Home Blog Page 11

VIDEO: आवेश खान को जीत का जश्न मनाना पड़ा महंगा, BCCI ने फाफ डुप्लेसिस पर भी लगाया जुर्माना

0

आईपीएल के 15वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। यह मैच आरसीबी के घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। इस रोमांचक मैच में लखनऊ ने बैंगलोर को 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर सिर्फ 1 विकेट से हरा दिया। इस मैच में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिला। 19 गेंदों में 62 रनों की पारी खेलने वाले निकोलस पूरन को इस मैच का प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

लखनऊ की टीम यह मैच जीतकर गदगद हो गई। लेकिन लखनऊ के खिलाड़ी आवेश खान को इस मैच में आखिरी गेंद पर मिली जीत का जश्न मनाना जरा भारी पड़ गया। इस जीत के बाद आवेश खान ने जोश में अपना हेलमेट जमीन पर दे मारा और काफी एग्रेशन में दिखाई दिए। उनका इस तरह सेलीब्रेशन करना सबको अजीब सा लगा। वैसे आवेश खान ने इस मैच में कोई रन भी नहीं बनाया था‌बस वह आखिरी गेंद पर भागकर बाई का रन लेने में कामयाब हुए थे।

आवेश खान को पाया गया दोषी

Avesh Khan

अब बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा- ‘आवेश खान पर आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के अनुसार लेवल 1 के अपराध 2.2 के तहत दोषी पाया गया है उन्होंने गलती स्वीकार कर ली है’ आवेश खान को अपनी गलती के लिए फटकार मिली है।

लेवल 1 में खिलाड़ी पर मैच फीस का 50 फीसदी तक जुर्माना लग सकता है। बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में आगे कहा गया है, ‘लेवल 1 के नियम में मैच रेफरी का फैसला आखिरी होता है और उसे मानना ही होता है.’


फाफ डुप्लेसिस पर भी लगा‌ जुर्माना

आवेश खान के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस पर भी स्लो ओवर रेट की वजह से 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बोर्ड की ओर से कहा गया है, ‘यह आईपीएल के नियमों के तहत स्लो ओवर रेट की टीम की ओर से इस सीजन की पहली गलती है, इसी वजह से कप्तान फाफ डुप्लेसिस पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.’

Faf Du Plessis Ipl Rcb

मैच की बात करें तो लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी ने अपने कप्तान फाफ डु प्लेसिस के नेतृत्व में 212 रन बना दिए। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 212 रनों का स्कोर खड़ा किया। लेकिन स्टोइनिस और निकोलस पूरन की शानदार पारी की बदौलत लखनऊ की टीम ने यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

रिंकू सिंह की तूफानी पारी में लगातार 5 छक्के देख फिदा हुई सुहाना खान, वायरल हुआ उनका पोस्ट

0

रविवार को गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। कोलकाता के खिलाड़ी रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर हारा हुआ मैच अपनी टीम को जिता दिया। कोलकाता को जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह की हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है। यह पारी देखने के बाद क्रिकेट जगत में हर कोई रिंकू सिंह का फैन बन गया है कईयों को तो यकीन नहीं हो रहा कि ऐसा भी हुआ। रिंकू की इस पारी के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।

शाहरुख खान ने रिंकू सिंह की खूब तारीफ की। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए रिंकू को बेबी बोला है और उनकी फोटो को अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पठान के पोस्टर के साथ एडिट करते हुए शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने वेंकटेश अय्यर और कप्तान नीतीश राणा को भी टैग किया है।

Rinku Singh Shahrukh Khan

बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स को आखिरी ओवर में 29 रन की चाहिए थे और पहली गेंद पर उमेश यादव ने एक रन लिया। रिंकू को आखिरी पांच गेंद पर 28 रन बनाने थे और उन्होंने लगातार पांच छक्के जड़कर गुजरात से जीता हुआ मैच छीन लिया। रिंकू ने 21 गेंद पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 48 रन की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई।


शाहरुख खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”झूमे जो रिंकू!!! माई बेबी और नीतीश राणा और वेंकेटश अय्यर आपने शानदार किया और याद रखें विश्वास ही सब कुछ है। कोलकाता औ वैंकी सर को बधाई। अपने दिल का ध्यान रखें सर।”

सुहाना खान को नहीं हुआ यकीन

शाहरुख का पोस्ट कुछ ही देर में वायरल भी हो गया। शाहरुख के बेटे आर्यन खान ने भी रिंकू की तारीफ करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्हें बीस्ट बताया। उनकी बहन सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी शेयर की जिस में इसे अवास्तविक कहा।

Screenshot 2023 04 10 093002

कोलकाता को इस मैच में 205 रनों का टारगेट मिला था। लेकिन उनकी पारी की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज 15 रन बनाकर आउट हो गये। जगदीशन भी जल्दी आउट हो‌ गए थे। इसके बाद हालांकि वेंकटेश अय्यर और नीतीश ने तीसरे विकेट के लिये शतकीय साझेदारी करके केकेआर को संकट से निकाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिये 55 गेंद पर 100 रन की साझेदारी हुई, जिसमें नीतीश ने 56 रन का योगदान दिया। हालांकि इस मैच के हीरो तो रिंकू सिंह ही रहे, उन्होंने अपने प्रदर्शन से महफ़िल लूट ली।

CSK vs MI: आज चेन्नई-मुंबई के हाई वोल्टेज मैच में तीन बड़े खिलाड़ी होंगे बाहर, जानें प्लेइंग-11

0

आज आईपीएल 2023 का 12वां मुकाबला खेला जाएगा जो कि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में होगा। यह हाई वोल्टेज मैच शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा। यह दोनों ही टीमें आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीम हैं और इनमें जबरदस्त टक्कर देखने को मिलती हैं। जब भी चेन्नई और मुंबई का मैच होता है क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चर्म पर होता है। मुंबई इंडियंस अब तक पांच जबकि चेन्नई सुपर किंग्स चार बार आईपीएल की ट्राफी जीत‌ चुकी हैं।

मुंबई इंडियंस में हो सकते हैं दो मुख्य बदलाव

Jofra Archer

इस सीजन में मुम्बई का यह दूसरा मैच होगा। पहले मैच में मुंबई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के हाथों 8 विकेट से हार मिली थी। मुंबई दूसरे मैच में जीत दर्ज करके जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। बताया जा रहा है कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोटिल हो गए हैं और वह चेन्नई के विरुद्ध मैच से बाहर हो सकते हैं। आर्चर के नेट सेशन के दौरान कोहनी में बॉल लगी।

यदि आर्चर बाहर होते हैं तो उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ को टीम में शामिल किया जा सकता है। आर्चर के अलावा मुंबई की प्लेइंग इलेवन में एक और परिवर्तन देखने को मिल सकता है। ऋतिक शौकीन के स्थान पर बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुमार कार्तिकेय को मौका दिया जा सकता है।

चेन्नई सुपर किंग्स में बदलाव

FB IMG 1668339760654

चेन्नई के लिए भी एक बुरी खबर है। उनके स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी अभ्यास सेशन के दौरान चोटिल हो गए। स्टोक्स के एड़ी में दर्द है और उन्हें तकरीबन 10 दिन रेस्ट की सलाह मिली है। यदि स्टोक्स प्लेइंग इलेवन से बाहर होते हैं तो उनके स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। प्रिटोरियस एक अच्छे ऑल राउंडर हैं। वह 6 आईपीएल मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 44 रन बनाने के अलावा 7 विकेट चटकाए हैं।

मु्ंबई इंडियंस की संभिवत प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन/कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर/बेहरेनडॉर्फ, अरशद खान।

CSK Vs MI Dhoni And Rohit

चेन्नई सुपर किंग्स की संभिवत प्लेइंग XI: डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, बेन स्टोक्स/ड्वेन प्रिटोरियस, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दुबे, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, आरएस राजवर्धन हंगरगेकर।

आईपीएल 2023 से बाहर हुए गुजरात टाइटंस के प्रमुख खिलाड़ी केन विलियमसन, जाने कौन लेगा उनकी जगह

0

गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल 2023 की शुरुआत काफी अच्छी रही। पिछले साल की चैम्पियन गुजरात ने अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया। हालांकि, इस मैच में टीम को एक बड़ा झटका लगा। दरअसल, गुजरात के अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन इस मैच में चोटिल हो गए और बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे, क्योंकि उनको ज्यादा चोट लगी थी। अब खबर यह है कि वे आईपीएल 2023 के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं।

केन विलमयसन को फिल्डिंग के दौरान घुटने में चोट लगी थी जिसकी वजह से न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। गुजरात टाइटन्स ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है। फ्रेंचाइजी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “हमें यह घोषणा करते हुए खेद है, केन विलियमसन को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सीजन के ओपनर में चोटिल होने के बाद आईपीएल 2023 से बाहर होना पड़ा है। हम अपने टाइटन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और उसकी शीघ्र वापसी की आशा करते हैं।”

Kane Williamson

चेन्नई के खिलाफ पहले मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए 13वें ओवर में केन विलियमसन ने ऋतुराज गायकवाड़ का एक छक्का बाउंड्री लाइन पर रोका था। उन्होंने कैच पकड़ लिया था, लेकिन बाउंड्री लाइन के अंदर गिरने से पहले उन्होंने गेंद फिर से सीमा रेखा के अंदर फेंक दी थी। हालांकि, इस दौरान वे घुटने के बल गिरे और फिर खड़े नहीं हो सके। फिजियोथैरेपिस्ट की मदद ली गई और उनको पकड़कर बाहर ले जाया गया।

Kane Williamson

केन की चोट गंभीर है और उनकी चोट को ठीक होने में लंबा समय लगेगा ऐसे में वह आईपीएल 2023 में आगे हिस्सा नहीं ले पाएंगे। वहीं क्रिकेट के गलियारों में बातें चल रही है कि ऑस्ट्रेलियाई स्टार स्टीव स्मिथ उनका रिप्लेसमेंट बन सकते हैं। हालांकि जब स्टीव स्मिथ से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इनकार कर दिया। केन विलियमसन की चोट को लेकर न्यूजीलैंड की टेंशन भी बढ़ गई है। दरअसल न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टेड ने उनकी चोट को लेकर चिंता जाहिर की है।

CSK vs GT: मैच हारने के बाद कप्तान धोनी ने इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार, बताया कहा हुई चूक

0

आईपीएल 2023 की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खराब रही। टूर्नामेंट के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को गुजरात टाइटंस के हाथों 5 विकेट से हार मिली। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। चेन्नई ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 178 रन बनाए, इस स्कोर को गुजरात ने 4 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने शानदार पारी खेली।

मैच हारने के बाद चेन्नई के कप्तान धोनी ने कहा ‘हम सभी जानते थे कि वहां ओस आनी थी। हम बल्लेबाजों के साथ और अच्छा कर सकते थे। ऋतुराज गायकवाड़ ने अच्छा खेला, वह गेंद को अच्छी तरह से टाइम करता है और उसे देखना अच्छा लगता है। मुझे लगता है कि युवाओं के लिए आगे आना महत्वपूर्ण है। मुझे लगता है कि राज हैंगरगेकर के पास स्पीड है और वह समय के साथ बेहतर होता जाएगा।

Csk Vs Gt

बता दें कि दूसरी पारी में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने शुरुआत में काफी नो बॉल की जिसका खामियाजा उन्हें उठाना पड़ा। धोनी ने कहा गेंदबाजों को इस पर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा ‘सोचें कि गेंदबाज बेहतर होंगे, नो-बॉल एक ऐसी चीज है जो आपके नियंत्रण में है, इसलिए आपको उस पर काम करने की जरूरत है। मुझे लगा कि दो बाएं हाथ के बल्लेबाज बेहतर विकल्प होंगे इसलिए मैं उनके साथ आगे बढ़ा। शिवम एक विकल्प था, लेकिन कुल मिलाकर मैं गेंदबाजों के साथ सहज महसूस कर रहा था।’

गुजरात ने 15 ओवर में 138 रन बोर्ड पर लगा दिए थे। आखिरी 5 ओवर में टीम को 41 रन चाहिए थे, मगर सीएसके की कसी हुई गेंदबाजी के चलते जीटी अगले तीन ओवर में 18 ही रन बना पाई। ऐसे में आखिरी दो ओवर में उन्हें 23 रनों की दरकार थी और मैच चेन्नई की तरफ झुकने लगा था। मगर 19वें ओवर में राशिद खान और राहुल तेवतिया ने 15 रन बटोरकर मैच पटल दिया।

MS Dhoni Ipl Csk

गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने अर्धशतक बनाते हुए 63 रन की पारी खेली। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 8 रन बनाए। इंपैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने आए साई सुदर्शन ने 22 रन बनाए। अंत में तेवतिया 15 रन नाबाद और राशिद खान नाबाद 10 ने चार गेंद शेष रहते मैच जीता दिया। अब चेन्नई सुपर किंग्स को अगला मैच 3 अप्रैल को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ होगा जो कि चॉपोक में खेला जाएगा।

रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ी गई महिला सब इंस्पेक्टर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

0

हरियाणा में एक महिला सब इंस्पेक्टर का रिश्वत लेते हुए मामला सामने आया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो में महिला पुलिसकर्मी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा जाता है। पकड़े जाने पर वह घबराई हुई दिखाई दे रही हैं। महिला सब इंस्पेक्टर अपनी जेब से पांच हजार रूपये निकालकर विजिलेंस को टीम को दे रही हैं। इसके बाद वह खुद को निर्दोष बताकर रोने लगती हैं और माफी मांगने लगती है।

बता दें कि हरियाणा के भिवानी जिले के बवानीखेड़ी पुलिस थाने में एक महिला पर केस चल रहा था, इस केस में कुछ रिकवरी की जानी थी लेकिन रिकवरी के बदले मामले की जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी ने पांच हज़ार रुपये रिश्वत की मांग की। महिला ने हिसार विजिलेंस टीम से इसकी शिकायत कर दी। महिला ने जो पैसे सब इंस्पेक्टर को दिए, उसकी फोटो ले ली थी।

विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ घूस लेते हुए पकड़ा, पैसे सब इंस्पेक्टर की जेब से निकले और नोटों का मिलान किया गया, जिस बाद महिला सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े जाने के बाद सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी ने खुद को निर्दोष बताते हुए रोने लगीं। अधिकारियों ने बताया कि बवानीखेड़ा पुलिस थाने में रिकवरी के मामले में जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी।


सोशल मीडिया पर लोग इस पूरे मामले पर टिप्पणी कर रहे हैं। लोगों ने कहा कि सरकार से अच्छी सैलरी मिलने के बाद भी यह रिश्वत ले रही है इसको कड़ी सजा मिलनी चाहिए।