Home Blog Page 71

दिनेश कार्तिक बने जुड़वा बच्चों के बाप, उनकी दुसरी पत्नी दीपिका ने दिया दो बच्चों को जन्म

0

भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक के घर में किलकारी गूंजी हैं। वो जुड़वा बच्चों के पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी दीपिका पल्लिकल ने जुड़वां लड़कों को जन्म दिया है। खुद दिनेश कार्तिक ने अपने पिता बनने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी और अपनी खुशी को बयां किया‌। बहुत से साथी क्रिकेटर दिनेश कार्तिक को पिता बनने पर बधाई दे रहे हैं।

दिनेश कार्तिक ने ट्वीटर पर दोनों बेटों के साथ अपनी, अपनी पत्नी दीपिका पल्लिकल और अपने कुत्ते की तस्वीर शेयर की और ये बताया कि हम 3 से 5 हो गए हैं। कार्तिक ने अपने दोनों बेटों के नाम की भी घोषणा कर दी है। दिनेश कार्तिक ने और दीपिका पल्लिकल ने अपने एक बेटे का नाम कबीर पल्लिकल कार्तिक रखा और दूसरे का नाम जियान पल्लिकल कार्तिक रखा। बच्चों के सरनेम में मां और बाप दोनों का मेल दिखा।


KKR ने कार्तिक को दी बधाई

दिनेश कार्तिक के पिता बनने पर उनकी IPL फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स भी पीछे नहीं रही। कोलकाता नाइट राइडर्स ने ट्वीट कर लिखा कि हमारी KKR फैमिली में 2 नए सदस्य के जुड़ने से अब और बड़ी हो गई है।


दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लिकल की शादी को 6 साल हो गए हैं। साल 2013 में उनकी सगाई हुई थी और 2015 में उन्होंने शादी कर ली थी। यह दिनेश कार्तिक की दुसरी शादी थी। उनकी पहली पत्नी निकिता ने दिनेश कार्तिक को साल 2012 में तलाक देकर भारत के ही क्रिकेट खिलाड़ी मुरली विजय से शादी कर ली थी।

Dinesh Karthik wife Dipika Pallikal

दिनेश कार्तिक ने 2004 में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। वे काफी पुराने खिलाड़ी हैं हालांकि उनको ज्यादा मौके नहीं मिले। कार्तिक ने अपने करियर में भारत के लिए 26 टेस्ट, 94 वनडे और 32 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3000 से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच साल 2019 में खेला था‌। IPL में खेले 200 से ज्यादा मैचों में वो 4000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। वे इस समय आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हैं और इस टीम के कप्तान भी रह चुके हैं।

क्विंटन डिकॉक का घुटने टेकने से इंकार, करियर खतरे में, साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड लगा सकता है बैन

0

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्‍तान और सीनियर बल्‍लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) का टी20 विश्‍व कप के मैच से बाहर होने का मामला सामने आया है। कल हुये साउथ अफ्रीका और वेस्‍टइंडीज के बीच टी20 मैच में वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। दरअसल, खबरों के मुताबिक क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने यह निर्देश जारी किया था कि मैच से पहले उनकी टीम के सभी खिलाड़ी अश्‍वेत लोगों पर हो रहे अत्‍याचारों के विरोध में एक पैर घुटने के बल करेंगे। डी कॉक ने ऐसा करने से इंकार कर दिया। डी कॉक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सभी को चौंकाते हुए अपना नाम मैच से वापस ले लिया।

वहीं क्विंटन डी कॉक के ऐसा करने पर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने मैच से पहले टॉस में कहा, “उन्होंने निजी कारणों की वजह से इस मैच में नहीं खेलने का फैसला किया है।’ डी कॉक ने अतीत में भी घुटने टेकने से इंकार कर दिया था और इसे अपनी पर्सनल राय कहा था। उन्होंने कहा था कि यह सबका पर्सनल फैसला होता है। किसी को कुछ भी करने के लिए मजबूर नहीं किया जाता है। मैं इस तरह से चीजों को देखता हूं।’

De Kock

क्विंटन डी कॉक के ऐसा करने कर सोशल मीडिया पर हर तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। कुछ लोग उनके इस फैसले का सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ लोग इसके विरोध में हैं। पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर माइकल वॉगन ने लिखा कि, ‘यह एक खिलाड़ी पर निर्भर है कि वह BLM के लिए घुटने टेकना चाहता है या नहीं! ऐसा करने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता।’

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘दक्षिण अफ्रीका के ही क्रिकेटर हाशिम अमला को सालों तक अपनी जर्सी पर श’राब ब्रांड का लोगो नहीं लगाने के लिए खेलने की अनुमति दी गई थी, लेकिन BLM के समर्थन में घुटने टेकने से इंकार करने के कारण क्विंटन डी कॉक को उसी टीम से हटा दिया गया है। ये कैसा भेदभाव है।’

South Africa Team

क्या है ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन

दरअसल 25 मई 2020 को अमेरिकन पुलिस अधिकारियों ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर रंग से काले व्यक्ति की बेवजह ही निर्मम ह’त्या कर दी। यह पूरी घटना बीच रोड पर अंजाम दी गई जिसे बहुत से लोगों ने अपने कैमरे में कैद भी कर लिया। पुलिस द्वारा मारे गए उस व्यक्ति का नाम जॉर्ज फ्लाइड था। 25 मई को हुए इस हादसे के बाद सोशल मीडिया पर अमेरिकी लोगों ने इस कैंपेन का प्रारंभ कर दिया।

ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन केवल अमेरिका में ही नहीं बल्कि अमेरिका के बाहर यूरोप लैटिन अमेरिका के साथ साथ ब्रिटेन में भी कई सालों से चल रहा है। क्योंकि इन सब देशों में गोरे और काले लोगों के बीच रंगभेद चलता रहता है। रंग भेद के अपराध को रोकने और विरोध करने के लिए ही काले लोगों द्वारा ब्लैक लाइंस मैटर आंदोलन का प्रारंभ किया गया जो अब वर्तमान में भी चल रहा है।

Images 122

भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने भी मैच से पहले अपना घुटना टेककर इस आंदोलन को सपोर्ट किया था। हालांकि सोशल मीडिया पर भारतीय टीम की भी आलोचना की गई थी। लोगों ने आरोप लगाया था कि यह एक वामपंथी पार्टियों द्वारा शुरू किया गया राजनीतिक आंदोलन है। भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को इसमें हिस्सा नहीं लेना चाहिए। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि भारतीय टीम एक काले व्यक्ति की हत्या पर घुटने पर बैठ सकती है लेकिन उसे बांग्लादेश हिंसा में मा’रे गए हजारों हिंदू दिखाई नहीं देते उनके लिए कोई कुछ नहीं बोलता। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि सभी इंसानों की जिंदगी मैटर करती है चाहे वो काला हो या गोरा। लेकिन यह आंदोलन सिर्फ काले लोगों के नाम पर क्यों चलाया जा रहा है।

इस दिन खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड के बीच बचा हुआ 5वां टेस्ट मैच, क्रिकेट बोर्ड ने तारीख़ का किया एलान

0

भारतीय टीम इस समय यूएई में है और टी20 विश्वकप (T20 world Cup) की तैयारी में जुटी है। भारत का पहला मैच पाकिस्तान के साथ 24 अक्टूबर को खेला जाएगा जिसका हर किसी को इंतजार है। लेकिन इसी बीच भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पिछले पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच को लेकर बड़ा फैसला किया हुआ है। कोरोना संकट के कारण भारत के इंग्लैंड दौरे का पांचवां टेस्ट नहीं खेला गया था। लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने आज एक बयान जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि मैच कब खेला जाएगा।

बता दें कि भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है, जबकि एक टेस्ट मैच ड्रा हो गया था। ऐसे में अगले साल एजबेस्टन में एक जुलाई से 5 जुलाई तक ये मैच खेला जाएगा। जो एक तरह से सीरीज का फाइनल मुकाबला होगा। देखना दिलचस्प होगा कि यह मैच कौनसी टीम जीतेगी।

Virat Kohli Joe Root

आपको पता होगा कि इंग्लैंड के मैनचेस्टर में सितंबर में आखिरी मैच जब शुरू होना था तब टीम इंडिया के कैंप में कुछ कोरोना के मामले सामने आए थे, ऐसे में टीम इंडिया ने खेलने से इनकार कर दिया था। यही वजह रही कि मैच को टाल दिया गया था। दोनों बोर्ड के बीच तब से ही चर्चा चल रही थी और अब जाकर ये फैसला हो पाया है।


भारतीय टीम अपने इस दौरे पर इस टेस्ट मैच के अलावा टी-20 और वनडे की सीरीज़ भी खेलेगी। भारत को इंग्लैंड में तीन टी-20 और तीन ही वनडे मैच खेलने हैं। टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप की बात करें तो भारत टी-20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ खेल कर करेगा। वैसे तो यह एक मैच भर है, पर इसके दोनों ही टीमों के लिए मायने कहीं ज्यादा हैं।

‘भाभीजी घर पर हैं’ की एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने 19 साल की उम्र की थी शादी, लव स्टोरी है बहुत दिलचस्प

0

एन्ड टीवी के शो ‘भाभी जी घर पर है’ में काम करने वाला हर एक्टर घर-घर में मशहूर है। इसी शो का अंगूरी भाभी का किरदार इस शो की यूएसपी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले इस किरदार को शिल्पा शिंदे निभाती थी लेकिन प्रोड्यूसर से अनबन के बाद उन्होंने इस शो को छोड़ दिया इसके बाद शुभांगी आत्रे ने अंगूरी भाभी का किरदार निभाना शुरू किया।

अपनी अदाकारी और लहजे से उन्होंने पुरानी अंगूरी भाभी को भुला दिया और वह दर्शकों के दिलो पर राज करने लगी। आज हम क्यूट सी भाभी अंगूरी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शुभांगी के लवलाइफ के बारें में बात करेंगे।

बहुत ही कम उम्र में कर ली थी शादी

Shubhangi Atre Love Story M

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुभांगी मात्र 19 साल की उम्र में ही शादी के बंधन में बंध गयी थी। उन्होंने अपने स्कूल फ्रेंड के साथ शादी रचाई। उनके पति का नाम पीयूस पुरे है। दोनों स्कूल में एक साथ पढ़ते थे। दोनों अच्छे दोस्त थे। दोनों के पिता भी आपस में काफी अच्छे दोस्त थे। जिसके बाद यह दोस्ती रिश्तेदारी में बदल गयी। यही कारण था कि शुभांगी ने मात्र 19 साल की उम्र में ही शादी रचा ली थी।

14 साल की बेटी भी है

आप यह जानकार चौंक जायेंगे कि शुभांगी की 14 साल की एक बेटी है। शुभांगी की शो में प्रजेंस को देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है कि वह शादीशुदा होंगी और अगर होंगी भी तो उनके 14 साल भी बेटी भी होगी। लेकिन शुभांगी ने अपनी फिटनेस को इस कदर मेंटेन किया है कि कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता है कि वह 14 साल की बेटी की माँ है। वह अपनी बेटी के बहुत करीब है।

Shubhangi Atre Love Story 2

शुभांगी ने सन्न 2000 में शादी की थी शादी के दो सालों के बाद उनकी बेटी का जन्म हुआ है। जब उनकी बेटी 2 साल की हो गयी तब उन्होंने एक्टिंग करने का फैसला किया। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सन्न 2007 में सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ से की। उनकी एक्टिंग के सफ़र में उनके पति का बहुत बड़ा हाथ रहा है। इस सफ़र में उनके पति ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया है। जब शुभांगी बाहर शूट के लिए जाती थी तो उनके पति ही उनकी बेटी को संभाला करते थे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुभांगी ने कत्थक में फॉर्मल ट्रेनिंग ली है। वह स्कूल के समय से ही एक्टिंग करने का शौक रखती है। शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग की प्रोफेसनल शुरुआत की। सोशल मीडिया पर वह अपने परिवार की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अपने फिटनेस को बनाये रखने के लिए वह जिम के साथ-साथ डांस भी करती रहती है। शुभांगी की तरह उनकी बेटी भी बहुत खूबसूरत है। इसकी बानगी उनके सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये लगायी जा सकती है।

Shubhangi Atre Love Story 3

वहीं जब उन्हें इस शो के लिए अप्रोच किया गया था तो किसी ने अंदाजा भी नहीं लगाया था कि वह शिल्पा शिंदे से बढ़िया एक्टिंग करेंगी और उनसे ज्यादा पोपुलैरिटी हासिल करेंगी। लेकिन उन्होंने अपनी अदाओं से दर्शकों के दिलों पर राज किया और कर भी रही है। उनके आने के बाद से शो की टीआरपी और ज्यादा हाई हो गयी।

जब धोनी से एक यूजर ने कहा – ट्विटर नहीं बैटिंग पर ध्यान लगाओ, माही ने दिया था ऐसा जवाब

0

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शांत रवैये से हर कोई वाक़िफ़ है। धोनी को कैप्टेन कूल कहा जाता है। वहीँ धोनी को शायद ही कभी मैदान पर गुस्सा होते हुए देखा जाता है। लेकिन कई बार फैन्स ने उनके गुस्सैल रूप को भी देखा है। वहीँ अगर सोशल मीडिया की बात की जाए तो धोनी इस समय बहुत ही कम सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। वह बहुत ही कम इंटरव्यू देते हैं। मैच के इंटरव्यू के अलावा उनके ज्यादा इंटरव्यू नहीं है।

लेकिन एक ऐसा भी समय हुआ करता था जब धोनो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहा करते हैं। बात 2012 के पहले की है। धोनी अक्सर ट्विटर पर कुछ न कुछ शेयर किया करते थे। उसी समय की बात है जब धोनी से एक फैन्स से अपनी बैटिंग पर फोकस करने की सलाह दी तो धोनी ने उसका बहुत ही खूबसूरती से जवाब दिया।

MS Dhoni

फैन्स को दिए गए इस जवाब का थ्रेड वर्तमान समय में खूब चर्चा में आया था। बात 2012 की है। एक फैन्स ने धोनी को ट्विटर की बजाय अपनी बैटिंग पर फोकस करने की सलाह दे डाली। धोनी ने फिर जवाब में कहा, “यस सर, एनी टिप्स सर’ मतलब ‘जी सर, कोई टिप्स’ धोनी के इस जवाब से फैन्स झेंप गया।


धोनी के इस जवाब को 5 हज़ार लोगों ने लाइक किया है। हालांकि धोनी के समर्थन में कई फैन्स भी आ गए। उन्होंने कहा कि धोनी को इस तरह से क्रिटीसाइज मत करो। दरअसल धोनी ने 17 जुलाई 2012 को ट्विटर पर एक इमेज का लिंक शेयर किया और लोगों से इस इमेज में अंतर खोजने के लिए कहा। इस के जवाब में फैन ने उनसे अपनी बैटिंग पर ध्यान देने की सलाह दे डाली। फिर धोनी ने भी अपने अंदाज में बिना कोई रंज दिखाए उनसे टिप्स मांग ली।

सोशल मीडिया का बहुत कम इस्तेमाल करते हैं धोनी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धोनी बहुत ही सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। वह अब क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। आखिरी बार उन्होंने एपने रिटायरमेंट के बारे में ट्वीट किया था। फिर सरकार की तरफ से उन्हें एक पत्र मिला था तो उसको धोनी ने शेयर किया।

Ms Dhoni

फिर सेना का कोई कार्यक्रम था जिसे धोनी ने शेयर किया था। भले ही धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन आज भी उनकी पोपुलैरिटी कम नही हुई है। वह आज भी बहुत सारे टीवी ऐड को करते हुए और एंडोर्स करते हुए नज़र आते हैं। जहाँ बहुत सारे क्रिकेटर अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से ब्रांड के बारें में पोस्ट करते हैं तो वहीँ धोनी कभी भी ऐसा नहीं करते हैं।

यहाँ तक कि धोनी ने तब भी ट्वीट नहीं किया था जब उनकी जिंदगी पर बनी फिल्म में उनका किरदार निभाने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की थी। हालांकि धोनी इस आत्महत्या से बहुत दुखी थे। लेकिन उन्होंने इसके लिए एक कंडोलेंस ट्वीट भी नहीं किया। फैन्स ने इस पर भी धोनी पर भड़ास निकाली थी। लोगो का कहना था कि धोनी को सुशांत की मौत पर ट्वीट जरूर करना चाहिए था। धोनी अपने जन्मदिन की मिली बधाई का जवाब भी नहीं देते हैं। फिर भी सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर धोनी की फैनफालोविंग बहुत ज्यादा है।

BCCI का बड़ा फैसला: अक्षर पटेल को T20 वर्ल्ड कप टीम से किया बाहर उनकी जगह इस नए खिलाड़ी को मिला मौका

0

टी-20 वर्ल्डकप शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी हैं। इसी बीच टीम इंडिया में आज एक बड़ा बदलाव हुआ है। इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे शार्दुल ठाकुर को टी-20 वर्ल्डकप के लिए 15 सदस्यों टीम में शामिल कर लिया गया है। जबकि पहले से ही शामिल ऑल राउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को अब रिज़र्व प्लेयर्स की लिस्ट में डाल दिया है। बता दें कि टीम इंडिया को 15 अक्टूबर से पहले ही वर्ल्डकप के लिए अपनी फाइनल टीम की जानकारी ICC को देनी थी।

यह निर्णय क्यों लिया गया इसके पीछे भी एक कारण है आइए आपको बताते हैं। दरअसल, ये तब हुआ है जब हार्दिक पंड्या को लेकर संशय दिख रहा है, क्योंकि वो पूरी तरह से फिट नहीं हैं और आईपीएल में उन्होंने गेंदबाजी नहीं की है। ऐसे में शार्दुल ठाकुर को 15 खिलाड़ियों को लिस्ट में लाया गया है, जो तेज़ गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।

Shardul Thakur

टी20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी

तीन रिजर्व प्लेयर जो हैं वे हैं: श्रेयर अय्यर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल। बीसीसीआई ने इसी के साथ एक बड़ा फैसला भी किया है, टीम इंडिया के इस स्क्वॉड के साथ कुछ अन्य खिलाड़ी भी हैं जो बबल का हिस्सा बनेंगे और ट्रेनिंग के दौरान साथ रहेंगे। आवेश खान, उमरान मलिक, हर्षल पटेल, लुकमान मेरीवाला, वेंकटेश अय्यर, कर्ण शर्मा, शहबाज़ अहमद, के. गौथम

Images 69

शार्दुल ठाकुर का इस तरह टीम में शामिल किया जाना हैरान करने वाला नहीं है क्योंकि हार्दिक पंड्या बॉलिंग करेंगे या नहीं सभी को इसको लेकर संदेह बना हुआ था। ऐसे में मैनेजमेंट ने पहले ही शार्दुल को टीम में शामिल कर लिया है यानी अगर कप्तान विराट कोहली किसी तेज़ गेंदबाज वाले ऑलराउंडर को खिलाना चाहते हैं, जो चार ओवर डाल सके उसमें शार्दुल ठाकुर को चुना जा सकता है।

भारतीय ऑलाउंडर हार्दिक पांड्या इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इस सीजन में कुछ खास कर दिखाने में नाकाम रहे। इससे पहले सलेक्शन कमेटी के चीफ चेतन शर्मा ने कहा था कि हार्दिक पांड्या T20 World Cup में अपने पूरे चार ओवर डालेंगे, लेकिन आईपीएल देखने के बाद लग रहा है कि हार्दिक पांड्या की चल रही बुरी फॉर्म की वजह उन्हीं की शैली के जैसे खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को टीम का हिस्सा बनाया गया है।