Home Blog Page 13

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या दोबारा करने जा रहे हैं शादी, उदयपुर में लेंगे सात फेरे

0

भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या दोबारा शादी करने जा रहे हैं। आपको पता होगा कि हार्दिक पांड्या का एक दो साल का बेटा भी है जिसका नाम अगस्त्या है। नाताशा-हार्दिक ने 31 मई 2020 को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए अपने पेरेंट्स बनने की अनाउंसमेंट की थी। इस फेमस कपल की प्राइवेट शादी को पूरे 3 साल हो चुके हैं। 2020 में एक दूसरे का हाथ थामने वाला ये कपल दोबारा इसी वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी के दिन दोबारा शादी करने का प्लान कर रहा है।

सर्बिया की मॉडल नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने 1 जनवरी 2020 को सगाई की थी। कोर्ट में शादी होने के करीब 7 महीने बाद हार्दिक पिता बने थे। अब यह दोनों पारंपरिक तरीके से शादी करने जा रहे हैं। उन्होंने पहले एक मामूली कोर्ट मैरिज की थी और अब यह एक भव्य शादी होगी, जिसमें टीम इंडिया के वर्तमान और पूर्व खिलाड़ी भी शामिल हो सकते हैं।

Hardik-Pandya-Gets-Engaged-To-Serbian-Actress-Natasa-Stankovic

बता दें कि शादी समारोह 13 फरवरी से शुरू होगा, जो 16 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान हल्दी, मेहंदी और संगीत जैसे प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन धूमधाम से आयोजित किए जाएंगे। हार्दिक पांड्या की शादी का प्रोग्राम राजस्थान के उदयपुर शहर में हो सकता है।

क्यों दोबारा शादी कर रहे हैं हार्दिक पांड्या

मीडिया रिपोर्ट्स में एक विश्वसनीय सूत्र के हवाले से बताया गया है कि ‘उन्होंने तब एक अदालत में शादी की थी। जब यह हुआ तो सब कुछ जल्दबाजी में था। तभी से उनके मन में एक भव्य शादी का विचार आया। वे सभी इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं।’

Hardik Pandya Son

बता दें इन दिनों भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चल रही है इस सीरीज में हार्दिक पंड्या बाहर चल रहे हैं वह टीम का हिस्सा नहीं हैं। हार्दिक पांड्या अब टी20 में भारतीय टीम के कप्तान बन चुके हैं।

ऋषभ पंत एक बार ठीक हो जाए फिर उसे एक जोरदार थप्पड़ मारूंगा – पूर्व क्रिकेटर कपिल देव

0

बीते साल 30 दिसंबर को एक हुई कार दुर्घटना में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बुरी तरह घायल हो गए थे। इस हादसे में पंत की जान बच गई थी, लेकिन उन्हें गंभीर चोटें आई थी जिसकी वजह से पंत टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इस हादसे के बाद पंत की कई सर्जरी हो चुकी हैं और वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं। इस साल उनके लिए क्रिकेट के मैदान पर वापसी करना मुश्किल होगा।

शुक्रवार को ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। शेयर की गई तस्वीरों में पंत बैसाखी के सहारे चलते नजर आ रहे हैं‌। पंत के पैरों में प्लास्टर दिखाई दे रहा है। ऋषभ पंत ने इन फोटोज के कैप्शन में लिखा, ‘एक कदम आगे, एक कदम मजबूत और एक कदम बेहतर.’

FB IMG 1676037162334

वहीं ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने एक मीडिया हाउस से बातचीत में कहा कि वह पंत को ठीक होने के बाद थप्पड़ लगाना चाहते हैं। उनकी अनुपस्थिति ने भारतीय टीम को संकट में डाल दिया है। जिस तरह माता-पिता को बच्चों के गलती करने पर उन्हें थप्पड़ मारने का अधिकार है, ठीक होने के बाद कपिल भी पंत के साथ ऐसा ही करना चाहते हैं।

कपिल देव ने कहा “मुझे उससे बहुत प्यार है। मैं चाहता हूं कि वह ठीक हो जाए ताकि मैं जा सकूं और उसे थप्पड़ मार सकूं और उसे खुद की देखभाल करने के लिए कह सकूं। आपकी दुर्घटना के कारण पूरी टीम टूट गई है। मैं उससे प्यार करता हूं लेकिन मैं उस पर गुस्सा भी हूं। आज के जमाने के युवा ऐसी गलतियां क्यों करते हैं? इसके लिए एक तमाचा लगना चाहिए।”

Kapil Dev

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “पहले आशीर्वाद, उसे दुनिया का सारा प्यार मिले, भगवान उसे अच्छी सेहत दे। लेकिन उसके बाद, माता-पिता की तरह यह जिम्मेदारी है कि अगर बच्चे गलती करते हैं तो उन्हें थप्पड़ मारें।”

बांग्लादेश के खिलाफ किया था शानदार प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को ऋषभ पंत की कमी जरूर खलेगी। 2022 के अंत में पंत ने भारतीय टीम के लिए बांग्लादेश के दौरे पर खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 46 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी, वहीं दूसरे मैच में टीम की पहली पारी के दौरान उन्होंने 93 रन बनाए थे।

Rishabh Pant

पंत के पैर में फ्रैक्चर हुआ था। इसकी सर्जरी हो चुकी है, लेकिन विकेटकीपर के लिए पैर की मजबूती बेहद जरूरी होती है। इसलिए पंत को पूरी तरह रिकवर होने में समय लगेगा। लगभग एक महीना अस्पताल में बिताने के बाद अब पंत अपने घर वापस पहुंच गए हैं, जहां से अपनी रिकवरी को लेकर वह लगातार सोशल मीडिया पर अपने फैंस को अपडेट देते रहते हैं। फैंस भी प्रार्थना कर रहे हैं कि वे जल्दी ठीक हो जाएं।

रांची में आज शाम खेला जाएगा पहला टी-20 मैच, हार्दिक पांड्या की कप्तानी में ऐसी होगी प्लेइंग-11

0

आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा। मैच खेला जाएगा। इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है, जबकि न्यूजीलैंड की कप्तानी मिचेल सैंटनर करेंगे। केन विलियम्सन न्यूजीलैंड के भारत दौरे का हिस्सा नहीं हैं। पहला टी-20 मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम साढ़े छह बजे होगा।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 22 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 10 भारत ने जीते हैं, जबकि नौ मैचों में न्यूजीलैंड को जीत मिली है। तीन मैच टाई रहे हैं। भारत में दोनों टीमें आठ बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें से पांच बार टीम इंडिया ने जीत दर्ज की, जबकि न्यूजीलैंड को तीन मैचों में जीत मिली।

बता दें कि इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में युवा टीम मैदान पर उतरेगी। हाल ही में हार्दिक की कप्तानी में ही भारत ने श्रीलंका को टी20 सीरीज में हराया था।

ईशान किशन और शुभमन गिल करेंगे ओपनिंग

Ishan Kisan Shubman Gill

भारतीय टीम में लंबे समय के बाद पृथ्वी शॉ की वापसी हुई है। लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या ने संकेत दिया है कि पहले मैच में वह नहीं खेलेंगे। ईशान किशन के साथ शुभमन गिल ही पारी की शुरुआत करेंगे। गिल ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू किया था। वह अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। तीसरे नंबर पर राहुल त्रिपाठी खेलते दिख सकते है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की थी।

चौथे पर सूर्यकुमार यादव उतरेंगे। हाल ही में सूर्य कुमार यादव टी20 रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मैच में भी उन्होंने शतक बनाया था। उनके बाद हार्दिक पंड्या और दीपक हुड्डा बल्लेबाजी करने के लिए उतर सकते हैं।

20221002 202549

अक्षर पटेल इस सीरीज का हिस्सा नहीं है उन्होंने शादी की वजह से ब्रेक लिया है। उनकी जगह टीम में वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है। उनके अलावा टीम के पास स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर का कोई विकल्प नहीं है। गेंदबाजी में उमरान मलिक के अलावा अर्शदीप सिंह और शिवम मावी हो सकते हैं। स्पिन गेंदबाजी के लिए कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का विकल्प है। फॉर्म को देखते हुए कुलदीप प्लेइंग इलेवन में खेल सकते हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, कुलदीप यादव।

मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां को मिली कोर्ट में बड़ी जीत, कोलकाता की कोर्ट से शमी को लगा झटका

0

मोहम्मद शमी और हसीन जहां की शादी 2014 में हुई थी। लेकिन चार साल के बाद 2018 में दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई। हसीन जहां ने मोहम्मद शमी के खिलाफ घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। मामला काफी दिन तक सुर्खियों में रहा इसके बाद से दोनों अलग-अलग रहते हैं। हालांकि दोनों के बीच अभी तक तलाक नहीं हुआ है। सिर्फ घरेलू हिंसा ही नहीं शमी की पत्नी हसीन जहां ने शमी पर मैच-फिक्सिंग के भी आरोप लगाए थे।

लेकिन फिक्सिंग को लेकर बीसीसीआई की जांच में मोहम्मद शमी निर्दोष साबित हुए और उनकी पत्नी के आरोप झूठे पाए गए। यह वजह है कि शमी आज भी इंडियन टीम का हिस्सा हैं।

शमी और उनकी पत्नी का मामला एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, मोहम्मद शमी को कोलकाता की एक अदालत से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने शमी से अलग रह रही पत्नी हसीन जहां को 50,000 रुपये मासिक गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है। अदालत के फैसले के बाद शमी की ओर से भुगतान की जाने वाली गुजारा भत्ता राशि को लेकर जहां खुश नहीं थीं। उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज से हर महीने 10 लाख रुपये की मांग की थी।

Shamis Wife Mohammad

2018 में हसीन जहां ने 10 लाख रुपये के मासिक गुजारा भत्ता के लिए कानूनी मामला दायर किया था। इसमें उन्होंने अपने खर्च के लिए प्रति माह 7 लाख रुपये और बेटी के रखरखाव के लिए 3 लाख रुपये की मांग की थी। माना जा रहा है कि जहां अधिक गुजारा भत्ते की मांग को लेकर हाई कोर्ट में फैसले को चुनौती दे सकती हैं। बता दें कि अलीपुर कोर्ट की जज अनिंदिता गांगुली ने सोमवार, 23 जनवरी को यह फैसला सुनाया।

मोहम्मद शमी की वार्षिक आय सालाना 7 करोड़

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अदालत ने शमी को 50,000 रुपये हर महीने उनकी बेटी के रखरखाव के तौर पर देने का भी आदेश दिया। हसीन जहां की वकील मृगांका मिस्त्री ने कोर्ट को बताया कि 2020-21 के आयकर रिटर्न के अनुसार मोम्मद शमी की वार्षिक आय 7 करोड़ रुपये से अधिक है। उन्होंने इसी आधार पर मासिक 10 लाख रुपये गुजारा भत्ते की मांग रखी थी।

Mohammad Shami

मिस्त्री का कहना था कि यह राशि शमी के लिए बड़ी बात नहीं होगी। हालांकि, शमी के वकील सेलिम रहमान ने तर्क दिया कि हसीन जहां खुद फैशन मॉडल हैं। उनकी आय का स्रोत इतना है कि वह अपना गुजारा कर सकती हैं। ऐसे में उनकी यह मांग सही नहीं है।

बुरे फंसे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, सोशल मीडिया पर लीक हुई पर्सनल वीडियो, फोटो और चैट

0

पिछले कुछ समय से पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के कारण कप्तान बाबर आजम लगातार आलोचना झेल रहे हैं। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-1 से हार गई। टेस्ट में भी पाकिस्तान का प्रदर्शन निराशाजनक रहा जिसके बाद बाबर आजम को कप्तानी के पद से हटाने की मांग उठने लगी। अब बाबर आजम एक और नए विवाद में घिर गए हैं।

दरअसल, बाबर आजम की की पर्सनल चैट और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। 28 साल के बाबर पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने अपने एक साथी खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक चैट की। यह सामने आने के बाद बाबर आजम की जमकर आलोचना हो रही है। हालांकि बाबर आजम ने अब तक इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

भारतीय न्यूज एजेंसी IANS ने लिखा- पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम एक नए विवाद में पड़ गए हैं, क्योंकि उनके कथित निजी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।


न्यूज एजेंसी के अलावा कुछ भारतीय मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ये आरोप ‘ईशा राजपूत’ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से लगे हैं। ईशा ने एक के बाद एक 7 पोस्ट की। हालांकि यह अकाउंट वेरिफाइड नहीं है। इस अकाउंट ने 2 ही लोगों को फॉलो कर रखा है। वहीं, इसके 500 फॉलोअर्स हैं।

पहले भी लग चुके हैं ऐसे आरोप

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब बाबर आजम पर इस तरह के आरोप लगे हैं इससे पहले भी बाबर आजम पर एक महिला ने शारीरिक शोषण और मार’पीट का आरोप लगाया था। हमीजा मुख्तार नाम की महिला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि बाबर के साथ उसके संबंध तब थे, जब वह स्टार खिलाड़ी नहीं बने थे। मुख्तार ने बताया कि हम घर से भाग गए थे और बाबर ने मुझे अलग-अलग जगहों पर किराए के घर में रखा था। हालांकि बाद में महिला ने आरोप वापस ले लिए थे। महिला ने किसी के दबाव में आरोप वापस लिए या खुद की मर्जी से यह साफ नहीं हो पाया।


वहीं बाबर आजम पर लगे इन ताजा आरोपों पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से भी कोई बयान नहीं आया है। वहीं पाकिस्तान की मीडिया भी इस पर कुछ नहीं बोल रही है। यह आरोप सच्चे है या झूठे यह तो आगे ही साबित हो पाएगा।

बाबर आजम की कप्तानी ख़तरे में

बता दें कि बाबर आजम इस समय तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) के कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार झेलनी पड़ी। पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब पाकिस्तान अपने ही घर में व्हाइट वॉश से टेस्ट सीरीज हारा हो।

Babar Azam

इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान दोनों टेस्ट मैचों में हारने से बाल-बाल बची थी। दोनों टेस्ट ड्रॉ हो गए थे। मगर तीन मैचों की वनडे सीरीज में हार से नहीं बच सके। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को उसी के घर में तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हराया। इन्हीं खराब प्रदर्शन के कारण बाबर की कप्तानी भी खतरे में है।

जसप्रीत बुमराह को लेकर आई बुरी खबर, वर्ल्ड कप को देखते हुए संकट में पड़ा भारतीय क्रिकेट बोर्ड

0

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को फैंस काफी मिस कर रहे हैं वे लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। पीठ की चोट से परेशान बुमराह ने एनसीए में रिहैब करने के बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी की कोशिश की थी, लेकिन वनडे सीरीज शुरू होने से पहले नेट्स में गेंदबाजी करने के दौरान उनके दाहिने ग्लूट में जकड़न हुई जिस वजह से उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा।

अब खबर आ रही है कि बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी लिमिटेड ओवर सीरीज के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे, कुछ मैचों में उनको बाहर होना पड़ सकता है। भारतीय टीम को बुमराह की कमी जरूर खलेगी।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का आगाज 9 फरवरी से होने जा रहा है। इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया चार मैच की टेस्ट सीरीज के अलावा तीन मैच की वनडे सीरीज भी खेलेगी। ये टेस्ट सीरीज भारत के लिए काफी अहम है। इस सीरीज को जीतकर ही टीम इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप के फाइनल में प्रवेश कर सकती है। अगर बुमराह चोट के चलते सीरीज के शुरुआती मैचों में हिस्सा नहीं ले पाते तो भारत को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

Jasprit Bumrah Rahul Dravid

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह अभी बाकी खिलाड़ियों के साथ गुवाहाटी नहीं पहुंचे हैं। जहां टीम इंडिया को 10 जनवरी को पहला वनडे मैच खेलना है। बीसीसीआई द्वारा 3 जनवरी को वनडे टीम में बदलाव किया गया था, तब श्रीलंका के खिलाफ हो रही इस सीरीज़ में जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया था। उस दौरान लगा था कि जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट हैं और खेलने के लिए तैयार हैं।

वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए बोर्ड कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहता है। यही कारण है कि ऐन मौके पर जसप्रीत बुमराह को सीरीज़ से बाहर ही रखा गया है, ताकि किसी भी तरह की जल्दबाजी ना हो और उन्हें वापसी के लिए पूरा वक्त मिल सके।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.