Home Blog Page 7

मुकेश अंबानी ने अपने कर्मचारी को गिफ्ट में दिया 1500 करोड़ का घर, जानिए कौन है वो खास कर्मचारी

0

भारत के दिग्गज उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी अक्सर चर्चा में रहते हैं। मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर शख्सियतों में शुमार भारतीय उद्योगपति है। मुकेश अंबानी अपने पिता धीरूभाई अंबानी से मिली विरासत को आगे बढ़ाते हुए एक नए मुकाम पर ले गए जिसमें उन्होंने बहुत मेहनत की। उनकी सफलता के पीछे एक बड़ी वजह उनके कर्मचारी भी है। मुकेश अपने सभी कर्मचारियों के साथ बहुत अच्छा व्यवहार करते हैं और उन्हें बहुत सम्मान देते हैं।

एक बार फिर मुकेश अंबानी ने अपने बेस्ट बॉस होने का उदाहरण दुनिया के सामने पेश किया है। उन्होंने अपने एक कर्मचारी को मुंबई में 1,500 करोड़ रुपए का घर गिफ्ट किया है। आप सोच रहे होंगे कि यह भाग्यशाली कर्मचारी आखिर है कौन? तो चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।

दरअसल, मुकेश अंबानी ने अपने जिस कर्मचारी को 1500 करोड़ का घर दिया है। वह मुकेश अंबानी के बहुत करीबी हैं और उनका दाहिना हाथ माने जाते हैं। बिजनेस के हर उतार-चढ़ाव में अंबानी के साथ रहते हैं और अपनी ओर से रिलायंस को और ऊंचे स्तर पर ले जाने के लिए मेहनत करते हैं। ये शख्स कोई और नहीं बल्कि मनोज मोदी है। मनोज मोदी मुकेश अंबानी के करीब रहने वाले सबसे खास कर्मचारियों में से एक हैं।

Images 48

मुकेश अंबानी द्वारा मनोज मोदी को दिए गए घर की बात करें तो यह 22 मंजिला इमारत का घर है जो 1.7 लाख वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला हुआ है। यह घर मुंबई के नेपियन सी रोड पर बना है। घर की कीमत करीब 1500 करोड़ बताई जा रही है।

बता दें कि मनोज मोदी मुकेश अंबानी के बैच मेट हैं और दोनों ने मुंबई की यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी में साथ पढ़ाई की है। मनोज मोदी 1980 के दशक की शुरुआत में रिलायंस से जुड़े थे। उस समय रिलायंस की बागडोर मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी के हाथों में थी। मनोज मोदी दशकों से मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी के दोस्त हैं।

Images 49

रिलायंस के बिजनेस को बढ़ाने में मनोज मोदी की अहम भूमिका रही है। बिजनेस के लिहाज से उनका दिमाग बहुत तेज चलता है। मनोज मोदी वर्तमान में रिलायंस रिटेल और रिलायंस जियो में निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। अप्रैल 2020 में सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक के साथ रिलायंस जियो की जो डील हुई थी, उसकी अगुवाई मनोज मोदी ने ही की थी। जियो प्लेटफॉर्म्स ने फेसबुक के साथ 43 हजार करोड़ रुपये की डील की थी।

MANOJMODI 1678787880924

मुकेश अंबानी द्वारा मनोज मोदी को गिफ्ट में दिया गया घर तलाटी एंड पार्टनर्स एलएलपी द्वारा डिजाइन किया गया है।

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल से लेने जा रहे हैं संन्यास, माही ने यह बयान देकर फैंस को किया भावुक

0

महेंद्र सिंह धोनी ने जब तीन साल पहले 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी तो हर कोई मायूस हो गया था लेकिन यह था कि हमें धोनी आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देंगे लेकिन अब आईपीएल में भी धोनी ज्यादा दिन नहीं दिखने वाले। धोनी के लिए आईपीएल का यह 16वां सीजन आखिरी साबित हो सकता है। तमाम दिग्गज इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि धोनी का ये आखिरी आईपीएल है। आईपीएल 2023 के बाद धोनी संन्यास ले लेंगे।

अपने संन्यास लेने की बात को कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में एमएस धोनी ने भी लगभग स्वीकार कर लिया है। भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक हैं महेंद्र सिंह धोनी। वह दुनिया के एकमात्र कप्तान है जिन्होंने ICC की सभी ट्रॉफी जीती है।

धोनी ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में इस बात को स्वीकार किया कि कोलकाता में उनको चीयर करने के लिए पहुंची लोगों की भीड़ शानदार थी। उन्होंने माना है कि वे शायद उनको विदाई देना चाहते थे। एमएस धोनी ने कहा, “मैं सिर्फ इस समर्थन के लिए धन्यवाद कहूंगा। दर्शक बड़ी संख्या में यहां हमें चीयर करने आए। इनमें से ज्यादातर अगली बार केकेआर की जर्सी में आएंगे। वे मुझे विदाई देने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए दर्शकों का बहुत-बहुत धन्यवाद।”

CSK Dhoni Ravindra Jadeja

मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच हुए मुकाबले में कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, लेकिन यह फैसला उलटा पड़ गया। एमएस धोनी की टीम सीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 235 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। केकेआर 8 विकेट पर 186 रन ही बना सकी।

चेन्नई की तरफ से शानदार पारी खेलने वाले अजिंक्य रहाणे पर एमएस धोनी ने कहा कि हमने उन्हें छूट दे रखी है। रहाणे ने केकेआर के खिलाफ 29 गेंदों में 71 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसको लेकर धोनी बोले, “हमें किसी की क्षमता का एहसास तब होता है जब हम उसे उसी की तरह बल्लेबाजी करने देते हैं जिस तरह वह बल्लेबाजी करता है। हम उसे आजादी देते हैं, उसे सबसे अच्छी पोजिशन देते हैं। टीम के माहौल में, दूसरों को अधिक सहज होने और टीम को सफल होने देने के लिए किसी को अपने स्लॉट का त्याग करना पड़ता है।”

विराट कोहली बने RCB के कप्तान, बेंगलोर और राजस्थान की ऐसी है प्लेइंग-11

0

आईपीएल 2023 में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच हो रहा है। दोनों बेंगलुरु के एम चिन्नास्वाामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है।

वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान एक बार फिर कोहली संभाल रहे हैं। डुप्लेसिस की जगह आज कोहली को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राजस्थान औ बैंगलोर दोनों टीमों का मौजूदा सीजन में यह सातवां मैच है।

आरसीबी को अब तक तीन जीत और तीन हार मिली हैं। आरसीबी अंक तालिका में फिलहाल छठे स्थान पर है। बैंगलोर ने अपने पिछले मैच में पंजाब को 24 रन से शिकस्त दी थी। वहीं, राजस्थान टीम ने अभी तक चार मैचों में जीत हासिल की हैं और दो मैच हारे हैं। राजस्थान की टीम इस समय अंक तालिका में टॉप पर काबिज है।

राजस्थान और बैंगलोर की कुल 27 बार भिड़ंत हुई है। दोनों में इस दौरान कड़ी टक्कर देखनी को मिली है। आरसीबी ने 13 और आरआर ने 12 मैच अपने नाम किए हैं। दो मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की प्लेइंग-11
विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विली, वानिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक।

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान-विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, सिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।

एक ओवर में 31 रन‌ देने वाले अर्जुन तेंदुलकर बड़ी शर्मिंदगी से बचें, नाम हो जाता यह शर्मनाक रिकॉर्ड

0

शनिवार को वानखेड़े में पंजाब किंग्स के खिलाफ शनिवार को खेले गए मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल 2023 का संयुक्त रूप से सबसे महंगा ओवर फेंका। उन्होंने पंजाब किंग्स की पारी के 16वें ओवर में कुल 31 रन लुटाए। मुंबई इंडियंस को इस मैच में 13 रन से हार भी मिली।

ऐसे में देखना होगा कि क्या कप्तान रोहित शर्मा आने वाले मैचों में अर्जुन को मौका देते हैं या नहीं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने टी-20 लीग के 16वें सीजन से आईपीएल डेब्यू किया है।

अर्जुन तेंदुलकर की पहली गेंद पर सैम करन ने शानदार सिक्स जड़ा। दूसरी गेंद पर अर्जुन ने वाइड गेंद डाली। दूसरी गेंद पर करन ने एक और चौका लगाया, जबकि तीसरी गेंद पर सिर्फ एक सिंगल मिला। इसके बाद हरप्रीत भाटिया ने भाटिया ने चौका लगाया। ओवर की आखिरी गेंद पर एक और चौका आया। इस तरह अर्जुन ने इस ओवर में कुल 31 रन लुटाए। इस खराब ओवर के बाद लोग सोशल मीडिया पर अर्जुन को खूब ट्रोल कर रहे हैं।

FB IMG 1682178057206

अर्जुन ने मुंबई इंडियंस के लिए मैच का सबसे महंगा ओवर फेंका, जिसमें उन्होंने 31 रन दिए, लेकिन वह एक बड़ी शर्मिंदगी या कलंक लगने से बाल-बाल बच गए। दरअसल आईपीएल के इतिहास में जब मुंबई इंडियंस के सबसे महंगा ओवर फेंकने वाले बॉलरों की बात आती है, तो इसमें सबसे पहला नाम डैनियल सैम्स का आता है। सैम्स ने पिछले साल पुणे में केकेआर के खिलाफ एक ही ओवर में 35 रन खर्च कर दिए थे और जिस तरह अर्जुन को मार पड़ रही थी, उससे लग रहा था कि कहीं अर्जुन के नाम पर यह खराब अनचाहा रिकॉर्ड न जुड़ जाए।

अर्जुन इस अनचाहे रिकॉर्ड से मात्र चार रन इसे पीछे रह गए। अगर ऐसा होता, तो इससे उनके मनोबल पर खासा असर पड़ता। उम्मीद है कि इस ओवर से अर्जुन को खासा सीखने को मिला होगा और वह इससे सबक लेकर भविष्य में और बेहतर करेंगे।

Arjun Tendulkar Debut Ipl

मैच की बात करें तो रोमांचक मुकाबले में मुंबई को 13 रन से हार का सामना करना पड़ा। मुंबई की यह आईपीएल 2023 में 6 मैचों में तीसरी हार है। टीम 6 अंक के साथ प्वाइंट टेबल में 7वें नंबर पर है।

5 ओवर में 30 रन नहीं बना पाई लखनऊ की टीम, हार के बाद ऐसा बयान देकर ट्रोल हुए कप्तान केएल राहुल

0

आईपीएल के 30वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को सात रन से मात दी। जिसके बाद कप्तान केएल राहुल को बहुत ट्रोल किया गया। बता दें कि इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बनाए। इसके जवाब में लखनऊ की टीम 128 रन ही बना पाई और सात रन से मैच हार गई।

एक समय ऐसा था जब लखनऊ को जीत के लिए 30 गेंदों में 30 रन चाहिए थे और लग‌ रहा था कि लखनऊ की टीम आसानी से यह मैच जीत जाएगी क्यों कप्तान के एल राहुल अर्धशतक मार चुके थे और उनके साथ मौजूद थे नए-नए क्रीज़ पर आए निकोलस पूरण। लेकिन लखनऊ आखिरी पांच ओवर में 30 रन भी नहीं बना पाई और मैच हार गई।

गुजरात टाइटंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स की हार के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स का गुस्सा कप्तान केएल राहुल पर फूट पड़ा। राहुल आखिरी ओवर तक क्रीज पर थे लेकिन इसके बावजूद वह जीत नहीं दिला सके।

Kl Rahul

केएल राहुल ने 61 गेंदों में 68 रनों की धीमी पारी खेली और लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत नहीं दिला सके। राहुल आखिरी ओवर तक क्रीज पर डटे हुए थे, लेकिन अहम समय पर उनके बल्ले से शॉट्स नहीं निकले। राहुल लास्ट ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए और टीम की नैया को मझधार में छोड़कर पवेलियन लौट गए।

हार के बाद केएल‌ राहुल का बयान फैंस को नहीं आया पसंद

राहुल ने मैच के बाद कहा, ”मुझे नहीं पता कि यह कैसे हुआ, लेकिन ऐसा हुआ है। मैं नहीं कह सकता कि कहां गलती हुई, लेकिन हमने आज दो अंक गंवाए, यह क्रिकेट है।” उन्होंने कहा, ”हमने शुरुआत में अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन ऐसी चीजें होती हैं, हमें इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी।” राहुल ने हालांकि माना कि बल्लेबाजों को कुछ और मौके लेने चाहिए थे क्योंकि उनके विकेट बचे हुए थे।

Hardik Pandya KL Rahul Gujrat Vs Lucknow Ipl

राहुल ने कहा, ”हम खेल में बहुत आगे थे और मैं वास्तव में मैच को आखिरी ओवर तक नहीं ले जाना चाहता था। मैं अभी भी अपने शॉट्स खेलना चाहता था लेकिन उनके गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की।”

PBKS vs MI: अर्शदीप के दो बार स्टंप तोड़ने से BCCI को हुआ लाखों का नुकसान, जानिए स्टंप की कीमत

0

आईपीएल में शनिवार रात खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 13 रन से हरा दिया। यहां आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे और पिच पर टिम डेविड और तिलक वर्मा मौजूद थे लेकिन इन दोनों पर पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप भारी पड़े। उन्होंने इस आखिरी ओवर में महज दो रन देकर दो विकेट झटके और जीत पंजाब के नाम कर दी। अर्शदीप ने आखिरी ओवर में दो बार मिडिल स्टंप बीच से तोड़ दिया।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने बोर्ड पर 8 विकेट खोकर 214 रन बनाए थे। जिसके जवाब में मुंबई की टीम 6 विकेट खोकर 201 रन ही बना पाई। प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड सैम करन को मिला लेकिन पंजाब की जीत के हीरो अर्शदीप सिंह रहे। अर्शदीप ने इस मैच में 4 विकेट झटके। लेकिन अर्शदीप की बेहतरीन गेंदबाजी से बीसीसीआई को भारी नुक़सान हो गया।

FB IMG 1682187808773

जब आख़िरी ओवर में पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने गेंद अर्शदीप सिंह को थमाई। तभ उन्होंने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की। उनकी पहली गेंद पर टिम डेविड ने सिंगल लिया। फिर दूसरी गेंद डॉट रही। इसके बाद तीसरी गेंद पर उन्होंने तिलक वर्मा को क्लीन बोल्ड किया और मिडिल स्टंप भी तोड़ दिया जिसके बाद अंपायर ने नया स्टंप लगाया। फिर चौथी गेंद पर भी उन्होंने स्टंप तोड़ते हुए नेहाल वडेरा को क्लीन बोल्ड किया। इस बार स्टंप टूटकर काफी दूर जाकर गिरा।

अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में 16 रन बचाकर पंजाब की टीम को जीत तो दिला दी लेकिन बीसीसीआई को इससे लगभग 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलईडी स्टंप्स और जिंग बेल्स के एक सेट की कीमत करीब 40,000 डॉलर यानी करीब 30 लाख रुपए है। अर्शदीप ने एक के बाद एक लगातार दो बार स्टंप तोड़े ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड को लाखों का नुकसान हो गया।


मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा, ‘हमने मैदान में कुछ गलतियां की लेकिन हम उनकी ओर ज्यादा ध्यान नहीं देना है। मैं अपने साथी खिलाड़ियों से कहूंगा कि अपना सिर ऊंचा ही रखें। हम अब तक तीन मैच में जीत हासिल की हैं और तीन हारे हैं। आईपीएल में अभी काफी वक्त बचा है। हमें हिम्मत नहीं हारनी है और इस टूर्नामेंट में बने रहना है।

रोहित शर्मा ने आगे कहा- मैं सूर्या और ग्रीन की बल्लेबाजी से बहुत खुश हूं। इन्होंने आखिरी तक हमें मैच में बनाए रखा। अर्शदीप को उनकी गेंदबाजी के लिए श्रेय दिया जाना चाहिए। आज हमारा दिन नहीं था लेकिन हमने अच्छी टक्कर दी।