Home Blog Page 22

‘अगर गधे को भी बाप बनाना पड़े, तो मैं बनाउंगा’, जिंबाब्वे से हार के बाद पाकिस्तान से आया बयान

0

जिम्बाब्वे से मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान की टीम की खूब फजीहत हो रही है। इस हार के बाद पाकिस्तानी टीम लगभग-लगभग टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर आ गई है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की भी जमकर आलोचना की जा रही है। पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन पर पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने भी अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है।

वसीम अकरम ने पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल पर बोलते हुए बाबर आजम की खूब आलोचना की और शोएब मलिक को वर्ल्ड कप की टीम में ना शामिल करने पर भी नाराजगी जताई। अकरम के शब्दों से उनकी नाराजगी की हद जानी जा सकती थी। जब अकरम ये सब बातें बोल रहे थे तब शोएब मलिक भी उसी पैनल का हिस्सा बने बैठे हुए थे।

Wasim Akram

एक चैनल से बात करते हुए अकरम ने कहा, “एक साल से पाकिस्तान, जिसमें हम (मलिक, वकार यूनिस और मिस्बाह उल हक) शामिल थे, जानते थे कि मिडिल ऑर्डर थोड़ा कमजोर है। अब ये लड़का बैठा है शोएब मलिक। मैं अगर कप्तान होता, मेरा आखिरी गोल क्या होता, विश्व कप जीतना ही होता ना। अगर उसके लिए मुझे गधे को भी बाप बनाना पड़े तो मैं बनाउंगा क्योंकि मुझे वर्ल्ड कप जीतना है।”

अकरम ने आगे कहा- अगर मुझे शोएब मलिक चाहिए तो मैं मुख्य अध्यक्ष और चयनकर्ता को जाके कहूंगा की अगर मुझे मेरा खिलाड़ी नहीं मिला तो मैं विश्व कप नहीं खेलूंगा। लेकिन ऐसा कोई है ही नहीं। बाबर को और अक्लमंद होना पड़ेगा। ये वो मोहोले की टीम नहीं है मेरा जानने वाला आ जाएगा। अगर मैं होता तो इस लड़के को (मलिक) सबसे पहले मध्य क्रम में शामिल करता।”

Babar Azam

बाबर आजम को पाकिस्तान के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने सलाह दी कि वो अपनी टीम की खामियों को सुधारें। बाबर आजम की खराब कप्तानी भी पाकिस्तान की हार की बड़ी वजह है। भले ही बाबर अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन बतौर कप्तान खेल को चलाने की उनकी सोच पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। बाबर आजम ने भारत के खिलाफ मोहम्मद नवाज से आखिरी ओवर करवाया ऐसा ही वो एशिया कप में भी कर चुके थे। इसके बावजूद उन्होंने अपनी गलती से सबक नहीं लिया।

समीकरण जिनसे अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान, लोग बोले आखिर में बाप ही काम आता है

0

पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्ड कप में बड़े उलटफेर का शिकार हो गई। सुपर-12 के बेहद रोमांचक मैच में उसे जिम्बाब्वे ने एक रन से हरा दिया। जिंबाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 130 रन ही बना सकी। जवाब में पाकिस्तान की टीम ने आठ विकेट पर 129 रन बनाए। इस हार के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता लगभग बहुत मुश्किल हो गया है।

जिम्बाब्वे से हारने के बाद पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होने की कगार पर खड़ा है। पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बहुत कम है, लेकिन कुछ ऐसे समीकरण हैं जिनसे पाकिस्तान अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। आईसीसी ने उस समीकरण के बारे में बताया है जिसके आधार पर पाकिस्तान भारत और जिम्बाब्वे से हारने के बाद भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।

Zimbabwe Vs Pakistan

आईसीसी के अनुसार पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो पाकिस्तान को अपने आगामी तीनों मैचों को जीतना होगा और ना सिर्फ जीतना होगा बल्कि अपने नेट रन रेट को भी अच्छा करना होगा। पाकिस्तान का नेट रन रेट इस समय बहुत खराब है। भारत औ जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली हार के बाद -0.050 का रन रेट है।

पाकिस्तान का अगला मैच नीदरलैंड्स से होगा जो कि रविवार को खेला जाएगा, इसके बाद उन्हें 3 नवंबर को साउथ अफ्रीका से और 6 नवंबर को बांग्लादेश से भिड़ना है। इन तीनों ही मैच में पाकिस्तान को जीत दर्ज करनी होगी। अगर पाकिस्तान ऐसा करने में कामयाब रहता है तो उनके 6 अंक हो जाएंगे।

भारत के हाथ में होगी पाकिस्तान की किस्मत

India Vs Pakistan Rohit Sharma Babar Azam

इसके बाद बाबर आजम की टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने या ना पहुंचने का फैसला अन्य टीम के मैच रिजल्ट पर निर्भर करेगा। अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो टीम इंडिया को अगले सभी मैच जीतने होंगे, वहीं साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे को कम से कम अगले दो मुकाबले हारने होंगे। भारत के हाथ में पाकिस्तान की किस्मत होगी, यह समीकरण बनने के बाद लोग कह रहे हैं कि आखिर में बाप ही काम आता है।

साउथ अफ्रीका के अगले तीन मैच क्रमश: भारत, पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ है, वहीं जिम्बाब्वे को अब बांग्लादेश, नीदरलैंड्स और इंडिया के खिलाफ खेलना है।

पाकिस्तान के लिए बुरी खबर यह है कि साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे का 1-1 मैच बारिश की वजह से धुल चुका है जिस वजह से उनके खाते में 1-1 अतिरिक्त अंक है। अगर इन दोनों टीमों का कम से कम 1-1 मैच बारिश से और धुलता है तो पाकिस्तान की उम्मीदें थोड़ी बढ़ जाएगी। अब देखना होगा कि क्या पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच पाता है या नहीं

वर्ल्ड कप फाइनल खेलेगा पाकिस्तान कहने वाले शोएब अख्तर ने जिंबाब्वे से मिली हार के बाद दिया बयान

0

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भविष्यवाणी की थी कि इस वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का फाइनल मैच होगा लेकिन जिम्बाब्वे ने 27 अक्टूबर को टी 20 विश्व कप 2022 के सुपर 12 ग्रुप में पाकिस्तान पर एक रन से जीत हासिल करके पाकिस्तान को विश्व कप से बाहर करने के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया है। क्रेग एर्विन की कप्तानी वाली ज़िम्बाम्वे की टीम ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में 131 रन के लक्ष्य का बचाव करते हुए पाकिस्तान को 1 रन से शिकस्त दे दी है।

जिम्बाब्वे ने शानदार गेंदबाजी के दम पर 131 के स्कोर का बचाव बहुत ही रोमांचक तरीके से किया। ज़िम्बाम्वे के खिलाफ पाकिस्तान की इस हार से पूरे क्रिकेट विश्व में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी। वहीँ पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने पाकिस्तान के प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त की। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर भी शामिल है। उन्होंने पाकिस्तान की हार पर रिएक्शन दिया है। आइये जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।

पाकिस्तान की हार पर शोएब अख्तर का रिएक्शन

Shoaib Akhtar

जब पाक्सितान को ज़िम्बाम्ब्वे के हाथों 1 रन से हार झेलनी पड़ी तो शोएब अख्तर ने ट्वीट करते हुए कहा, “अगर विनम्रता से कहा जाए तो यह हार बहुत ही शर्मनाक हार है।”

वहीं अपने एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, “अगर ज़िम्बाम्वे है तो खुद ही हो जाएगा सब कुछ? नही, खुद नहीं होता, करना पड़ता है।”


गौरतलब है कि शोएब अख्तर का दूसरा ट्वीट पाकिस्तानी टीम पर तंज था। शोएब का मानना था कि पाकिस्तान ने ज़िम्बाम्वे को हल्के में लिया था इस वजह से टीम को हार झेलना पड़ा।

Mr Bean को लेकर उड़ रहा है मज़ाक

Shoaib Akhtar Babar Azam

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान का एक शख्स Mr Bean बनकर जिम्बांबे गया था। वहां पर जाकर उसने ख़ुद को असली का Mr Bean बताया। उसने वहां कई शो किए और लोगों से पैसे लिए। उसके झांसे मे वहां के कई मंत्री और बिजनेस मैन भी आ गए थे।

इसी बात की जानकारी ट्विटर पर एक जिम्बाम्वे के व्यक्ति ने दी। उसने मैच से पहले धमकी दी थी कि नकली Mr Bean के एवज पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ेगा। अगर पाकिस्तान को हार के लिए बचना है तो उन्हे बारिश होने की विनती करनी पड़ेगी।

जब पाकिस्तान हारा तो इस यूजर का ट्वीट वॉयरल हो गया। यहां तक जिम्बांब्वे के प्रधानमंत्री ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि अगली बार पाकिस्तान असली Mr Bean भेजें।

जिम्बांब्वे के प्रधानमंत्री के ट्वीट को कॉट करते हुए कहा कि हमारे पास असली Mr Bean नही है लेकिन हमारे पास अच्छा क्रिकेटिंग कल्चर है। जिम्बांब्वे ने अच्छा क्रिकेट खेला, इसके लिए आपको बधाई।

गौरतलब है कि जब पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करने उतरा तो उसकी शुरूआत अच्छी नहीं रही। उनके स्टार बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ज्यादा नही चल सके।

Zimbabwe Vs Pakistan

जिम्बांब्वे की ओर से आलराउंड प्रदर्शन करते हुए सिकंदर रजा ने मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीता। उन्होने तीन विकेट अपने कोटे में 25 रन देके झपटे थे।

इस हार के साथ पाकिस्तान के ऊपर वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसे अपने बचे हुए मैचों को जीतना होगा और साउथ अफ्रीका और भारत के मैच के रिजल्ट पर निगाह रखनी होगी।

जिंबाब्वे से मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का आया बड़ा बयान

0

पाकिस्तान औ जिंबाब्वे के बीच खेले गए मैच में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। वर्ल्ड कप 24वें मैच में जिम्बाब्वे ने रोमांचक मैच में पाकिस्तान को 1 रन से हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 130 रन बनाए थे। पाकिस्तान की बैंटिंग लाइन अप देख कर लगता था कि इस मैच को पाकिस्तान आसानी से जीत सकता था। लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 129 रन बना सकी और यह मुकाबला 1 रन से हार गई।

वहीं इस हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम सदमे में नजर आए। उन्होंने मैच बाद बताया कि इस मैच में पाकिस्तान की टीम से कहां चूक हुई जिसके कारण टीम को इस बड़े उलटफेर का शिकार होना पड़ा।

Zimbabwe Vs Pakistan

हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि ‘हमारे टीम का काफी खराब प्रदर्शन रहा। हम बैटिंग में अपने अपेक्षा के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए। हमारे पास अच्छे बल्लेबाज थे पर दोनों ओपनर पावरप्ले में आउट हो गए। जब शादाब और शान मसूद साझेदारी बना रहे थे पर बदकिस्मती से शादाब आउट हो गया और उसके बाद बैक टू बैक विकेट गिरने से हम प्रेशर में आ गए’

बाबर ने गेंदबाजी के ऊपर बात करते हुए कहा कि हमने पहले 6 ओवर्स में नई गेंद का अच्छा इस्तेमाल नहीं किया पर अंत में हमने गेंद से अच्छा काम किया। हम बैठेंगे और अपनी गलतियों के बारे में चर्चा करेंगे। हम कड़ी ट्रेनिंग करेंगे और अगले मुकाबले में मजबूत से वापसी करेंगे।

पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच इस मैच का निर्णय गेम के अंतिम बॉल पर हुआ। आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 11 रन की आवश्यकता थी। फिर आखिरी एक गेंद पर 3 रन की जरूरत थी। शाहीन अफरीदी ने अंतिम गेंद पर शॉट खेला पर एक रन ही ले पाए और रन आउट हो गए। इस तरह से इस रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे एक रन से जीत गई। इस हार के बाद पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता लगभग बंद हो गया।

पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर नहीं पचा पाए पाकिस्तान की हार, रोते हुए सोशल मीडिया पर की घटिया पोस्ट

0

भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में जिस तरह का मैच देखने को मिला वैसा क्रिकेट इतिहास में बहुत कम देखने को मिलता हैं। पाकिस्तान के खिलाफ जिस परिस्थिति में भारतीय टीम मैच जीती उससे जाहिर होता है कि इस वर्ल्ड कप के लिए भारत की तैयारी कितनी जबरदस्त है। हालांकि इस मैच में भारत के ओपनिंग बल्लेबाज अच्छा नहीं कर पाए।

लेकिन विराट कोहली ने दिखा साबित कर दिया कि क्यों उन्हें दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में क्यों शुमार किया जाता है और क्यों उन्हें किंग कहा जाता है। भारत 31 रन पर चार विकेट गंवा चुका था और टीम इंडिया मुश्किल में थी। तब भारत की डूबती हुई नैया को विराट कोहली ने पार लगाया। जिसमें हार्दिक पांड्या ने भी उनका अच्छा साथ दिया और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करके भारत को जीत के पास पहुंचाया।

Virat Kohli Vs Pakistan

एक तरफ जहां इस मैच के बाद भारत में जश्न का माहौल था वहीं पाकिस्तान में मातम छा गया। इस बीच अंपायर के एक फैसले को लेकर पूरे पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है। बहुत से पाकिस्तानी हार को पचा नहीं पा रहे हैं और खुन्नस में भारत पर और अंपायर पर बेइमानी का आरोप लगा रहे हैं जिसमें पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का भी नाम शामिल है। अख्तर ने कहा कहा आइये आपको बताते हैं।

दरअसल, जब भारतीय टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी तब विराट कोहली और हार्दिक पांड्या बैटिंग कर रहे थे। इस ओवर की पहली 3 गेंदों पर सिर्फ 3 रन आए, चौथी गेंद पर विराट स्ट्राइक पर थे। इस मौके पर पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज नवाज ने एक गेंद डाली जिसकी हाइट काफी ज्यादा थी फिर भी विराट ने इस पर छक्का भी लगाया साथ ही कमर से ऊंची होने की वजह से अंपायर ने इसको नो बॉल भी करार दिया।

FfwfR3QUUAAQb5F

अंपायर द्वारा उस गेंद को नो बॉल दिए जाने पर पाकिस्तानी गुस्सा हो गए। पाकिस्तान के लोगों का मानना है कि उस समय अंपायर का फैसला गलत था, सोशल मीडिया पर पाकिस्तान में #Cheating और #NO_BALL ट्रेंड करने लगा। इसी बीच पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से विराट कोहली की तस्वीर लगाकर कैप्शन में अंपायरों को उस निर्णय के लिए ताना मारा।


अख्तर ने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘अंपायर भाइयों आज रात सोच-विचार करने के लिए आपके लिए खाना’ अख्तर के इस ट्वीट पर भारतीय फैंस ने उन्हें खूब ट्रोल किया और समझाया कि हार पर ऐसे रोना अच्छी बात नहीं है हार पचाने की क्षमता रखो।

वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी पाकिस्तान की हार पर खूब मजे लिए और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की फोटो का मीम शेयर करते हुए पड़ोसी देश पाकिस्तान वालों से कहा कि “आप लोग रोना बन्द किजिए”

टीम इंडिया के हाथों मिली हार पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने दी प्रतिक्रिया

0

भारत और पाकिस्तान के बीच कल‌ जो मैच हुआ वैसा मैच शायद ही ऐसा कोई मैच इतिहास में आपने देखा हो। बिल्कुल आखिरी गेंद तक दोनों टीमों की दिल की धड़कनें बढ़ीं हुई थी। लेकिन आखिर में भारत ने बाजी मार ली। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए सुपर-12 के अपने पहले मुकाबले में भी दोनों टीमों के बीच आखिरी गेंद का रोमांच देखने को मिला जिसमें भारत ने पाकिस्तान टीम को 4 विकेट से हराया।

पाकिस्तान की इस हार पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने इस क्लोज मैच के बाद क्या कुछ कहा आइये आपको बताते हैं।

रमीज राजा ने सोशल मीडिया के जरिए इस के मैच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में हुई कड़ी टक्कर की उन्होंने प्रशंसा की है। उन्होंने लिखा एक शानदार मैच! आप कुछ जीतते हैं आप कुछ खो देते हैं और जैसा कि हम सभी जानते हैं कि यह खेल क्रूर और अनफेयर हो सकता है। टीम पाकिस्तान बल्ले और गेंद के साथ और अधिक नहीं दे सकता था। उनके प्रयास पर बहुत गर्व है!

रमीज राजा ने कहा था मैं मैच देखने नहीं जाऊंगा

Ramiz Raja India Vs Pakistan

इस मैच से कुछ दिन पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान रमीज राजा ने कहा था कि वह इस मैच को देखने नहीं जाएंगे। इसके पीछे की वजह बताते हुए पूर्व क्रिकेटर ने कहा था कि जब वह चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के खिलाफ खेलते देखते हैं तो वह अक्सर अन्य दर्शकों के साथ लड़ाई में पड़ जाते हैं।

रमीज ने पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल पर कहा था, ‘मैं पाकिस्तान का (टी20 वर्ल्ड कप में) पहला मैच देखने नहीं जाऊंगा। मैं भावनात्मक रूप से इससे काफी जुड़ा हुआ हूं, इसलिए मैं मैच देखने नहीं जाता क्योंकि वहां लोगों के साथ मेरी लड़ाई हो जाती है। कई लोगों ने मुझसे वर्ल्ड कप का पहला मैच देखने को कहा भी है, लेकिन मैंने मना कर दिया। मैं घर में बैठकर इस मुकाबले को टीवी पर देखूंओगा’

गौरतलब है कि एशिया कप में जब पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराया था तो रमीज राजा एक भारतीय पत्रकार से भिड़ गए थे और उनके सवाल का जवाब ना देते हुए कहा था कि तुम हिंदुस्तान से हो तुम तो आज बहुत खुश होगे।