Home Blog Page 69

विराट कोहली के बेतुके बयान से पूर्व क्रिकेटर कपिल देव हुए नाराज, बोले उनसे ऐसे बयान की उम्मीद नहीं थी

0

न्यूजीलैंड से हार के बाद विराट कोहली के साथ-साथ पूरी टीम पर उंगलियां उठ रही हैं। भारत का कोई भी बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। रोहित शर्मा, ईशान किशन, केएल राहुल, विराट कोहली से लेकर रिषभ पंत तक सभी खिलाड़ियों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। इस हार के बाद विराट कोहली ने कुछ ऐसा बयान दिया कि जो भारत पूर्व कप्तान कपिल देव को रास नहीं आया और उन्होंने विराट कोहली के इस बयान को गलत ठहराया।

दरअसल, न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद विराट कोहली ने कहा था कि हमारी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ साहस नहीं दिखा पाई और टीम काफी बहादुर नहीं थी। इसी वजह से हम को हार का सामना करना पड़ा। लगातार दो हार के बाद भारत का सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता लगभग बंद हो चुका है। अब बचे हुए तीनों मैच अगर भारत जीतता है तो थोड़ी लाज बच सकती है। वैसे भी बचे हुए तीनों मैच कमजोर टीमों के साथ ही है लेकिन अफगानिस्तान को हल्के में नहीं ले सकते।

विराट कोहली के बयान पर बोले कपिल देव

Kapil Dev

कपिल देव ने कहा कि कोहली ने एक कमजोर बयान दिया, आमतौर पर वे इस तरह के बयान नहीं देते और ना ही ऐसे बयान देने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कहां, “वह एक फाइटर हैं। मुझे लगता है कि वह पल या कुछ और में खो गए होंगे। एक कप्तान को ‘हम काफी बहादुर नहीं थे’ जैसे शब्दों का प्रयोग नहीं कहना चाहिए। आप अपने देश के लिए खेल रहे हैं और उनमें जुनून है, लेकिन जब आप इस तरह के शब्द कहेंगे तो उंगलियां जरूर उठेंगी।”

कपिल देव ने कहा कि भारतीय टीम के इस घटिया प्रदर्शन के लिए जितनी भी आलोचना की जाए कम होगी। उन्होंने एबीपी न्यूज पर कहा, “मेरे पास शब्द नहीं हैं। हम कितनी आलोचना भी कर सकते हैं? एक टीम जो दावा करती है कि उसने आइपीएल खेला है और अभ्यास हासिल किया है, जब वह इस तरह खेलती है, तो आलोचना होनी लाजमी है।

Jtkkele Virat Kohli Sad India Afp 625x300 08 December 20

जब आप जीतते हैं तो जितनी तारीफ की जाए उतनी ही काफी नहीं होती, लेकिन अभी इतनी आलोचना भी काफी नहीं है, क्योंकि उन्होंने उस तरह की क्रिकेट नहीं खेली जिसकी उनसे उम्मीद की जाती थी। आप लड़ते हैं और हारते हैं, हम समझते हैं, लेकिन आज एक भी प्रदर्शन ऐसा नहीं था, जिससे हम खुश हो सकें।”

Kapil Dev Virat Kohli

कपिल देव ने कहा विराट कोहली ने का बयान आश्चर्यजनक था, अगर उस तरह की बाडी लैंग्वेज है जो टीम की है और अगर कप्तान के पास इस तरह की विचार प्रक्रिया है, तो टीम को उठाना वाकई मुश्किल है उन शब्दों को सुनकर मुझे थोड़ा अजीब लगा। वह उस तरह का खिलाड़ी नहीं है।” कपिल देव ने साथ ही कहा कि मुख्य कोच रवि शास्त्री और मेंटोर महेंद्र सिंह धोनी को खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाना चाहिए। साथ ही जो हुआ उसके लिए बड़े नामों को जिम्मेदारी लेनी होगी।

VIDEO : पाकिस्तानी न्यूज एंकर विशेषज्ञ से केले का साइज़ सुनकर नहीं रोक पाई अपनी हंसी

0

सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी न्यूज चैनल का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक पैनलिस्ट जिनका नाम ख्वाजा नवीद (Khawaja Naveed) हैं वे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए केले की पैदावार बढ़ाने का उदाहरण दे रहे थे। लेकिन उनके सामने बैठी न्यूज एंकर उनकी बात सुनकर अपनी हंसी नहीं रोक पाई। इसकी विडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद लोगों ने खूब मजे लिए और पाकिस्तानी एंकर को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

अलवीना आगा नाम की पाकिस्तानी एंकर की उस समय हँसी छूट गई जब पैनलिस्ट ख्वाजा नवीद ने हाथ के इशारों का उपयोग करके केले के विभिन्न आकारों के बारे में विस्तार से बताया। नवीद ने डिबेट के दौरान मुंबई के साथ ही ढाका और सिंध के केलों की लंबाई बताई। नवीद के इस उदाहरण के बाद पाकिस्तानी न्यूज एंकर अलवीना आगा चाहकर भी अपनी हंसी रोक नहीं पाई और हंसते- हंसते लोट-पोट हो गई।

हंसी नहीं रोक पाई पाकिस्तानी एंकर

Alveena Agha Banana Video

अलवीना ने अपनी हंसी रोकने की भरपूर कोशिश की लेकिन कामयाब नही हो सकी और ख्वाजा नवीद के सामने ही हंसने लगी। शुरू में तो नवीद को भी लगा कि उन्होंने कुछ ग़लत नहीं बोला फिर अलवीना क्यों हंस रही है? लेकिन ख्वाजा नवीद को यह समझने में देर नहीं लगी कि आखिर उनकी हंसी के पीछे क्या कारण है। नवीद समझ गए कि अलवीना के दिमाग में केले को लेकर क्या चल रहा है और फिर वे भी उनके साथ हंस पड़े।

थोड़ी देर बाद मुश्किल से अपनी हंसी रोककर एंकर ने कहा कि आप अपनी बात को आगे मुकम्मल कीजिये। इसका वीडियो पाकिस्तानी पत्रकार नलिया इनायत ने ट्विटर पर शेयर किया। वीडियो में पैनलिस्ट ख्वाजा नवीद कहते सुनाई दे रहे हैं, ‘अगर कुछ शोध और निवेश किया जाए, तो बॉम्बे (मुंबई) में पाए जाने वाले केले इतने बड़े हैं कि अगर एक कमरे में छह केले रख दें तो, तो केले की महक पूरे कमरे फैल जाती है। यह कहते हुए, ख्वाजा ने अपनी कलाई का इस्तेमाल करके मुंबई में पाए जाने वाले केले के आकार को दिखाया।

पाकिस्तान के सिंध में अंगुली जितने केले


उसके बाद पाकिस्तानी विशेषज्ञ ने ढाका के केले की बडाई की और कहा, ‘इसी तरह, ढाका में केले इतने बड़े होते हैं लेकिन पाकिस्तान के सिंध में पाए जाने वाले केले अंगुली के आकार जितने बड़े होते हैं,’ फिर से बांग्लादेशी केले के आकार को इंगित करने के लिए अपनी कलाई का उपयोग करते हुए बताया। ख्वाजा नवीद के अनुसार, पाकिस्तान के केले साइज में बहुत छोटे हैं।


जब ‘केले विशेषज्ञ’ ख्वाजा नवीद हाथ के इशारों से मुंबई और ढाका से केले के आकार का संकेत दे रहे थे, तो अलवीना आगा के दिमाग में कुछ ही चल रहा था। जिससे वह लाइव टीवी पर हँसी में नहीं रोक पाई। अपनी हंसी जारी रखते हुए, एंकर ने कहा कि पाकिस्तान में केले पर शोध बहुत खराब है और इस क्षेत्र में और अधिक विकास की आवश्यकता है।


आगा की बेतहाशा हँसी के बावजूद, नवीद ने एक मुस्कान के साथ आगे कहा, ‘उन्हें शोध करना चाहिए और केले को बॉम्बे और ढाका से पाकिस्तान लाना चाहिए जिससे उनकी मांग और बिक्री में वृद्धि होगी।’

लोगों ने लिए मजे

भारत की हार पर भड़के गौतम गंभीर ने टीम को लगाई लताड़, बताया क्यों हारे मैच

0

टी20 विश्व कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद सिर्फ आम क्रिकेट फैंस ही नहीं बल्कि पूर्व दिग्गज क्रिकेटर भी भारतीय टीम की आलोचना कर रहे हैं। इन्हीं में से एक नाम है गौतम गंभीर का। गंभीर गंभीर भारत के खराब प्रदर्शन से बहुत निराश हैं और उन्होंने भारतीय टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। गंभीर का मानना है कि कोहली और टीम इंडिया के खिलाड़ियों में बड़े मुकाबले का दबाव झेलने की क्षमता नहीं है। इसी वजह से भारत आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों में लगातार हार रहा है।

गौतम गंभीर ने एक क्रिकेट वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि कोहली अब दबाव में प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। पर हां, वह जरूरी और बड़े मुकाबलों में पहले जैसा नहीं खेल कर पा रहे हैं। वे ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में फ्लॉप रहे हैं। मेरी नजर में इसकी एक ही वजह है कि वो अब शायद मानसिक तौर पर उतना मजबूत नहीं हैं।

रोहित से ओपनिंग नहीं कराना गलत फैसला था

Rohit Sharma Virat Kohli

न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ओपनिंग में नहीं आए थे उनकी जगह ईशान किशन ओपनिंग करने आए थे। गौतम गंभीर ने इस फैसले को गलत बताया। गंभीर ने कहा रोहित शर्मा को ओपनिंग करने के लिए ना भेजने का फैसला गलत था क्योंकि रोहित पारी की शुरुआत करते हुए 4 शतक ठोक चुके हैं। जब रोहित जैसा एक्स्पीरियंसड बल्लेबाज पावर प्ले में तेज शुरुआत नहीं दे पा रहे, तो ईशान किशन जैसे युवा बल्लेबाज के लिए यह बहुत मुश्किल था कि वो भारत को तेज शुरुआत दिला पाए।

गंभीर ने कहा कि द्विपक्षीय और दूसरी सीरीज में भारतीय टीम अच्छा खेलती है। लेकिन जब इस तरह के खेल और ICC टूर्नामेंट की बारी आती है, तो भारतीय कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाती। टीम इंडिया के साथ सबसे बड़ी समस्या खिलाड़ियों की मानसिक दृढ़ता है। अचानक जब आपको पता चलता है कि अगला मैच करो या मरो का मैच और और जीतना बेहद जरुरी है, यहां गलतियों की कोई गुंजाइश नहीं। लेकिन इस तरह के मुकाबलों के लायक भारतीय खिलाड़ियों में मानसिक मजबूती नहीं नजर आई।

Gautam Gambhir

गंभीर ने आगे ये भी कहा कि, डॉट गेंद खेलने के कारण बल्लेबाजों पर दबाव बन गया था। अगर वह सिंगल लेते रहते और स्ट्राइक रोटेट करते तो उनपर बड़ा शॉट खेलने का दबाव नहीं आता। ना ही वे इस तरह खराब शॉट खेलकर आउट होते।


फिलहाल लगातार दो मुकाबले हारने के बाद भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल है। भारत के ग्रुप में पाकिस्तान लगातार तीन मुकाबले जीतकर टॉप पर है तो दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान है। न्यूजीलैंड तीसरे और नामीबिया चौथे स्थान पर है। पांचवे स्थान पर भारत और छठे स्थान पर मौजूद स्कॉटलैंड ने भी अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है।

न्यूजीलैंड से हार के बाद विराट कोहली का 10 साल पुराना ट्वीट हुआ VIRAL, फैंस कर रहे हैं ट्रोल

0

पाकिस्तान के बाद न्यूजीलैंड ने भी भारतीय टीम को टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप में करारी मात दी। कोहली की टीम की इस तरह बुरी हार के बाद उनकी खूब फजीहत हो रही है। फैंस मायूस भी हैं और गुस्सा भी। वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले सबकी फेवरेट माने जाने वाली टीम इंडिया का ये हाल होगा इसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। भारत का अब सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन है।

इस करारी हार के बाद कप्तान विराट कोहली का एक दस साल पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें वह हार से दुखी होकर घर वापस जाने की बात कर रहे हैं। विराट कोहली इन दिनों ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। और खूब आलोचना झेल रहे हैं। इसी बीच उनका ये ट्वीट वायरल हुआ है, जिसमें वह लिख रहे हैं कि हार के लिए दुखी हूं, अब घर जा रहा हूं। विराट कोहली का ये ट्वीट 23 जनवरी, 2011 का है। जो रात को करीब पौने ग्यारह बजे किया गया है।

Virat Kohli 1

अब जब विराट कोहली का ये ट्वीट एक बार फिर चर्चा में आया है, तो ट्वीटर यूजर इस ट्वीट के नीचे जाकर कई तरह के जवाब दे रहे हैं। कुछ ने लिखा कि कोई बात नहीं खेल में हार जीत तो होती रहती है। जबकि एक यूजर ने लिखा है कि ‘आप तो प्रेस कॉन्फ़्रेन्स में भी नहीं आए महाराज, घर ही आ जाओ, 4-5 विज्ञापन कर लेना, देश के लोग तो हैं ही मंद बुद्धि, जो बेचोगे वो ले लेंगे।


कुछ फैंस ने विराट कोहली को कहा कि वह अपने खेल से घमंड को बाहर निकाल लें ये एक वेल-विशर की सलाह है। एक यूजर ने विराट कोहली को सलाह दी कि ‘घर जाकर एड करना कोई अच्छी सी’


ठाकुर आकाश सिंह नाम के एक व्यक्ति ने विराट को रिप्लाई करते हुए लिखा कि, – एक समय मैं आपका बहुत बड़ा फैन था लेकिन अब दिल से गाली निकलती है क्योंकि अब तुम घमंडी हो चुके हो, और दिवाली पर ज्ञान पेलना छोड़कर अपनी बैटिंग पर ध्यान दो, कितने पैसे काफी होंगे आपके लिए? आपको इतना तो दिया है इस खेल ने, अब थोड़ा देश के लिए खेल लो


एक अन्य यूजर ने लिखा, आपसे इस तरह के खराब प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की थी, एक महीने पहले आपने यहां आईपीएल खेला था फिर भी पिच को समझ नहीं पाए।


आपको बता दें कि विराट कोहली पहले ही टी-20 वर्ल्डकप के बाद इस फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं। कोहली की कप्तानी पर पहले भी सवाल खड़े होते आए हैं, ऐसे में इस बार भी उनको निशाने पर लिया जा रहा है।

इंग्लैंड के क्रिकेटर ने कोहली और अश्विन के रिश्ते पर उठाए सवाल, टीम में क्यों नहीं मिल रही जगह ?

0

टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन से पूरी टीम की आलोचना हो रही है। खासतौर पर कप्तान विराट कोहली को बहुत ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। दोनों मैच वर्ल्ड कप में हारने के बाद टीम की आलोचना होना भी जायज है। टीम के खराब प्रदर्शन पर सवाल उठने लाजमी है। इसी बीच एक सबसे बड़ा मुद्दा फिर से सुर्खियां बटोरने लगा है। ये मुद्दा है रविचंद्रन अश्विन और विराट कोहली के बीच का रिश्ता।

इस वर्ल्ड कप से पहले हाल ही में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी। वहां पर अश्विन को पूरी सीरीज के दौरान विराट कोहली ने बाहर रखा था और इतने अनुभवी गेंदबाज होने के बाद भी उनको एक भी मैच में मौका नहीं दिया गया और ऐसा ही कुछ टी20 वर्ल्ड कप में भी देखने को मिल रहा है। दोनों मैचों से अश्विन को दूर रखा गया। उनकी जगह युवा गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को खिलाया गया। जो कुछ भी खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। फैंस इस फैसले से काफी नाराज है।

Virat Kohli Ravichandran Ashwin

आपने देखा होगा कि अश्विन को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में बहुत मौके मिलते थे लेकिन विराट कोहली की कप्तानी में अश्विन एक-एक मैच खेलने के लिए तरस रहे हैं। टीम मैनेजमेंट कुछ ना कुछ बहाने बनाकर उनको प्लेइंग इलेवन से बाहर रखती है। क्रिकेट की दुनिया के कई एक्सपर्ट भी लगातार इस बात पर सवाल उठा रहे हैं कि अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम में मौका क्यों नहीं दिया जा रहा है।

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर निक कॉम्पटन ने उठाया सवाल

इसी को लेकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर निक कॉम्पटन ने सीधे-सीधे इसके पीछे कोहली और अश्विन के बीच के रिश्ते को जिम्मेदार ठहराया है। कॉम्पटन ने रविवार को भारत की हार के बाद ट्वीट करते हुए लिखा कि,’मुझे नहीं समझ आ रहा है कि कैसे कप्तान विराट कोहली के साथ अनफ्रेंडली रिलेशन के कारण अश्विन को टीम में जगह नहीं मिल रही। क्या आपको लगता है कप्तानों को इतनी पॉवर मिलनी चाहिए।’


कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें भी मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से सामने आई थीं जिनमें साथी खिलाड़ियों के साथ विराट कोहली के रवैये को गलत बताया गया था। इसके अलावा इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम ने चार टेस्ट मैच खेले थे। इनमें से किसी भी मैच में अश्विन को नहीं खिलाया गया। जिसके बाद कई बार भारतीय कप्तान विराट कोहली के इस फैसले पर सवाल उठे थे और कई अटकलें थीं कि क्या दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है।

R Ashwin Varun Chakroborty

रविचंद्रन अश्विन की काफी लंबे समय के बाद टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप में वापसी हुई थी। अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की थी। आईपीएल में भी उन्होंने प्रदर्शन अच्छा था। ऐसे में उनको टीम से बाहर रखकर वरूण चक्रवर्ती जैसे युवा गेंदबाज को मिस्ट्री बॉलर के नाम पर टीम में शामिल करना कई सवाल खड़े करता है।

अब बस एक तरीके से सेमीफाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया, मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं

0

भारतीय टीम ने इस टी-20 विश्व कप में लगातार दो मैचों में ऐसा शर्मनाक प्रदर्शन किया है कि जिसकी जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। भारतीय टीम यह दोनों मैच बेहद शर्मनाक तरीके से हारी है। पाकिस्तान से 10 और न्यूजीलैंड से 8 विकेट की हार के बाद भारतीय टीम के भी पहले दौर से ही बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी हैं। अब सेमीफाइनल में पहुंचना कठिन हैं परंतु असंभव नहीं है। आइये जानते हैं कैसे

दो मैच हर चुकी भारतीय टीम को अब बुधवार को अफगानिस्तान से भिड़ना है। इसके बाद स्काटलैंड और नामीबिया से मैच होगा। अब अगर भारत अपने बाकी तीनों मैच बड़े अंतर से जीतता है और न्यूजीलैंड टक्कर के मैच में अफगानिस्तान से हार जाता है, तब भारतीय टीम बेहतर रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। हालांकि यह होना बहुत मुश्किल लग रहा है। इसके अलावा एक और परेशानी है।

Rohit Sharma Virat Kohli

दरअसल, अगर यह मान भी लिया जाये कि अफगानिस्तान न्यूजीलैंड की टीम को हरा देगी, तो भी न्यूजीलैंड बाकी दोनों मैचों में बड़ी जीत हासिल कर सकता है और भारत से पहले सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। वहीं अफगानिस्तान भी सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए तगड़ा दावेदार है। कुल मिलाकर देखा जाये तो अब भारत का सेमी फाइनल में पहुंचना किस्मत के भरोसे है।

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ये हैं समीकरण

अगर भारतीय टीम अपने बाकी तीनों मैचों में बड़ी जीत हासिल करती है और न्यूजीलैंड अफगानिस्तान से हारता है, तब भारत का रन रेट बेहतर होने पर उसे सेमीफाइनल में जगह मिल सकती है। ऐसी स्थिति में भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के 6 अंक होंगे, लेकिन बेहतर रन रेट के आधार पर भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।

Virat Kohli 2

लेकिन भारत का मौजूदा नेट रन रेट भी बाकि दोनों टीमों से ख़राब है। इस समय भारत का नेट रन रेट -1.609 का है, न्यूजीलैंड का रन रेट +0.765 और अफगानिस्तान का रन रेट +3.097 का है।

दूसरा समीकरण

अगर न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान को हरा देती है तो भारत के लिए सेमीफाइनल का रास्ता बंद हो जाएगा और न्यूजीलैंड अपने बाकी दोनों मैच जीतकर आठ अंकों के साथ सेमीफाइल में पहुंच जाएगा। इस स्थिति में रन रेट का भी कोई असर नहीं होगा। भारत के छह अंक रहेंगे और अफगानिस्तान के चार अंक रहेंगे। भारत और अफगानिस्तान दोनों टीमें बाहर हो जाएंगी।

तीसरा समीकरण

Indian Cricket Team

मान लो अगर अगर अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को बड़े अंतर से हराता है और भारत से हार भी जाता है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। इस स्थिति में भी भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के छह अंक होंगे, लेकिन बेहतर रन रेट के आधार पर अफगान टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।