Home Blog Page 68

बडी खबर : राहुल द्रविड़ बने भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच

0

T20 वर्ल्ड कप के बीच भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर आई है। पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के नए हेड कोच होंगे। टी20 वर्ल्ड कप के बाद वर्तमान कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का कार्यकाल खत्म हो रहा है। ऐसे में रवि शास्त्री के बाद द्रविड़ को भारत का हेड कोच बनाया गया है। वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज से राहुल द्रविड़ हेड कोच का पद संभालेंगे। बीसीसीआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। राहुल द्रविड़ वर्तमान में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख के रूप में काम कर रहे हैं।

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के बाद मौजूदा कोच रवि शास्त्री के साथ उनके सहयोगी स्टाफ का भी कार्यकाल खत्म होगा। बीसीसीआई द्वारा लंबे वक्त से राहुल द्रविड़ के साथ बात की जा रही थी, लेकिन राहुल ने पहले इस पद को स्वीकारने से इनकार किया था। हालांकि, कुछ वक्त पहले UAE में हुई एक मीटिंग के बाद राहुल द्रविड़ ने मुख्य कोच के पद के लिए अप्लाई किया और अब उन्हें टीम इंडिया का मुख्य कोच नियुक्त कर दिया गया है।

Pic

राहुल द्रविड़ ने कहा कोच बनना गर्व की बात

टीम इंडिया का कोच बनने के बाद राहुल द्रविड़ बहुत खुश हैं और उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया का कोच बनना बेहद ही गर्व की बात है। रवि शास्त्री की अगुवाई में टीम इंडिया ने बेहतरीन काम किया है, जिसे मैं आगे ले जाने की कोशिश करूंगा। मैंने कई खिलाड़ियों के साथ इंडिया ए, अंडर-19 और NCA में काम किया है, ऐसे में उनके साथ काम करने में मज़ा आएगा। अगले दो साल में बड़े इवेंट्स हैं, सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के साथ मिलकर हम गोल पूरा करने की कोशिश करेंगे।


बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी राहुल द्रविड़ की तारीफ करते हुए कहा कि हम उनका स्वागत करते हैं, वे भारत के महानतम खिलाड़ियों में से एक है. गांगुली ने उम्मीद जताई कि वो भारतीय क्रिकेट को ऊंचाईयों पर ले जाएंगे। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के रूप में राहुल द्रविड़ से बेहतर कोई नहीं हो सकता था, हमें इससे काफी खुशी है।

IND vs AFG: टी-20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम

0

India (IND) vs Afghanistan (AFG) Playing 11 Today Match: आज रात भारत और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का मैच खेला जाएगा। भारत का यह तीसरा तो वही अफगानिस्तान का यह चौथा मैच होगा। जहां भारत ने अपने दोनों मैच हारे हैं वहीं अफगानिस्तान तीन में से दो मैच जीतकर अपने ग्रुप की पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है। भारत को अगर सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहना है तो आज का मैच हर हालत में जीतना होगा। यह भारत के लिए एक तरह से करो या मरो का मुकाबला होगा।

अगर इस मैच में भारतीय टीम अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराती है तो सेमीफाइनल की कुछ उम्मीद बन सकती है। हालांकि उसके लिए अफगानिस्तान को न्यूजीलैंड को भी हराना होगा। भारत के लिए इस समय सभी समीकरण बहुत पेचीदा है। एक और हार भारत के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे पूरी तरह बंद कर देगी। वही बात करें अफगानिस्तान की तो अफगानिस्तान भी नहीं चाहेगी कि वह यह मैच हारे।

भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी

Indian Team

चलिए अब बात करते हैं कि आज किस प्‍लेइंग 11 के साथ भारतीय टीम मैदान पर उतर सकती है। न्यूजीलैंड के साथ खेले गए पिछले मैच में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा को ओपनिंग में नहीं उतारा था उनकी जगह ईशान किशन को भेजा गया था पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इस फैसले को गलत बताया था। ऐसे में इस बात की पूरी पूरी संभावना है कि आज रोहित शर्मा बतौर ओपनर मैदान पर उतरेंगे।

पिछले मैच में सूर्यकुमार यादव भी प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे थे पीठ में चोट की वजह से उनको टीम में शामिल नहीं किया गया था। अगर इस मैच में वह फिट होते हैं तो यकीनन उनको चुना जाएगा। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि सूर्यकुमार यादव पूरी तरह फिट हैं या नहीं। वहीं अफगानिस्‍तान की बात करें तो उसे असगर अफगान का मजबूत विकल्‍प चाहिए होगा। उस्‍मान घनी या हशमतुल्‍लाह शाहिदी में से किसी एक को मौका मिलेगा।

India Vs Afghanistan

इस टी20 वर्ल्‍ड कप में अबुधाबी में 9 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 6 मैच लक्ष्‍य का पीछा करने वाली टीमों ने जीते हैं। बुधवार को मौसम एकदम साफ रहने के आसार हैं और तापमान 30 डिग्री सेलसियस का रहने तक अनुमान है। अबुधाबी में इसका मतलब है कि टॉस जीतकर पहले टीम फील्डिंग करने का फैसला करेगी। वैसे टॉस के मामले में विराट कोहली की किस्मत खराब हो रही है। आज देखते हैं क्या होता है।

भारत की संभावित प्‍लेइंग 11

रोहित शर्मा, इशान किशन, विराट कोहली (कप्‍तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्‍मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।

अफगानिस्‍तान की संभावित प्‍लेइंग 11

हजरतुल्‍लाह जजई, मोहम्‍मद शहजाद, रहमानुल्‍लाह गुरबाज, हश्‍मतुल्‍लाह शाहिदी/उस्‍मान घनी, मोहम्‍मद नबी, गुलाबदीन नईब, नजीबुल्‍लाह जदरान, राशिद खान, करीम जनत/मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक और हामिद हसन।

विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा नहीं केएल राहुल होगा T20 टीम का कप्तान

0

T20 वर्ल्ड कप के बाद मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली अपना कप्तानी का पद छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं। उन्होंने अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु से भी कप्तानी से हटने का फैसला किया है। विराट कोहली ने कहा था कि वे अपनी बैटिंग पर फोकस करना चाहते हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि अगर विराट कोहली कप्तानी छोड़ते हैं तो उनकी जगह T20 में भारत का नया कप्तान कौन होगा। सबसे पहले जो नाम दिमाग में सामने आता है वह है रोहित शर्मा का।

इस वर्ल्ड कप के बाद नवंबर में ही न्यूजीलैंड के साथ भारत की सीरीज होनी है। सूत्रों के माध्यम से खबर आ रही है कि टी-20 वर्ल्ड कप के बाद सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। ऐसे में रोहित शर्मा इस सीरीज में भारत के अगले कप्तान नहीं हो सकते। रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल को T20 में कप्तान बनाया जा सकता है। केएल राहुल के पास आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी करने का अनुभव है। ऐसे में उनको भारतीय टीम की बागडोर मिलती है तो वह अच्छे से संभाल सकते हैं।

KL Rahul Rohit Sharma

जब से विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है सभी के मन में यही चल रहा है कि अब उनकी जगह रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी जाएगी। लेकिन बीसीसीआई के एक अधिकारी ने एएनआई से कहा, ‘सीनियर खिलाड़ियों को आराम की जरूरत होगी और यह किसी से छुपा नहीं है कि राहुल टी20 का एक अहम हिस्सा हैं। राहुल ही टीम की बागडोर संभालने जा रहे हैं।’

वैसे आपको बता दें कि जब तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो जाती तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता। अभी पक्के तौर पर नहीं कह सकते कि रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल कप्तान होंगे। हो सकता है बीसीसीआई अधिकारी की यह बात ग़लत साबित हो जाए, इसका पता तो घोषणा होने के बाद ही पता चलेगा।

केएल के पास कप्तानी का अच्छा अनुभव

KL Rahul IPL

वैसे केएल राहुल के पास कप्तानी का अनुभव तो है लेकिन उनकी कप्तानी में पंजाब ने कोई खिताब नहीं जीता है अब देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम का कप्तान बनने के बाद केएल राहुल भारतीय टीम को कैसे आगे बढ़ाते हैं। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 17 नवंबर से सीरीज का आगाज होगा। पहला मैच जयपुर में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें 19 नवंबर को रांची और 20 नवंबर को कोलकाता में टी20 मुकाबले में भिड़ेंगी। भारत और न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के अलावा दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेंगे, जो 25 नवंबर से शुरु होने वाली है।

T20 World Cup: रोहित शर्मा को लेकर कप्तान विराट कोहली पर भड़के सुनील गावस्कर, लगाया यह आरोप

0

न्यूजीलैंड से हार के बाद भारतीय टीम को खूब आलोचना का सामना करना पड़ा। बड़े-बड़े पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने भी टीम की रणनीति को लेकर सवाल उठाए। इसी बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने भी रोहित शर्मा को लेकर एक बात कही है। उन्होंने विराट कोहली को दोष दिया है। बता दें कि भारतीय टीम का आवश्यक फाइनल में पहुंचने का सपना पूरा होना बहुत मुश्किल है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल के साथ ईशान किशन को ओपनिंग में उतारा गया था यह फैसला सुनील गावस्कर को रास नहीं आया। सुनील गावस्कर का मानना है कि रोहित शर्मा जैसे अनुभवी ओपनर बल्लेबाज की जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को भेजना सरासर गलत फैसला था। इस बारे में बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि, “ईशान किशन हिट-या-मिस खिलाड़ी हैं और उनके जैसा बल्लेबाज नंबर 4 या नंबर 5 पर चलता है तो बेहतर है। वह खेल की स्थिति के अनुसार खेल सकता था।

नहीं बदलना चाहिए था रोहित शर्मा का बैटिंग ऑर्डर

Rohit Sharma Virat Kohli

सुनील गावस्कर ने बताया की अब क्या हुआ है कि रोहित शर्मा से कहा गया है कि ट्रेंट बोल्ट की बायें हाथ की तेज गेंदबाजी का सामना करने के लिए हमें आप पर भरोसा नहीं है।” अगर किसी खिलाड़ी के साथ आप ऐसा करेंगे तो निश्चित रूप से उसका आत्मविश्वास कमजोर होना लाजमी है। एक खिलाड़ी जो इतने सालों से ओपनिंग कर रहा है उसके साथ अचानक ऐसा करोगे तो वह खुद भी सोचने लगेगा कि शायद उसमें क्षमता नहीं है। यह सारा खेल मनोविज्ञान का है। क्रिकेट में आपको शारीरिक के अलावा मानसिक रूप से भी मजबूत होना पड़ता है।

Sunil Gavaskar

गावस्कर ने कहा अगर ईशान किशन ने 70 रन बनाए होते तो हम तालियां बजाते। लेकिन जब चाल काम नहीं करेगी, तो आपकी आलोचना की जाएगी। इसमें कोई शक नहीं है। हालांकि ईशान किशन, जिन्होंने हाल ही में ओपनिंग में बल्लेबाजी करते हुए कुछ शानदार पारियां खेली थीं, उनके इस प्रदर्शन के बाद ही उन्हें सूर्यकुमार यादव की जगह मौका मिला। लेकिन रोहित शर्मा की जगह उनको भेजना सही नहीं था। रोहित, चार टी20 शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज और सफेद गेंद वाले क्रिकेट में सबसे बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं।

Rohit Sharma

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम सिर्फ 110 रन ही बना सकी और ईशान किशन आठ गेंदों में चार रन बनाकर बहुत जल्दी पवेलियन लौट गए। वहीं रोहित ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 14 रन की पारी खेली। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर को यह फैसला अच्छा नहीं लगा क्योंकि उन्हें लगा कि इस फैसले से रोहित के आत्मविश्वास में कमी आ सकती है।

अब नहीं चलेगी कोहली की मनमानी, अफगानिस्तान के खिलाफ टीम से बाहर हो सकते हैं ये दो बड़े खिलाड़ी

0

अपने शुरुआती दोनों मैच हारकर भारतीय टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। एक समय वर्ल्ड कप खिताब की प्रबल दावेदार मानी जाने वाली भारतीय टीम से ऐसे खराब प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी। न्यूजीलैंड के साथ हुए पिछले मैच में भारत के सभी मुख्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे और ज्यादा रन नहीं बना सके। नतिजन छोटे टारगेट के कारण भारत को हार का सामना करना पड़ा। अब भारत के ग्रुप स्टेज के तीन और मैच बचे हैं। जिनमें में एक आज ही है।

आज भारत का सामना अफगानिस्तान की टीम से होगा। अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम किस रणनीति से मैदान पर उतरेगी यह देखने लायक होगा। खासतौर पर बात करें भारत की प्लेइंग इलेवन की तो पिछले दोनों मैचों में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हुए हैं। कुछ ऐसे ही बदलाव एक बार फिर भारतीय टीम में दिखने की उम्मीद है।

रिषभ पंत पर मंडराया खतरा

Rishabh Pant

माना जा रहा है कि अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में ऋषभ पंत को बाहर किया जा सकता है। पिछले कुछ समय के रिषभ के प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से बहुत निराश किया है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबलों में भी ऋषभ पंत का बल्ला नहीं चला और जल्दी आउट हो गए। ऐसे में पंत को प्लेइंग 11 से बाहर करके उनकी जगह किसी और गेंदबाज या फिर बल्लेबाज को टीम में शामिल किया जा सकता है। विकेटकीपिंग की बात करें तो केएल राहुल विकेटकीपिंग करना जानते हैं और अगर रिषभ बाहर होते हैं तो वे किपिंग कर सकते हैं।

KL Rahul Virat Kohli

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को पहले मैच के बाद दूसरे मैच में चोट के कारण खेलने प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था। लेकिन माना जा रहा है कि वो अफगानिस्तान के खिलाफ फिट होकर खेलने को लेकर तैयार हैं और मिडिल ऑर्डर में भारतीय टीम की पारी को संभाल सकते हैं। इसके अलावा भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी अगर टीम में शामिल होते हैं तो उनसे काफी उम्मीदें होंगी। भले ही पहले मैच में शमी को बाकी गेंदबाजों की तरह कोई विकेट नहीं मिला हो लेकिन उनमें वो क्षमता है जिससे वो पूरे मैच का पासा पलट सकते हैं।

स्पिनर आर अश्विन को मिल सकता है मौका

R Ashwin Varun Chakroborty

रिपोर्ट्स हैं अफगानिस्तान को होने वाले तीसरे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में अश्विन को चुना जा सकता है। जिसे चुनने के पक्ष में विराट कोहली नहीं रहे हैं। ऑफ स्पिनर आर अश्विन की जिन्हें पूरे चार साल बाद टी20 टीम में जगह मिली लेकिन उन्हें पहले दो मैचों में मौका ही नहीं दिया गया। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली आर अश्विन के चयन के पक्ष में नहीं थे। अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं देने के कोहली के फैसले को क्रिकेट के बड़े दिग्गज नाराज हैं ऐसे में उनको शामिल किए जाने की संभावना है। वरूण चक्रवर्ती की जगह अश्विन टीम में आ सकते हैं।

अब अगर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो भारतीय फैंस ये दुआ करनी होगी कि अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा दे और भारतीय टीम अपने बचे हुए तीनों मैच बड़े अंतर से जीत जाए। क्योंकि फिर रन रेट के आधार पर टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी।

बड़ी खुशखबरी: फिर से मैदान पर लौटेगा ‘सिक्सर किंग’, युवराज ने किया क्रिकेट में वापसी का ऐलान

0

टी20 वर्ल्ड कप 2021 भारत अपने दोनों मैच हार चुका है और टीम मुश्किल स्थिति में है. भारत को पहले मैच में पाकिस्तान ने 10 विकेट हराया और दूसरे मैच में न्यूजीलैंड से 8 विकेट हार का सामना करना पड़ा. इसी बीच भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह ने मैदान पर उतरने की घोषणा की है. युवराज ने अपनी वापसी का संकेत करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है.

युवराज सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक विडियो पोस्ट डाली है जिसमें वो अपना आखिरी इंटरनेशनल शतक लगाते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो में बॉलीवुड का फेमस गाना ‘तेरी मिट्टी’ भी बज रहा है. इस पोस्ट के कैप्शन में युवराज सिंह ने लिखा है, ‘भगवान आपकी मंजिल तय करता है. फरवरी के महीने में फैंस की डिमांड पर मैं फिर से पिच पर वापसी करूंगा. आपके प्यार और अच्छी दुआओं के लिए शुक्रिया. ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. हमेशा सपोर्ट करते रहे और यही एक सच्चे फैन की निशानी होती है.’ इस ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो जल्द ही मैदान पर खेलते हुए दिखेंगे.


युवराज सिंह के करियर की बात करे तो उन्होंने 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 17 शतकों और 71 अर्धशतकों के साथ 11,000 से अधिक रन बनाए हैं. युवराज सिंह ने दो बार चार विकेट और एक बार पांच विकेट के साथ 148 विकेट भी लिए हैं. और उनके 6 गेंदों पर 6 छक्के तो कोई भी भारतीय फैन नहीं भूल सकता.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेल सकते हैं युवी

Yuvraj-Singh

युवराज सिंह 2 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं उन्होंने साल 2019 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इसके बाद उनको ग्लोबल कनाडा टी-20 लीग और रोड सेफ्टी सीरीज में खेलते हुए देखा गया है. युवराज ने फरवरी में वापसी का ऐलान किया है. अनुमान लगाया जा रहा है की वो रोड सेफ्टी सीरीज से वापसी करें. युवराज अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं और दुनिया का हर गेंदबाज़ उनसे खोफ खाता है.

Yuvraj-Singh 2011

युवराज सिंह ने 2000 में नैरोबी में आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी में डेब्यू किया था और 17 साल तक देश के लिए खेलते रहे. युवराज ने आखिरी बार भारत के लिए 30 जून, 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉर्थ साउंड में वनडे मैच खेला था. अगर वो क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर वापिसी करते हैं तो फैंस बहुत खुश होंगे