Home Blog Page 67

T20 World Cup: अगर भारतीय टीम में ये 3 खिलाड़ी होते तो आज सेमीफाइनल में होती टीम इंडिया

0

कल अफगानिस्तान की हार के साथ भारतीय टीम भी वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हो गई। इस वर्ल्ड कप में भारत का खराब प्रदर्शन कई सवाल उठाता है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले जब वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान किया गया था तो सबको लग रहा था कि हमने बहुत मजबूत टीम चुनी है और यह टीम वर्ल्ड कप जीतना डिजर्व करती है। लेकिन जब भारत अपने पहले दोनों अहम मुकाबले हार गई तो टीम के चयन पर सवाल उठने लगे।

बहुत से लोगों ने कहा कि सेलेक्टर्स से टीम को चुनने में गलती हुई है। इसके अलावा प्लेइंग इलेवन पर भी सवाल उठे। इस वर्ल्ड कप में कई सीनियर खिलाड़ियों को नजरंदाज करके युवाओं को मौका दिया गया जिसका खामियाजा भारतीय टीम को भुगतना पड़ा। इन खिलाड़ियों ने आईपीएल में तो अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वर्ल्ड कप में नहीं चल सके।

अब ऐसे में यह कहा जा रहा है कि अगर इन तीन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिलती तो परिणाम अलग हो सकते थे। आईये आपको बताते हैं वो तीन खिलाड़ी कौन हैं जिनको टीम में नहीं चुना गया।

शिखर धवन (Shikhar Dhawan):

Shikhar

मिस्टर ICC कहे जाने वाले बाएं हाथ के सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन को वर्ल्ड कप की टीम में शामिल नहीं किया गया। धवन ने आईपीएल 2021 में 39 की औसत से 587 रन बनाए थे। रोहित शर्मा और विराट कोहली से इसकी तुलना की जाए तो धवन ने इन दोनों से बेहतर प्रदर्शन किया था। ऐसे में धवन को सूर्यकुमार यादव या ईशान किशन की जगह टीम में शामिल किया जाना चाहिए था। धवन एक अनुभवी प्लेयर हैं। धवन ने टी20 इंटरनेशनल में 1700 से अधिक रन बनाए हैं, ओवरऑल टी20 में उनके पास 300 से अधिक मैच का अनुभव है। 65 अर्धशतक भी लगाए हैं।

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal):

Yuzvendra Chahal 6402

स्पिन गेंदबाजी यूज़वेंद्र चहल को टीम में जगह न मिलने पर हर कोई हैरान था। उनकी जगह राहुल चाहर को टीम में शामिल किए जाने पर बहुत से लोगों ने आश्चर्य प्रकट किया। राहुल चाहर को उनके आईपीएल परफॉर्मेंस को देखते हुए टीम में जगह दी गई थी। चाहर ने आईपीएल में 13 विकेट लिए थे वहीं चहल ने 18 विकेट लिए थे। चहल ने टी20 इंटरनेशनल में 63 विकेट लिए हैं। टी20 वर्ल्ड कप से पहले वे टीम की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। वे टी20 में टोटल 241 विकेट ले चुके हैं।

आवेश खान (Avesh Khan):

Avesh Khan

युवा गेंदबाज आवेश खान ने 2021 आईपीएल में अपनी खास छाप छोड़ी है। 24 साल के इस गेंदबाज ने आईपीएल में 24 विकेट लिए थे और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर रहे थे। आवेश खान के पास गेंदबाजी में अच्छी गति है उन्होंने भुवनेश्वर कुमार से भी अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन उनके इस प्रदर्शन को नजरअंदाज करते हुए उन्हें टी-20 के लिए वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुना गया।

इसके अलावा भारत की हार के और भी कई कारण हैं। जैसे अश्विन को टी20 वर्ल्ड कप के सबसे अहम मैच में यानी पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खिलाया गया। उनकी जगह वरूण चक्रवर्ती को खिलाना सबसे खराब फैसले में से एक था। अश्विन ने इसके बाद पहले ही मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 2 विकेट लेकर खुद को साबित किया। इस वर्ल्ड कप में तो भारतीय टीम कुछ खास नहीं कर पाई लेकिन अब अगले साल ऑस्ट्रेलिया में एक और टी20 वर्ल्ड कप होना है। देखना होगा उसमें क्या होता है।

टीम इंडिया के वर्ल्ड कप से बाहर होने पर वीरेंद्र सहवाग सहित इन दिग्गजों ने मीम बनाकर उड़ाया मजाक

0

न्यूजीलैंड के हाथों अफगानिस्तान की हार से भारतीय टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की सारी उम्मीदें चकनाचूर हो गई और टीम इंडिया इस टी20 विश्व कप से बाहर हो गई। कल वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मैच पर सबकी नजरें टिकी थीं। इस मैच में अफगानिस्तान की जीत भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खोल सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया किया था। लेकिन अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 124 रन ही बना सकी जो कि न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के लिए एक छोटा टारगेट था। कीवी खिलाड़ियों ने 18.1 ओवर में महज 2 विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल किया और सेमीफाइनल में पहुंच गए। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का मुकाबला इंग्लैंड के साथ होना है।

वीरेंद्र सहवाग ने शेयर किया मीम

Virender Sehwag

भारत के वर्ल्ड कप से बाहर होने पर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई। बहुत से लोगों ने भारतीय टीम के वर्ल्ड कप से बाहर होने पर दुःख जताया तो वहीं कुछ लोगों ने मीम शेयर करके मजे भी लिए। इनमें एक नाम पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का भी है। वीरू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का एक मीम शेयर किया। इसमें राहुल स्टेज पर भाषण देते हुए नजर आ रहे हैं और नीचे लिखा है, खत्म, बाय बाय टाटा गुड बाय, गया।


आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम दिल्ली कैपिटल्स ने भी भारत के बाहर होने पर एक दुःख भरा मीम शेयर किया है। उन्होंने फेमस कॉमेडी फिल्म हेरा-फेरी के एक सीन के फोटो डाला जिसमें परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी नजर आ रहे हैं।


इसके अलावा आम लोगों ने भी भारतीय टीम के टूर्नामेंट से बाहर होने पर सोशल मीडिया पर खूब मीम शेयर किए।


भारतीय टीम 2012 के बाद यानी 9 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी। विराट कोहली इस टूर्नामेंट के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। टीम 9 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी।


टीम इंडिया 3 बार सेमीफाइनल या उससे आगे पहुंचने में सफल रही है। भारतीय टीम 2007 में चैंपियन बनी थी। इसके बाद टीम 2009, 2010 और 2012 में राउंड-2 में बाहर हो गई थी‌। 2014 में भारतीय टीम फाइनल में पहुंचीं थी लेकिन उसे श्रीलंका से हार मिली थी। 2016 में टीम सेमीफाइनल में हारकर बाहर हुई और इस वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम फिर अंतिम-4 में जगह नहीं बना सकी।

भारतीय टीम के पूर्व कोच ने खिलाड़ियों को दी थी मैच से पहले से’क्स करने की सलाह

0

भारतीय टीम के पूर्व मेंटल कंडिशनिंग कोच पैडी अप्टन ने भारतीय खिलाड़ियों को एक बार मैच से पहले से’क्स करने की सलाह दी थी। वर्षों बाद इस बात का खुलासा हुआ है जिसको लेकर अब खूब चर्चा हो रही है और इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद कोच अप्टन ने किया है। उन्होंने अपनी किताब किताब ‘द बेयरफुट कोच’ में इसका जिक्र किया है।

उन्होंने अपनी किताब में बताया कि जब उन्होंने खिलाड़ियों को ऐसी सलाह दी तो टीम के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन नाराज हो गए थे और फिर उन्होंने इस बात के लिए मुख्य कोच से माफी भी मांगी थी। वर्ष 2011 गैरी कर्स्टन की कोचिंग में ही भारत ने वनडे वर्ल्ड कप जीता था। वहीं पैडी अप्टन का कहना है कि उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को जो सलाह दी थी, वह मात्र सुझाव था। जब गैरी कर्स्टन को यह बात पता लगी तो वे गुस्सा हो गए थे।

टीम इंडिया के बड़े-बड़े खिलाड़ियों को दी थी सलाह

2 83

कोच पैडी अप्टन ने भारतीय खिलाड़ियों जिसमें राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर, सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं उन को ये सलाह एक जानकारी शेयर करते हुए दी थी। इससे पहले भी 2009 में खेले गए चैंपियन ट्रॉफी की तैयारी के दौरान भी वह टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए नोट्स तैयार कर रहे थे। जिसमें से’क्स के फायदे के बारे में विस्तार से जानकारी थी।

हालांकि फिर अप्टन को अपनी गलती का अहसास हआ था और उन्होंने इस बात को स्वीकार किया था कि भारतीय खिलाड़ियों को से’क्स की सलाह देना उनकी भूल थी। पैडी अप्टन को 2009 में बतौर मेंटल कंडीशनिंग कोच नियुक्त किया गया था। वह 2011 तक भारतीय टीम के कोच रहे। जब भारत ने वनडे विश्व कप जीता था, तब वह स्टाफ का हिस्सा थे। हालांकि फिर उनके कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद उसे बहाल नहीं किया गया था। अप्टन भारतीय टीम के अलावा आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के सहायक कोच भी रह चुके हैं।

पैडी अप्टन ने राहुल द्रविड़ तारीफ की

Rahul Dravid

इसके अलावा अप्टन ने राहुल द्रविड की तारीफ की। उनका मानना है कि द्रविड़ ऐसे क्रिकेटर रहे हैं जो युवा खिलाड़ियों को हमेशा आगे बढ़ाते हैं और उनकी छवि पर कोई सवाल नहीं खड़े कर सकता। साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल द्रविड अपने पूरे करियर में किसी विवाद का भी हिस्सा नहीं रहे। पैडी अप्टन का मानना है कि दुनियाभर की टीमें खिलाड़ियों को सिर्फ प्रतिभा के आधार पर नहीं बल्कि उनके सरल चरित्र के आधार पर भी चुनती हैं। राहुल द्रविड़ भारत के अगले हेड कोच बनने जा रहे हैं।

पूर्व कोच पैडी ने यह भी बताया था कि आईपीएल के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज श्रीसंथ ने एक बार राहुल द्रविड़ को गाली भी दी थी‌ इसके अलावा अप्टन ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा, ‘धोनी की असल क्षमता उनका शांत रहना है। कोच ने कहा कि मैच में कैसी भी स्थिति हो वह शांत रहते हैं।

कई एथलीट कर चुके हैं ऐसा दावा

Images 154

टोक्यो ओलंपिक में रूस को सिन्क्रोनाइज्ड स्विमिंग में गोल्ड मेडल जिताने वाली स्विमर एला शिश्किना ने भी गोल्ड मेडल जीतने के बाद बेहद ही दिलचस्प दावा किया है। एना ने से’क्स को अपनी सफलता का राज बताया है और उन्होंने दावा किया है कि इससे उनके प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है। एलिना शिश्किना टोक्यो ओलंपिक से पहले रियो और लंदन ओलंपिक में भी गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। एलिना ने बताया कि से’क्स एक फिजिकल एक्सरसाइज ही है और इसलिए वो मैच से ठीक पहले से’क्स को प्राथमिकता देती हैं।

Ronaldo

एलिना शिश्किना ने बताया कि उन्होंने डॉक्टर की सलाह पर ही से’क्स शुरू किया था। उन्होंने कहा कि रिसर्च में भी यह बात साबित हो चुकी है कि प्रोफेशनल स्पोर्ट्स में अच्छा प्रदर्शन करना है तो से’क्स अच्छा साबित हो सकता है। इसके अलावा महान फुटबॉलर रोनाल्डो भी ऐसा दावा कर चुके हैं कि वो कई मैचों से पहले से’क्स करके ही मैदान पर उतरते हैं।

रोहित शर्मा से पत्रकार ने पूछा, भारत और पाकिस्तान का फाइनल हुआ तो क्या होगा, हिटमैन ने दिया जवाब

0

यह T20 वर्ल्ड कप भारत के लिए उतना खास नहीं रहा जितनी की उम्मीद थी। अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने बड़ी जीत दर्ज की हालांकि फिर भी हालात ऐसे हैं कि भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दूसरों पर निर्भर होना पड़ रहा है। ऐसे में भारत के उपकप्तान रोहित शर्मा से भारत-पाकिस्तान के फाइनल की संभावना पर एक सवाल पूछा गया, तो रोहित ने बड़ा अच्छा जवाब दिया।

भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के समीकरण की बात करें तो अफगानिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड को हराना होगा और भारत को नामीबिया को हराना पड़ेगा। उसके बाद रन रेट के आधार पर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। रोहित से भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल की संभावना के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘आप फाइनल की बात कर रहे हैं जिसकी राह हमारे लिये अभी लंबी है। अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड मैच में कौन जीतता है और कौन हारता है? हम अभी इतने आगे की नहीं सोच रहे हैं। हमें अगले मैच के बारे में सोचना है और फिर अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड मैच हमारे लिए अहम है। सो फाइनल अभी दूर की कौड़ी है।’

भारत के पास बची है सिर्फ एक उम्मीद

Rohit Sharma 1

अपना पहले मैच में भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। विश्व कप में पहली बार हुआ, जब भारत को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद दूसरे मैच में भी न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया था। टूर्नामेंट के पहले दोनों मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारने के बाद टीम इंडिया के सेमीफाइनल की राह मुश्किल कर दी थी।

बाद में भारत ने वापसी करते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ 66 रन की बड़ी जीत ने टीम को फायदा पहुंचाया। इसके बाद अब स्काटलैंड के खिलाफ महज 6.3 ओवर में जीत दर्ज कर भारत ने नेट रन रेट में जबरदस्त सुधार किया। भारत अब अंक तालिका में अफगानिस्तान से उपर पहुंच गया है।

Indian Team

अब यहां से सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम के पास बस एक ही उम्मीद बची है। भारत को अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच पर निर्भर रहना होगा। न्यूजीलैंड की हार टीम भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह आसान कर सकती है।

शेन वॉर्न ने की भारत पाकिस्तान फाइनल की भविष्यवाणी

वैसे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने टी-20 वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल होने की भविष्यवाणी की है। वॉर्न ने अनुमान जताया कि इंग्लैड और ऑस्ट्रेलिया अपने ग्रुप में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहेंगी। वहीं दूसरे ग्रुप में पाकिस्तान और इंडिया टेबल टॉपर होंगे। इसके अलावा सेमीफाइनल में इंग्लैंड का मुकाबला भारत से और पाकिस्तान का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। ऐसे में फाइनल में भारत और पाकिस्तान या फिर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हो सकता है।

NZ vs AFG: शोएब अख्तर ने दी चेतावनी, बोले न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान से हारी तो अच्छा नहीं होगा

0

यह तो मानना पड़ेगा कि इस टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम ने सुपर-12 राउंड में अच्छा प्रदर्शन किया है। उसने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी चारों मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है, लेकिन पाकिस्तान के बढ़िया प्रदर्शन से कुछ पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी हवा में उड़ रहे हैं। उन्हीं में से एक नाम है शोएब अख्तर। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान से हार जाती है तो यह अच्छा नहीं होगा। शोएब ने इसका कारण भी बताया। जो हम आपको आगे बताने वाले हैं।

आज सभी क्रिकेट फैंस की नजर अफगानिस्तान और न्युजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले पर टिकी होंगी। ऐसा पहली बार होगा कि नहीं सभी भारतीय अफगानिस्तान को सपोर्ट करेंगे। अगर अफगानिस्तान जीतता है तो भारत का सेमीफाइनल में पहुंचने कि राह लगभग पक्की हो जाएगी। क्योंकि उसके बाद भारत को सिर्फ नामीबिया को हराना है जो कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन अगर अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड को नहीं हरा पाई। तो भारत का सेमीफाइनल में जाना असंभव है और भारत को इस वर्ल्ड कप से खाली हाथ लौटना होगा।

शोएब अख्तर ने दी यह चेतावनी

Shoaib Akhtar

न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच आज होने वाले मैच में भारतीय ही नहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी दिलचस्पी बढ़ गई है। पाक के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इस मुकाबले को लेकर बड़ा बयान दिया है। अख्तर ने कहा कि अगर न्यूजीलैंड यह मुकाबला हार जाती है तो काफी सवाल खड़े होंगे। ऐसी स्थिति में सोशल मीडिया को रोकने वाला कोई नहीं बचेगा। आपको बता दें कि शोएब का सवाल खड़े होने की बात का क्या मतलब है। दरअसल, शोएब अख्तर यह कहना चाहते हैं कि अगर ऐसा हुआ तो लोग मैच फिक्सिंग का आरोप लगाएंगे।

सीधे सीधे तो उन्होंने ये बात नहीं कही लेकिन उनका इशारा इसी तरफ है। भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच में भी पाकिस्तानियों ने मैच फिक्सिंग का रोना रोया था। इसके साथ ही पाकिस्तानियों को यह भी डर है कि यदि भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया तो उनके लिए खतरा बन सकता है और अपनी हार का बदला ले सकता है। ऐसे में पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस कभी नहीं चाहेंगे कि भारत सेमीफाइनल में पहुंचे।

सोशल मीडिया को कोई रोक नहीं पाएगा

New Zealand Vs Afghanistan

शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, ‘अगर खुदा ना खास्ता न्यूजीलैंड यह मैच हार जाती है, तो बहुत सारे सवाल खड़े हो जाएंगे। यह मैं आपको पहले ही चेता रहा हूं.. मुझे डर है कि टॉप ट्रेडिंग एक और चीज शुरू हो जाएगी, खैर मैं कोई विवाद पैदा नहीं करना चाहता. लेकिन, पाकिस्तानी लोगों में न्यूजीलैंड को लेकर भावनाएं काफी उच्च हैं’

आगे अख्तर ने कहा न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान टीम से बहुत मजबूत है, अगर वो हार गई तो सोशल मीडिया में कोई किसी को नहीं रोक पाएगा, हमें इस बात का अच्छी तरह से ध्यान रखना होगा। उन्होंने कहा यह विश्व कप बहुत दिलचस्प होता जा रहा है। ऐसा लगता है, की भारत इस चमत्कार के बहुत नजदीक जा रहा है। जो की सभी को असंभव लग रहा है। न्यूजीलैंड अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में काफी दवाब के हो सकता है। हिंदुस्तान के आने से इस टूर्नामेंट में जान आ गई है। एक बार फिर शायद भारत-पाक का मुकाबला हो सकता है, जो पूरी दुनिया देखना चाहती है’


शोएब अख्तर के इस बयान के बाद लोगों ने उनको खूब फटकार लगाई और ट्रोल भी किया। हालांकि कुछ पाकिस्तानी फैंस ने मैच से पहले ही फिक्सिंग का रोना शुरू कर दिया है। शोएब अख्तर को समझना चाहिए कि यह क्रिकेट है यहां कुछ भी हो सकता है और अफगानिस्तान टीम इतनी भी कमजोर नहीं है। अगर वह न्यूजीलैंड को हरा दे तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं होगी।

पत्रकार ने पूछा, ‘अगर अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को नहीं हरा पाई तो क्या करोगे? रविंद्र जडेजा ने दिया मजेदार जवाब

0

कल रात खेले गए भारत और स्कॉटलैंड के बीच मैच में भारत ने स्कॉटलैंड को 8 विकटों से हरा दिया। इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में भारतीय टीम तीसरे नंबर पर आ गई है। अब भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद मजबूत हो गई है। अब यदि अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा दें और भारत नामीबिया से बड़े अंतर से मैच जीत जाए तो भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। लेकिन यदि न्यूजीलैंड अफगानिस्तान से जीतती है तो भारत का सफर सेमीफाइनल के रेस के लिए खत्म हो जाएगा।

स्कॉटलैंड के खिलाफ भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और स्कॉटलैंड की टीम को मात्र 85 रन पर समेट दिया। भारत की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे केएल राहुल और रोहित शर्मा ने आते ही ताबड़तोड़ रन बनाने शुरू कर दिए। केएल राहुल ने 18 गेंदों पर अर्धशतक लगाया रोहित ने भी काफी अच्छी पारी खेली। इस मैच में जडेजा ने 3 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीता। जडेजा ने 4 ओवर में 15 रनो के साथ 3 विकेट लिए थे।

Ravindra Jadeja

मैच के बाद जडेजा ने पत्रकारों के साथ बातचीत की जिसमें उन्होंने कुछ ऐसी बातें की भी की जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है‌। मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान एक पत्रकार ने जडेजा से एक सवाल पूछा, कि जैसे अभी बात हो रही है, की न्यूजीलैंड अगर अफगानिस्तान को हरा देती है। तो भारत का सेमीफाइनल में जाने की राह आसान हो सकती है। लेकिन अगर अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड को नही हरा पाई। तो फिर आप लोग क्या करेगे?

रविन्द्र जडेजा ने जवाब देते हुए, कहते है, की अगर न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को हरा दिया, तो फिर बैग पैक करके घर जाएंगे और क्या..’ जिसको सुनकर सभी हंसने लगे, और खुद जडेजा भी हंसे। भारत को इस टूर्नामेंट में बने रहना है, तो अपने अगले मैच नामीबिया को भी बड़े अंतर से हराना होगा। इसके साथ ही अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच में अफगानी टीम को न्यूजीलैंड को हराना होगा। जिसका फायदा भारत को मिल सकेगा।


सेमीफाइनल के लिए पाकिस्तान और इंग्लैंड 2 टीम अपनी जगह पक्की कर चुकी है। अब देखना होगा कि दोनों ग्रुपों में से और कौन सी दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचती है।