Home Blog Page 8

CSK vs SRH: रविन्द्र जडेजा को मैच के दौरान आया भयंकर गुस्सा, धोनी ने समझा बुझाकर किया शांत

0

IPL 2023 के 29वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से मात दी। सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर महज 134 रन ही बना सकी। जवाब में चेन्नई ने 18.4 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

चेन्नई के लिए डेवोन कॉन्वे ने 57 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 77 रन की नाबाद पारी खेली। हालांकि, मैच में तीन विकेट लेने वाले रवींद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

रविंद्र जडेजा ने इस मैच में गेंद से शानदार लय में नजर आए उन्होंने अच्छी गेंदबाजी करते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट लेकर हैदराबाद को छोटे स्कोर पर रोका। वहीं इस मैच में एक ऐसा वाकया भी हुआ जब रविन्द्र जडेजा को गुस्सा आ गया।

दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के दौरान रविंद्र जडेजा विपक्षी टीम के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन पर गुस्सा होते दिखे। हालांकि कुछ देर बाद एमएस धोनी ने जडेजा को समझाया और गुस्से को शांत भी कराया।

क्या था मामला? क्यों हुए जडेजा गुस्सा

Jadejklassen

चेन्नई की तरफ से रविंद्र जडेजा 14वां ओवर लेकर आए जब वह इस ओवर की अपनी आखिरी गेंद डाल रहे थे तब मयंक अग्रवाल का एक शॉट सीधे उनकी तरफ आया, जडेजा ने फुर्ती दिखाते हुए गेंद को लपका, लेकिन इस बीच हेनरिक क्लासेन सामने आ गए, जिससे जडेजा के हाथ में आई हुई गेंद उनसे टकराने के बाद नीचे गिर गई। क्लासेन की वजह से कैच छूटने से जडेजा काफी गुस्सा हुए।

कैच छूटने के बाद जडेजा कुछ देर तक ग्राउंड पर ही बैठे रहे और जब उठे तो वह ग्राउंड पर पैर मारकर गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आए। हालांकि क्लासेन जानबूझकर गेंद और जडेजा के बीच में नहीं आए, शॉट इतना तेज आया कि उन्हें हिलने तक का मौका नहीं मिला।


इस घटना को लेकर जडेजा और क्लासेन के बीच थोड़ी कहा सुनी भी हुई। अंपायर को बीच बचाव करना पड़ा। यह चेन्नई के चेपक मैदान पर सीएसके की हैदराबाद पर लगातार चौथी जीत है। धोनी की टीम यहां हैदराबाद से कोई मुकाबला नहीं हारी है 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड है। वहीं, चेन्नई की यह आईपीएल में हैदराबाद पर लगातार दूसरी और पिछले छह मैचों में पांचवीं जीत है।

DC vs KKR: लिटन दास के सिर फूटा KKR की हार का ठीकरा, गंवाया स्टंप आउट का आसान मौका, देखें VIDEO

0

आईपीएल 2023 के 28वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हराया। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में 127 रन बनाए थे। दिल्ली ने 19.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

कोलकाता नाइट राइडर्स की इस हार में अहम रोल विकेट कीपर लिटन दास ने निभाया जिन्होंने विकेट के पीछे एक नहीं बल्कि दो-दो बल्लेबाजों को जीवनदान दिए। बता दें, इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बोर्ड पर लगाए थे, इस स्कोर को दिल्ली ने 4 गेंदें और 4 विकेट शेष रहते हासिल किया। इस मैच में दिल्ली की हार भी लगभग तय थी, मगर लिटन दास के जीवनदान ने डीसी को बचा लिया।

दिल्ली की टीम को इस सीजन में लगातार पांच हार के बाद अपने घरेलू मैदान पर आखिरकार जीत का स्वाद चखने को मिला। वहीं कोलकाता की हार में लिटन दास की भी अहम भूमिका रही। लिटन दास ने सबसे पहली गलती पारी के 18वें ओवर में की। वरुण चक्रवर्ती की दूसरी गेंद पर ललित यादव आगे बढ़कर डिफेंस करना चाहते थे, मगर वह मात खा गए। गेंद उनके बैट को छुए बिना विकेट कीपर लिटन दास के पास गई।

Liton Das

लिटन दास के पास स्टंप आउट करने का शानदार मौका था, मगर लिटन गेंद को नहीं पकड़ पाए और समय रहते ललित वापस क्रीज में आ गए। ललित उस समय 1 रन के स्कोर पर थे। दूसरी गलती उन्होंने 19वें ओवर में की। नीतिश राणा की पांचवी गेंद पर इस बार अक्षर पटेल ने आगे बढ़कर शॉट खेलना चाहा, मगर राणा ने यहां चतुराई दिखाते हुए गेंद को ऑफ साइड में बाहर की तरफ फेका। अक्षर गेंद को पूरी तरह मिस कर बैठे और गेंद सीधा विकेट कीपर लिटन दास के हाथों में गई।

इस बार भी लिटन दास समय रहते गेंद को नहीं पकड़ पाए और महज एक सेकंड की देरी के चलते अक्षर पटेल को वापस क्रीज में लौटने का मौका मिला। इस जीवनदान से पहले अक्षर ने 12 रन बनाए थे।


अगर केकेआर को यह दोनों विकेट मिल जाते होते तो शायद कोलकाता इस मैच को जीत सकती थी। आखिरी ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को 7 रन चाहिए थे और इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर टीम को जीत दिलाई।

विराट अंकल! क्या मैं वामिका को डेट पर ले जा सकता हूं?’ प्लेकार्ड देखकर भड़की बॉलीवुड अभिनेत्री

0

इंडियन प्रीमियर लीग का जूनून लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। हर मैच में हजारों की संख्या में लोग स्टेडियम में मैच देखने जाते हैं, उनमें से कई लोग अपने घर से तरह तरह पोस्टर्स और प्लेकार्ड बनाकर ले जाते हैं। कुछ पोस्टर्स ऐसे होते हैं जिन पर आईपीएल के कैमरामैन की नजर पड़ जाती है और सोशल मीडिया के दौरान में वे काफी वायरल हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए एक मैच के दौरान।

दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बच्चे का प्लेकार्ड इन दिनों काफी वायरल हुआ था। दरअसल, एक बच्चे के हाथ में दिखे प्लेकार्ड में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की बेटी को लेकर कुछ ऐसा लिखा गया था जो किसी को तो पसंद आया लेकिन कई लोगों ने कई तरह के सवाल उठाये। इस पोस्टर पर अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

क्या लिखा था बच्चे के प्लेकार्ड पर ?

Virat Kohli Anushka Sharma Daughter Vamika

मैच के दौरान हाथ में प्लेकार्ड लिए खड़े बच्चे ने लिखा था, ‘हाय विराट अंकल! क्या मैं वामिका को डेट पर ले जा सकता हूं?’ इस फोटो के वायरल होते ही लोग भड़क गए। आपको पता होगा कि विराट कोहली की बेटी वामिका अभी बहुत छोटी है और कोहली और अनुष्का उसे लाइमलाइट से दूर ही रखते हैं।

इस प्लेकार्ड के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स ने बच्चे के माता-पिता को खूब भला बुरा कहा और कटाक्ष किए। कुछ लोगों ने कहा कि यह किसी भी प्रकार से सही नहीं है तो वहीं कुछ यूज़र्स ने सवाल किया कि फेमस होने के लिए यह घटिया हरकत नहीं करनी चाहिए।

बच्चे के पिता को कंगना रनौत का जवाब


बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इसको लेकर बच्चे के माता-पिता पर भड़क गईं। उन्होंने ट्वीट किया,’मासूम बच्चों को ये बेहूदा बातें ना सीखायें, इससे आप मॉडर्न या कूल नहीं अश्लील और फूल लगते हो।’ जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले कंगना रनौत ने विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के महाकाल मंदिर में दर्शन करने जाने को लेकर उनकी तारीफ करते हुए कहा था कि यह पावर कपल देश में लोगों के लिए एक उदारहण पेश कर रहे हैं।

आप पर फिल्म ‌बनाई जाए तो किस एक्टर को कास्ट करना चाहेंगे? कोहली ने दिए मजेदार सवालों के जवाब

0

आरसीबी ने अब तक आईपीएल के इतिहास में एक भी बार ट्रॉफी नहीं जीती है लेकिन विराट कोहली ने कभी भी अपनी आरसीबी का साथ नहीं छोड़ा। वे इस टीम के खिलाड़ी बनें, इसके कप्तान बनें, और आज भी इस टीम का हिस्सा हैं। विराट कोहली की आरसीबी के प्रति वफादारी का हर कोई फैन है। कोहली साल 2008 में खेले गए पहले सीजन से लेकर अब तक आरसीबी की टीम का हिस्सा हैं।

हाल ही में जियो सिनेमा पर भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली से कुछ सवाल पूछे गए जिनके कोहली ने बड़े मजेदार उत्तर दिए। हुए इस सवाल जवाब के सत्र में वैसे तो कई सवाल पूछे गए थे, मगर इनमें से हम कुछ मजेदार सवालों का जवाब आपके लिए लेकर आए हैं। तो आइए देखते हैं

Ab De Villiers Virat Kohli

सवाल- इंडियन प्रीमियर लीग में आपका फेवरेट मूमेंट?
जवाब- मेरे लिए निजी तौर पर 2016 में दिल्ली के खिलाफ रायपुर में खेला गया प्लेऑफ क्वालीफिकेशन मैच फेवरेट मूमेंट था।

सवाल- आईपीएल का GOAT (Greatest of All Time) कौन है?
जवाब- एबी डी विलियर्स और लसिथ मलिंगा में से कोई एक।

सवाल- आईपीएल का सबसे महान ऑलराउंडर
जवाब- शेन वॉटसन

सवाल- किसके साथ बैटिंग करने में ज्यादा मजा आता है, एबी डी विलियर्स या क्रिस गेल
जवाब- एबी डी विलियर्स

सवाल- टाटा आईपीएल का मोस्ट अंडर रेटिंड प्लेयर
जवाब- अंबाती रायुडू

सवाल- आपका फेवरेट शॉट, कवर ड्राइव या पुल?
जवाब- टी20 क्रिकेट में पुल

सवाल- किन तीन गैर-क्रिकेटरों को आप डिनर पर बुलाना चाहेंगे?
जवाब- क्रिस्टियानो रोनाल्डो, रोजर फेडरर, माइकल जोर्डन

सवाल- अपनी फिल्म में किसे कास्ट करेंगे
जवाब- खुद को

सवाल- टाटा आईपीएल में किस टीम के खिलाफ आपको खेलना सबसे ज्याद पसंद है
जवाब- चेन्नई सुपर किंग्स (फैन बेस की वजह से)

सवाल- सुनील नरेन या राशिद खान, टी20 का बेस्ट स्पिनर कौन?
जवाब- राशिद खान

जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर वनडे वर्ल्ड कप खेल पाएंगे या नहीं? BCCI की तरफ से आया बड़ा अपडेट

0

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल में भी हिस्सा नहीं ले पाए। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या आने वाले वनडे वर्ल्ड कप में बुमराह और अय्यर खेल पाएंगे या नहीं?

इन दोनों ही खिलाड़ियों को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ने एक मेडिकल रिपोर्ट जारी की है। जसप्रीत बुमराह का न्यूजीलैंड में पीठ के निचले हिस्से की सफल सर्जरी के बाद अब उन्हें दर्द से राहत है और उन्होंने बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में ‘रिहैबिलिटेशन’ शुरु कर दिया है।

Jasprit Bumrah

वहीं बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर भी जानकारी दी है और कहा कि यह बल्लेबाज अगले हफ्ते पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी करायेगा।

जसप्रीत बुमराह सितंबर 2022 में लंबे समय के बाद भारतीय टीम में शामिल हुए थे लेकिन वे फिर चोटिल हो गए थे। बुमराह एशिया कप और टी20 विश्व कप में नहीं खेल पाए थे। दो महीने के बाद ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेलना है और फिर वर्ल्ड कप भी होना है उसके लिए बुमराह का ठीक होना भारतीय टीम के लिए बहुत जरूरी है, देखना होगा कि वे ठीक हो पाते हैं या‌ नहीं।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा, ‘बुमराह के पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी सफल रही और उन्हें अब कोई दर्द नहीं है। बुमराह को विशेषज्ञों ने सर्जरी के छह हफ्ते बाद रिहैब शुरु करने की सलाह दी और इसी के अनुसार बुमराह ने शुक्रवार से बेंगलुरु में एनसीए में अपना रिहैबिलिटेशन प्रबंधन शुरु कर दिया है।’

Shreyas Iyer Ishan Kisan South Africa

श्रेयस अय्यर भी अगले हफ्ते सर्जरी करवाने के बाद दो हफ्तों के लिए सर्जन की देखभाल में रहेंगे और रिहैबिलिटेशन के लिए एनसीए लौटेंगे।

Insurance Lawyer Mortgage Attorney Donate Conference call Degree Credit Electricity SEO

आईपीएल में फिक्सिंग का साया, मोहम्मद सिराज से स’ट्टेबाज से किया संपर्क, BCCI के पास पहुंचा मामला

0

क्रिकेट जगत में एक बार फिर फिक्सिंग का मामला सामने आया है। टीम इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, मोहम्मद सिराज को एक स’ट्टेबाज ने संपर्क किया था, जो स’ट्टेबाजी में बहुत से पैसे हार चुका था और फिक्सिंग के जरिए अपने गंवाये हुए पैसों को रिकवर करना चाहता था लेकिन वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाया और सिराज ने उसकी पोल बीसीसीआई के सामने खोल दी।

मोहम्मद सिराज ने बिना देरी किए इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई (एसीयू) को दी। सिराज ने बीसीसीआई एसीयू को बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने आईपीएल 2023 से पहले भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान भारी पैसा हारने के बाद टीम की अंदरूनी जानकारी पाने के लिए उनसे संपर्क किया था।

Mohammad Siraj T20

सिराज ने फोन आने के बाद तुरंत एसीयू अधिकारियों को इसकी सूचना दी। बोर्ड के सूत्रों का कहना है कि यह कोई बड़ा स’ट्टेबाज नहीं था, बल्कि मैच पर पैसे लगाने का आदी था।

बोर्ड के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी को बताया, ”जिसने सिराज से संपर्क किया वह स’टोरिया नहीं था। वह मैचों पर स’ट्टा लगाने का आदी हैदराबाद का एक ड्राइवर था। उसने काफी पैसा गंवा दिया था, इसलिये उसने अंदरूनी जानकारी के लिये सिराज से संपर्क किया। हालांकि, सिराज ने तुरंत इसकी सूचना दी। उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया है और विस्तार से जानकारी का इंतजार है।”

Mohammad Siraj

इस आईपीएल सीजन में मोहम्मद सिराज ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। सिराज इस सीजन में अब तक सबसे ज़्यादा डॉट बॉल फेंकने वाले गेंदबाज़ हैं। सिराज ने 5 मैचों में कुल 20 ओवर फेंके हैं, जिसमें उन्होंने 69 गेंदें यानी 10.3 ओवर डॉट फेंके हैं। सिराज अब तक 50 प्रतिशत से अधिक डॉट बॉल फेंक चुके हैं। अब तक वो 8 विकेट भी चटका चुके हैं।

सिराज ने 2017 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था, जब से लेकर अब तक वो टूर्नामेंट मे कुल 70 मैच खेल चुके हैं। इन मैचों में गेंदबाज़ी कराते हुए उन्होंने 31.21 की औसत से कुल 67 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.63 की रही है।