Home Blog Page 72

कभी मजदूरी करके घर चलाते थे ‘द ग्रेट खली’, आज हैं इतने करोड़ के मालिक

0

कहते हैं कि जब जज्बा और जूनून इंसान में रहता है तो कोई भी परेशानी उसे सफलता हासिल करने में रोड़ा नहीं बन पाती है। कुछ ऐसा ही कारनामा किया है द ग्रेट खली यानि कि दलीप सिंह राणा ने। एक ऐसा भी समय था जब खली ने ढाई रुपये फीस न दे पाने के कारण स्कूल छोड़ दिया था, पढ़ाई छोड़ दी थी, लेकिन वही खली आज करोड़ों रूपये के मालिक हैं। आइये इस किस्से के बारें में विस्तार से जानते हैं।

जब फीस न दे पाने की वजह से स्कूल से निकाला गया

Maxresdefault

खली ने अपनी किताब में इस बात का जिक्र किया है कि 1979 के दौरान गर्मियों के मौसम में फीस न दे पाने की वजह से उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया था क्योंकि उस समय सूखा पड़ने से कोई फसल नहीं हो पायी थी जिसकी वजह से खली के घरवालों के पास फीस देने के पैसे नहीं थे।

फीस के लिए खली को स्कूल में बहुत अपमानित होना पड़ा। इसके बाद फिर उन्होंने स्कूल छोड़ दिया। उनके साथ पढ़ने वाले दोस्तों ने फीस न दे पाने पर खली का खूब मजाक उड़ाया था। इसके बाद स्कूल छोड़कर खली मजदूरी करने लग गए।

5 रुपये में की मजदूरी

Khaliiii

खली के घर में आर्थिक तंगी थी तो इससे निपटने के लिए उन्होंने अपने पिता के कामो में हाथ बटाने का फैसला किया। जब वह मात्र 8 साल के थे तभी उन्होने अपने पिता के साथ मजदूरी करने लगे। उन्हें इसके बदले दिन के 5 रूपये मिलते थे। उस जमाने में यह रकम बहुत बड़ी थी। क्योंकि उन्हें महज ढाई रूपये के लिए स्कूल से निकाला गया था इसलिए वह 5 रूपये में मजदूरी करके संतुष्ट थे।

खली अपने बाद के सालों में पंजाब पुलिस में भर्ती हुए। इस दौरान वह बॉडी बिल्डिंग किया करते थे। खली ने 1997 और 1998 में मिस्टर इंडिया का खिताब भी जीता। खली की प्रतिभा से पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम बहुत प्रभावित हुए थे। कलाम ने खली को राष्ट्रपति भवन में बुलाकर उनसे मुलाकात की थी।

विश्व हैवीवेट चैम्पियन रह चुके हैं

3b5e74d77bef640f9cd2ab5814af7af0

खली विश्व हैवीवेट चैम्पियनशिप जीत चुके हैं वह जब डब्लूडब्लूई में आये थे तब उन्होंने खूब शोहरत बटोरी थी। जब खली ने अंडरटेकर को रिंग में पटखनी दी थी तो वह पूरी दुनिया में छा गए थे। यही नहीं खली बिग बॉस में भी नज़र आ चुके हैं। उन्होंने अपने गाँव में एक पहलवानी की संस्था खोली है।

The Great Khali

वर्ष 2000 में वह संयुक्त राज्य अमेरिका में अपने रिंग नाम जायंट सिंह के तहत ऑल प्रो रेसलिंग के लिए एक पेशेवर पहलवान के रूप में उतरे। खली की लम्बाई 7 फिट 1 इंच है। उनका वजन 157 kg है। खली के माता-पिता की लम्बाई नार्मल है। उनके दादा की लम्बाई 6 ft 6 इंच थी।

करोड़ों के हैं खली मालिक

The Great Khali

ढाई रूपये न होने के कारण पढ़ाई न कर पाने वाले खली के पास आज के समय में करोड़ों की संपत्ति है। 2016 के दौरान उनकी कुल कमाई 96 करोड़ रूपये थी। खली का एक शानदार घर भी है। इसके अलावा खली एक सीमेंट कंपनी के लिए प्रचार भी करते हैं।

T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में हो सकता है बदलाव, इस खिलाड़ी की जगह श्रेयस अय्यर को मिलेगा मौका

0

20 वर्ल्ड कप 2021 शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। 17 अक्टूबर से UAE में टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहा है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर ये है कि चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में कुछ खिलाड़ी खराब फॉर्म में चल रहे हैं। भारत की मुख्य 15 सदस्यीय टीम में मुंबई इंडियंस के ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या शामिल हैं। ये तीनों ही खिलाड़ी इस समय यूएई में आईपीएल खेल रहे हैं, लेकिन इनका प्रदर्शन अबतक काफी निराशाजनक रहा है जिससे बीसीसीआई की चिंताएं बढ़ गई हैं।

बता दें कि बीसीसीआई आईपीएल के दौरान इन तीनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर बनाए हुई है और ऐसे में श्रेयस अय्यर को रिजर्व से मुख्य टीम में प्रमोट किए जाने की संभावना जताई जा रही है। क्योंकि चोट से उबरे श्रेयर अय्यर मौजूदा समय में अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उनकी अच्छी फॉर्म को देखते हुए फैंस भी यह मांग कर रहे हैं कि उनको इशान किशन या सूर्य कुमार यादव की जगह टीम में शामिल किया जाए।

ईशान किशन और सूर्य कुमार यादव खराब फॉर्म में

Suryakumar Yadav And Ishan Kishan

T20 वर्ल्ड कप में मौका मिलने के बाद से ही ईशान किशन का भी फ्लॉप शो जारी है। ईशान किशन के लिए सेलेक्टर्स ने शिखर धवन को टी20 वर्ल्ड कप टीम से आउट किया था। ईशान 3 पारियों में क्रमश: 11, 14 और 9 रन ही बना सके। वहीं सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान 3 पारियों में 3, 5 और 8 रन बनाए। वहीं दिल्ली कैपिटल्स से खेल रहे श्रेयस अय्यर ने दूसरे चरण में अच्छा प्रदर्शन करके अपनी दावेदारी रख दी है। वे 2 मैच में 90 रन बना चुके हैं। उन्होंने नाबाद 47 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है।

Hardik Pandya

सूत्रों के मुताबिक श्रेयस अय्यर को मुख्य टीम में प्रमोट किया जा सकता है जो इस वक्त रिजर्व खिलाड़ी के दौर पर वर्ल्ड कप की टीम में हैं। इनसाइट स्पोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस अय्यर को ईशान किशन की जगह टीम में जगह दी जा सकती है जबकि हार्दिक पांड्या टीम में बने रहेंगे। बीसीसीआइ के एक सूत्र ने इनसाइट स्पोर्ट्स से कहा कि हां, यह थोड़ी चिंता का विषय है लेकिन आइपीएल में अभी भी कुछ मैच बाकी हैं जिससे हम उन्हें फार्म में वापस ला सकें। उम्मीद है, वे बाकी बचे हुए मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

बैकअप के रूप में है श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer India

बीसीसीआइ सूत्र ने कहा कि हमारे पास बैकअप के रूप में श्रेयस अय्यर हैं, अगर कोई चिंता है, तो उन्हें जोड़ा जा सकता है। लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। ईशान किशन एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और सूर्यकुमार और अन्य भी। अटकलें लगाने का कोई मतलब नहीं है। हार्दिक चोट से ठीक हो रहे हैं और मुंबई इंडियंस ने उन्हें बखूबी संभाला है। वह नेट्स पर गेंदबाजी कर रहा है तो यह अच्छा संकेत है।

UAE में दोबारा IPL शुरू होने पर हार्दिक पांड्या मुंबई के लिए लगातार दो मैचों में नहीं खेले थे। RCB के खिलाफ रविवार को खेले गए IPL मैच में हार्दिक पांड्या को मौका दिया गया था, लेकिन उन्होंने बिल्कुल भी गेंदबाजी नहीं की। बैटिंग में भी हार्दिक पांड्या फ्लॉप रहे और 3 रन बनाकर आउट हो गए।

VIDEO: पापा एबी डिविलियर्स के आउट होते ही बेटे को आया गुस्सा, कुर्सी पर दे मारा हाथ, देखें वीडियो

0

इंडियन प्रीमियर लीग मजेदार मोड़ पर पहुंच गई है। सभी टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए हर मैच को जीतना चाहती हैं। कल के मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा आमने सामने थे जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने मुंबई इंडियंस को 54 रनों से हरा दिया। 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को कल करारी हार मिली।

कल के मैच में आरसीबी के खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) की पत्नी डेनियल ( Danielle) और उनके बच्चे भी स्टेडियम में बैठे हुए दिखाई दिए। मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया। एबीडी की पत्नी, बेटी और बेटा यह मैच देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद थे। जब डिविलियर्स की पारी आई तो उनकी फैमिली ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया।

AB De Villiers Wife Son

एबी डिविलियर्स मुंबई के खिलाफ अच्छी लय में नजर आ रहे थे। उन्होंने पारी के 17वें ओवर में जसप्रीत बुमराह को शानदार छक्का और चौका जड़ा। लेकिन इसके बाद बुमराह ने वापसी की और एबी डिविलियर्स को आउट कर दिया। डिविलियर्स विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हुए।

इस मैच में डिविलियर्स ने 6 गेंदों पर 11 रन बनाए। साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज को जल्दी आउट होता देख आरसीबी टीम मैनेजमेंट के साथ साथ डिविलियर्स के बेटे को भी अच्छा नहीं लगा। पापा को आउट होता देख डिविलियर्स के बेटे ने गुस्से में कुर्सी पर हाथ दे मारा जिससे उसे चोट भी लगी। हालांकि बाद में डेनियल उसे ऐसा करने से रोकती हुई नजर आईं। डिविलियर्स के बेटे का यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।


मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस पर 54 रनों की धमाकेदार जीत दर्ज की। आरसीबी के लक्ष्य 166 रन का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की पूरी टीम 18.1 ओवर में केवल 111 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। मुंबई इंडियंस की यह लगातार तीसरी हार थी। आरसीबी से हार के बाद मुंबई की टीम प्वाइंट टेबल में 7वें नंबर पर पहुंच गयी है। मुंबई के 10 मैचों में केवल 4 जीत के बाद केवल 8 प्वाइंट हैं। जबकि मुंबई को हराने के बाद आरसीबी 12 अंक लेकर तीसरे स्थान पर बनी हुई है। आरसीबी ने 10 मैचों में 6 मुकाबले जीते हैं और 4 हारे हैं।

RCB के हाथों मिली करारी हार के बाद बोले कप्तान ​रोहित शर्मा, इनको ठहराया हार का ज़िम्मेदार

0

कल रात मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के बीच खेले गए मैच में मुंबई को बुरी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा काफी निराश नज़र आए। रोहित शर्मा ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था लेकिन उनका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ। मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जमकर धुलाई हुई और विराट कोहली की टीम ने एक अच्छा स्कोर खड़ा किया।

आरसीबी ने मुंबई को जीत के लिए 165/6 रन का लक्ष्य दिया था। जिसका पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस 18.1 ओवर में ही ऑलआउट हो गई। मुंबई इंडियंस की पारी देखते ही देखते ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉ’क में मुंबई को अच्छी शुरुआत दिलाई थी लेकिन बाद में एक भी अच्छी साझेदारी नहीं बन पाई और इस मैच में मुंबई इंडियंस और 53 रन से बड़ी हार मिली।

Virat Kohli Rohit Sharma IPL

आईपीएल के दूसरे फेज में मुंबई इंडियंस को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। खराब बल्लेबाजी लाइन-अप की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ रहा है। अभी तक जितने भी मैच हुए हैं उनमें मुंंबई की तरफ से सलामी बल्लेबाजों ने तो रन बनाए हैं लेकिन मिडिल ऑर्डर बिल्कुल फ्लॉप रहा है। कल के मैच में भी यही देखने को मिला। डेथ ओवर में हर्षल पटेल ने मुंबई को 4 बड़े झटके दिए। पिछले साल की डिफेंडिंग चैंपियन रही मुंबई के बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ कुछ नहीं कर पा रहे हैं।

इस मैच में हार्दिक पांड्या को भी मौका दिया गया था और मुंबई के फैंस कौन से काफी उम्मीदें थी लेकिन हार्दिक पांड्या भी अपनी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए और जल्दी ही आउट हो गए। टीम के ओपनर बल्लेबाजों को छोड़ दे तो बाकी किसी ने भी 10 रन से ज्यादा की साझेदारी नहीं की। इस बुरी हार के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है।

Virat Kohli Rohit Sharma

हार के बाद रोहित शर्मा ने दिया बयान

रोहित शर्मा ने अपना बयान में कहा कि, “हमने अच्छी गेंदबाजी की और 180 पर पहुंच रही आरसीबी को कम पर रोका। लेकिन, बल्लेबाजों ने हमें निराश किया। मेरे आउट होने के बाद मैच का रूख बदल गया। यह कुछ ऐसा है जो लगातार हो रहा है (बल्ले से अपना रास्ता खोना) हमें किसी भी परिस्थिति से वापसी करना सीखना होगा। बल्लेबाजों के साथ अच्छी बातचीत हुई है. जिन्हें आगे बढ़ने की जरूरत है. एक-दो विकेट गिरने के बाद उन्होंने हम पर दबाव बनाए रखा. हम जिस भी स्थिति में हैं, उससे पीछे हटने की जरूरत है”.

Rohit Sharma

रोहित ने आगे कहा ईशान किशन एक अच्छे बल्लेबाज हैं और उन्हें जिस आजादी की जरूरत है, वह हमें देना होगा. उनका पिछला आईपीएल अच्छा गया था. वह अभी युवा हैं और हम उन्हें पर्याप्त मौके देना चाहते हैं. इसलिए वह सूर्या से ऊपर के क्रम में आए. हम उस पर ज्यादा प्रैशर नहीं डालना चाहते. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह अपनी जगह बना रहे हैं।

रोहित शर्मा के नाम हैं क्रिकेट के 5 ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिनको शायद ही कभी तोड़ पायेंगे विराट कोहली

0

विराट कोहली और रोहित शर्मा न केवल भारत के बेहतरीन बल्लेबाज़ है बल्कि पूरी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में इनका नाम शुमार हैं। अक्सर फैन्स दोनों में तुलना करते हैं कि किसने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। सीमित क्रिकेट प्रारूप में रोहित भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान हैं तो वहीं कोहली तीनों फार्मेट के कप्तान हैं। वैसे भारतीय क्रिकेट टीम के लिए दोनों बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। दोनों में तुलना होना किसी भी हिसाब से सही नहीं है। लेकिन कई मायनों में कोहली रोहित से ऊपर है तो वहीं कई रिकॉर्ड के मामले में रोहित कोहली से आगे हैं। आइये आज ऐसे रिकॉर्ड के बारें में जानते हैं जिसे सिर्फ रोहित शर्मा ही बना पाये है कोहली नहीं। आइये इसके बारें में विस्तार से जानते हैं।

1- टेस्ट मैच में डेब्यू शतक

Rohit Sharma Test Debut Century

रोहित ने विराट कोहली के टेस्ट में डेब्यू करने के दो साल बाद टेस्ट मैच में डेब्यू किया। उन्होंने सचिन तेंदुलकर द्वारा खेली गयी आखिरी सीरीज में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने पसंदीदा क्रिकेट ग्राउंड ईडन गार्डन में अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ा था। जबकि विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू मैच के दो पारियों में 4 और 15 रन बनाये थे। विराट इस समय भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान है जबकि रोहित को टेस्ट टीम में बमुश्किल ही मौका मिल पाता है। फिर भी कोहली कभी भी रोहित द्वारा डेब्यू टेस्ट जड़े शतक का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकते हैं।

2- भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के

Rohit Sharma Sixes

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का मारने के रिकॉर्ड के मामलें रोहित चौथे स्थान पर है। रोहित भारतीय बैट्समैंन द्वारा वनडे में सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं। हाल ही में उन्होने धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा। यही नहीं टी-ट्वेंटी क्रिकेट में भी रोहित ने सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं। वहीं अगर विराट कोहली की बात की जाए तो वह ज्यादातर चौकों में विश्वास करते हैं। ऐसा लगता नहीं कि कभी कोहली रोहित के इस रिकॉर्ड को तोड़ पायेंगे।

3- वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक

Rohit Sharma 1

कोहली शतक मारने के मामलें में रोहित शर्मा से आगे हैं। लेकिन रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 3 बार दोहरा शतक जड़ा है। रोहित शर्मा ओपनिंग बल्लेबाजी करते हैं जबकि कोहली हमेशा वनडाउन खेलते हैं। इस वजह से रोहित लम्बे स्कोर बनाने में सफल रहते हैं। कोहली के लिए रोहित के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना दूर की कौड़ी लगता है।

4- एक वनडे विश्वकप में 5 शतक

Rohit Sharma ODI 4

विराट कोहली के नाम वनडे में रोहित से ज्यादा शतक हैं लेकिन जब बात एक विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने की आती है तो रोहित शर्मा इस मामले में कोहली से आगे हैं। उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में 5 शतक जड़ें। कोहली के लिए रोहित के इस रिकॉर्ड को तोडना भी आसान नहीं होगा।

5- रोहित हैं आईपीएल के किंग

Rohit Sharma Ipl Trophy

रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के तौर पर 5 बार आईपीएल ट्राफी को चूम चुके हैं जबकि वहीं कोहली को अभी भी पहली बार आईपीएल जीतना है। जब भी आईपीएल की बात होती है रोहित कोहली से कप्तानी के मामले में काफी आगे नज़र आते हैं। आईपीएल में इसी कप्तानी की वजह से उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम की भी कप्तानी सौंपने की बात होती है। अगर कोहली अगले 7 या 8 सालों तक भी आईपीएल खेलते हैं तब भी वह रोहित द्वारा 5 बार ट्राफी जीतने के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पायेंगे।

कपिल शर्मा शो के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जानिए क्या है पूरा मामला

0

कपिल शर्मा शो एक बार फिर से विवादों में आ गया है। दरअसल, कपिल शर्मा शो के मेकर्स के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कराई गई है। मध्यप्रदेश में दर्ज इस एफआईआर में शो के एक एपिसोड को लेकर आपत्ति जताई है। इस एपिसोड में कोर्टरूम का एक सीन था जिसमें शो के ऐक्टर्स ड्रिं’क कर रहे होते हैं। इसी वजह से इसके मेकर्स पर यह एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

एफआईआर में कहा गया है कि मेकर्स पर कोर्ट एक सम्मानजनक स्थान है और इस शो में न्यायालय का अपमान किया है। शिकायतकर्ता ने कपिल शर्मा के शो को बेहूदा बताया है। साथ ही कहा है कि कॉमेडी के नाम पर इस शो में महिलाओं पर भी भद्दे कॉमेंट्स किए जाते हैं। इससे पहले भी कपिल शर्मा शो पर ऐसे आरोप लग चुके हैं। कुछ महीनों पहले अभिनेता मुकेश खन्ना ने भी कपिल शर्मा के शो को घटिया और बेहुदा करार दिया था।

Kapil Sharma

कपिल शर्मा का नाम एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। सोनी टीवी पर आने वाले द कपिल शर्मा शो को करोड़ों लोग देखते और पसंद करते हैं। लगभग हर घर में यह शो देखा जाता है। लेकिन मेकर्स के खिलाफ एमपी में शिवपुरी के एक वकील ने CJM कोर्ट में शिकायत दर्ज करवाई है। इस केस की सुनवाई 1 अक्टूबर को होगी।

वकील का कहना है कि सोनी टीवी पर आने वाला द कपिल शर्मा शो बेढंगा है। वे लोग महिलाओं पर भी अशिष्ट कॉमेंट्स करते हैं। एक एपिसोड में स्टेज पर कोर्ट का सेटअप लगाया गया था। इसमें कलाकार सबके सामने श’राब पीते दिखाई दिए थे। यह कोर्ट की अवमानना है। टीवी पर ये अभद्रता बंद होनी चाहिए।

Kapil Sharma Show

वकील ने जिस एपिसोड की शिकायत की है वह जनवरी 2020 में टेलीविजन पर प्रसारित हुआ था। इसका रिपीट टेलीकास्ट इसी साल 24 अप्रैल 2021 को हुआ था। वकील का कहना है कि इस एपिसोड में एक किरदार कोर्ट रूम के सेट पर श’राब के न’शे में था। उनका कहना है कि इससे कोर्ट का अपमान हुआ है। वकील का कहना है कि- मैंने कोर्ट में धारा 356/3 के तहत दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है, जिससे इस तरह की फूहड़ता के प्रदर्शन पर रोक लगे’