Home Blog Page 24

पाकिस्तान समेत ये चार टीमें पहुंचेंगी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में, अनिल कुंबले ने की भविष्यवाणी

0

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पहले राउंड के मैच खत्म हो चुके हैं। 22 अक्टूबर से शनिवार से सुपर-12 मैच खेले जा रहे हैं. राउंड वन में आयरलैंड और श्रीलंका ने सुपर-12 के ग्रुप-1 में अपनी जगह बना ली है। वहीं नीदरलैंड और जिम्बाब्वे ने सुपर-12 के ग्रुप-2 में अपनी जगह पक्की कर ली है।

टी20 वर्ल्ड कप जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे दुनिया के क्रिकेट पंडित यह भविष्यवाणी करने लगे हैं कि कौन सी 4 टीमें सेमिफाइनल खेलेंगी। इस बीच पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी अनिल कुंबले ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों के नाम बताए हैं। आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

पाकिस्तान समेत ये टीमें होंगी सेमीफाइनल में

Team Pakistan 1

टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की बात करें तो अनिल कुंबले ने सबसे पहले भारत और पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों में शामिल किया है। इसके बाद उन्होंने पिछले साल की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुँचने का दावेदार बताया है। गौरतलब है कि इससे पहले 2021 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी।

कब और कहाँ होंगे सेमीफाइनल

टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच बुधवार 9 नवंबर को सिडनी में खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच गुरुवार 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। इसके अलावा फाइनल मैच 13 नवंबर रविवार को मेलबर्न में खेला जाएगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि अनिल कुंबले की बातें कितनी सच होती हैं। इसके बारे में हमें धीरे-धीरे ही पता चलेगा।

पिछले साल टूटा था वर्ल्ड कप में एक रिकॉर्ड

India Vs Pakistan Babar Azam Virat Kohli

पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के साथ ही टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से कभी नहीं हारने का रिकॉर्ड भी टूट गया था। भारतीय टीम यह मैच विराट कोहली की कप्तानी में हार गई थी। भारतीय टीम इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप के लिए मैदान पर उतरेगी।

उथप्पा ने भी बताया कौन सी चार टीमें खेलेंगी सेमिफाइनल, भारत को रखा बाहर

वहीं हाल ही में रिटायर हुए रॉबिन उथप्पा ने भी सेमिफाइनल में पहुँचने वाली टीमों के नाम बताये हैं। रॉबिन उथप्पा की भविष्यवाणी भारतीय प्रशंसकों को निराश करेगी। दरअसल उन्होंने कहा कि भारतीय टीम सेमिफाइनल में नहीं पहुचेंगी। उथप्पा ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका को सेमिफाइनल में पहुँचने का प्रमुख दावेदार बताया है।

Robin Uthappa

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत को अनिल कुंबले, टॉम मूडी, फाफ डु प्लेसिस, सैम बिलिंग्स और डैरेन गंगा द्वारा सेमीफाइनलिस्ट में पहुँचने का प्रबल दावेदार बताया है।

भारत का पहला मैच है पाकिस्तान के खिलाफ

टीम इंडिया 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी। इससे पहले रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम भारत ने अभ्यास मैच में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को छह रन से हराया था।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के दो हफ्ते बाद वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेले थे।

भारत vs पाकिस्तान मैच से पहले भारतीय टीम की बड़ी गलती, पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर हुए गुस्सा

0

रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का बड़ा मैच होने जा रहा है। उससे पहले भारतीय टीम प्रबंधन ने खिलाड़ियों के लिए शुक्रवार को वैकल्पिक अभ्यास सत्र रखा था। यानी खिलाड़ियों को यह चुनने की छूट दी गई थी कि वे अभ्यास सत्र में हिस्सा लेना चाहते हैं या नहीं। लेकिन यह छूट मिलने के बाद भारत के कई खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया और इस से दूरी बना ली।

गावस्कर की नजर में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले बड़े मुकाबले से पहले अभ्यास नहीं करना एक बहुत गलत फैसला था जिससे भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर काफी नाराज हैं और उन्होंने इस पर आश्चर्य जताया है। उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया को ऐसे अहम समय पर खिलाड़ियों को अभ्यास सत्र से छूट नहीं देनी चाहिए।

Team India Rohit Sharma

इंडिया टूडे के साथ बातचीत करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा, ‘मैं इस बात का समर्थन नहीं करता हूं। इसका सीधा कारण यह है कि जब आपका एक वार्म-अप मैच बारिश में धूल गया हो, मेलबर्न में आने के बाद भी आपने एक दिन आराम कर लिया हो फिर अगले दिन आप अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लेना का फैसला करते हैं। यह फ़ैसला सही नहीं है आपको अभ्यास करना चाहिए था’

गावस्कर ने आगे कहा, ‘हो सकता है जिन खिलाड़ियों ने अभ्यास में हिस्सा नहीं लिया हो, वे ही मैच विजेता बनकर लौटे लेकिन मैं कहूंगा कि एक टीम के तौर पर आप सभी में एक लय होनी चाहिए। टीम में एक उद्देश्य की भावना दिखनी चाहिए। अगर आपने पिछले मैच में शतक जड़ा हो या किसी गेंदबाज ने 20-30 ओवर फेंके हो, थोड़ी थकान ज्यादा हो तो कप्तान और कोच उस खिलाड़ी को अभ्यास सत्र में हिस्सा लेने से छूट दे सकते हैं लेकिन पूरी टीम को इस तरह छूट देना उचित नहीं है’

किस किस खिलाड़ी ने नहीं लिया हिस्सा

Virat Kohli Hardik Pandya

बता दें कि इस अभ्यास सत्र में भारत के बड़े बड़े प्रमुख खिलाड़ी बाहर रहे। विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, केएल राहुल व कुछ अन्य खिलाड़ियों ने शुक्रवार को वैकल्पिक अभ्यास सत्र में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया था। रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और दीपक हुडा ने नेट में खूब अभ्यास किया था।

वेस्टइंडीज के टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद देखिए शिमरोन हेटमायर ने क्या कहा

0

दो बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुकी वेस्टइंडीज टीम क्वालिफाइंग राउंड से ही वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। क्रिकेट फैंस को वेस्टइंडीज के इतने जल्दी बाहर होने से झटका लगा है। शुक्रवार को वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच मैच खेला गया, दोनों टीमों के लिए यह मैच जीतना जरूरी था। यह एक तरह से करो या मरो का मुकाबला था।

ग्रुब-बी के इस मुकाबले में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से मात दी और सुपर-12 में अपना स्थान बना लिया। बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम में उनके प्रसिद्ध बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को शामिल नहीं किया गया था। अब लोग वेस्टइंडीज टीम के ऊपर मीम बनाकर मजा ले रहे हैं।

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने टीम से बाहर कर दिया था, विंडीज बोर्ड ने यह फैसला हेटमायर की लापरवाही और टालमटोल रवैये के चलते लिया था क्योंकि हेटमायर ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने वाली फ्लाइट को दो बार टालने की कोशिश की, इसी कारण उन्हें स्क्वाड से हटा दिया गया।

हेटमायर को एक अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होना था। लेकिन उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपनी पहली फ्लाइट मिस कर दी‌ थी। इसके बाद विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने उनके लिए तीन अक्टूबर की फ्लाइट बुक की। इस फ्लाइट के लिए भी हेटमायर ने अनुपलब्धता जाहिर की। इसके बाद बोर्ड ने सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से उन्हें टीम से हटाने का फैसला लिया।


उनकी जगह वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने शामराह ब्रुक्स को टीम में शामिल कर लिया था लेकिन उन्होंने सिर्फ 8 रन की पारी खेली। तूफानी बल्लेबाज हेटमायर ने 50 टी 20 मैचों की 42 ईनिंग्स में 797 रन ठोके हैं। वह लंबे छक्के मारने के लिए जाने जाते हैं। विंडीज की टीम को सीनियर खिलाड़ियों की कमी भी काफी खली। वेस्टइंडीज के बाहर होने के बाद लोगों ने हेटमायर को लू खूब मीम बनाए।

FB IMG 1666430048370

हेटमायर ने वेस्टइंडीज के बाहर होने पर खुद तो कोई प्रतिक्रिया अभी तक नहीं दी है लेकिन लोगों द्वारा उनकी फोटोज पर मजेदार कैप्शन दिया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा- हेटमायर वेस्ट इंडीज की टीम का एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे हैं। वहीं एक यूजर ने कहा- आज ये खिलाड़ी बहुत खुश होगा। कहा था मुझे छोड़ के जो तुम जाओगे तो बड़ा पछताओगे, बड़ा पछताओगे।


एक यूजर ने लिखा- मोरल ऑफ़ द स्टोरी: अगर हेटमायर की उड़ान छूट जाती है, तो उसके लिए एक निजी जेट खरीदें और उसे ड्रॉप मत करो।

इन 3 खिलाड़ियों के ना होने से टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हुई वेस्टइंडीज की टीम, अब होगा पछतावा

0

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में एक बड़ा उलटफेर हुआ है। जहां दो बार चैंपियन बन चुकी वेस्टइंडीज टीम क्वालिफाइंग राउंड से ही वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। क्रिकेट फैंस को वेस्टइंडीज के इतने जल्दी बाहर होने से झटका लगा है। आज वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच मैच खेला गया, दोनों टीमों के लिए यह मैच जीतना जरूरी था। यह एक तरह से करो या मरो का मुकाबला था।

इस मैच में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन बहुत निराशाजनक रहा और 9 विकेट से मैच हार गई। बता दें कि विंडीज टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में दो बार खिताब जीतने वाली अकेली टीम है। लेकिन कहते हैं ना वक्त वक्त की बात होती है आज वेस्टइंडीज की टीम में वह दम नहीं रहा जो पहले था। लेकिन अगर वेस्टइंडीज की टीम में ये तीन खिलाड़ी होते तो शायद आज वेस्टइंडीज की टीम को वर्ल्ड कप से इस तरह बाहर नहीं होना पड़ता। वे खिलाड़ी कौन-कौन से हैं आइए आपको उनके नाम बताते हैं।

Andre Russell

लंबे लंबे छक्के लगाने वाले वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल को तो आप जानते ही होंगे। इस वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की टीम को आंद्रे रसेल की सबसे ज्यादा कमी खली। आपको पता होगा कि आंद्रे रसेल बल्लेबाजी के साथ-साथ अच्छी गेंदबाजी करना भी जानते हैं। आंद्रे रसेल और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के बीच रिश्ते काफी ज्यादा खराब हैं। टीम के मौजूदा कोच फील सिमोन के साथ भी आंद्रे रसेल की नहीं बनती है।

सुनील नारायण:

Sunil Narine

अपनी अनोखी गेंदबाजी से बल्लेबाजों के पसीने छुड़ाने वाले वेस्टइंडीज के गेंदबाज सुनील नारायण भी अगर इस वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की टीम का हिस्सा होते तो शायद वेस्टइंडीज की वर्ल्ड कप में इस तरह दुर्दशा नहीं होती। टी-20 क्रिकेट के बड़े नाम सुनील नारायण लंबे टाइम से वेस्टइंडीज क्रिकेट से दूर हैं। बॉलिंग एक्शन में दिक्कत की वजह से सुनील नारायण लंबे टाइम तक क्रिकेट से दूर रह चुके हैं। सुनील नारायण ने 2019 के बाद कोई टी-20 मैच नहीं खेला है।

शिमरोन हेटमायर:

Shimron Hetmyer

शिमरोन हेटमायर को वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम में चुना गया था फोर वे इस टीम का हिस्सा हो सकते थे लेकिन बदकिस्मती से ऑस्ट्रेलिया के लिए उनकी फ्लाइट छूट गई और वेस्टइंडीज के क्रिकेट बोर्ड ने उनकी जगह एक नए खिलाड़ी को शामिल कर लिया। वैसे तो ये अपने आपमें एक अजीब फैसला था। क्योंकि शिमरोन हेटमायर का नाम वेस्टइंडीज के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक है। उनको बाहर करके बोर्ड में बड़ी गलती की। हालांकि गलती शिमरोन हेटमायर से भी हुई उनको फ्लाइट मिस नहीं करनी चाहिए थी।

वेस्टइंडीज टीम का इस बार बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा है. यह कैरेबियन टीम इस सीजन में दूसरी बार उलटफेर का शिकार हुई है। सबसे पहले वेस्टइंडीज को अपने क्वालिफाइंग राउंड के पहले मुकाबले में स्कॉटलैंड के हाथों 42 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम टी-20 वर्ल्ड कप से हुई बाहर, 12वें रैंकिंग वाली टीम से हारी

0

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से वेस्टइंडीज की टीम बाहर हो गई है। जी हां, इस खबर से हर कोई हैरान है कि दो बार की टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप विजेता इतना जल्दी वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज का सफर खत्म हो गया है। विश्व कप का 11वां मुकाबला होबार्ट में वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच खेला गया। ग्रुब-बी के इस मुकाबले में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से मात दी और सुपर-12 में अपना स्थान बना लिया।

आयरलैंड ने ग्रुप-बी में वेस्टइंडीज को हराकर वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उसने इस मुकाबले को नौ विकेट से जीता। बता दें कि इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 146 रन बनाए।

West Indies Vs Ireland

जवाब में आयरलैंड की टीम ने 17.3 ओवर में एक विकेट पर 150 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। आयरलैंड की तरफ से बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने 48 गेंद पर नाबाद 66 रन की बेहतरीन पारी खेली। लोर्कन टकर भी 35 गेंद पर 45 रन बनाकर नाबाद रहे।

आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने 23 गेंद पर 37 रन बनाए। इस जीत के असली हीरो स्पिनर गैरेथ डेनली रहे। उन्होंने चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला। बता दें कि उन्होंने इविन लुईस, निकोलस पूरन और रॉवमन पॉवेल को आउट किया था।

गलत साबित हुई क्रिस गेल की भविष्यवाणी

Chris Gayle

वेस्टइंडीज जैसी टीम के वर्ल्ड कप से बाहर होने से सिर्फ वेस्टइंडीज के फैंस को ही नहीं बल्कि क्रिकेट जगत के हर व्यक्ति को झटका लगा है। वर्ल्ड कप से ठीक पहले क्रिस गेल ने यह भविष्यवाणी की थी कि विश्व कप का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच होगा। लेकिन उनकी यह भविष्यवाणी गलत साबित हुई और उनकी टीम इतनी जल्दी बाहर हो गई।

आईसीसी रैंकिंग में आयरलैंड की टीम 12वें स्थान पर है। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम 7 नंबर पर है। वेस्टइंडीज रैंकिंग टॉप-10 देशों में बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। आयरलैंड के तीन मैचों में चार अंक हो गए। वहीं, वेस्टइंडीज के तीन मैचों में दो ही अंक रहे। आयरलैंड की टीम सुपर-12 में किस ग्रुप में जाएगी, इसका निर्णय स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे के बीच होने वाले मुकाबले के नतीजों के बाद होगा

Ireland Team

आयरलैंड की टीम सुपर-12 में किस ग्रुप में जाएगी, इसका निर्णय स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे के बीच होने वाले मुकाबले के नतीजों के बाद होगा।

कप्तान रोहित शर्मा की बढ़ी मुश्किलें, टी-20 वर्ल्ड कप को बीच में छोड़कर भारत लौटा एक गेंदबाज

0

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्न में होने वाले मैच पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। अभी तक टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत-पाकिस्तान के बीच छह मैच खेले गए हैं। जिसमें से पांच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है वहीं एक में पाकिस्तानी टीम को जीत मिली है। भारतीय टीम अपने पहले मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई में जमकर प्रैक्टिस कर रही है। लेकिन इसी बीच टीम का एक गेंदबाज वापस भारत आ चुका है।

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के 15 सदस्यीय टीम के अलावा नेट गेंदबाज के तौर पर चेतन सकारिया को भी शामिल किया गया था ताकि वो भारतीय बल्लेबाजों की अच्छी तरह प्रैक्टिस करवा सके, लेकिन वो टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 मुकाबले से पहले ही भारत लौट आये हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 24 साल के युवा गेंदबाज चेतन सकारिया को नेट गेंदबाज के तौर पर भारतीय टीम के साथ जोड़ा गया था। उन्होंने आईपीएल के काफी अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके बाद चेजन चर्चा में आए थे। अब वे भारत वापस लौट चुके हैं और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सौराष्ट्र की टीम से जुड़ चुके हैं।

चेतन को ऑस्ट्रेलिया भेजने की मुख्य वजह

Chetan Sakariya

चेतन सकारिया को भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में भेजने का बीसीसीआई का अच्छा फैसला था क्योंकि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को खेलना हैं और सकारिया टीम इंडिया को बाएं हाथ के गेंदबाजी की प्रैक्टिस करा रहे थे, अगर वो कुछ दिन और रूक जाते तो और अच्छी प्रेक्टिस करा सकते थे जिससे भारतीय बल्लेबाज अफरीदी के सामने अच्छा खेलते।

चेतन सकारिया ने टीम इंडिया के लिए पिछले साल ही अपना डेब्यू किया था और वनडे में 1 मुकाबले खेलते हुए 2 विकेट लिए थे जबकि टी-20 के 2 मैचों में उनको 1 विकेट मिला हैं। उन्होंने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ दोनों ही फॉर्मेट में अपना डेब्यू किया था, हालांकि उसके बाद से वे भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए हैं