामयाब नहीं रहे हैं जिसकी वजह से शायद सलेक्शन मैनेजमेंट को उन पर भरोसा नहीं है। हालांकि संजू अव्वल दर्जे के क्रिकेटर हैं और आईपीएल में हमेशा शानदार प्रदर्शन करते हैं। इसके बावजूद रिषभ पंत के चलते उनको टीम में जगह नहीं मिलती।

हमने देखा है कि चयनकर्ताओं ने बहुत से भारतीय खिलाड़ियों को उनके आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका दिया है जैसे अर्शदीप सिंह हो या तेज गेंदबाज उमरान मलिक। लेकिन जब संजू सैमसन की बारी आती है तो उनको हमेशा नजर अंदाज किया जाता है। इसी बात को लेकर फैंस में गुस्सा है।

Sanju Samson

आईपीएल में संजू सैमसन 138 मैच खेल चुके हैं। इस मैचों के 134 पारियों में संजू ने बल्लेबाजी जिसमें उन्होंने 3526 रन बनाए हैं। इसके अलावा वे आईपीएल में तीन बार शतक भी लगा चुके हैं। 17 बार उन्होंने पचास या उससे अधिक रनों की पारी खेली है। टी-20 में तीन शतक लगाना कोई छोटी बात नहीं है। ऐसे में जब आईपीएल में संजू सैमसन का खेल इतना बेहतर है तो उन्हें टीम इंडिया में मौके क्यों नहीं मिल रहा, फैंस द्वारा यह सवाल वाकई भारतीय क्रिकेट बोर्ड से पूछना बनता है।

कांग्रेस के मुस्लिम नेता ने वर्ल्ड कप टीम सिलेक्शन पर उठाए सवाल, बोले ‘नहीं देखूंगा क्रिकेट’

0

अगले महीने अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम का ऐलान करने के बाद कुछ विवाद भी खड़े हो गए हैं। जहां एक तरफ फैंस बुमराह जैसे गेंदबाज की वापसी से खुश हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनको यह टीम पसंद नहीं आई और वे बीसीसीआई पर पक्षपात का आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधानसभा से पूर्व विधायक तौसीफ आलम ने चयनकर्ताओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए टीम के चयन को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

कांग्रेस नेता तौसीफ आलम ने क्रिकेट का बहिष्कार करने की बात की है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा है कि मैं तब तक क्रिकेट नहीं देखूंगा, जब तक इंडियन टीम में निष्पक्ष चयन न हो जाए। उन्होंने लिखा कि सोमवार को टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया का चयन हुआ। चयनकर्ताओं के फैसले से मैं हैरान हूं। आगे वो लिखते हैं कि मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद जैसे खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप की टीम में शामिल नहीं किया जाना हैरान करने वाला है इनको टीम में जरूर शामिल करना चाहिए था।

लोगों ने आंखों से धार्मिक चश्मा हटाने की कही बात

Congress Mla

उनकी इस पोस्ट का कई लोगों ने कमेंट करके उनका समर्थन भी किया लेकिन कई लोगों ने उल्टा उन पर ही आरोप लगा दिया। लोगों ने कहा कि आपको सिर्फ मुस्लिम खिलाड़ियों से हमदर्दी है इसलिए आपको दिक्कत हो रही है। कुछ लोगों ने कहा अपनी आंखों से धार्मिक चश्मा उतारकर देखिए संजू सैमसन, शुभमन गिल, दीपक चाहर और रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया गया है। इससे पूर्व भी कांग्रेस नेता तौसीफ आलम का विवादों से नाता रहा है। उन्होंने स्वर कोकिला भारतरत्न स्वर्गीय लता मंगेश्कर जी के निधन के बाद श्रद्धांजलि देते हुए एक पोस्ट में लिखा था कि, ‘लता मंगेश्कर मुस्लिम बन गई थी’। इस पोस्ट पर भी काफी विवाद हुआ था। जब विवाद खड़ा हुआ तो में उन्होंने इस पोस्ट को फर्जी बताया था।

Team India

तौसीफ आलम का मानना है कि बीसीसीआई ने गलत टीम का चयन किया है। हमलोगों को एशिया कप में जो हार मिली है, इससे सबक लेना चाहिए था। क्योंकि यह टी-20 वर्ड कप है और यहां दुनिया भर की टीमें हिस्सा लेंगी। अगर भारतीय टीम भी हारती है तो हम भी हारते हैं। हमको लगा कि गलत सिलेक्शन हुआ है, इस पर विचार होना चाहिए।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है

Rohit Sharma Virat Kohli

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

स्टैंडबाय के तौर पर: मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, बाहर हुए एशिया कप टीम के ये खिलाड़ी

0

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अगले महीने अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। एशिया कप में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद भारतीय फैंस को उम्मीदें हैं कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप में जरूर अच्छा करेगी। लेकिन उसके लिए एक मजबूत टीम का चयन करना अति आवश्यक होता है। ऐसे में बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप के लिए किन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है आइये आपको इसके बारे में बताते हैं।

भारतीय टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है। लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और दीपक चाहर को नहीं चुना गया है। हालांकि, इन दोनों खिलाड़ियों को स्टैंड बाय तौर पर चुना गया है। उनके साथ ही बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई को भी स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है।

Jasprit Bumrah

16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है। बीसीसीआई ने जो 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है उसकी अगुवाई रोहित शर्मा करेंगे। यह पहला मौका होगा, जब किसी वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे।

बता दें कि वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में रवींद्र जडेजा का नाम शामिल नहीं है क्योंकि वे चोटिल हैं। एशिया कप के दौरान जडेजा को चोट लगी थी। उनकी सर्जरी हुई है और कहा जा रहा है कि वह करीब चार से पांच महीने तक नहीं खेल पाएंगे। ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा के स्थान पर अक्षर पटेल को चुना गया है। जडेजा के ना होने से भारतीय टीम को उनकी कमी तो जरूर खलेगी लेकिन अक्षर पटेल भी अच्छे खिलाड़ी हैं। तेज गेंदबाज आवेश खान को भी वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इस प्रकार है-

Indian Team

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

स्टैंडबाय: मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई।

इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया:

Indian Cricket Team

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।

आगामी T20 वर्ल्ड कप में भारत को ट्रॉफी दिलाने का दमखम रखते हैं ये 3 भारतीय क्रिकेटर

0

भारतीय टीम के लिए एशिया कप की शुरुआत बेहद अच्छी रही थी लेकिन अंत बहुत बुरा हुआ। भारतीय टीम को पाकिस्तान और श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा जिससे एशिया कप से बाहर होना पड़ा। पिछले बार 2018 में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप का खिताब जीता था लेकिन इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम वह इतिहास दोहराने में नाकाम रही। क्रिकेट फैंस को भारतीय टीम का एशिया कप में ये खराब प्रदर्शन बिल्कुल रास नहीं आया और लोगों ने भारतीय खिलाड़ियों को खूब कोसा।

एशिया कप से तो भारतीय टीम का सफर खत्म हो चुका है अब फैंस को उम्मीद है कि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में कुछ अच्छा देखने को मिले। इस समय भारतीय टीम टी-20 प्रारूप की नंबर वन टीम है। ऐसे में फैंस को टीम से बहुत उम्मीद है साथ ही भारतीय टीम पर भी एक बड़ी जिम्मेदारी है। हालांकि एशिया कप के प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय टीम की तैयारियों पर भी बड़े सवाल उठ रहे हैं। एशिया कप में टीम सिलेक्शन को लेकर कप्तान रोहित शर्मा की आलोचना की जा रही है। कुछ लोग तो वापस विराट कोहली को कप्तान बनाए जाने के पक्षधर हैं।

लेकिन भारत में मौजूदा समय में कुछ ऐसे क्रिकेटर हैं जो टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का काम आसान कर सकते हैं और भारत को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दिला सकते हैं। आज हम जिन तीन खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं ये टी20 वर्ल्ड कप में वापसी करते हुए भारत को वर्ल्ड कप दिलवाने में अहम किरदार निभा सकते है‌। तो आइये जानते हैं ये तीन खिलाड़ी कौन हैं।

जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah

एशिया कप में फैंस ने जसप्रीत बुमराह को बहुत मिस किया। भारत के सबसे सफल तेज़ गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह से एशिया कप में हिस्सा नहीं ले पाए थे। भारतीय टीम और भारतीय फैंस को उनकी बहुत कमी खली क्योंकि भारत दो अहम मुकाबले खराब गेंदबाजी के चलते हारा। बुमराह ने कई मौकों पर सिर्फ अपनी गेंदबाजी के दम पर भारत को जीत दिलाई है। ऐसे में वर्ल्ड कप में बुमराह से बहुत उम्मीदें रहेंगी। जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे और एक बार फिर मैदान पर उनकी खतरनाक गेंदबाजी देखने को मिलेगी। बुमराह ने अभी तक भारत के लिए 58 टी20 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 69 विकेट चटकाए हैं।

हर्षल पटेल

Harshal Patel

बुमराह के अलावा हर्षल पटेल भी एशिया कप में चोट की वजह से खेल नहीं पायें थे। पसली में लगी चोट के कारण उनको एशिया कप से बाहर होना पड़ा। लेकिन अब पूरी उम्मीद है कि वर्ल्ड कप तक वे पूरी तरह फिट होकर टीम में वापसी करेंगे और भारत को वर्ल्ड कप जिताने में मदद करेंगे। हर्षल पटेल ने साल 2021 में अपना टी20 डेब्यू करने किया था। भारत के लिए खेलने का उनका अनुभव बेशक कम हो लेकिन आईपीएल में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है और उनमें वो काबिलियत है जिस पर भारतीय टीम भरोसा कर सकती है। हर्षल पटेल टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर काफी घातक साबित हो सकते है। उन्होंने अभी तक 17 मैचों में 23 विकेट लिए हैं।

मोहम्मद शमी

Mohammad Shami

भारत के सबसे अहम और अनुभवी गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी को भी एशिया कप में नहीं खिलाया गया लेकिन वे तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम को जिताने का मादा रखते हैं। वनडे और टेस्ट सीरीज में तो मोहम्मद शमी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा जरूर होते हैं लेकिन पिछले कुछ समय से टी20 फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की नहीं कर पा रहे हैं या यूं कहें कि सिलेक्टर्स उनको मौका नहीं दे रहे हैं। एशिया कप में उनको ना शामिल किए जाने पर कई दिग्गजों ने सवाल उठाए। भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी मोहम्मद शमी का समर्थन किया और कहा कि “मैं बहुत हैरान हूं कि आप यहां केवल चार तेज गेंदबाज (हार्दिक पांड्या को मिलाकर) के साथ आए। आपको एक और की जरूरत थी। मोहम्मद शमी जैसा गेंदबाज जो घर बैठकर अपनी एड़ियों को ठंडा कर रहे हैं, वह यहां होने चाहिए थे।”

सचिन तेंदुलकर ने बताई पाकिस्तान के खिलाफ हार की असली वजह, अर्शदीप नहीं बल्कि इस वजह से हारा भारत

0

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए दूसरे मैच में पाकिस्तान ने भारत को पांच विकेट से हराकर अपनी हार का बदला लिया। भारत से इससे पहले पाकिस्तान को हराया था। लेकिन भारतीय फैंस का पाकिस्तान के हाथों मिली हार के कारण दिल टुट गया और लोग काफी निराश हुए। यह मैच कांटे का था आखिर तक सभी की सांसें थमी हुई थी। लेकिन मैच के आखिरी पलों में मैच भारत के हाथों से निकल गया। भुवनेश्वर का 19वां ओवर काफी महंगा रहा इसके अलावा अर्शदीप सिंह का कैच छोड़ना भी भारत के लिए मंहगा साबित हुआ। बहुत से लोग कैच छोड़ने पर अर्शदीप को हार का जिम्मेदार मानने लगे।

अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली का एक आसान सा कैच छोड़ दिया जिसके बाद लोग उन पर काफी गुस्सा हुए। लेकिन इस मुद्दे पर भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का कुछ और ही मानना ​​है। सचिन तेंदुलकर ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक पोस्ट में लिखा कि भारत ने विराट कोहली की शानदार पारी की बदौलत एक अच्छा स्कोर बनाया था लेकिन मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद नवाज की बेहतरीन साझेदारी ने गेम पलट दिया और भारत से जीत छीन ली। कुल मिलाकर यह एक अच्छा मैच रहा।

Rohit Sharma Babar Azam India Vs Pakistan

एशिया कप 2022 में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (60) के अर्धशतक के दम पर पाकिस्तान के सामने 182 रनों का लक्ष्य रखा था वहीं पाकिस्तान ने यह स्कोर पांच विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। इस मैच में मोहम्मद नवाज को मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से मिला। अब इस मैच के बाद क्रिकेट प्रसंशक भारत – पाकिस्तान को फाइनल में भिड़ते हुए देखना चाहते हैं।

भारत को अभी दो मैच और खेलने हैं। ऐसे में टीम इंडिया अपने बाकी दोनों मैच जीतकर फाइनल में पहुंच सकती है। भारत का बाकी दोनों मैच जीतना तय माना जा रहा है। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान के हारने पर भारत और श्रीलंका फाइनल खेल सकते हैं।