Home Blog Page 12

VIDEO: सेमीफाइनल में हार के बाद अंजुम चोपड़ा के गले लगकर फूट-फूटकर रोईं कप्तान हरमनप्रीत कौर

0

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के हाथों पांच रन से हार गई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई। मैच हारने के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर काफी भावुक हो गईं और भारत की पूर्व क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा के गले लगकर फूट-फूटकर रोईं। अंजुम चोपड़ा ने कौर को सहानुभूति दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आईसीसी ने भी शेयर किया है।

बता दें कि भारतीय महिला टीम की नॉकआउट मैचों में हमेशा किस्मत खराब रही है। इससे पहले भी वनडे विश्व कप 2017 में भारतीय टीम फाइनल में इंग्लैंड से हार गई थी। इसके बाद 2018 में टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में फिर से इंग्लैंड से पराजित होना पड़ा था। भारतीय टीम पिछले टी-20 विश्व कप के मेलबर्न में खेले गए फाइनल और पिछले साल राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक मैच में भी हार गई थी। इन दोनों मौकों पर उसे ऑस्ट्रेलिया ने पराजित किया।

Harmanpreet Kaur

केपटाउन के खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को जीत के लिए इंग्लैंड से 173 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह आठ विकेट खोकर ही 167 रन ही बना पाई। इस हार के चलते भारतीय टीम का एक बार फिर से वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया था। हार के बाद भारतीय फैन्स और टीम के खिलाड़ियों के चेहरे पर निराशा के भाव साफ देखे गए थे।

अब हरमनप्रीत कौर ने उस दिल तोड़ने वाली हार के बाद फैन्स के नाम संदेश लिखा है। हरमनप्रीत कौर ने ट्विटर पर लिखा, ‘यह दुनिया भर में हमारे सभी प्रशंसकों के लिए है जिन्होंने इस विश्व कप के दौरान हमारा सपोर्ट किया है. हमारी जर्नी में विश्वास करने के लिए मैं आपको धन्यवाद देती हूं. मैं एक क्रिकेट प्रशंसक के रूप में जानती हूं कि अपनी टीम को हारते देखना दुखद है. मैं बस इतना कह सकती हूं कि हम मजबूती से वापसी करेंगे और शानदार प्रदर्शन करेंगे.’


अंजुम चोपड़ा ने बताया क्या कमी रही

वहीं अंजुम चोपड़ा ने कहा, ”हम हर विभाग में पीछे रह गए। मुझे लगता है कि ये अच्छा था कि ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी किया। इसने भारत को लक्ष्य का पीछा करने का मौका दिया। लेकिन मुझे उनकी गेंदबाजी स्ट्रेटजी समझ नहीं आई। क्योंकि धीमा विकेट था जिसके लिए उन्होंने स्कावायर लेग पर फील्डर भी लगाया था। उन्होंने अपने स्पिनर्स से शार्ट और बाहर गेंदबाजी करने के लिए कहा। लेकिन वो विकेट कैसे लेंगे, अगर सभी उसी तरह की गेंदबाजी करेंगे? फील्डिंग की ओर से कोई सपोर्ट नहीं था। इसको एकदम बढ़िया होना था।”

Anjum Chopra

उन्होंने आगे कहा, ”उन्होंने सीधे कैच मिस किए और अगर आप शेफाली वर्मा की बात करें, उसे सुधार करने की जरूरत है। क्योंकि युवा खिलाड़ियों से उम्मीद की जाती है कि वे इन मुश्किल समय में अच्छी तरह से क्षेत्ररक्षण करें और इसे उत्साह के साथ करें। हमारी गेंदबाजी ने पहले ज्यादा रन नहीं दिए। हालांकि ये तो पता ही है कि आखिरी ओवरों में रन बनेंगे। वजहों को अलग रखे तो आखिर में आपको गेम जीतने के लिए रनों का पीछा करना होगा।”

अपनी खराब फॉर्म से भारतीय टीम पर बोझ बने केएल राहुल का BCCI ने काटा पत्ता

0

भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल का समय कुछ ठीक नहीं चल रहा। राहुल का बल्ला लंबे समय से नहीं चल रहा बावजूद इसके उनको मौके पर मौके मिल‌ रहे हैं जिसकी वजह से फैंस नाराज़ हैं और केएल राहुल को ट्रोल कर‌रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में राहुल के बल्ले से बिल्कुल रन नहीं निकल रहे। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बाकी बचे दो टेस्ट के लिए स्क्वॉड का ऐलान अभी से कर दिया है।

टीम में कुछ बदलाव नहीं हुआ था, सिर्फ जयदेव उनादकट रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेलने के बाद टीम के साथ वापस जुड़े थे लेकिन कुछ देर के बाद हर किसी का ध्यान केएल राहुल के नाम पर गया, क्योंकि अबकी बार उनके नाम के आगे उप-कप्तान नहीं लगा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो मैच में वह उप-कप्तान थे, लेकिन अब राहुल को उप कप्तान के पद से हटा दिया गया है।

खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल को टीम से बाहर करने की मांग हो रही है, लेकिन मैनेजमेंट उनके साथ है हालांकि, सेलेक्टर्स ने केएल राहुल को उप-कप्तानी से हटाकर यह संदेश भी दे दिया है कि अगर फॉर्म नहीं लौटी तो आगे उनकी टीम इंडिया से भी छुट्टी हो सकती है।

केएल राहुल ने आखिरी शतक 26 दिसंबर, 2021 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाया था तब उन्होंने टेस्ट मैच में 123 रनों की पारी खेली थी, यानी पिछले डेढ़ साल से उन्होंने एक भी शतकीय पारी नहीं खेली है। इसके बाद वह टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ एक ही अर्धशतकीय पारी खेल पाए हैं और पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं। उनकी पिछली 10 टेस्ट पारियों की बात करें तो इस प्रकार हैं: 1, 17, 20, 2, 10, 23, 22, 10, 12, 12,

Images 419

खराब फॉर्म के बावजूद टीम मैनेजमेंट का केएल राहुल पर भरोसा कायम है। कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ ने केएल राहुल का सपोर्ट किया है और इसे सिर्फ एक बुरा दौर बताया है। ऐसा नहीं है कि टीम इंडिया के पास टेस्ट ओपनिंग में अन्य कोई ऑप्शन नज़र नहीं आते हैं। मौजूदा स्क्वॉड में भी शुभमन गिल हैं, जो अपनी बारी के इंतजार में हैं और जितना मौका मिला है उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया है।

दूसरे टेस्ट में पहली पारी में राहुल 17 और दूसरी पारी में केवल 1 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, पहले टेस्ट में राहुल ने 20 रन बनाए थे। राहुल का फॉर्म टीम मैनेजमेंट के लिए सिरदर्द बना हुआ है।

VIDEO: पाकिस्तान सुपर लीग में मोहम्मद आमिर ने की अश्लील हरकत, शाहिद अफरीदी ने लगाई डांट

0

इन दिनों पाकिस्तान में इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर शुरू की गई पाकिस्तान सुपर लीग चल रही है। कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के बीच खेले गए मैच में पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने एक ऐसी हरकत की जिसकी वजह से उनकी जमकर आलोचना हो रही है।

दरअसल, लाहौर कलंदर्स के खिलाफ विकेट लेने के बाद मोहम्मद आमिर सरेआम अश्लील इशारा करते दिखे। उनकी यह हरकत पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के उस बयान का जवाब माना जा रहा है, जिसमें शाहिद अफरीदी ने कहा था कि उन्होंने आमिर को फोन करके मैदान पर गंदे व्यवहार के लिए डांट लगाई है।

इस मैच में आमिर ने केवल दो ओवर फेंके और 12 रन देकर एक विकेट लिया। इसके बाद आमिर विकेट का जश्न मनाते हुए अश्लील इशारा करते नजर आए। इस हफ्ते की शुरुआत में अफरीदी ने कहा था कि उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग सीजन आठ में कराची किंग्स के लिए पहले दो मैचों में अपने ऑन-फील्ड व्यवहार के लिए व्यक्तिगत रूप से आमिर को फटकार लगाई है।

अफरीदी ने कहा था- कोई खिलाड़ी प्रदर्शन करे या न करे मैं उसे कॉल करने के लिए एक संदेश भेजता हूं। इसी तरह मैंने कल आमिर को मैसेज किया। मैंने उससे सम्मानपूर्वक बात की, लेकिन मैंने उसे डांटा भी। मैंने आमिर से कहा, ‘तुम क्या चाहते हो?’ तुमने इतना सम्मान प्राप्त किया, तुमने अपनी प्रतिष्ठा पर धब्बा लगाया और वहां से तुमने वापसी की। एक तरह से नया जीवन मिला है। आप क्या करने की कोशिश कर रहे हैं?


अफरीदी ने आगे बताया- क्या यह खेलने का तरीका है? आपके आसपास जूनियर्स हैं, आप गलत शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। कुछ फैंस हैं जो इसे देखकर खफा हो गए हैं। यहां तक कि हमने भी ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया है और कभी-कभी कैमरा हमें पकड़ लेता था। परिवार हैं, बच्चे आपको टेलीविजन पर देख रहे हैं। आक्रामकता ठीक है, लेकिन इसे नियंत्रण में रखें।

वहीं कुछ फैंस ने मोहम्मद आमिर का पक्ष लेते हुए अफरीदी को कहा कि ‘तुम्हारा दामाद करे तो ठीक बाकी करे तो गलत” बता दें कि कुछ समय पहले ही पाकिस्तानी गेंदबाज शाहिन शाह अफरीदी ने शाहिद अफरीदी की बेटी से निकाह किया है।

अश्विन की चालाकी से स्टीव स्मिथ हुए नाराज, जोर-जोर से हंसने लगे विराट कोहली, देखें VIDEO

0

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली में खेला जा रहा है। आज मैच का तीसरा दिन है और यह दोनों टीमों के लिए काफी अहम है, पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने प्रथम पारी में 263 रन बनाए थे जबकि भारतीय टीम ने 262 रन जोड़े और एक रन से भारतीय टीम पीछे रही। जबकि दूसरी पारी में भारत की तरफ से रविन्द्र जडेजा और अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम को सिर्फ 113 रन पर समेट दिया। दूसरी पारी में अश्विन ने तीन विकेट लिए जबकि रविन्द्र जडेजा ने 7 विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को चारों खाने चित कर दिया।

आज के दिन तस्वीर साफ हो जाएगी कि यह मैच कौन जीतेगा। तीसरे दिन के पहले घंटे में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के सामने चतुराई दिखाने की कोशिश कर रहे थे, मगर तब अश्विन ने कुछ ऐसा किया कि स्लिप में फील्डिंग कर रहे विराट कोहली के साथ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी हंसने लगे।

यह घटना ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 15वें ओवर की है। अश्विन की पांचवी गेंद पर लाबुशेन पैडल स्वीप खेलने की कोशिश कर रहे थे, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को ऐसा करता देख अश्विन ने गेंद ही अपने हाथ से नहीं छोड़ी। अश्विन को ऐसा करता देख नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े स्टीव स्मिथ भी घबरा गए, उन्हें लगा कि अश्विन कहीं नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट ना कर दे। अश्विन आईपीएल में ऐसा कर चुके हैं इसलिए सभी नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज उनसे डरते हैं।


अश्विन की इस हरकत को देख जहां दोनों ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज थोड़ा हैरान थे, वहीं स्लिप में खड़े विराट कोहली हंस रहे थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बीच सड़क पर पृथ्वी शॉ की लड़की से हुई लड़ाई, हाथ में डंडा लिए वायरल हुआ वीडियो

0

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी पृथ्वी शॉ और उनके दोस्तों पर हुए हमले के मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। पृथ्वी शॉ पर सपना गिल नाम की एक महिला ने मारपीट का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। यह सारा वाकया मुंबई के सांताक्रूज में एक फाइव स्टार होटल से सामने आया है।

जबकि पृथ्वी शॉ की ओर से कहा गया है कि उन पर और उनके दोस्तों पर कुछ लोगों ने डंडों से हमला किया है। जबकि एक वीडियो में पृथ्वी शॉ डंडा लिए दिख रहे और उनकी लड़की से हाथापाई भी हो रही है।

पृथ्वी शॉ के दोस्त आशीष सुरेंद्र यादव द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार बेसबॉल के डंडों से हमला किया गया फिर आरोपियों ने कार का पीछा किया और पैसे नहीं देने पर झूठा केस करने की धमकी दी। सुरेंद्र ने 8 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इन 8 लोगों में से सना उर्फ सपना गिल और शोभित ठाकुर नामक दो लोगों की पहचान खुद होटल मैनेजर ने की और पुलिस को बताया। अब इसी मामले में सपना के वकील अली काशिफ खान ने पृथ्वी शॉ पर ही मारपीट का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा, ‘सपना के साथ पृथ्वी शॉ ने मारपीट की है. पृथ्वी शॉ के हाथ में डंडा भी दिख रहा है. पृथ्वी शॉ के दोस्तों ने पहले हमला किया था. सपना अभी ओशिवारा पुलिस स्टेशन में है. पुलिस ने उसे मेडिकल के लिए जाने की परमिशन नहीं दी है.’ बता दें कि पृथ्वी शॉ का एक वीडियो और भी वायरल हो रहा है, जिसमें उनके हाथ में डंडा दिखाई दे रहा है. सपना गिल इस दौरान पृथ्वी शॉ के हाथ में दिख रहे डंडे को पकड़ी नजर आ रही हैं.

पृथ्वी शॉ अपने दोस्तों के साथ एक होटल में डिनर करने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान अज्ञात आरोपी पृथ्वी शॉ के पास आया और सेल्फी लेने की मांग करने लगा. शॉ ने दो लोगों के साथ सेल्फी ली भी, लेकिन वही ग्रुप लौट आया और अन्य नामजद आरोपियों के साथ सेल्फी लेने को कहा.


पृथ्वी शॉ ने इस बार यह कहते हुए मना कर दिया कि वह दोस्तों के साथ खाना खाने आए हैं और परेशान नहीं करना चाहते. शिकायत के मुताबिक जब उन्होंने ज्यादा जोर दिया तो पृथ्वी के दोस्त ने होटल के मैनेजर को फोन किया और शिकायत की. मैनेजर ने उन लोगों को होटल से जाने के लिए कह दिया. इसके बाद वो सभी बाहर पृथ्वी शॉ का इंतजार करने लगे.

बाहर निकलने पर उन लोगों ने बेसबॉल के डंडे से पृथ्वी शॉ के दोस्त की कार का शीशा तोड़ दिया. उस दौरान पृथ्वी शॉ कार में ही मौजूद थे. शिकायत में कहा कि पृथ्वी शॉ कार में थे, और हम कोई विवाद नहीं चाहते थे. इसलिए हमने पृथ्वी शॉ को दूसरी कार से भेजा. शॉ के दोस्त की कार को जोगेश्वरी के लोटस पेट्रोल पंप के पास रोका गया. जहां एक महिला ने आकर कहा कि अगर इस मामले को सुलझाना है तो उसे 50 हजार रुपये देने होंगे नहीं तो वह झूठे आरोप लगा देगी.

WPL 2023: नीलामी में स्मृति मंधाना पर RCB ने की पैसों की बारिश, हरमनप्रीत पर भी लगी करोड़ों की बोली

0

आईपीएल की तर्ज पर महिला क्रिकेट खिलाडियों के लिए पहली बार होने जा रही WPL लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में 448 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनमें से अधिकतम 90 खिलाड़ियों पर ही बोली लगेगी। यानी एक टीम में अधिकतम 18 खिलाड़ी हो सकती हैं। बता दें कि WPL के पहले संस्करण का आयोजन इस साल 4 मार्च से 26 मार्च के बीच किया जाएगा।

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) को लेकर आज मुंबई में ऑक्शन चल रहा है। ऑक्शन से पहले बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और कोषाध्यक्ष अरुण कुमार धूमल ने डब्ल्यूपीएल का लोगो जारी किया। इसके बाद मल्लिका सागर ने अरुण कुमार धूमल को ऑक्शन में शामिल खिलाड़ियों के नाम निकालने का अनुरोध किया। पहला बोली स्मृति मंधाना पर लगी।

Smriti Mandhana Pic

विमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन में सबसे पहली खिलाड़ी स्मृति मंधाना पर मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बोली लगाई। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा। RCB को उनका कप्तान मिल चुका है।

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पेरी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 1.70 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं एक और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर को गुजरात जाएंट्स ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा।

Ellyse Perry (एलिसे पेरी)

भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई ने 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा। मुंबई की टीम को भी उनका कप्तान मिल चुका है।

Harmanpreet Kaur

50 लाख की बेस प्राइस वाली इंग्लैंड की क्रिकेटर सोफी एक्लेस्टोन को खरीदने के लिए गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स में होड़ लगी। यूपी वॉरियर्स ने खरीदने में दिलचस्पी दिखाई। यूपी वॉरियर्स ने 1 करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा।