Home Blog Page 21

सेमीफाइनल में मिली हार के बाद आया कप्तान रोहित शर्मा का बयान, इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार

0

टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। यह मैच पूरी तरह एकतरफा रहा। शुरूआत से ही इंग्लैंड का पलड़ा पारी रहा, इस मैच में कहीं से भी ऐसा नहीं लगा कि भारतीय टीम फाइट कर रही है। टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के सामने 20 ओवर में 6 विकेट पर 169 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन इंग्लैंड की टीम के ओपनर बल्लेबाजों ने पहले ही विकेट के लिए नाबाद 170 रन की साझेदारी करते हुए 16 ओवर में 170 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीत लिया।

इस करारी हार के बाद भारत का दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा जिससे फैंस काफी नाराज और गुस्सा हैं। टीम इंडिया को मिली इस हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कहा आइये आपको बताते हैं।

Rohit Sharma

इस शर्मनाक हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने हार का ठीकरा गेंदबाजों के सिर फोड़ा। कप्तान ने मैच के बाद कहा कि हम गेंद के साथ परफॉर्म नहीं कर पाएं। रोहित ने कहा ‘इस हार से बहुत निराश है। हमने 168 रन बनाने के लिए बैकएंड पर अच्छी बल्लेबाजी की। हम गेंदबाजी में अच्छा नहीं कर पाए। आज हम टर्न अप नहीं कर सके। इन सभी लोगों ने इसे समझने के लिए काफी खेला है। ये लोग आईपीएल मैचों में दबाव में खेले हैं, यह सब शांत रहने के बारे में है।’

रोहित शर्मा ने आगे कहा ‘हम शुरुआत में घबराए हुए थे, लेकिन आपको उनके ओपनरों को श्रेय देना होगा, उन्होंने वाकई बहुत में अच्छा खेला। मुझे लगा कि यह पहले ओवर में थोड़ा सा स्विंग हुआ, लेकिन सही मायनों में गेंदबाजी नहीं हुई। हमने पहला गेम जीता था, तो इसने काफी चरित्र दिखाया था। बांग्लादेश के खिलाफ मैच काफी मुश्किल था। मुझे लगा कि हम अपने आप को संभाले हुए हैं और अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करते रहे। आज ऐसा नहीं कर सके।’

India Vs England

बात करें मैच कि तो इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज जोस बटलर ने 80 तो ऐलेक्स हेल्स ने 86 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। एलेक्स हेल्स ने भी 47 गेंदों पर 87 रन की बेहतरीन पारी खेली। उनको इस लाजवाब पारी के चलते मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड मिला। इस मैच में भारत के सभी गेंदबाज फ्लॉप साबित हुए और एक भी विकेट नहीं ले पाए। अब वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड का सामना पाकिस्तान से होगा। फाइनल मैच 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा।

IND vs ENG: अगर‌ बारिश से धुला भारत-इंग्लैंड का सेमीफाइनल, तो ये टीम पहुंच जाएगी सीधे फाइनल में

0

टी20 वर्ल्ड कप में दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। पाकिस्तान फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। ऐसे में इस मैच में जीत दर्ज करके रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत भी फाइनल में पहुंचना चाहेगा। इस टूर्नामेंट में बारिश ने अब तक कई मैच खराब किए हैं। वहीं, अब भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच में भी क्या बारिश मैच का मजा किरकिरा कर सकती है? आइए जानते हैं क्या कहता है मौसम का हाल।

बारिश में इस बार वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के दौरान कई मैचों में खलल डाली है, कुछ मैच के नतीजे इससे प्रभावित हुए तो कुछ धुल गए। ऐसे में भारतीय फैंस के मन में भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले से पहले एडिलेड के मौसम को लेकर बड़ा सवाल यह होगा कि क्या इस मुकाबले पर भी बारिश का असर दिखेगा। और अगर बारिश की वजह से मुकाबला धुला तो क्या होगा?

अगर बारिश आई तो क्या होगा?

India Vs England

यदि भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबला अगर बारिश की भेंट चढ़ता है तो सुपर-12 के ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीम को फाइनल का टिकट मिल जाएगा। इसका मतलब यह है कि अगर बारिश की वजह से भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबला धुलता है तो भारत फाइनल में जगह बना लेगा क्योंकि टीम इंडिया ने ग्रुप-2 के टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। बता दें, नॉक आउट मुकाबलों के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे भी रखा है। इस दिन का इस्तेमाल उस पैमाने पर होगा जब तय दिन पर 5-5 ओवर का मुकाबला नहीं हो पाएगा।

अगर मौसम की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक 10 नवंबर को एडिलेड में दिन में बारिश की संभावनाएं 25 प्रतिशत बताई जा रही है। मौसम एकदम ठंडा रहेगा और पूरे दिन सूरज बादलों के चलते लुका छुपी खेलता रहेगा। रिपोर्ट के अनुसार 71 प्रतिशत संभावनाएं है कि पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। वहीं हवांए 35 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी। इस वेदर रिपोर्ट को देखकर यह लगता है कि इस मैच में गेंदबाज काफी असरदार साबित होंगे।

वैसे बता दें कि कल यानी 9 नवंबर को रात में एडिलेड में बारिश हुई और साथ ही हल्का तूफान भी देखने को मिला था। लेकिन जैसे-जैसे वक़्त बीत रहा है, वैसे-वैसे मौसम साफ होता जा रहा है। इसको देखकर यही उम्मीद की जा रही है कि दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच में बारिश कोई रोल अदा नहीं करेगी। हमें यह एक शानदार मैच देखने को मिलेगा।

IND vs ENG: सेमीफाइनल मैच में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन टीम, बड़ा खिलाड़ी होगा बाहर

0

पहला सेमीफाइनल मैच जीतकर पाकिस्तान पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है। आज टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला एडिलेड ओवल में दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। हर किसी की नजरें इस मैच पर टिकी हुई है। दोनों टीमों के बीच यह 23वां टी20 मैच होगा। इससे पहले हुए 22 मैचों में भारत ने 12 और इंग्लैंड ने 10 मुकाबले जीते हैं। दोनों ही टीमें वर्ल्ड कप की तगड़ी दावेदार मानी जा रही हैं।

भारत और इंग्लैंड ने अब तक केवल एक-एक मैच हारा है‌ भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार मिली है, वहीं इंग्लैंड को आयरलैंड के खिलाफ उलटफेर का सामना करना पड़ा था। फिलहाल, दोनों टीमें मजबूत स्थिति में नजर आ रही हैं। इन टीमों की गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अच्छा संतुलन दिखाई दे रहा है।

दूसरे सेमीफाइनल मैच से पहले सबके मन में यही सवाल है कि टीम इंडिया किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी। बल्लेबाजी और गेंदबाजी पूरी तरह से फिट है लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज को लेकर संदेह है। भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा को दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से किसी एक पर फैसला करना है।

Dinesh Karthik Rishabh Pant

गौरतलब हो कि रिषभ पंत को जिम्बाब्वे के खिलाफ मौका दिया गया था। वह 3 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं कार्तिक भी अपनी फॉर्म के साथ जूझ रहे हैं। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ एक लेफ्ट हैंड बल्लेबाज को उतारने की सोच रहा है। वहीं अक्षर पटेल भी लिस्ट में शामिल हैं।

केएल राहुल ने पिछले दो मैचों में शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने दोनों ही मैचों में हाफ सेंचुरी लगाईं। ऐसे में उनका कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करना बिल्कुल तय लग रहा है। भारत के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाज विराट कोहली उतरेंगे। नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव दिखाई देंगे। नंबर पांच पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को जगह मिल सकती है।

FB IMG 1666535997746

विकेटकीपर की जिम्मेदारी दिनेश कार्तिक या फिर ऋषभ पंत में से एक को मिलनी है लेकिन ज्यादा चांस कार्तिक के ही नजर आ रहे हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ पंत बिल्कुल फ्लॉप नजर आए थे। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार टीम में शामिल होंगे। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल को सौंपी जा सकती है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी

Team India Rohit Sharma

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, डेविड मालन/फिलिप साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड/टाइमल मिल्स।

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ भारत की प्लेइंग-11 में होंगे बड़े बदलाव, दो खिलाड़ी होंगे बाहर

0

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बुधवार को भारत और बांग्लादेश का मैच होगा। ग्रुप-2 की दोनों टीमें एडिलेड के मैदान पर एक दूसरे के आमने सामने होंगी। भारत और बांग्लादेश टूर्नामेंट में अपना चौथा मुकाबला खेलने उतरेंगे। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने सुपर-12 राउंड में पाकिस्तान और नीदरलैंड को हराया है जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

वहीं, शाकिब अल हसन की कप्तानी में बांग्लादेश ने भी नीदरलैंड और जिंबाब्वे को मात दी है और भारत की तरह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार झेली है। भारत और बांग्लादेश दोनों इस समय चार-चार अंकों के साथ ग्रुप-2 क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान हैं। भारत का नेट रनरेट बांग्लादेश से बेहतर है। बुधवार को होने वाला मैच दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है।

दोनों टीमों के लिए ये मैच जीतना बहुत जरूरी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में मिली हार के बाद सेमीफाइनल की राह थोड़ी मुश्किल हो गई है। अगर भारत की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इसमें कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। यह बदलाव किस खिलाड़ी के रूप में होगा आइये आपको बताते हैं।

कार्तिक की जगह पंत को मिल सकता है मौका

Dinesh Karthik Rishabh Pant

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत के पास बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल करके वापसी करने का अच्छा मौका होगा। अगर भारत यह मैच जीतता है तो ग्रुप 2 अंक तालिका में टॉप पर पहुंच जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में सूर्यकुमार यादव को छोड़कर सभी भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों की कोशिश इस मैच में फॉर्म में लौटने की होगी। वहीं पिछले मैच में विकेटकीपिंग करते समय दिनेश कार्तिक चोटिल हो गए थे ऐसे में उनकी जगह पर पंत को मौका दिया जा सकता है।

विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को छोड़कर सभी बल्लेबाज अभी तक फ्लॉप रहे हैं। वहीं भारत के लिए गेंदबाजी विभाग में अश्विन परेशानी का सबब रहे हैं। ऐसे में युजवेंद्र चहल को भी इस मैच में खेलने का मौका दिया जा सकता है।

भारत-बांग्लादेश मैच में कैसा रहेगा मौसम?

India Vs Bangladesh

भारत और बांग्लादेश के मैच में मौसम परेशानी खड़ी कर सकता है। एडिलेड में लगातार बारिश हो रही है। एडिलेड में पिछले कुछ दिनों से बहुत अधिक (90%) बारिश की संभावना के साथ बादल छाए हुए हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, चहल/अश्विन, अक्षर पटेल, शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन: शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल शंटो, सौम्य सरकार, लिटन दास, यासिर अली, अफिफ हुसैन, नूरुल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, मोसादिक हुसैन, हसन महमूद।

भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें अब कैसे पहुंच सकती हैं सेमीफाइनल में? जानिए सभी समीकरण

0

टी-20 विश्व कप 2022 में ग्रुप 2 सुपर 12 मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की पांच विकेट से हुई हार ने जितना भारतीय प्रशंसकों को दुख पहुँचाया है उतना ही पाकिस्तान के प्रशंसकों को दुखी किया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भारत की जीत पर टिकी थी। पाकिस्तान को अपनी धुंधली उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए भारत द्वारा दक्षिण अफ्रीका को हराने की जरूरत थी।

हालांकि कुछ समीकरण अभी भी जिससे पाकिस्तान सेमीफाइनलमें पहुँच सकता है हालांकि पाकिस्तान की उम्मीदें सेमिफ़ाइनल में पहुँचने की बहुत कम है। वहीँ भारत आसानी से सेमीफाइनलमें पहुँच सकता है। आइये जानते हैं कैसे भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनलमें पहुँच सकते हैं।

हार के बावजूद भारत करेगा सेमीफाइनल में प्रवेश

India Vs Pakistan Rohit Sharma And Babar Azam

दिलचस्प बात यह है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद भी टीम इंडिया की सेमीफाइनल क्वालीफिकेशन किस्मत अभी भी टीम इंडिया के हाथों में है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को अब अपने सभी मैचों को जीतना होगा। अब अगर टीम हारी तो सेमीफाइनलमें पहुंचने की उम्मीदें ख़त्म हो जायेंगी। भारत अब 2 नवंबर को बांग्लादेश और 6 नवंबर को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलेगा। भारत के 3 मैचों में कुल 4 अंक है।

ग्रुप 2 की पांच टीमें सेमीफाइनल की दौड़ में अब भी जिंदा हैं। नीदरलैंड टी20 विश्व कप 2022 से लगभग बाहर हो गयी है क्योंकि उसे तीन मैचों में तीन हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल, ऐसा लग रहा है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका दो टीमें होंगी जो ग्रुप 2 से सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, लेकिन यहां बताया गया है कि भारत और पाकिस्तान अंतिम चार में कैसे पहुंच सकते हैं।

पाकिस्तान अब भी पहुँच सकता है सेमीफाइनल में

Team Pakistan 1

अगर पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका को बड़े अंतर से हरा देता है और दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच का मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो पाकिस्तान बेहतर नेट रन रेट के आधार पर सेमीफाइनलमें पहुँचने के करीब हो सकता है।

पाकिस्तान के आखिरी दो मैच दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ हैं। अगर वे दोनों मैच जीत जाते हैं, तो वे छह अंकों के साथ पॉइंट टेबल में अपना सफ़र समाप्त करेंगे और फिर नेट रन रेट सेमीफाइनलिस्ट का फैसला होगा।

एक और तरीका है जिससे पाकिस्तान सेमीफाइनल में जगह बना सकता है। इसके लिए नीदरलैंड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने मैच को जीतना होगा। अगर भारत अपने दोनो आखिरी मैच जीत जाता है, दक्षिण अफ्रीका नीदरलैंड से हार जाता है और पाकिस्तान अपने आखिरी दो मैच जीत जाता है, तो भारत और पाकिस्तान दोनों सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे।

बांग्लादेश के पास ही सेमीफाइनलमें पहुँचने का मौका है। इसके लिए उन्हें भारत और पाकिस्तान को हराना होगा। वहीं साउथ अफ्रीका अगर नीदरलैंड या पाकिस्तान को हराता है तो भी वह सेमीफाइनलमें पहुँच सकता है। तीन मैचों में साउथ अफ्रीका के पांच पॉइंट हो चुके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीका तीन नवम्बर को मैच खेलेगा।

पाकिस्तान को हराने में इस भारतीय का था बड़ा हाथ, ऐसे बदली जिंबाब्वे क्रिकेट टीम की किस्मत

0

जिंबाब्वे ने पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप में एक बड़ा उलटफेर कर दिया है जिसको इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा। इस हार के बाद पाकिस्तान की टीम का सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है। लेकिन क्या आपको पता पाकिस्तान की हार और जिंबाब्वे के शानदार प्रदर्शन के पीछे एक भारतीय का हाथ है। वह भारतीय कौन है आइये आपको बताते हैं।

जिंबाब्वे के द्वारा पाकिस्तान की टीम के खिलाफ जीत हासिल करने की कामयाबी के पीछे भारत के ही पूर्व क्रिकेटर और पूर्व कोच लालचंद राजपूत का हाथ है। लालचंद राजपूत भारत के 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के कोच रहे थे। जुलाई 2018 में वे जिम्बाब्वे की पुरुष टीम से जुड़े थे। लालचंद ने कहा, जब मैं टीम का कोच नियुक्त हुआ था तो टीम 2019 वनडे वर्ल्ड कप में ही जगह नहीं बना पाई थी। मेरा लक्ष्य यही था कि पहले हम क्वालीफाई करने पर ध्यान देंगे।

Lalchand Rajput

जिम्बाब्वे ने बुधवार को पाकिस्तान को एक रन से हराकर टी20 विश्व कप में बेहतरीन जीत में से एक हासिल की और इससे राष्ट्रीय टीम के मौजूदा तकनीकी निदेशक राजपूत से ज्यादा खुश कोई नहीं हो सकता था। राजपूत ने कहा, ‘मेरा सपना उन्हें ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करते देखना था। यह सोने पर सुहागा है और मुझे अपने लड़कों पर गर्व है।’

स्टार बल्लेबाज सिकंदर रजा ने सिर्फ 2022 में ही पांच वनडे शतक बनाए हैं जबकि मौजूदा सत्र से पहले 50 ओवर के प्रारूप में उनका एकमात्र शतक 2015 में बना था। बुधवार को रजा ने अपनी ऑफ स्पिन से तीन विकेट चटकाए और मैच का रुख बदलते हुए टीम को एक रन से जीत दिलाई।

Lalchand Rajput Zimbabwe Coach

राजपूत ने कहा, ‘सिकंदर एक भावुक लड़का है। वह देर से 36 साल की उम्र में निखर रहा है। मुझे याद है कि कुछ साल पहले जब मैंने पद संभाला था तो उससे पूछा था, ‘तूने कितने मैच जिम्बाब्वे को जिताये हैं। उसने लंबे समय से शतक नहीं बनाया था। वह 40 के आसपास रन और कभी कभी अर्धशतक बना रहा था जिससे कि टीम में उसकी जगह सुरक्षित रही।’

लालचंद राजपूत की वैसे तो जिम्बाब्वे से जुड़ने की कोई योजना नहीं थी क्योंकि वह ग्रेटर नोएडा में अफगानिस्तान टीम को कोचिंग देकर खुश थे। लेकिन चीजें तब बदल गईं जब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के अधिकारी चाहते थे कि वह जूनियर विश्व कप की अंडर-19 राष्ट्रीय टीम तैयार करने के लिए काबुल आएं।