Home Blog Page 70

न्यूजीलैंड के मिली करारी हार के बाद बोले कप्तान विराट कोहली, बताया किसकी गलती से हारे मैच

0

कल रात भारत को टी-20 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गये मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारत को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हरा दिया। भारत की इस हार से भारतीय फैंस काफी निराश हैं क्यूंकि अब भारत के सेमी फाइनल में पहुंचने का सपना लगभग टूट चूका है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 111 रन का टारगेट दिया था।

बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने दो विकेट गवांकर इस टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया। लगातार दूसरी हार मिलने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली निराश दिखाई दिए। उन्होंने मैच के बाद कहा कि हम बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन नहीं कर सके।

India Vs New Zeland

भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के बाद लगातार दूसरे मैच में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया। राहुल 18 रन, ईशान 4 रन, रोहित 14 रन, कोहली 9 रन, पंत 12 रन, हार्दिक 23 रन, शार्दुल शून्य ही बना सके। जडेजा 26 रन बनाकर नाबाद रहे।

विराट कोहली ने क्या कहा

Virat Kohli

हार के बाद विराट कोहली ने कहा कि “ये काफी अजीब था। मेरा मतलब है कि मुझे लगता है कि हमें बहुत ईमानदार होना चाहिए, बहुत क्रूर होना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि हम बल्ले या गेंद से काफी साहस दिखा पाए। मेरा मतलब है कि गेंद से जाहिर तौर पर हमारे पास खेलने के लिए बहुत कुछ नहीं था, लेकिन जब हम मैदान में उतरे तो हमारी बॉडी लैंग्वेज में पर्याप्त साहस नहीं था और न्यूजीलैंड में बेहतर इंटेंसिटी, बेहतर बॉडी लैंग्वेज थी।

विराट कोहली ने कहा, न्यूजीलैंड ने पहले ओवर से ही हम पर दबाव बनाया और जारी रखा। हमने जब भी चांस लिया विकेट खो दिया। ये टी 20 क्रिकेट में होता रहता है, लेकिन ये थोड़ा संदेहजनक होता है जब आपको लगता है कि आपको शॉट खेलने के लिए जाना चाहिए या नहीं।”

विराट कोहली ने आगे कहा कि “जब आप इंडियन क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं, तो आपको स्पष्ट रूप से बहुत सारी उम्मीदें होती हैं, हर कोई जानता है सिर्फ प्रशंसकों को ही नहीं बल्कि खुद खिलाड़ियों को भी उम्मीद होती। हम जहां भी खेलते हैं, हमें देखा जाता है। लोग हमारा समर्थन करने के लिए स्टेडियम में आते हैं, इसलिए हमारे खेलों के साथ हमेशा कुछ अधिक होता है।

Indian Cricket Team

इस बात को सभी खिलाड़ियों को स्वीकार करना होगा और सीखना होगा कि इसका सामना कैसे करना है। जब आप इसका सामना करते हैं तो टीम के रूप में आप दबाव और कठिन परिस्थितियों से उबरने में सक्षम होंगे और हम इन दो मैचों में नहीं कर पाए, इसलिए हम नहीं जीत पाए।”

न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना अब मुश्किल हो गया है। भारत को अब अफ़ग़ानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया से मैच खेलने हैं। यदि तीनों टीमों से भारतीय टीम जीतने में सफल रहती है तो भारत के पास 6 अंक होंगे, वहीं, दूसरी ओर न्यूजीलैंड भारत के खिलाफ जीत के बाद आने वाले मैचों में अफ़ग़ानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ मैच में जीत हासिल करता है तो 8 अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।

अगर टीम इंडिया न्यूजीलैंड से हारती है तो क्या सेमीफाइनल की रेस से हो जायेगी बाहर? समझिये पूरा समीकरण

0

आज रात होने वाले भारत और न्यूजीलैंड के मैच पर हर क्रिकेट प्रेमी की नज़र रहेगी. भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ हार चुका है जिसके बाद भारत की टीम दबाव में हैं. आज होने वाला मैच भारत के लिए एक तरह से डू और डाई वाला मैच होगा. यदि इस मुकाबले में भारत को हारता है तो टी-20 विश्व कप के खिताब जीतने का सपना टूट सकता है

बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होगा कि क्या सच में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ हारने से सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी? या फिर इसके बाद भी कुछ हो सकता है. आइये जानते हैं सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए क्या समीकरण होगा

पाकिस्तान ने अपने तीनों मैच जीते हैं और वे ग्रुप में टॉप पर बने हुए हैं पाकिस्तान की जीत की यह हैट्रिक देखा जाए तो भारत के लिए अच्छी है और भारत को सेमी फाइनल में पहुंचा सकती है. पाकिस्तान ने 6 अंकों के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है.

India Vs New Zeland

उन्हें अब बस स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ खेलना है. ये दोनों टीमें नई हैं और उनके खिलाफ पाकिस्तान आसानी से जीत सकता है. यानी ग्रुप 2 में अब सेमीफाइनल में जाने के लिए सिर्फ 1 ही जगह बची है. यदि स्कॉटलैंड और नामीबिया को छोड़ दिया जाये तो 3 टीमों में नॉक आउट राउंड के लिए भिड़ंत होगी. इसमें टीम इंडिया, न्यूज़ीलैंड और अफगानिस्तान शामिल है.

अफगानिस्तान को हल्के में नहीं ले सकते

अफगानिस्तान ने अब तक शानदार खेल दिखाया है और भारत अफगानिस्तान को हल्के में नहीं ले सकता. अफगानिस्तान की टीम भी सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदार हैं. अब तक भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान का आपस में सामना नहीं हुआ है. यानी अगले तीन मैचों के बाद ये तय हो जाएगा कि कौन सी टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाएंगी.

Mohammad Shami

न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अगर टीम इंडिया हारती है तब भी सेमीफाइनल में भारत की टीम सेमी फाइनल में पहुंच सकती है लेकिन, यह दूसरे टीमों के जीत-हार पर निर्भर रहना होगा. एक समीकरण यह बन रहा है कि यदि तीनों टीमें-भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान 1-1 मैच जीत जाए और 1-1 हार जाए. उदाहरण के तौर पर अगर न्यूजीलैंड से भारत हार जाए और फिर न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान हरा दे तो फिर तीनों के अंक बराबर होंगे. ऐसे में जिस भी टीम की नेट रनरेट अच्छी होगी वह सेमी फाइनल में पहुंच जाएगी

बॉलीवुड की इन 8 एक्ट्रेस के साथ रहा है अजय देवगन का अफेयर, कई हसीनाओं पर आया था दिल

0

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इस समय अपनी शादीशुदा जिंदगी को एन्जॉय कर रहे हैं। इस समय उनकी एक बेटी और एक बेटा है। काजोल से शादी किये उन्हें लगभग 20 साल से ज्यादा हो गया है। लेकिन इससे पहले जब अजय की शादी नहीं हुई थी तब उन्होंने उस समय कई बड़ी एक्ट्रेस को डेट किया था। वैसे तो अजय देवगन अपने गंभीर स्वभाव के लिए जाने जाते हैं।

वह अपनी निजी जिंदगी के बारें में बहुत ही कम बोलते हैं। वह न्यूज गॉसिप से भी बहुत दूर रहते हैं। फिर भी उनके बॉलीवुड करियर के दौरान उनका नाम कुछ अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा। कुछ अफवाहे तो शादी के बाद की थी तो कुछ शादी करने से पहले की। आइये इस बारें में विस्तार से जानते हैं।

करिश्मा कपूर

Ajay Devgn Karishma Kapoor

अजय देवगन का दिल कपूर खानदान की बेटी करिश्मा कपूर पर आया था। तब उनकी शादी काजोल के साथ नहीं हुई थी। अजय ने करिश्मा के साथ फिल्म ‘जिगर’ में साथ काम किया था। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गयी थी। करिश्मा से पहले अजय का नाम रवीना टंडन के साथ जुड़ा था।

रवीना टंडन

Ajay Devgn Raveena Tandon 1

रवीना टंडन के साथ अजय देवगन के अफेयर ने खूब सुर्खियाँ बटोरी थी। दोनों फिल्म ‘दिलवाले’ की शूटिंग के दौरान एक दुसरे के करीब आये थे। हालांकि कुछ समय बाद दोनों के बीच दूरियां आ गयी। दोनों में ब्रेकअप हो गया। इस ब्रेकअप की वजह से रवीना डिप्रेशन में चली गयी थी। रवीना ने इस वजह से सु’साइ’ड भी करने की कोशिश की थी।

अजय ने रवीना के इस काण्ड को पब्लिक स्टंट बताया था। दोनों के ब्रेकअप की वजह करिश्मा कपूर को बताया जाता है जो रवीना टंडन के बाद अजय देवगन की लाइफ में आयी थी। रवीना ने कई बार अजय देवगन पर आरोप लगाया था कि करिश्मा की वजह से कई फ़िल्में अजय ने उनके हाथ से छीन ली।

मनीषा कोइराला

Ajay Devgn Manisha Koirala

अजय देवगन का नाम नेपाली अभिनेत्री मनीषा कोइराला के साथ भी जुड़ा। मनीषा और अजय ने साथ में फिल्म ‘धनवान’ की शूटिंग की थी। इसी दौरान मनीषा अजय पर फ़िदा हो गयी थी। लेकिन इस दौरान अजय करिश्मा के प्यार में पागल थे तो इसलिए मनीषा का एकतरफ़ा प्यार अजय के साथ सफल नहीं हो सका। यह बात सिर्फ अफवाह बनकर रह गयी।

तब्बू

Ajay Tabu

तब्बू का प्यार अजय देवगन के लिए किसी से छुपा नहीं है। तब्बू अभी भी कुंवारी है। इसकी वजह वह अजय को बताती है। वह कई इंटरव्यू में कह चुकी हैं कि उन्होंने अजय की वजह से शादी नहीं की। अजय और तब्बू बचपन से दोस्त हैं। अजय शुरू से ही तब्बू को लेकर काफी प्रोटेक्टिव रहते थे। इसी वजह से तब्बू का किसी के साथ अफेयर नहीं चल पाया। इस बात को तब्बू ने कई बार कई इंटरव्यू में कहा है। दोनों ने साथ में कई फ़िल्में भी की है।

कंगना रनौत

Ajay Devgn Kangna Ranaut

कंगना रनौत और अजय देवगन ने साथ में फिल्म ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ में काम किया है। इसके बाद दोनों ने फिल्म रास्कल्स में भी साथ किया। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थी। दोनों के अफेयर की बात मीडिया में खूब उड़ी। हालांकि जब काजोल को यह बात पता चली तो काजोल ने अजय को कंगना के साथ फिल्म करने के लिए मना कर दिया। तब से अजय ने कंगना के साथ कोई फिल्म नहीं की है।

इलियाना डिक्रूज

Mere Rashke Qamar Song Baadshaho Ajay Devgn Ileana Dcruz

अजय और इलियाना ने फिल्म ‘बादशाहों’ और ‘रेड’ में साथ किया है। इसी फिल्म के दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ी थी। ख़बरों के अनुसार यह नजदीकियां इतनी थी कि अजय और काजोल की मैरिड लाइफ खतरे में आ गयी थी। लेकिन काजोल ने बात को संभाल लिया और फिर अजय को इलियाना के साथ काम नहीं करने दिया।

रकुलप्रीत सिंह

Ajay Devgn Rakul Preet Singh

अजय और रकुलप्रीत सिंह ने मैरिटल अफेयर पर आधारित फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में साथ काम किया था। इसी दौरान दोनों के बीच भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की चर्चा होने लगी। इस बात से काजोल काफी परेशान हो गयी थी।

काजोल

Ajay Devgn Kajol The ‘historic Couple

काजोल और अजय देवगन बॉलीवुड के एक हैप्पी मैरिड कपल हैं। वैसे तो अजय का कई हसीनाओं पर दिल आया लेकिन वह जब काजोल के प्यार में पड़कर उनके हुए तब से वह काजोल के ही होकर रह गए। दोनों आज अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं।

अपनी बीवी बच्चों को छोड़कर गर्लफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहते हैं बॉलीवुड के ये सितारे

0

बॉलीवुड न केवल फैशन में विविधता लाता है बल्कि यह नए विचारों को भी समाज में फैलाता है। बॉलीवुड की वजह से समाज में कई सारे बदलाव हुए। इस समय जिस विचार की लहर चल रही है वह है लिव इन रिलेशनशिप में रहना। हालांकि यह विचार समाज में अभी तक पूरी तरह से फैला नहीं है। फिर भी कई ऐसे सेलिब्रिटी हैं जो इस समय लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे हैं।

आपको जानकार हैरानी होगी कुछ सेलिब्रिटी तो ऐसे हैं जिनकी शादी और तलाक हो चुके हैं और उनके बच्चे भी जवान हो चुके हैं फिर भी वे अपने नए पार्टनर के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं।

क्या होता है लिव इन रिलेशनशिप

जब दो प्यार करने वाले बिना शादी किये हुए एक साथ एक ही छत के नीचे रहते हैं और दोनों में शादी की तरह सब कुछ होता है तो ऐसे रिश्ते को लिव इन रिलेशनशिप कहते हैं। यह रिलेशनशिप आजकल युवाओं के बीच काफी चलन में है। आइये आज 3 ऐसे बॉलीवुड सेलिब्रिटी को जानते हैं जिन्होंने पहली शादी से अलग होकर अपने नए पार्टनर के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं।

फरहान अख्तर

Farhan Akhtar

एक्टर, डायरेक्टर और लेखक फरहान अख्तर ने बॉलीवुड को ‘दिल चाहता है’ और ‘लक बाई चांस’ जैसी कई बेहतरीन मूवी दी है। फरहान ने अधुना भबानी के साथ शादी की थी। लेकिन उन्होंने शादी के 15 साल बाद 2016 में तलाक ले लिया। इसके बाद वह मॉडल, एक्टर और वीजे शिबानी दांडेकर को डेट करने लगे। दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं।

फरहान की पहली शादी से उन्हें दो बेटियां हुई है। दोनों बेटियां जवान हो चुकी हैं। दोनों का नाम शाक्या तथा अकीरा है। ख़बरें है कि शिबानी और फरहान जल्द शादी करने वाले है। फरहान ने शिबानी के बारें में अपनी बेटियों को बताया। यह उनके लिए बहुत चैलेंजिंग था। वह अपनी बेटियों को प्यार करते हैं। वहीं उनकी पहली पत्नी अधुना भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं। ख़बरों के मुताबिक़ वह किसी बिजनेसमैंन को डेट कर रही है।

अर्जुन रामपाल

Arjun Rampal Spotted With Gf

मॉडल से एक्टर बने अर्जुन रामपाल बॉलीवुड की कई सफल फिल्मों में काम कर चुके हैं। रामपाल ने सन्न 1998 में सुपर मॉडल रही जेसिया रामपाल के साथ शादी की थी। हालांकि शादी के करीब 20 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया। अर्जुन और मेहर की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी माहिका 18 साल की है। वहीं छोटी बेटी मायरा 15 साल की है। अर्जुन के मेहर से शादी टूटने की वजह ऋतिक रोशन की पत्नी रह चुकी सुजैन खान को बताया जाता है।

शादी से तलाक लेने के बाद अर्जुन इन दिनों अपनी विदेशी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेंट्रिएड्स के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं। अर्जुन ने अभी गैब्रिएला से शादी नहीं की है लेकिन वह एक बेटे के पिता बन चुके हैं। पिछले साल गैब्रिएला ने एक बेटे को जन्म दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि गैब्रिएला एक साउथ अफ्रीकन मॉडल और एक्ट्रेस है।

अरबाज खान

Arbaaz Khan Gf

आइटम गर्ल मलाइका अरोड़ा खान और अरबाज खान एक दूसरे से अलग हो चुके हैं। जहाँ मलाइका अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं वहीं अरबाज भी इटैलियन मॉडल जियोर्जिया एड्रियानी को डेट कर रहे हैं। अरबाज और जियोर्जिया एक साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं। इस रिश्ते को खान परिवार की सहमति भी मिल चुकी है। अरबाज और मलाइका का एक बेटा अरहान भी है जिसकी उम्र 17 साल है।

अरहान को अपने पापा की गर्लफ्रेंड जियोर्जिया के साथ कई बार देखा गया है। अरहान अपने माँ-बाप यानि की अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के पार्टनर के साथ अच्छी बोन्डिंग शेयर करते हैं। अर्जुन कपूर के साथ उनकी माँ के रिश्ते को लेकर वह सहमत है।

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सीधे तौर पर कहा- भारतीय टीम से इन 2 खिलाड़ियों को करो बाहर, इन्हें दो मौका

0

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 31 अक्टूबर को वर्ल्ड कप का मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह मैच बहुत ही अहम होगा क्योंकि दोनों ही टीमें अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ हार चुकी हैं। यह मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला होगा। जो भी टीम यह मैच जीतेगी उसके पास सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बनेगी। वहीं, एक और हार दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर कर सकती है। भारतीय टीम पर यह मैच जीतने का काफी दबाव होगा।

ऐसे में सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह खड़ा होता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच को लेकर भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी उसको लेकर अभी से बात होने लगी है। पाकिस्तान से हार के बाद लोगों ने भारत की प्लेइंग इलेवन पर सवाल खड़े किए थे। खासकर हार्दिक पांड्या और वरूण चक्रवर्ती को टीम से बाहर करने की मांग की थी। भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच को लेकर भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, उस पर अपनी राय दी है।

भारतीय प्लेइंग इलेवन को लेकर बोले अजरूद्दीन

Hardik Pandya Ishan Kisan

अजहरुद्दीन ने कहा कि, जो भी टीमें जीतेगी उसके पास टूर्नामेंट में आगे बढ़ने का चांस होगा। इसके साथ-साथ उन्होंने भारतीय प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव करने चाहिए उसे लेकर भी अपनी बात सोशल मीडिया पर लिखी है।

अजहरुद्दीन ने लिखा कि, ‘ हमें इस रविवार को आत्मविश्वास के साथ और पूरी ताकत के साम मैदान पर उतरना चाहिए, मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगता है कि अगर पंड्या अनफिट हैं तो ईशान किशन को खेलना चाहिए, और चक्रवर्ती की जगह अश्विन को प्लेइंग इलेवन में होना चाहिए’

Virat Kohli Ravichandran Ashwin

बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी नहीं की थी जबकि वह बतौर आल राउंडर टीम में शामिल किए गए हैं। अब हार्दिक ने नेट प्रैक्टिस के दौरान गेंदबाजी करनी शुरू कर दी है लेकिन फिटनेस को लेकर अभी भी समस्या बनी हुई है, ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ वो पहले जैसी अच्छी गेंदबाजी कर पाएगा या नहीं, अभी भी संशय बना हुआ है।

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट उड़ाया मजाक

Varun Chakraborty

वरूण चक्रवर्ती की बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ वरूण बेहद ही औसत गेंदबाज लगे थे, उन्होंने अपने स्पेल में 33 रन खर्च किए थे। वरुण को इस दौरान एक चौका लगा, 2 छक्के लगे, साथ ही वो सिर्फ 6 ही डॉट बॉल दे पाए। जिसके कारण अब उनकी जगह अश्विन के प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की बात की जा रही है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट ने भी भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को लेकर सवाल किए थे। अपने यू-ट्यूब चैनल पर सलमान बट ने कहा था कि पाकिस्तान में बच्चे टेप बॉल खेलते हैं, हर बच्चा यहां पर ऐसी बॉलिंग खेलता है ऐसे में वरुण चक्रवर्ती कोई सरप्राइज़ नहीं था।

आपको बता दें कि आईपीएल 2021 में वरुण चक्रवर्ती को मिस्ट्री स्पिनर का नाम दिया गया, यूएई में खेले गए आईपीएल में वरुण का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा था। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती पूरी तरह से फेल रहे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच दुबई में शाम को खेला जाएगा। देखना दिलचस्प होगा कि यह मैच कौनसी टीम जीतेगी। आप भी कमेंट करके बता सकते हैं कि भारतीय टीम में क्या बदलाव होने चाहिए।

धोनी को मिले 45 करोड़ तो म‍िल्‍खा सिंह ने ल‍िया 1 रुपया, जान‍िए बायोप‍िक के ल‍िए क‍िसको कितना पैसा म‍िला

बॉलीवुड में खेल हस्तियों के ऊपर फिल्मे बनाने का चलन काफी प्रेरणादायक रहा है। कई ऐसे खेल से जुड़े लोग हैं जिनके ऊपर बॉलीवुड में फिल्म बन चुकी है। इन फिल्मो ने अच्छी कमाई भी की है। क्या आप जानते हैं कि इन एथलीट पर जो फिल्मे बनती हैं उसके एवज में प्रोड्यूसर उन्हें पैसे देता है। अभी तक बॉलीवुड में महेंद्र सिंह धोनी, मिल्खा सिंह, मैरीकॉम पर फिल्मे बन चुकी है। वैसे खेल से इतर भी कई बायोपिक बन चुकी है।

आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ पॉपुलर बायोपिक के बारें में बतायेंगे। हम आपको यह भी बताएँगे कि इस बायोपिक को बनाने के लिए प्रोड्यूसर ने उन्हें कितने पैसे दिए।

एम सी मैरीकॉम

Mary Kom

6 बार की विश्व चैम्पियन रह चुकी मैरीकॉम की जिंदगी पर ओमंग कुमार ने फिल्म बनायीं थी। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। रिपोर्ट के मुताबिक जब प्रोड्यूसर ने मैरीकॉम की जिंदगी पर फिल्म बनाने का निर्णय लिया तो उन्होंने मैरीकॉम को 25 लाख रूपये दिए थे।

मिल्खा सिंह

Milkha Singh

‘फ़्लाइंग सिख’ के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह के ऊपर 2013 में बायोपिक फिल्म बनी थी। इस फिल्म में मिल्खा सिंह का किरदार फरहान अख्तर ने निभाया था। यह फिल्म सुपरडुपर हिट साबित हुई थी। अपनी जिंदगी से जुड़ी जानकारियों को प्रोड्यूसर को देने के एवज में मिल्खा सिंह ने मात्र 1 रूपये लिया था। वो भी शगुन के रूप में। वहीं इस फिल्म में काम करने वाली सोनम कपूर ने भी 1 रूपये की सैलरी ली थी। मिल्खा सिंह को जो 1 रूपये का नोट दिया गया था वह 1958 में छपा था।

महेंद्र सिंह धोनी

MS Dhoni Sushant Singh Rajput

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर बनी बायोपिक बॉलीवुड की सबसे हिट फिल्म रही। इस फिल्म में महेंद्र सिंह धोनी का किरदार दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया था। रिपोर्ट के मुताबिक धोनी ने इस फिल्म को बनाने देने के लिए प्रोड्यूसर से 45 करोड़ रुपये लिए थे। इस फिल्म को नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी।

लक्ष्मी अग्रवाल

Laxmi Agarwal

2020 की शुरुआत में आयी फिल्म ‘छपाक’ की कहानी एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर बनी थी। इसमें लक्ष्मी का किरदार दीपिका पादुकोण ने निभाया था। रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म को बनाने के लिए प्रोड्यूसर ने लक्ष्मी को 13 लाख रूपये दिए थे।

संजय दत्त

Ranbir Kapoor Sanjay Dutt

बॉलीवुड के खलनायक यानि कि संजय दत्त के ऊपर बनी फिल्म ‘संजू’ के लिए प्रोड्यूसर ने संजय को 9 से 10 करोड़ रूपये दिए थे। यही नहीं संजय ने फिल्म की कमाई में भी हिस्सा लिया था। यह सबसे ज्यादा मशहूर और विवादास्पद बायोपिक रही है। इसमें संजय दत्त का मुख्य किरदार रणवीर कपूर ने निभाया है।

महावीर सिंह फोगाट

Dangal Film

अगर ‘दंगल’ फिल्म को बॉलीवुड की सबसे हिट फिल्म कहा जाए तो इसमें गलत नहीं होगा। आमिर खान ने इस फिल्म में पहलवान महावीर सिंह फोगाट की भूमिका निभाई थी। कहा जाता है कि इस फिल्म को बनाने के लिए महावीर को प्रोड्यूसर ने करीब 80 लाख रुपये दिए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 2 हजार करोड़ रूपये की कमाई की थी।