Home Blog Page 20

धोनी के लिए IPL 2023 होगा आखिरी सीजन, माही के जाने के बाद ये खिलाड़ी बनेगा CSK का नया कप्तान

0

भारत के पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी अब सिर्फ आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं। दो साल पहले धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। लेकिन माही फैंस के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, अब धोनी आईपीएल में भी ज्यादा दिन खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे क्योंकि आगामी आईपीएल सीजन उनका आखिरी आईपीएल सीजन होगा इसके बाद धोनी आईपीएल को भी अलविदा कह देंगे। ऐसे में सवाल उठता है कि धोनी के जाने के बाद चेन्नई का नया कप्तान कौन होगा ?

धोनी के जाने के बाद चेन्नई के नए कपत पर बहस छिड़ गई है। आपको मालूम होगा कि IPL 2022 से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी रविंद्र जडेजा को सौंपी थी लेकिन जडेजा की कप्तानी में चेन्नई का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था जिसके बाद बीच में ही रवीन्द्र जडेजा ने कप्तानी छोड़ते हुए वापिस धोनी को कप्तानी हैंडओवर कर दी थी।

CSK Dhoni Ravindra Jadeja

भविष्य में रवींद्र जडेजा शायद ही चेन्नई की कप्तानी करते नजर आएं। ऐसे में इस सबसे सफल फ्रेंचाइजियों में से एक टीम की अगुवाई कौन करेगा, ये बड़ा सवाल बना हुआ है। हालांकि, जडेजा को सीएसके ने आईपीएल 2023 के लिए रिटेन किया है। CSK केन विलियमसन और मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ियों की ओर भी देख सकती है, क्योंकि ये खिलाड़ी दिसंबर में होने वाली आईपीएल की नीलामी में होने वाले है।

चेन्नई की टीम ने कई बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है। उसमें सबसे ज्यादा भूमिका धोनी की कप्तानी की बताई जाती है। चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान को लेकर पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने एक बयान दिया है। वसीम जाफर ने कहा है कि कप्तानी के लिए रुतुराज गायकवाड़ का ऑडिशन होगा। जाफर ने एक क्रिकेट वेबसाइट से बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि वे डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर के रूप में) के साथ बने रहेंगे। वह अगली पंक्ति में हैं। धोनी किसी और को भी देख सकते हैं। मुझे नहीं पता कि वह कौन होगा।”

Ruturaj Gaikwad

जाफर ने आगे कहा,” मुझे लगता है कि धोनी के बाद चेन्नई का नेतृत्व कौन करेगा, इस पर उनकी निगाहें होंगी। गायकवाड़ वह हो सकते हैं, क्योंकि वह युवा हैं। वह घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र की कप्तानी भी करते हैं। वे उसे अगले नेता के रूप में विकसित करने पर विचार कर सकते हैं और संभवत: उसे कुछ जिम्मेदारी दे सकते हैं।” अब देखना दिलचस्प होगा कि धोनी के जाने के बाद चेन्नई की बागडोर किसके हाथ लगती है।

IPL 2023: CSK में हुए बड़े उलटफेर, ड्वेन ब्रावो की हुई टीम से छुट्टी, जबकि ये खिलाड़ी हुए रिटेन

0

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 सत्र की नीलामी से पहले टीम के प्रमुख ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को रिटेन नहीं करते हुए अनुबंध से मुक्त कर दिया है। सीएसके ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यह जानकारी दी है। ब्रावो बहुत सालों तक चेन्नई के लिए खेलते रहे हैं। लेकिन अब चेन्नई उनको रिटेन करने से पीछे हट गई है। सीएसके ने बताया कि नीलामी से पहले ब्रावो, एडम मिलने, रॉबिन उथप्पा, क्रिस जॉर्डन, नारायण जगदीसन, हरि निशांत, केएम आसिफ और भगत वर्मा को अनुबंध से मुक्त किया गया है।

आपको बता दें कि ब्रावो लंबे समय से चेन्नई में खेलते आ रहे हैं वे 2011 से सुपर किंग्स का हिस्सा थे और उन्होंने 116 आईपीएल मैचों में सुपर किंग्स के लिए खेला है। वेस्टइंडीज के क्रिकेटर ब्रावो ने इस दौरान 137.15 की स्ट्राइक रेट से 1004 रन बनाए हैं, जबकि गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा। उन्होंने आईपीएल में 140 विकेट लिए हैं।

Dwayne Bravo

ब्रावो अकेले ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जिनको चेन्नई ने मुक्त किया है बल्कि उनके अलावा भारत के अनुभवी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को भी अनुबंध से मुक्त किया गया है। अभी थोड़े दिन पहले ही उथप्पा ने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया था। रॉबिन ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 16 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 345 रन बनाए। उथप्पा 2021 आईपीएल विजेता सीएसके टीम का हिस्सा थे। इससे पहले उथप्पा कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं।

चेन्नई ने रवींद्र जडेजा को रिटेन कर लिया है। सर जडेजा सीएसके के लिए ही खेलते रहेंगे। चेन्नई से रिलीज किए गए खिलाड़ी के नाम हैं: ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, एडम मिलने, हरि निशांत, क्रिस जॉर्डन, भगत वर्मा, केएम आसिफ, नारायण जगदीसनMs Dhoni Ravinder Jadeja

चेन्नई की मौजूदा टीम: एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वाइन प्रीटोरियस, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमर देशपांडे, , दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षणा

पाकिस्तान की हार के बाद युवराज सिंह ने खास अंदाज में दी इंग्लैंड को बधाई, लोगों ने भी लिए मजे

0

टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर इतिहास में दूसरी बार टी20 का खिताब अपने नाम किया। जैसे ही इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड चैंपियन बनी, सोशल मीडिया पर लोग इंग्लैंड की टीम को बधाईयां देने लगे, चारों तरफ़ से इंग्लैंड के लिए शुभकामनाएं आने लगीं। श्रीलंका के महान खिलाड़ी सनथ जयसूर्या ने ट्वीट किया, ‘क्रिकेट का एक मजबूत मनोरंजक ब्रांड खेलने के लिए इंग्लैंड को बधाई। कभी हार न मानने के लिए अच्छा खेला।’

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी इंग्लैंड को जीत की बधाई देते हुए इस जीत को एक शानदार उपलब्धि बताया और रविवार के मैच में शाहीन आफरीदी की चोट के दुर्भाग्यपूर्ण समय को एक महत्वपूर्ण क्षण बताया।

FB IMG 1668339760654

तेंदुलकर ने अपने ट्वीट में कहा, ‘इंग्लैंड को आपका दूसरा टी20 विश्वकप जीतने पर बधाई। शानदार उपलब्धि। यह एक करीबी मुकाबला था और यह और भी दिलचस्प होता अगर आफरीदी चोटिल नहीं होते। यह विश्व कप सही मायने में उतार-चढ़ाव वाला रहा है।’

वहीं भारतीय पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने अलग ही अंदाज में इंग्लैंड की टीम को बधाई दी। युवी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘ससुराल वालों को बधाई!!’ आपको बता दें कि युवराज सिंह की पत्नी हेजल इंग्लैंड से है इसीलिए युवराज सिंह ने इंग्लैंड को बधाई देते समय ये बात लिखी।

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की हार पर मोहम्मद शमी ने लिए मजे, शोएब अख्तर को दिया शानदार जवाब

0

अच्छी किस्मत और नीदरलैंड की जीत की बदौलत पाकिस्तान की टीम फाइनल में तो पहुंच गई लेकिन फाइनल में अकेली किस्मत काम आने वाली नहीं थी। नतीजन पाकिस्तान इंग्लैंड के हाथों पांच विकेट से हार गई और टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया।

इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में भारत को भी दस विकेट से हराया था जिसके बाद भारतीय टीम की खूब फजीहत हुई थी। भारतीय गेंदबाजों को उस शर्मनाक हार के बाद बहुत ट्रोल किया गया था क्योंकि गेंदबाज एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सके थे। पाकिस्तान के लोगों ने भी भारत की हार पर खूब मजे लिए थे और मजाक उड़ाया था।

India Vs England

फाइनल में पहुंचने पर पाकिस्तान के फैंस बहुत खुश थे और काबू से बाहर होते जा रहे थे। कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने भी भारत के वर्ल्ड कप से बाहर होने पर चुटकी ली थी। अब फाइनल में पाकिस्तान को मिली हार के बाद सभी पाकिस्तानियों का मुंह चुप हो गया। अब मजे लेने की बारी भारत वालों की थी। पाकिस्तान को फाइनल में मिली हार के बाद भारतीय फैंस के साथ-साथ क्रिकेटर्स भी अपने आपको पाकिस्तान के क्रिकेटर्स की खिंचाई करने से रोक नहीं पा रहे हैं।

पाकिस्तान के द्वारा वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले गंवाने के बाद टी20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम का हिस्सा रहे मोहम्मद शमी सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की टांग खींचते हुए नजर आए। दरअसल शोएब अख्तर ने पाकिस्तान की हार के बाद ट्विटर पर एक टूटे दिल वाली इमोजी पोस्ट की है, जिस भारतीय क्रिकेटर शमी ने कमेंट करते हुए लिखा, ”सारी ब्रदर, इस करमा कहते हैं।

Screenshot 20221113 201629

बता दें कि वर्ल्ड कप के दौरान शोएब अख्तर लगातार टीम इंडिया की बुराई कर रहे थे और सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार पर जश्न मना रहे थे। ऐसे में अब जब पाकिस्तान की फाइनल में हार हुई, तब मोहम्मद शमी ने उनपर भी इस तरह का तंज कसा जो वायरल हो गया।

कुछ ही मिनटों में मोहम्मद शमी के इस ट्वीट को हजारों रिट्वीट और लाखों लाइक्स मिल गए और यह बयान ट्रेंड में भी आने लगा। यूज़र्स ने भी मोहम्मद शमी के इस ट्वीट पर मज़े लिए।

मैच की बात करें तो मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। कप्तान जोस बटलर का ये निर्णय बिलकुल सही साबित हुआ और इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया और इंग्लैंड ने इस मैच को अपने नाम कर लिया।

फाइनल मैच मे पाकिस्तान की हार के बाद विराट कोहली ने किया मजेदार पोस्ट, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

0

ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीत लिया है। मेलबर्न में खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड टीम ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान ने इंग्लैंड को जीत के लिए 138 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने छह गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। इंग्लैंड की टीम दूसरी बार टी20 चैम्पियन बनी है।

इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स एक बार फिर बड़े मैच में टीम के लिए मैच विजेता साबित हुए। बेन स्टोक्स ने 49 गेंदों पर नाबाद 52 रनों की पारी खेली, इस पारी में उन्होंने 5 चौको और 1 छक्का लगाया। बेन स्टोक्स के अलावा जोस बटलर ने भी 26 रन की पारी खेली।

इंग्लैंड की जीत के बाद टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने इंग्लैंड को बधाई दी है। विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में जीत का सेलिब्रेशन कर रहे बेन स्टोक्स की फोटो लगाई और लिखा कि बधाई इंग्लैंड.. आप इस वर्ल्ड कप को डिजर्व करते हैं।

Screenshot 20221113 191246

फाइनल में पाकिस्तान को हराते हुए इंग्लैंड ने नया इतिहास रचते हुए वेस्टइंडीज टीम की बराबरी कर ली है। आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप इंग्लैंड से पहले वेस्टइंडीज भी 2 बार जीत चुकी है। अब इंग्लैंड ने इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इंग्लैंड की टीम पर पैसे की बरसात हुई है। विजेता टीम इंग्लैंड को प्राइज मनी के तौर पर 16 लाख डॉलर यानी कि करीब (12.88 करोड़ रुपये) मिले हैं। जबकि रनर अप रही टीम पाकिस्तान को भी अच्छी खासी ईनामी राशि मिली। पाकिस्तान को रनर्स अप के तौर पर 8 लाख डॉलर (6.44 करोड़ रुपये ) की रकम मिली है। इनके अलावा भी इन दोनों ही टीमों सुपर-12 स्टेज में मुकाबले खेलने के लिए भी रकम मिली है।

वर्ल्ड कप फाइनल हारने के बाद आया कप्तान बाबर आजम का बयान, इस खिलाड़ी को ठहराया हार का दोषी

0

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 137 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने 19वें ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

इंग्लैंड ने पाकिस्तान से 1992 वर्ल्ड कप का बदला ले लिया है। 1992 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान ने इसी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड को हराकर वर्ल्ड कप जीता था। अब 30 साल बाद इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उसी मैदान पर हराकर हिसाब चूकता कर लिया है।

FB IMG 1668339760654

इंग्लैंड ने दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप जीता है। इससे पहले इंग्लैंड 2010 में भी टी-20 चैंपियन बनी थी। तब इंग्लिश टीम के कप्तान पॉल कॉलिंगवुड थे। यह ओवरऑल इंग्लैंड का तीसरा विश्व कप खिताब है। 2019 में इंग्लैंड ने वनडे वर्ल्ड कप जीता था। वहीं, पाकिस्तान का यह तीसरा फाइनल था। 2007 में पहले टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, 2009 में टीम टी20 चैंपियन बनी थी। अब 2022 में पाकिस्तान की टीम को एकबार फिर फाइनल में हार झेलनी पड़ी।

मैच के बाद बाबर ने कहा, ‘इंग्लैंड को बधाई, उन्होंने अच्छा संघर्ष किया। हमें यहां घर जैसा महसूस हुआ, हर मैदान पर अच्छा समर्थन मिला। आप सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद। मैंने लड़कों को अपना स्वाभाविक खेल खेलने के लिए कहा था, लेकिन हमने 20 रन कम बनाए, इतने रन और होने चाहिए थे। इसके बाद लड़कों ने गेंद से अच्छा संघर्ष किया। हमारी गेंदबाजी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ आक्रमणों में से एक है। दुर्भाग्य से शाहीन की चोट ने हमें निराश किया, लेकिन ये खेल का हिस्सा है।’

Pakistan Vs England

मैच की बात करें तो इस मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी फ्लॉप साबित रही और 150 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई। हालांकि पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने पूरे मैच में इंग्लिश बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर रखा है। शाहीन अफरीदी 16वें ओवर में चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। जिसके बाद इंग्लैंड को मैच जीतने में और ज्यादा आसानी हुई।

इंग्लैंड के सुपरहिट ऑलराउंडर बेन स्टोक्स एक बार फिर बड़े मैच में टीम के लिए मैच विजेता साबित हुए। बेन स्टोक्स ने 49 गेंदों पर नाबाद 52 रनों की पारी खेली, इस पारी में उन्होंने 5 चौको और 1 छक्का लगाया। बेन स्टोक्स के अलावा जोस बटलर ने 26 रन का योगदान दिया।