Home Blog Page 53

कभी झाड़ू-पोछा लगाते थे, पिता करते सिलेंडर डिलीवरी, कैसे बने रिंकू सिंह IPL के स्टार खिलाड़ी ?

इंडियन प्रीमियर लीग ने भारत के कई युवा खिलाड़ियों की जिंदगी बदली है। उनमें से एक नाम है रिंकू सिंह। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलने वाले रिंकू सिंह ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो रिंकू सिंह की पर्सनल लाइफ के बारे में जानना चाहते हैं। आज हम आपको रिंकू सिंह की कहानी बता रहे हैं कैसे वह एक गरीब परिवार से उठकर क्रिकेट जगत का चमकता हुआ सितारा बन गए हैं।

रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से संबंध रखते हैं। उन्होंने अपनी जिंदगी में कई प्रकार की मुश्किलों का सामना किया है। परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं थी लेकिन आज वे अपनी गरीबी को पीछे छोड़कर एक बड़े क्रिकेटर बन चुए हैं। रिंकू सिंह 5 भाई बहनों में तीसरे नंबर पर हैं। उनके पिता गैस सिलिंडर डिलीवरी का काम करते थे। जबकि एक भाई ऑटो चलाकर अपना गुजारा करता हैं।

Rinku Singh Father

रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को यूपी के अलीगढ़ में हुआ था। भारत के लाखों बच्चों की तरह रिंकू सिंह में भी बचपन में क्रिकेटर बनने का सपना देखा था। लेकिन जैसा कि आप जानते हैं क्रिकेटर बनने के लिए परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी होना बहुत जरूरी है। आर्थिक हालत खराब होने की वजह से रिंकू सिंह का क्रिकेटर बनने का सपना बहुत मुश्किल लग रहा था। उनकी आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि उन्हें ना चाहते हुए भी झाड़ू पोछा लगाने का काम करना पड़ा था।

क्रिकेट खेलने पर डांटते थे पिता

Rinku Singh Family

लेकिन ज्यादा समय तक उन्हें यह काम पसंद नहीं आया और वह क्रिकेटर बनने के लिए चल दिए। शुरुआत में रिंकू के पिता क्रिकेट खेलने पर उनको डांट के थे और उनके क्रिकेटर बनने के लिए फैसले के खिलाफ थे क्योंकि उन्हें लगता था कि क्रिकेटर बनना बहुत मुश्किल है। लेकिन एक बार दिल्ली में एक टूर्नामेंट का आयोजन हुआ जिसमें रिंकू सिंह ने काफी शानदार प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत उन्हें मैन ऑफ द सीरीज के अवार्ड में बाइक मिली थी। जिसके बाद रिंकू के पिता काफी खुश हुए और उन्हें डांटना बंद कर दिया।

Rinku Singh Mother

साल 2014 में उन्हें उत्तर प्रदेश की ओर से लिस्ट-ए और टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। इसके दो साल बाद रिंकू सिंह ने पंजाब के खिलाफ मुकाबले से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कदम रखा। रिंकू सिंह ने अब तक 30 फर्स्ट क्लास मैचों में 5 शतक और 16 अर्धशतक की मदद से 2307 रन बनाए हैं।

फिर आईपीएल 2017 की नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने रिंकू सिंह पर दाव लगाया और उनको 10 लाख रुपए में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया अगले साल 2018 में उनको कोलकाता नाइट राइडर्स ने 55 लाख रुपए में खरीद लिया। यह उनकी लाइफ में सबसे बड़ा मोड़ था।

Rinku Singh

2019 में लगा था रिंकू सिंह पर बैन

एक समय ऐसा भी आया जब भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने रिंकू सिंह पर बैन लगा दिया था। दरअसल, बात 2019 की है जब रिंकू सिंह बीसीसीआई अनुमति लिए बगैर अबू धाबी क्रिकेट के रमजान टी20 कप में हिस्सा लिया था। जिससे नाराज़ होकर भारतीय बोर्ड ने रिंकू पर तीन महीने का बैन लगाया था।

Rinku Singh With SRK

रिंकू सिंह को इस आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से सभी मैच खेलने का मौका नहीं मिला उन्हें सिर्फ 7 मैचों में ही प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया जिसमें उन्होंने 174 रन बनाए। रिंकू सिंह टीम में सबसे ज्यादा रन के मामले में 5वें नंबर पर हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता के मुकाबले में रिंकू सिंह ने 15 बॉल पर ताबड़तोड़ अंदाज में 40 रन जड़े, हालांकि वह टीम को जीत नहीं दिला सके। लेकिन पूरा क्रिकेट जगत ने उनकी जमकर तारीफ की। उनकी टीम 2 रन से हार गई। इस पारी में रिंकू सिंह ने 4 छक्के और दो चौके जमाए। रिंकू सिंह भारत के उभरते हुए खिलाड़ी हैं। हम आशा करते हैं कि आगे चलकर वह और भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और एक दिन भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे।

जसप्रीत बुमराह ने डाली ऐसी खतरनाक बाउंसर, पृथ्वी शॉ हुए चारों खाने चित, देखें VIDEO

मुंबई इंडियंस ने अपने अंतिम मैच में दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराकर अपना मैच अपने नाम कर लिया। वैसे इस जीत से मुंबई इंडियंस को कुछ नहीं मिलने वाला क्योंकि वह पहले ही आईपीएल से बाहर हो चुकी थी लेकिन रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल के लिए यह अहम मुकाबला था। मुंबई की जीत में आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचा दिया। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई की टीम ने दिल्ली के 160 रन के लक्ष्य को 19.1 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।

मुंबई की तरफ से टिम डेविड ने शानदार पारी खेलते हुए 11 गेंदों में 34 रन बनाए। मुंबई की जीत के साथ ही दिल्ली भी आईपीएल से बाहर हो गई और बैंगलोर की टीम 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंच गई है। इस हार के बाद दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत काफी निराश दिखाई दिए। अब गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स, और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।

Jasprit Bumrah Bouncer Shaw

इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम और फैंस भी मुंबई इंडियंस को सपोर्ट कर रहे थे। इस मैच में मुंबई इंडियन ने अच्छी शुरुआत की है जहां उन्होंने दिल्ली कैपिटल के 4 बड़े और महत्त्वपूर्ण विकेट जल्दी ही गिरा दिए।

जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी में दिल्ली बल्लेबाजों को ढेर करते हुए तीन विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह द्वारा पृथ्वी शॉ का विकेट बहुत ही अद्भुत और हैरान कर देने वाला था। जसप्रीत बुमराह ने पृथ्वी शॉ को एक ऐसी बाउंसर डाली जो पृथ्वी समझ ही नहीं पाए और कैच आउट हो गए। बॉल पृथ्वी शॉ के बल्ले से लगकर हवा में उछली और विकेटकीपर ईशान किशन ने अच्छा कैच पकड़ा। देखिए इस विकेट का विडियो


पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की ओर से पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर का बल्ला नहीं चला। दोनों खिलाड़ी रन बनाने के लिए जूझते हुए दिखाई दिए। मुंबई के गेंदबाजों ने इन्हें रन बनाने का मौका ही नहीं दिया। पृथ्वी शॉ 23 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हुए। पृथ्वी शॉ के खराब प्रदर्शन पर फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया।

शिमरन हेटमायर की पत्नी पर ऐसा कमेंट करके बुरे फंसे सुनील गावस्कर, कमेंट्री से हटाने की उठी मांग

भारत के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर इन दिनों हमें कमेंट्री बॉक्स में कमेंट्री करते नजर आते हैं। सुनील हिन्दी के साथ-साथ इंग्लिश कमेंट्री भी करते हैं। हाल ही में 20 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में कमेंट्री करते हुए सुनील गावस्कर ने कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया. सुनील गावस्कर क्रिकेट फैन्स के निशाने पर आ गए. पूरा मामला क्या है आइये आपको बताते हैं.

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी शिमरन हेटमायर हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग से ब्रेक अपनी फैमिली के पास चले गए थे क्यूंकि उनकी पत्नी गर्भवती थीं और डिलवरी के बाद वह एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स से जुड़ गए। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में वह प्लेइंग 11 का भी हिस्सा थे. जब वह बैटिंग करने उतरे तो सुनील गावस्कर ने कॉमेंट्री के दौरान एक बात कह दी, जो लोगों को काफी अटपटी लगी।

Sunil Gavaskar

सुनील गावस्कर ने कहा- शिमरन हेटमायर की वाइफ (निर्वाणी) ने तो डिलिवर कर दिया, क्या वह (शिमरन हेटमायर) राजस्थान रॉयल्स के लिए डिलिवर (रन बनाएंगे) करेंगे? (Shimron Hetmyer’s wife has delivered, will he deliver now for the Royals) सुनील को ये कमेंट बहुत ही महंगा पड़ा। सोशल मीडिया पर सुनील गावस्कर की आलोचना हो रही है और लोग उन्हें कमेंट्री से हटाने की मांग कर रहे हैं।

शिमरन हेटमायर हाल ही में पिता बने हैं। वे कुछ दिन की छुट्टी लेकर अपने देश वेस्टइंडीज गए थे। हेटमायर की पत्नी ने 10 मई को ही बच्चे को जन्म दिया है. पिता बनने के बाद हेटमायर ने अपने बच्चे के साथ एक छोटा सा वीडियो शेयर किया था। इसके साथ ही उन्होंने लिखा था कि वो अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते हैं।


इस मैच की बात करें तो राजस्थान टीम 151 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी थी. इसी दौरान टीम ने 15 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 104 रन बना लिए थे. शिमरन हेटमायर 7 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हो गए. आर. अश्विन ने 23 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 40 रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई

Wife Of Shimron Hetmyer

यह पहली बार नहीं है जब सुनील गावस्कर अपने इस तरह के कमेंट के कारण आलोचना का शिकार हुए हों इससे पहले भी वह विवादों में रह चुके हैं. 2020 आईपीएल में भी एक ऐसा ही विवाद खड़ा हो गया था। जब विराट के ख़राब प्रदर्शन को लेकर कोहली पर सुनील गावस्कर ने एक टिप्पणी की थी। अनुष्का शर्मा को खुद पोस्ट करना पड़ा था. सुनील गावस्कर पर तब आरोप लगा था कि उन्होंने अनुष्का शर्मा पर अश्लील टिप्पणी की है हालाँकि बाद में सुनील ने इसको लेकर सफाई भी दी थी.

यह भी पढ़ें : सुनील गावस्कर पर भड़क गई अनुष्का शर्मा और सुनाई खरी-खोटी, जानिए ऐसा क्या कह दिया था सुनील गावस्कर ने

होठों पर सफेद क्रीम क्यों लगाते थे एंड्रयू साइमंड्स ? जानिए कैसा रहा उनका क्रिकेट करियर

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स की सड़क दुर्घटना में मौत से पूरे क्रिकेट जगत को सदमा लगा है. शेन वार्न के बाद एक और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का दुनिया से चले जाना काफी दुखदाई है. ये बात हर क्रिकेट फैन समझ सकता है. 46 साल के साइमंड्स की 14 मई की रात एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी.

ऑस्ट्रेलिया ने जब 2003 का वर्ल्डकप जीता, उस समय एंड्रयू साइमंड्स टीम का अहम हिस्सा थे. उन्होंने वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खिलाफ 143 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी और अकेले दम पर अपनी टीम को जिताया था. एंड्रयू साइमंड्स कई बार विवादों में भी रहे. हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स के बीच हुए ‘मंकीगेट’ विवाद आप सभी ने सुना ही होगा.

Harbhajan Singh Symonds

साल 2008 में भारत के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हुए इस विवाद ने काफी सुर्खियाँ बटोरी थी हालाँकि बाद में दोनों क्रिकेटर अच्छे दोस्त बन गए. जिसमे इंडियन प्रीमियर लीग का अहम योगदान रहा था. साइमंड्स कई सालों तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के महत्वपूर्ण अंग रहे. एंड्रयू साइमंड्स की एक खास पहचान यह थी कि वह बहुत बार अपने होठों पर सफेद क्रीम लगाकर खेलने के लिए उतरते थे.

होठों पर सफेद क्रीम लगाकर क्यों आते थे

जब हम छोटे थे तो अक्सर सोचते थे कि ये खिलाड़ी होठों पर सफेद क्रीम लगाकर क्यों आते हैं अगर आपको अभी भी इसका जवाब नहीं पता तो हम आपको इसके पीछे का कारण बताने वाले हैं. दरअसल, यह सफेद क्रीम जिंक ऑक्साइड होती है, जो त्वचा पर एक लेयर बनाकर सूरज की हानिकारक किरणों से त्वचा को बचाने का काम करती है.

Andrew Symonds

सिर्फ एंड्रयू साइमंड्स ही नहीं और भी बहुत से क्रिकेटर्स जिंक ऑक्साइड का इस्तेमाल इसलिए करते हैं क्योंकि टेस्ट मैच में उन्हें 6-7 घंटों तक धूप में समय बिताना होता है. ऐसे में इसकी मदद से उनकी स्किन सुरक्षित रहती है. जिंक ऑक्साइड स्किन को जलन एवं सूजन से भी बचाने में सहायता करता है.

साइमंड्स के मौत की खबर की पुष्टि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष लाकलेन हेंडरसन ने की थी. हेडरसन ने कहा था, ‘ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने अपना एक और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खो दिया. एंड्रयू पीढ़ी में एक बार मिलने वाली प्रतिभा थी, जिसने विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की सफलता में अहम भूमिका निभाई. वह क्वींसलैंड के समृद्ध क्रिकेट इतिहास का हिस्सा रहे.’

कैसा रहा एंड्रयू साइमंड्स का क्रिकेट करियर

Andrew Symonds Two World Cups

अगर साइमंड्स के करियर की बात करें तो उन्होंने 198 वनडे मैच में 5088 रन बनाए हैं. साथ ही उन्होंने 133 विकेट भी लिए हैं. जबकि 26 टेस्ट मैचों में 1462 रन बना चुके हैं. साइमंड्स ने टेस्ट मैचों में 24 विकेट लिए हैं. उनका घरेलू मैचों में रिकॉर्ड अच्छा रहा है. साइमंड्स ने लिस्ट ए के 424 मैचों में 11099 रन बनाए हैं. जबकि फर्स्ट क्लास मैचों की 376 पारियों में 14477 रन बनाए हैं. वे लिस्ट ए में 282 विकेट और फर्स्ट क्लास मैचों में 242 विकेट ले चुके हैं. एंड्रयू साइमंड्स ने 39 आईपीएल मैच भी खेले थे।

रवि शास्त्री ने की भविष्यवाणी, IPL में खेलने वाले ये 2 युवा खिलाड़ी होंगे भारतीय टीम में शामिल

0

आईपीएल के माध्यम से भारत के युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। पिछले 14 सालों में इस लीग की वजह से बहुत से युवा क्रिकेटरों की किस्मत चमकी है। जो भी खिलाड़ी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करता है उसकी भारतीय टीम में शामिल होने की संभावना बढ़ जाती है। हार्दिक पांड्या, सुर्य कुमार यादव जैसे खिलाड़ियों को आईपीएल में ही शौहरत मिली जिसकी वजह से वे भारतीय टीम का हिस्सा बने। वर्तमान में भी कई ऐसे युवा भारतीय खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और आगे चलकर भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं।

भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने आईपीएल में खेलने वाले 2 खिलाड़ियों को लेकर भविष्यवाणी की है जो कि जल्द ही भारतीय टीम में खेलते नजर आ सकते हैं। जिस तरह से इन युवा खिलाड़ियों ने अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है उसको देखकर हर कोई यही कह रहा है कि इनको भारत की तरफ से जल्द डेब्यू करने का मौका मिलना चाहिए। इन दोनों गेंदबाजों ने भारतीय फैंस को काफी प्रभावित किया है। ऐसे में इस बात की पूरी पूरी संभावना है कि ये भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं। ये दो खिलाड़ी कौन है आइये आपको बताते हैं।

टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं अर्शदीप सिंह

Arshdeep Singh

पंजाब किंग्स की तरफ से खेलने वाले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने आईपीएल में शानदार बॉलिंग की है। यह सीजन उनके लिए काफी सही जा रहा है। उन्होंने चेन्नई सुपर किग्स के खिलाफ 17 वें से लेकर 19वें ओवर तक महज 14 रन दिए और अपनी टीम को 11 रनों से जीत दिलाई। अर्शदीप सिंह डेथ ओवरों में बिना किसी दबाव के अच्छी गेंदबाजी करना जानते हैं। यॉर्कर गेंद करना भी उन्हें अच्छे से आता है। उन्हें पिछले साल टीम इंडिया में नेट बॉलर के रूप में भी शामिल किया गया था। पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री ने भी उनकी तारीफ करते हुए कहा कि,

‘तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। वह डेथ ओवरों में मजबूती से ओवर निकाल रहे है। इससे पता चतला है कि वह जल्द ही टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं’

इसके अलावा दूसरे खिलाड़ी की बात करें तो वह हैं सनराजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक। अपनी तेजतर्रार स्पीड से सबको चौंकाने वाले उमरान मलिक भारतीय टीम का हिस्सा बनने के तगड़े दावेदार हैं। अभी तक आईपीएल 2022 में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की हैं। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 4 ओवरों में 25 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। सनराजर्स हैदराबाद के कोच ब्रायन लारा ने भी कहा है कि ये लड़का भारत का उभरता हुआ सितारा है और भविष्य में भारतीय टीम के लिए खेल सकता है।

ब्रायन लारा ने भी की उमरान मलिक की तारीफ

Q6a4glq8 Umran Malik Bcciipl 625x300 28 April 22

ब्रायन लारा ने आगे कहा कि, ‘तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने मुझे विडेल एडवर्डस के बारे में बहुत कुछ याद दिलाया। जब उन्होंने पहली बार शुरूआत की थी वह बहुत तेज गति से गेंदबाजी कर रहे थे। मुझे लगता है उमरान मलिक जल्द ही टीम इंडिया के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे। मुझे उम्मीद है कि वह अपनी गेंदबाजी में तोड़ा और वेरिएशन लाएंगे’

21 साल के उमरान की गेंदबाजी देखकर पूर्व भारतीय पेसर मुनाफ पटेल भी काफी खुश हैं। मुनाफ ने उमरान को जल्द से जल्द टीम इंडिया में मौका देने की वकालत की है। साथ ही बीसीसीआई से इस गेंदबाज का ध्यान रखने की भी अपील की है। मलिक 8 मैच में 15 विकेट ले चुके हैं। वो इस सीजन में युजवेंद्र चहल के साथ एक मैच में 5 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। बता दें कि यह उनका दूसरा आईपीएल सीजन है।

IPL 2022: अर्जुन तेंदुलकर कर सकते हैं आईपीएल में डेब्यू, मुंबई इंडियंस ने दिया बड़ा संकेत

0

पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए यह सीजन बेहद खराब रहा है. मुंबई अपने 8 में से सारे 8 मुकाबलों में हारी है. मुंबई के फैन्स इस खराब प्रदर्शन से खासा निराश हैं ऐसे में मुंबई इंडियंस अब कुछ बड़े बदलाव के मूड में नजर आ रही है. जीत का खाता भी नहीं खोल सकने वाली मुंबई की टीम ने अपने अगले मैच से पहले बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं.

मुंबई फ्रेंचाइजी ने ट्विटर पर सचिन तेंदुलकर के बेटे और अर्जुन का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह नैट प्रैक्टिस करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के साथ मुंबई फ्रेंचाइजी ने कैप्शन में लिखा- परफेक्ट फॉलो थ्रू एक्शन के साथ अर्जुन, लय भारी रे. आपको बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर हैं. हालांकि उन्होंने अभी तक एक भी आईपीएल मैच नहीं खेला है.

Arjun Tendulkar 1613821841

इस सात सेकंड के इस वीडियो में अर्जुन रनअप के साथ बॉलिंग प्रैक्टिस करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देख सकते हैं इस दौरान कोचिंग स्टाफ भी उनपर कड़ी नजर बनाए हुए है. इस विडियो के सामने आने के बाद ऐसे में यह कयास लगाये जा रहे हैं कि शायद अर्जुन अगले मैच से आईपीएल में डेब्यू कर सकते हैं. अर्जुन तेंदुलकर 22 साल के हैं. उन्होंने मुंबई के लिए घरेलू टूर्नामेंट में अब तक दो ही टी20 मैच खेले, जिसमें 2 विकेट लिए हैं. मुंबई ने अर्जुन को 30 लाख रुपए में खरीदा है.


पिछले मैच में हुई मुंबई की 36 रन से हार के बाद तो अर्जुन के समर्थन में जोरदार आवाजें उठना शुरू हो गयी हैं. फैंस अर्जुन को मुंबई इंडियंस की इलेवन में खिलाने की मांग कर रहे हैं. उनके पिता सचिन तेंदुलकर इस समय आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम के मेंटर के हैं.

Sachin Tendulkar Arjun

मुंबई का अगला मैच राजस्थान रॉयल्स से होने वाला है. राजस्थान की टीम इस सीजन में शानदार फॉर्म में है इसको हरा पाना मुंबई के लिए बड़ी चुनौती होने वाली है. यह मुकाबला 30 अप्रैल को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. अब देखना होगा कि क्या इस मैच में अर्जुन तेंदुलकर को डेब्यू करने का मौका मिलेगा या नहीं. वैसे मुंबई इस सीजन से लगभग बाहर हो चुकी है बस इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकि है ऐसे में फैन्स मांग कर रहे हैं कि अर्जुन को एक मौका दिया जाना बनता है.