Home Blog Page 123

मिलिए बॉलीवुड के 7 ऐसे सितारों से जिन्होंने तलाकशुदा महिला से की है शादी

0

बॉलीवुड स्टार्स समाज की बेड़ियाँ तोड़कर नए नियमों को समाज में लाने के लिए जाने जाते हैं। बॉलीवुड की फिल्मों ने भारत में व्याप्त कई कुरीतियों को नष्ट किया है। इसी तरह बॉलीवुड की फिल्मों से कई लोग प्रभावित भी हुए हैं और अपने जीवन में फिल्म से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि समाज में आये बदलाव और विचारों में खुलापन यह सब बॉलीवुड की वजह से हुआ है।

ऐसे तमाम मुद्दे रहें हैं जिन्हें बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने तोड़ा है। फिर चाहे लिव इन रिलेशनशिप में रहना हो, या लड़कियों के छोटे कपड़े पहनना। बॉलीवुड ने रहन-सहन को बदला है। वहीं बॉलीवुड ने सबसे ज्यादा प्यार की परिभाषा को बदला है। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई ऐसे कलाकार हैं जो अपने यूनिक लव अफेयर के लिए जाने जाते हैं। जैसे कई बॉलीवुड की अभिनेत्रियों ने तलाकशुदा आदमियों के साथ शादी की है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के वो कौन से अभिनेता है जिन्होंने तलाकशुदा औरतों से शादी की है। इस सूची में कई सारे बड़े नाम है। आइये इस बारें में विस्तार से जानते हैं..

संजय दत्त और मान्यता दत्त :

Sanjay Dutt wife Manyata Dutt

इस लिस्ट में पहला सबसे बड़ा नाम आता है संजय दत्त का। संजू बाबा का नाम वैसे तो कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा, लेकिन संजय दत्त ने मान्यता दत्त से दूसरी शादी की है। आपको बता दें कि मान्यता की पहले भी शादी हो चुकी है। उनके पहले पति का नाम मिराज-उर-रहमान है। मान्यता के पति मिराज ने दोनों की शादी को गैरकानूनी बताते हुए दोनों को कोर्ट में घसीटा था। मिराज का कहना था कि उसने अभी मान्यता को तलाक नहीं दिया है। हालांकि कोर्ट ने मिराज की दलील को खारिज कर दिया और संजय दत्त की मान्यता से शादी को वैध ठहराया।

मिथुन चक्रवर्ती और योगिता बाली :

Mithun Chakraborty wife Yogeeta Bali

डिस्को डांसर के नाम से मशहूर मिथुन चक्रवर्ती को भला कौन नहीं जानता है? तलाकशुदा महिला से शादी करने की लिस्ट में उनका भी नाम आता है। मिथुन ने योगिता बाली से शादी की है। आपको बता दें कि योगिता बाली बॉलीवुड के सदाबहार गायक किशोर कुमार की तीसरी पत्नी थी। 1976 में योगिता बाली और किशोर कुमार की शादी हुई थी लेकिन यह जोड़ा 1978 अलग हो गया। इसके बाद मिथुन ने योगिता से सन्न 1979 में शादी कर ली। इस समय मिथुन के योगिता से चार बच्चे हैं।

अनुपम खेर और किरण खेर :

Anupam Kher wife Kirron Kher

बॉलीवुड के बबली कपल के नाम से मशहूर इस जोड़ी की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। दरअसल, अभिनेता अनुपम खेर ने तलाकशुदा किरण खेर से शादी की है। आपको बता दें किरण की पहली शादी मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन गौतम बेरी से हुई थी, लेकिन 1985 में दोनों ने तलाक ले लिया। ठीक उसी साल अनुपम खेर ने किरण खेर से शादी कर ली। अनुपम खेर और किरण खेर एक दूसरे को थिएटर के दिनों से जानते थे। शादी के बाद अनुपम ने किरण की पहली शादी से पैदा हुए बच्चे सिकंदर को गोद ले लिया।

गुलजार और राखी :

Gulzar wife Rakhee Gulzar

बॉलीवुड के मशहूर गीतकार गुलजार ने भी तलाक ले चुकी अभिनेत्री राखी से शादी की थी। राखी की पहली शादी एक बंगाली फिल्म डायरेक्टर के साथ हुई थी जिनका नाम अजय बिस्वास था। हालांकि गुलजार और राखी का शादी के बाद रिश्ता एक साल ही चला। उन्होंने तलाक कभी नहीं लिया। दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। इनके अलग होने की वजह राखी का यश चोपड़ा की फिल्म ‘कभी कभी’ फिल्म को साइन करना था। राखी ने इस बात की जानकारी गुलजार को नहीं दी। इस समय राखी और गुलजार की एक बेटी है जिसका नाम मेघना गुलजार है। आज वह बॉलीवुड में एक बहुत बड़ी डॉयरेक्टर हैं।

समीर सोनी :

Samir Soni wife Neelam Kothari

समीर सोनी ने अपनी पहली शादी मशहूर इंडियन मॉडल राजलक्ष्मी खाडविलकर से की थी। हालांकि समीर की पहली शादी 6 महीने से ज्यादा नहीं चल सकी। इसके बाद समीर ने जिससे शादी की वह महिला तलाकशुदा थी। उसका नाम नीलम कोठारी है। नीलम कोठारी बॉलीवुड में बहुत बड़ी अभिनेत्री रह चुकी हैं। वहीं नीलम की पहली शादी ब्रिटेन के बिजनेसमैन ऋषि सेठिया से हुई थी। दोनों ने शादी करने के एक साल के बाद एक लड़की को गोद लिया जिसका नाम रखा अहाना।

राहुल रॉय :

Rahul Roy wife Rajlaxmi Khanvilkar

मॉडल राजलक्ष्मी खाडविलकर ने समीर सोनी से तलाक़ लेने के बाद आशिक़ी फेम हीरो राहुल रॉय को डेट किया। राहुल रॉय ने तलाक़शुदा राजलक्ष्मी से सन्न 2000 में शादी कर ली। हालांकि 2004 में ये दोनों अलग भी हो गए।

लिएंडर पेस और रिया पिल्लई :

Leander Paes wife Rhea Pillai

इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर कोई बॉलीवुड अभिनेता नहीं बल्कि एक मशहूर टेनिस खिलाड़ी है जिनका नाम है लिएंडर पेस। बतां दें कि लिएंडर पेस, संजय दत्त की पहली पत्नी रिया पिल्लई के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थे। इस रिश्ते से उन्हें एक बेटी भी है जिसका नाम अजयाना पेस है। हालांकि अब पेस और रिया एक साथ नहीं रहते हैं। पेस अब टेनिस खेलते हैं। पेस की उम्र 45 के पार हो चुकी है, लेकिन उन्होंने टेनिस को अभी तक अलविदा नहीं कहा है।

यह भी पढ़ें : हर पत्नी अपने पति से छुपाकर रखती है ये 8 बातें, जानिए औरतों के दिलचस्प राज

हर पत्नी अपने पति से छुपाकर रखती है ये 8 बातें, जानिए औरतों के दिलचस्प राज

0

महिला हो या पुरुष हर किसी के जीवन में कुछ ऐसी बातें होती हैं जिन्हें वे किसी दूसरे के साथ शेयर नहीं करना चाहते। यहां तक कि अपने जीवनसाथी के साथ भी नहीं। अगर बात करें औरतों की तो, कई बातें ऐसी होती हैं, जिनको किन्हीं कारणों की वजह से महिलाएं अपने पति से छुपाकर रखती है। फर्क नहीं पड़ता कि आपकी लव मैरेज हैं या अरेंज मैरेज। हर महिला के कुछ सीक्रेट्स होते हैं जिनको वे अपने पति को कभी नहीं बताती।

इस पोस्ट में हम महिलाओं के उन्हीं सीक्रेट्स से पर्दा उठा रहे हैं, जिनको ज्यादातर शादीशुदा महिलाएं अपने पति के साथ शेयर करने से हिचकती हैं। तो चलिए जानते हैं महिलाओं के वे कौन-कौन से राज है..

1. हर महिला का होता है एक सीक्रेट क्रश :

Secret Crush of girl

हर महिला का एक सीक्रेट क्रश होता है। इसके बारे में कोई भी महिला अपने पति को नहीं बताती है। यह बात महिलाएं हमेशा छुपाकर रखती हैं। दरअसल, किसी के ऊपर क्रश होना बहुत स्वाभाविक सी बात है इसमें कोई बुराई नहीं है। लेकिन शादी के बाद महिलाएं पति के सामने कभी भी अपने क्रश का जिक्र नहीं करती। क्योंकि उनको डर होता है कि कहीं इससे उनके रिश्ते में खटास ना आ जाएं। हालांकि कुछ औरतें यह राज अपनी सबसे खास सहेली को बता देती है लेकिन पति को इस बारे में जरा सी भी भनक नहीं लगने देती।

2. अपने दिल की बात रखती है छुपाकर :

हर पति-पत्नी के बीच अक्सर कुछ बातों को लेकर छोटा-मोटा झगड़ा होता रहता है। दांपत्य जीवन में झगड़ा होना आम बात है क्योंकि किसी बात को लेकर दो अलग-अलग इंसानों की अलग-अलग सोच होती है। बहुत बार ऐसा होता है कि पति-पत्नी में जब किसी चीज को लेकर सहमति नहीं बनती तो मतभेद हो जाते हैं। लेकिन कई बार किसी मुद्दे पर जब महिलाओं की सोच अपने पति से मेल नहीं खाती तो वे इस बात को पति को बताने की बजाय उनसे छुपा लेती है और बाहरी मन से सहमति जताने का ढोंग करती हैं।

3. पति-पत्नी के खास पलों को अनुभव :

pati patni romance

पति-पत्नी के खास पलों को लेकर ज्यादातर महिलाएं अपने पति से खुलकर बात करना पसंद नहीं करती। वे हमेशा अपने पति को यह बताने में असहज महसूस करती हैं कि उनको खास पलों के दौरान कैसा फील हुआ। जब पति अपनी पत्नी से यह पूछने की कोशिश करता है कि उनको खास पलों में कैसा महसूस हुआ तो महिलाएं हमेशा आधा-अधूरा सच ही अपने पति को बताती है और अपने मन की भावना को बाहर नहीं आने देती।

4. पर्सनल बीमारी के बारे में नही बताती :

औरतों को कुछ पर्सनल बीमारियां होती हैं। जब भी कोई महिला किसी बीमारी से गुजर रही होती हैं तो वह इसके बारे में अपने पति को नहीं बताती क्योंकि उसे लगता है कि जब उसके पति को उनकी बीमारी का पता लगेगा तो वह परेशान हो जाएगा व अधिक चिंता करने लगेगा। इस कारण महिलाएं अपनी पर्सनल प्रॉब्लमस को अपने पति से छुपाकर रखती हैं।

5. अपने खास दोस्त के बारे में नहीं बताती :

Two women reading a text

प्रत्येक महिला का कम-से-कम एक ऐसा खास दोस्त जरूर होता है जिसको उसके बारे में सब पता होता है और वह महिला अपने उस खास दोस्त या सहेली को अपने रिलेशन में बारे में सब कुछ बता देती हैं। लेकिन वह अपने पति को कहती हैं कि वह हमारी निजी जिंदगी के बारे में किसी से कोई बात शेयर नहीं करती।

6. अपने अतीत को रखती हैं सीक्रेट :

कोई भी व्यक्ति अपने अतीत को नहीं भुलता। महिलाएं भी अपने अतीत को हमेशा याद रखती हैं वे कभी भी अपने पुराने लवर को नहीं भुलती। लेकिन अपने एक्स के बारे में अपने पति को कुछ नहीं बताती है। अपने पुराने पार्टनर के साथ पास्ट में बिताए गए उन प्यार भरे लम्हों को हमेशा सीक्रेट रखती हैं। क्योंकि उनको लगता है कि अगर इसके बारे में उनके पति को पता चला तो उनका दिल टूट सकता है।

7. पैसे छुपाकर रखने का सीक्रेट :

secret money of girl

हर महिला अपने पति से कुछ पैसे छुपाकर रखती हैं। घरेलू खर्चों से जितने भी पैसे बचते हैं उनको महिलाएं अपने पति को वापिस देने की बजाय छुपाकर रख देती हैं। वे ऐसा एक-दो बार नहीं बल्कि हमेशा करती हैं। लेकिन उनका मकसद भी अच्छा होता है क्योंकि अचानक पैसों की जरुरत पड़ने पर इन्हीं पैसों से अपने पति और परिवार की मदद करती हैं।

8. नहीं बताती अपना मेक-अप का सीक्रेट :

girl-applying-lipstick

महिलाओं की मेक-अप के प्रति दिवानगी कोई छुपी नहीं है। हर महिला को मेक-अप बहुत पसंद होता है। लेकिन वे कभी भी अपने मेक-अप सीक्रेट्स के बारे में पति को नहीं बताती क्योंकि वे नहीं चाहती कि उनके पति को यह पता चले कि वो अपने आप को सुंदर बनाने के लिए कौन-कौन से जतन करती है।

तो ये थी महिलाओं की कुछ सीक्रेट बातें जिन्हें वो अपने पति से छुपाकर रखती हैं। हालांकि जरूरी नहीं कि हर महिला ऐसा करती हो परंतु महिलाओं की मनोवैज्ञानिक पृवत्ति को देखते हुए ज्यादातर महिलाओं के केस में ये बातें कॉमन मिलती हैं। आपको यह पोस्ट कैसी लगी ? इसके बारे में हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

यह भी पढ़ें : शादीशुदा महिलाओं को किसी भी कीमत पर दूसरों से शेयर नहीं करनी चाहिए अपनी ये पांच चीजें

अपने पार्टनर से सभी लड़कियां चाहती हैं ये छह चीजें, लेकिन कभी बोल नहीं पाती

0

ज्यादातर लड़कियां बातूनी होती हैं। कहा जाता है कि इन्हें कोई भी बात हजम नहीं होती। महिलाएं लंबे समय तक कोई भी बात सीक्रेट नहीं रख सकती। परंतु आज हम आपको महिलाओं की कुछ ऐसी बातों के बारे में बता रहे हैं जिनके बारे में सोचती तो बहुत हैं लेकिन किसी से शेयर नहीं करती। दरअसल कुछ ऐसी बातें भी है जिनको महिलाएं मन ही मन सोचती रहती है पर कभी जुबां पर नहीं आने देती। उनके मन में कुछ बातें ऐसी होती हैं जो वो अपने पार्टनर से चाहती है, मगर कभी कहती नहीं। तो चलिए जानते हैं..

इज्जत :

चाहे पुरूष हो या स्त्री हर कोई चाहता है कि सब उसकी इज्जत करें। खासतौर पर अगर महिलाओं की बात कि जाए तो, वे इज्जत और सम्मान की बहुत भूखी होती हैं और अपने साथी से यह अपेक्षा रखती है कि वो उनको हमेशा सम्मान दे। लड़कियां ऐसे लड़कों की बहुत पसंद करती हैं जो पूरे समाज के सामने उनकी इज्जत करता है। हालांकि वे अपनी इस ख्वाहिश को किसी को नहीं बताती है।

भावुक हो :

relationship pics

हर रिश्ते में भावनाएं होनी जरूरी हैं, बिना भावना के हर रिश्ता अधूरा होता है। लड़कियां चाहती है कि उनका पार्टनर भावुक स्वभाव का हो, क्योंकि अगर रिश्ते में भावनाएं नहीं होंगी तो दोनों एक-दूसरे को कभी नहीं समझ पाएंगे। कुछ लड़के बहुत पत्थरदिल होते हैं जिनको लड़कियां बिल्कुल पसंद नहीं करती और इन लड़कों की ये बात लड़कियों को बहुत बुरी लगती है। हर लड़की की ये ख्वाहिश होती है कि उसे ऐसा जीवनसाथी मिले जो हमेशा उसे दिल से प्यार करे।

जो गलती होने पर माफी मांगे :

महिलाओं को उदार स्वभाव के लड़के बहुत पसंद आते हैं जो अपनी हर छोटी से छोटी गलती के लिए अपने साथी से माफी मांगते हैं बहुत से लड़के अपनी अकड़ की वजह से गलती करने के बाद भी माफी नहीं मांगते ऐसे लड़कों से ज्यादातर लड़कियां दूर ही रहना पसंद करती हैं इसलिए अगर आपको लड़कियों से दोस्ती करनी है तो माफी मांगने की आदत डालनी होगी।

जो लॉन्ग ड्राइव पर ले जाये :

Long-Drive-Travel-with-partner

लड़कियों को अपने पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाने की बहुत इच्छा होती है लेकिन इस इच्छा को वे कभी जगजाहिर नहीं करती। लड़कियां अपने ब्वॉयफ्रेंड से यह उम्मीद करती हैं कि वह उनको अचानक कभी लॉन्ग ड्राइव पर ले जाए ताकि वो उनके साथ अकेले में कुछ क्वालिटी टाइम बिता सके।

ईमानदार हो :

हर रिश्ता ईमानदारी और विश्वास पर ही टिका होता है। लड़कियों के मन में अपने साथी को लेकर कई तरह की बातें चलती रहती है। लेकिन वे यह बातें अपने पार्टनर को बताती नही हैं। लड़कियां अपने मन ही मन सोचती है कि उसका पार्टनर उससे किसी तरह का झूठ न बोले और कभी धोखा ना दे।

शॉपिंग पर ले जाए :

shopping with girlfriend

शॉपिंग का नाम लेते ही तो लड़कियों के दिमाग की बत्ती जल जाती है, क्योंकि लड़कियों को शोपिंग करना बहुत अच्छा लगता है। कई बार वे अपने पार्टनर से इसके बारे में खुलकर बात नहीं करती और मन ही मन में सोचती रहती है। वह चाहती हैं कि उनका पार्टनर बिना कहे ही खुद उन्हें शॉपिंग कराने ले जाए और खूब सारी शॉपिंग कराए।

यह भी पढ़ें : शादीशुदा महिलाओं को किसी भी कीमत पर दूसरों से शेयर नहीं करनी चाहिए अपनी ये पांच चीजें

बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन पर आईसीसी ने लगाया दो साल का बैन, जानिए क्या है वजह

0

बांग्लादेश के क्रिकेट प्रेमियों को आज बड़ा झटका लगा है। दरअसल, आईसीसी के निर्देश के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मशहूर बांग्लादेशी खिलाड़ी शाकिब अल हसन को बैन कर दिया है। बीते वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले शाकिब अल हसन को भ्रष्ट आचरण के मामले में दोषी पाया गया है। गौरतलब है कि कुछ ही दिनों में बांग्लादेश और भारत के बीच टी-20 और टेस्ट सीरीज होनी है। उससे पहले इस खबर का आना वाकई हैरान कर देने वाला है। बतां दे कि शाकिब अल हसन को भारत दौरे के लिए लगे प्रैक्टिस कैंप से भी दूर कर दिया है।

बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन पर लगा दो साल का बैन :

Shakib al Hasan banned by icc

बांग्लादेश के एक बड़े अखबार ‘समकाल’ में छपी खबर के मुताबिक, ‘ICC के कहने पर BCB ने शाकिब को प्रैक्टिस सेशन से दूर कर दिया। करीबन दो साल पहले इसी अखबार ने बताया था कि ‘एक इंटरनेशनल मैच से पहले शाकिब को मैच फिक्सिंग के लिए एक बुकी से ऑफर मिला था, नियम के अनुसार जिसके बारे में उनको ICC को सूचना देनी चाहिए थी। लेकिन शाकिब यहीं गलती कर बैठे और उन्होंने आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक और सुरक्षा इकाई को इसके बारे में बताना जरूरी नहीं समझा। इसी गलती की वजह से ICC ने उन पर दो साल का बैन लगा दिया है।

बैन के बाद 32 साल के शाकिब अल हसन ने कहा, “मैं जिस खेल से प्यार करता हूं, उससे प्रतिबंधित किए जाने पर वास्तव में बहुत दुखी हूं, लेकिन मैं अपनी गलती स्वीकार करता हूं” शाकिब पर यह प्रतिबंध सभी प्रारूपों पर लागू होगा वह अब कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाएंगे। बांग्लादेश के क्रिकेट फैंस ICC के इस फैसले का सोशल मीडिया पर काफी विरोध कर रहे है और बैन हटाने की मांग कर रहे हैं परंतु जो नियम है उसके अनुसार शाकिब सजा के हकदार हैं इसमें किसी को माफी नहीं दी जा सकती। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी वार्नर और स्मिथ पर भी बॉल टेम्परिंग के मामले में बैन लगा था।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना कही यह बात :

Shakib Al Hasan has been handed a two-year ban from all cricket

इस मामले पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का भी रिएक्शन सामने आया है उन्होंने कहा, कि शाकिब से गलती हुई है, उन्हें इस बारे में ICC को बताना चाहिए था। उन्होंने आगे कहा कि ICC जो फैसला लेता है उसमे बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड कुछ नहीं कर सकता, हालांकि फिर भी वो हमेशा शाकिब के साथ खड़ा है। बतां दें कि शाकिब 18 अक्टूबर से 15 नवंबर 2020 तक ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

बांग्लादेश की टीम 30 अक्टूबर को भारत आने वाली है जिसमे शाकिब शामिल नहीं होंगे। शाकिब पर बैन लगने के बाद मुशफिकुर रहीम को टेस्ट व ममूदुल्लाह को टी-20 सीरीज के लिए कप्तानी दी जाने की संभावना है। बांग्लादेश और भारत के बीच 3 नवंबर से टी-20 सीरीज शुरू होगी पहला टी-20 मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें : BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने धोनी के भविष्य को लेकर दिया यह बयान, बताया धोनी खेलेंगे या नहीं

सरफराज को कप्तानी से हटाए जाने के बाद उनकी पत्नी का बयान आया सामने, धोनी को लेकर कही ये बात

0

सरफराज अहमद को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कप्तानी से हटा दिया है। इतना ही नहीं सरफराज को पाकिस्तान क्रिकेट टीम से भी बाहर कर दिया गया है। अगले महीने पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट और टी-20 सीरीज होनी है। उससे ठीक पहले ये बड़ा फैसला लिया गया है। पीसीबी ने नए कप्तान भी चुन लिए है। पाकिस्तान ने अजहर अली को टेस्ट क्रिकेट का नया कप्तान बनाया है जबकि बाबर आजम को सरफराज की जगह टी-20 क्रिकेट का नया कप्तान बनाने का निर्णय लिया है।

पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी जीताने वाले कप्तान सरफराज अहमद की आज ये हालत हो गई है उसको टीम में भी जगह नहीं मिल रही। पाकिस्तान की टीम पिछले काफी समय से निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है, जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बहुत नाराज है। विश्व कप 2019 में भी सरफराज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और उनकी पूरी टीम की हालत खस्ता नजर आई। जिसके चलते वो बिना सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किए ही बाहर हो गए।

sarfaraz ahmed yawning

वर्ल्ड कप में सरफराज उबासी लेते हुए नजर आए थे, इतना ही नहीं वे उबासी लेते ही फील्डिंग भी लगा रहे थे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर सरफराज खान और उनकी टीम का बहुत मजाक उड़ाया गया था और लोगों ने उनकी फिटनेस पर भी काफी सवाल खड़े किये थे। अभी हाल ही में भी श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेले गए 3 में से तीनों ही मैचों में पाकिस्तान को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

टीम से निकाले जाने के बाद सरफराज की पत्नी ने कही यह बात :

सरफराज अहमद को कप्तानी से हटाये जाने के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट फैंस समेत उनकी पत्नी भी नाखुश है। लोग सोशल मीडिया पर पीसीबी के फैसले का कड़ा विरोध कर रहे हैं। हालांकि शायद दिखावे के लिए सरफराज अहमद की पत्नी सैयदा खुशबख्त ने कहा है, कि “मैं और मेरे पति बिल्कुल निराश नहीं हैं। यह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का फैसला है और हमें इसका सम्मान करते हैं”

sarfraz ahmed wife

सैयदा खुशबख्त का कहना है कि, उनको इस बारे में तीन दिन पहले ही पता चल गया था कि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सरफराज को कप्तानी से हटाने वाला है। सरफराज के संन्यास को लेकर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, “अभी सरफराज का खेल खत्म नहीं हुआ है। वे अब फ्री होकर खेल सकेंगे और वे जल्द ही मजबूत वापसी करेंगे। उन्हें भला अभी क्यों संन्यास लेना चाहिए? वे केवल 32 साल के ही तो हुए हैं। धोनी कितने साल के हैं?”

धोनी से सरफराज की तुलना करना कितना सही ?

आपको बतां दें कि धोनी 38 साल के हैं, लेकिन धोनी से सरफराज की तुलना करते हुए बेगम सैयदा खुशबख्त शायद ये भूल गई कि ज्यादा उम्र के होते हुए भी धोनी की फिटनेस सरफराज से कई गुना अच्छी है। वो भूल गई कि धोनी बीच मैदान पर अभी भी चीते की रफ्तार से रन लेने के लिए दौड़ते है, ना कि सरफराज की तरह पिज्जा बर्गर खाकर बीच मैदान पर उबासी लेते है। शायद उन्हें याद नहीं की धोनी ऐसे इकलौते भारतीय कप्‍तान हैं जिसने टीम इंडिया को दो-दो ICC वर्ल्‍ड कप खिताब दिलाए हैं।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज की पत्नी ने बताया इस इंडियन क्रिकेटर को चाहता है पूरा पाकिस्तान

शादीशुदा महिलाओं को किसी भी कीमत पर दूसरों से शेयर नहीं करनी चाहिए अपनी ये पांच चीजें

अक्सर कुछ महिलाएं शादी के बाद अपनी सुहाग की चीजें अन्य विवाहित महिलाओं के साथ शेयर कर लेती है। आम जिंदगी में अपनी चीजों को दूसरों के साथ शेयर करना बहुत अच्छी बात होती है, इसमें कोई शक नहीं है। लेकिन जब बात आती है सुहाग से जुड़ी चीजों की, तो ऐसा करना गलत होता है। अगर आप भी ऐसा करती हैं तो आपको इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। इसलिए आज से ही सावधान हो जाएं।

अगर आप नहीं जानती की वे कौन सी चीजें है जो दूसरी विवाहित महिलाओं के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए तो चिंता मत कीजिए। इस पोस्ट में हम आपको वही बताने वाले है। तो चलिए जानते है..

मांग का सिंदूर :

Aishwarya Rai Bachchan Sindoor

हिन्दू धर्म में विवाहित स्त्री के लिए सिंदूर का बहुत महत्त्व होता है। सिंदूर को सुहाग की पहली निशानी माना जाता है। लेकिन कई बार महिलाएं जानकारी के अभाव में दूसरी विवाहित महिलाओं के साथ अपना सिंदूर साझा कर लेती है, ऐसा करना अनुचित है। किसी भी औरत को अपना सिंदूर किसी दूसरी महिला को नहीं देना चाहिए। ऐसा करने से आपके सौभाग्य पर संकट आ सकता है। हां अगर आप देना चाहती हैं तो बाजार से नई डिबिया खरीद कर दे सकती हैं

हाथों की मेहंदी :

Mehndi-Designs

अपने पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं मेहंदी लगाती हैं। कहते हैं मेहंदी का रंग जितना गहरा हाथों पर चढ़ता है, उतनी ही गहरा पति का प्रेम आपके लिए होता है। इसके अलावा यह कितने लंबे समय तक आपके हाथों पर रची रहती है, यह भी आप दोनों के गहरे रिश्ते को दर्शाता है। लेकिन अगर आप किसी दूसरी महिला के साथ अपनी मेहंदी शेयर करती हैं तो आपके पति का प्यार भी बंट जाता है इसलिए ये गलती कभी न करें।

शादी का जोड़ा :

अपनी शादी के दिन पहनी गई चुनरी व शादी का जोड़ा हर महिला के लिए सबसे कीमती चीजों में से एक होता है। इसे भी आपको किसी से शेयर नहीं करना चाहिए वरना ऐसा करने पर आपकी शादीशुदा जिंदगी पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है और आपका सौभाग्य छिन सकता है।

चूड़ी भी न करें शेयर :

fancy chudiyan

महिलाओं को कपड़ों से मैचिंग करती चूड़ी पहनने का बहुत शौक होता है। कई बार इसी लालच में वे एक दूसरे के साथ चूड़ियों को बांट लेती हैं। लेकिन ऐसा करना बहुत अशुभ माना जाता है। इससे आपके वैवाहिक जीवन में खटास आ सकती हैं।

माथे की बिंदिया :

माथे पर लगी बिंदिया सुहागन के सोलह श्रृंगार में से एक है। सुहाग की निशानी में बिंदी का महत्वपूर्ण स्थान है। माथे पर चांद सी दमकती बिंदिया सुहागनों की आभा को निखारने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। लेकिन भूलकर भी अपनी बिंदी दूसरी औरत के साथ न शेयर न करें।

यह भी पढ़ें : ज्योतिष शास्त्र : नाम के पहले अक्षर से जानिए आपके लव पार्टनर का स्वभाव कैसा है