Home Blog Page 9

VIDEO: नितीश राणा और ऋतिक शौकीन की हुई लड़ाई, कप्तान सुर्य कुमार यादव पर भी लगा जुर्माना

0

आईपीएल 2023 के 22वें मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 5 विकेट से हराया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम ने 185 रन बनाए थे। वेंकटेश अय्यर ने 104 रन की शतकीय पारी खेली। हालांकि मुंबई की टीम ने 186 रनों का यह टारगेट आसानी से 5 विकेट खोकर 18वें ओवर में हासिल कर लिया। इस मैच में केकेआर के कप्तान नितीश राणा और मुंबई के युवा स्पिनर ऋतिक शौकीन बीच मैदान पर एक-दूसरे से भीड़ गए, जिसके लिए इन दोनों खिलाड़ियों पर बड़ा जुर्माना भी लगा है।

मुंबई के खिलाफ नितीश राणा अच्छी पारी खेलने में नाकाम रहे। वह सिर्फ 10 गेंदों में 5 रन बनाकर ऋतिक शौकीन की गेंद पर आउट हो गए। आउट होने के बाद नितीश पवेलियन की तरफ जा ही रहे थे तभी ऋतिक ने उन्हें कुछ कहा। जिसके बाद नितीश राणा को गुस्सा आ गया उन्होंने भी गुस्से में ऋतिक को कुछ कहा। इसके बाद मुंबई के ऑनफील्ड कप्तान सूर्यकुमार यादव और बाकी के खिलाड़ियों ने दोनों का बीच बचाव किया।

Images 38

आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए नितीश राणा पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। राणा ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया। वहीं, ऋतिक शौकीन पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। शौकीन ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया।


मुंबई इंडियंस के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर भी मुकाबले में धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। आईपीएल द्वारा जारी बयान के अनुसार धीमी ओवर गति से जुड़ी आईपीएल आचार संहिता के तहत टीम का इस सीजन का यह पहला अपराध है। इसलिए कप्तान सूर्यकुमार यादव पर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है।

बता दें कि रोहित शर्मा तबीयत खराब होने के चलते प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। उनकी जगह इस मैच में सूर्यकुमार ने मुंबई की कप्तानी की थी।

GT vs RR: 6,6,6.. संजू सैमसन ने राशिद खान के खिलाफ लगाई छक्कों की हैट्रिक, देखें VIDEO

0

आईपीएल के 23वें मैच में पिछले साल की चैंपियन गुजरात टाइटंस को राजस्थान रॉयल्स ने तीन विकेट से हरा दिया। अहमदाबाद के स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में सात विकेट पर 177 रन बनाए। जवाब में राजस्थान ने 19.2 ओवर में सात विकेट पर 179 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए। उन्होंने 32 गेंद की पारी में तीन चौके और छह छक्के लगाए। शिमरॉन हेटमायर ने भी 26 गेंद पर नाबाद 56 रन बनाए और छक्का लगाकर मैच को जिताया।

इस मैच में संजू सैमसन ने अच्छी वापसी करते हुए शानदार पारी खेली। पांचवें मैच में जब टीम को उनकी जरूरत थी तो सैमसन ने तूफानी पारी खेलकर टीम की वापसी कराई। इसी दौरान उन्होंने एक कमाल का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। संजू सैमसन ने राशिद खान के खिलाफ छक्कों की हैट्रिक लगाई और वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए।

बता दें कि आईपीएल के इतिहास में सिर्फ दो बल्लेबाजों ने राशिद खान के खिलाफ लगातार तीन या इससे ज्यादा छक्के लगाए हैं। संजू सैमसन से पहले ये कारनामा वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल ने किया था। उन्होंने राशिद को लगातार चार छक्के जड़े थे और अब संजू सैमसन ने उनके खिलाफ तीन छक्के जड़े हैं।


आपको मालूम होगा कि राशिद खान अफ़ग़ानिस्तान के एक‌ बेहतरीन गेंदबाज हैं जिनके सामने बड़े बड़े बल्लेबाज भी बैटिंग करने से डरते हैं। लेकिन संजू सैमसन कल के मैच में अलग ही मूड में नजर आए। उन्होंने राशिद को एक के बाद एक लगातार तीन छक्के जड़े। राजस्थान की बल्लेबाजी के दौरान 13वां ओवर करने की जिम्मेदारी कप्तान हार्दिक ने अपने सबसे बेहतरीन गेंदबाज राशिद को दी थी इसी ओवर में उनको छक्के लगे।

IPL: डेब्यू मैच में अर्जुन तेंदुलकर का हुआ वेंकटेश अय्यर से सामना, लगाए चौके-छक्के, देखें VIDEO

0

IPL 2023 के 22वें मुकाबले में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को मुम्बई इंडियंस की तरफ से आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मौका। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने अर्जुन को डेब्यू कैप दी हालांकि इस मैच में कप्तानी सूर्य कुमार यादव के हाथों में थी। मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के मध्य हुए इस मैच में केकेआर के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ वेंकटेश अय्यर ने वानखेड़े के मैदान पर मेजबान टीम मुंबई इंडियंस के गेंदबाज़ों की खूब कुटाई की।

वेंकटेश अय्यर ने एक के बाद एक बड़े शॉट्स लगाकर 51 गेंदों पर 104 रनों की तूफानी पारी खेली और कोलकाता को एक अच्छे स्कोर पर पहुंचाने में कामयाब रहे। इस मैच में वेंकटेश का सामना महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के साथ भी हुआ और यहां वेंकटेश ने अर्जुन को भी नहीं बक्शा और चौके छक्के लगाए।

Arjun Tendulkar

अर्जुन के ओवर में वेंकटेश ने अच्छे शॉट खेले। हालांकि अर्जुन तेंदुलकर ने अच्छी गेंदबाजी की। यह बाएं हाथ का खिलाड़ी अच्छी गेंदबाज़ी कर रहा था, लेकिन यहां वेंकटेश ने आक्रमकता दिखाने का फैसला किया। वेंकटेश ने पांचवीं गेंद पर पहले क्रीज पर खड़े-खड़े गेंद को मिडिल करके चौका लगाया, वहीं अगली ही गेंद पर आगे बढ़कर छक्का मारा।

Arjun Tendulkar Debut Ipl

आईपीएल डेब्यू मैच खेल रहे अर्जुन इस ओवर के बाद दोबारा गेंदबाज़ी करने नहीं आए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उनसे पावरप्ले में लगातार दो ओवर करवाए थे, लेकिन वेंकटेश का आक्रमक अंदाज देखकर उन्होंने अपने युवा खिलाड़ी को बैक नहीं बल्कि बचाने का फैसला किया। अर्जुन ने 2 ओवर में 17 रन दिए।


मैच की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस को 6 विकेट पर 186 रन का लक्ष्य दिया था जिसे मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने आसानी से 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मुंबई की ओर से रोहित शर्मा ने 20 रन व ईशान किशन ने 25 गेंदों पर 58 रन की बेहतरीन पारी खेली। पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे सूर्य कुमार यादव ने भी अच्छी वापसी ‌करते हुए 43 रन की कप्तानी पारी खेली। मुंबई इंडियंस ने इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया।

IPL 2023: कोहली और सौरव गांगुली ने मैच के बाद नहीं मिलाया एक-दूसरे से हाथ? वायरल हुआ वीडियो

0

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 23 रन से हराकर जीत हासिल कर ली है। इसके साथ ही टीम एक बार फिर जीत की पटरी पर वापस लौट गई है। जबकि इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब तक पांच मुकाबले हार चुकी है। इस मैच में कोहली के बल्ले से 50 रनों की शानदार पारी देखने को मिली। विराट कोहली को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला।

आरसीबी की जीत के बाद विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में विराट कोहली पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को नजरंदाज करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने जीत के बाद गांगुली से हाथ नहीं मिलाया।

दरअसल, मैच खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ी और स्पोर्ट्स स्टाफ के लोग एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे, तो उस समय कोहली और गांगुली का जब आमना-सामना हुआ तो उन्होंने हाथ नहीं मिलाया। दिल्ली कैपिटल्स टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग से जरूर विराट कोहली ने हाथ मिलाया लेकिन जैसे ही उसके गांगुली से हाथ मिलाने की बारी आई तो उन्होंने इसे इग्नोर कर दिया।


बता दें कि जब सौरव गांगुली BCCI अध्यक्ष थे तो उस समय विराट और उनके बीच में मतभेद होने की खबर सामने आई थी।

कोहली और गांगुली में किस बात को लेकर हुआ विवाद

भारतीय क्रिकेट में गांगुली vs कोहली की लड़ाई की शुरुआत साल 2021 के आखिरी महीनों में शुरू हुई। दोनों के बीच विवाद तब बढ़ा जब साउथ अफ्रीका दौरे से पहले विराट कोहली से वनडे कप्तानी छीन ली गई। ये उस जले पर नमक छिड़ने जैसा था, जो सितंबर में कोहली के T20 कप्तानी छोड़ने से खड़ा हुआ था।

Ganguly Kohli Afp

कोहली के साथ अनबन पर उस वक्त गांगुली का बयान चर्चा का विषय बन गया। गांगली ने तब ये कहा था कि उन्होंने सितंबर 2021 में विराट को T20 कप्तानी छोड़ने से पहले फिर से सोच लेने को कहा था।

हालांकि, जब इसे लेकर तब साउथ अफ्रीका के दौरे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली से सवाल किया गया, उन्होंने गांगुली ने जो कहा था, उससे ठीक उलट जवाब दिया। कोहली के मुताबिक उन्हें किसी ने कप्तानी छोड़ने से नहीं रोका था। गांगुली के बयान पर कोहली के इस पलटवार से दोनों के बीच के मामले ने और तूल पकड़ लिया था।

PBKS vs GT Dream11 Team Prediction: जानिए आज के मैच की प्लेइंग-11 और मैच से जुड़ी हर अपडेट

0

आज आईपीएल 2023 का 18वां मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमें जीत की पटरी पर लौटने का प्रयास करेंगी क्योंकि दोनों ही टीमों ने अपना पिछला मुकाबला हारा है। पिछले मैच में आखिरी ओवर में रिंकू सिंह के पांच छक्कों से अप्रत्याशित हार झेलने वाली गुजरात टाइटंस उस रात को बुरे सपने की तरह भुलाकर आज जीत दर्ज करना चाहेगी। वहीं पंजाब किंग्स भी अपने खाते में दो अंक दर्ज करने की सोचेगी।

बता दें कि इस सीजन में पंजाब और गुजरात ने तीन-तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्हें दो में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात टाइटंस की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर है, वहीं पंजाब किंग्स की टीम छठे स्थान पर है।

पंजाब की ओर से पिछले मैच में शिखर धवन ने अच्छी पारी खेली थी। अब तक तीन मैचों में 149 की स्ट्राइक रेट से धवन कुल 225 रन बनाए हैं।

PBKS vs GT: मैच से जुड़ी जानकारी

Pk Vs Gt

दिन – गुरूवार, 13 अप्रैल 2023
समय – 07:30 PM IST
वेन्यू – पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली

PBKS vs GT: पिच रिपोर्ट

यह मुकाबला मोहली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। आज रात आसमान साफ रहने के संकेत हैं। इस मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला कर सकती है। पहली इनिंग का औसत स्कोर 163 रन है।

मोहाली के पीसीए स्टेडियम में हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। हालांकि बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों को भी शुरुआत में मदद मिलने की संभावना है। दोनों टीमों की कोशिश लक्ष्य का पीछा करने पर होगी।

इस मैदान पर पिछला मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुआ था जिसमें पंजाब किंग्स ने पहली इनिंग में 191 रन बटोरे थे और यह मैच 7 रनों से जीता था।

पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की भिड़ंत अब तक दो बार हुई है और दोनों टीमों ने एक एक मैच जीता है। इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। अगर आप मोबाइल पर मैच देखना चाहते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।

पंजाब किंग्स की संभावित Playing -11

शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम करन, नेथन एलिस, मोहित राठी, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

गुजरात टाइटंस की संभावित Playing-11

ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल

Punjab Kings vs Gujarat Titans Dream11 Prediction

Images 28

Fantasy Team Suggestion : ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, राशिद खान, अलजारी जोसेफ, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर और मोहम्मद शमी।

कप्तान – हार्दिक पांड्या, उपकप्तान – लियाम लिविंगस्टोन

Disclaimer: This team is based on the understanding, analysis, and instinct of the author. While selecting your team, consider the points mentioned and make your own decision.

रवि शास्त्री के सब्र का बांध टूटा, गुस्से में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी सुनाई खरी-खोटी

0

भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर के बार-बार चोटिल होने से ख़फ़ा है और उनके फिटनेस को लेकर नाराजगी जताई है। दरअसल, दीपक चाहर हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी कर सके थे और फिर वह दोबारा वापस नहीं आए।

आईपीएल मेगा नीलामी के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर पर बड़ा दांव लगाया था और अपनी टीम में शामिल करने के लिए 14 करोड़ रुपये की मोटी रकम खर्च की थी लेकिन अब तक सीएसके को दीपक चाहर ने निराश ही किया है। पीठ की चोट के कारण दीपक आईपीएल 2022 से पूरे सीजन बाहर रहे और अब जारी सीजन में भी उनके बाहर होने का खतरा है।

Deepak Chahar

पिछले कुछ सालों में कई चोटों का सामना करने वाले चाहर के के बारे में बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि वह लगातार चार मैच भी नहीं खेल सकते हैं और एनसीए के स्थायी सदस्य बन गए हैं।

पूर्व कोच रवि शास्त्री ने दीपक चाहर और अन्य खिलाड़ियों के एनसीए द्वारा फिट घोषित किए जाने के बाद चोटिल होने के सवाल के जवाब में कहा, ”कुछ खिलाड़ी हैं, जो एनसीए के स्थायी निवासी बन गए हैं। जल्द ही उन्हें वहां रेजिडेंस परमिट मिल जाएगा। जब भी उन्हें मन करे वो जा सकते हैं और ये अच्छी चीज नहीं है। ये अवास्तविक है।

लगातार चार मैच भी नहीं खेल पाते

Deepak Chahar

मेरा मतलब आप उतना क्रिकेट नहीं खेल रहे कि बार-बार चोटिल हो जाए। आप लगातार चार मैच भी नहीं खेल पा रहे हैं। तब फिर आप एनसीए क्यों जा रहे हैं? मेरा मतलब आप वापस आए और तीन मैच बाद वहां फिर वापस चले गए।”

चाहर ने अब तक 66 आईपीएल मैच में 7.91 की इकॉनमी रेट से 59 विकेट अपने नाम किए हैं। IPL 2023 के लिए हुई नीलामी में उन्हें CSK ने 14 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि खर्च कर अपने साथ जोड़ा था। अब सीएसके को उनकी जगह किसी नए गेंदबाज की तलाश करनी होगी।