Home Blog Page 25

टी-20 वर्ल्ड कप में होने वाले भारत vs पाकिस्तान मैच पर मंडराया संकट, रद्द हो सकता है मैच

0

टी20 वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान का मैच होने वाला है। विश्व कप में यह भारत का पहला मैच होगा। भारतीय टीम जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगी। इस मैच को लेकर हर कोई उत्सुक हैं। तभी तो इस मैच के लिए एक लाख टिकट बिके हैं। इस मुकाबले का इंतजार फैंस को लंबे समय से था। हालांकि मेलबर्न में होने वाले इस मैच पर रद्द होने का संकट मंडरा रहा है जिससे फैंस को निराशा भी मिल सकती है।

दरअसल 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में मौसम खराब रहने का अनुमान है और मौसम वैज्ञानिकों ने संभावना जताई है कि इस दिन अच्छी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 70 प्रतिशत बारिश होने की बात कही गई है जिससे मैच में रूकावट आ सकती है

अगर बारिश होती है तो इस महामुकाबले का मजा किरकिरा हो जाएगा। दोनों देशों के फैंस को निराशा मिल सकती है। हालांकि मेलबर्न में बारिश से निपटने के लिए ड्रेनेज की खास व्यवस्था की जा रही जिससे यह मैच हो सके। अगर उस दिन हल्की बारिश होती है तो यह मुकाबला खेला जा सकता है।

क्या होगा अगर मैच नहीं हुआ तो

India Vs Pakistan

वर्ल्ड कप के लीग स्टेज मुकाबलों के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा गया है। यदि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच में बारिश रूकावट पैदा करती है और मैच नहीं हो पाता है तो फिर दोनों टीमों को बराबर अंक दिए जाएंगे।

आईसीसी ने वर्ल्ड कप के पहले दौर और सुपर 12 ग्रुप स्टेज के लिए अंकों को तीन हिस्सों में बांटा है। यहां जीतने वाली टीम को दो अंक दिए जाएंगे, जबकि हारने वाले को कोई अंक नहीं मिलेगा। वहीं मैच के रद्द होने या टाई होने पर दोनों टीमों के बीच 1-1 प्वाइंट दिया जाएगा।

आईसीसी का एक नियम यह भी है कि किसी भी मैच के परिणाम के लिए कम से कम 5-5 ओवर का खेल होना अनिवार्य है। इसका मतलब है कि अगर बारिश रूकती है और सब कुछ सही रहता है तो मैच के अधिकारी 5-5 ओवर का मैच करवा सकते हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप के 10 ऐसे रिकॉर्ड्स जिन्हे तोड़ पाना नामुमकिन, क्रिस गेल का रिकॉर्ड है सबसे खास

0

टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है। गत विजेता ऑस्ट्रेलिया इस बार अपने खिताब को अपने घर पर बचाने के इरादे से उतरेगा। वहीं कोई भी टीम टी20 वर्ल्ड कप को दो बार नहीं जीत पाई है। इस बार देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम का हाथ ट्राफी पर पड़ता है। वैसे तो टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत आज से 15 साल पहले 2007 में हुई थी।

तब से टी20 क्रिकेट बहुत बदल चुका है। कई सारे रिकॉर्ड बन चुके हैं। कई ऐसे भी रिकॉर्ड टी20 वर्ल्ड कप में बने हैं जिनका टूटना नामुमकिन सा लगता है। आइये आज ऐसे ही कुछ रिकार्ड्स के बारे में जानते हैं जो टी20 वर्ल्ड कप में बने हैं और शायद ही इन रिकार्ड्स को कोई खिलाड़ी तोड़ पायें।

– भारत की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट आर आश्विन ने लिए हैं। इस बार भी आश्विन टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में कुल 27 विकेट लिए हैं। इस बार अगर वह मैचों में खेलते हैं तो विकटों का यह आंकड़ा जरूर बढ़ेगा।

Virat Kohli Ravichandran Ashwin

– आज तक जितने भी टी20 वर्ल्ड कप हुए हैं उन टी20 वर्ल्ड कप को मेजबान टीम ने नहीं जीता है। चूँकि इस बार टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ऑस्ट्रेलिया अपने खिताब को बचा पायेगा। अभी तक कुल 7 टी20 वर्ल्ड कप हुए हैं और ये टी20 वर्ल्ड कप जहाँ जहाँ भी हुए हैं वो मेजबान टीम वर्ल्ड कप जीतने से मरहूम रह गयी है। भारत में भी 2016 टी20 वर्ल्ड कप हुआ था लेकिन भारत इसे नहीं जीत पाया था जबकि वेस्टइंडीज बाजी मार ले गयी थी।

– टी20 वर्ल्ड कप में सिर्फ एक बल्लेबाज हैं जिसने दो शतक लगायें हैं। यह बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल हैं। गेल ने टी20 वर्ल्ड कप में पहला शतक सन 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ और दूसरा शतक इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में लगाया था।

Chris Gayle

– एबी डिविलियर्स ने टी20 वर्ल्ड कप में कुल 23 कैच लपकें हैं। किसी भी फील्डर के लिए इतने कैच लपककर डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोडना आसान काम नहीं होने वाला है।

– महेला जयवर्धने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। टी20 वर्ल्ड कप में उनके नाम 1016 रन हैं।

– श्रीलंका के नाम टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा स्कोर करने का रिकॉर्ड है। श्रीलंका ने 2007 में केन्या के खिलाफ 260 रन ठोंक डाले थे।

Sri Lanka Cricket Bans 3 Players For A Year For

– वहीँ जब टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात आती है तो इसमें बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब हल हसन का नाम सबसे ऊपर आता है। हसन ने टी20 वर्ल्ड कप में कुल 41 विकेट झटकें हैं।

– टी20 वर्ल्ड कप में पहली हैट्रिक ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली ने 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ ली थी।

Brett Lee

– क्या आपको कभी याद आता है कि ज़िम्बाम्वे ने ऑस्टेलिया को कभी वर्ल्ड कप में हराया है। हम आपको बताते हैं। ज़िम्बाम्वे ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकटों से हराया था।

मयंती लैंगर ने अपने ससुर रोजर बिन्नी को नया BCCI अध्यक्ष बनने पर खास अंदाज में दी बधाई

0

रोजर बिन्नी की नियुक्ति से एक और रिकॉर्ड बना है कि रोजर बिन्नी बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने उस अध्यक्ष को पदस्थ किया है जो पहले भी भारत के लिए खेल चुका है। आपको बता दें कि इससे पहले कभी भी भारत के लिए खेलने वाले खिलाड़ी लगातार बीसीसीआई अध्यक्ष नहीं बने थे। अब सौरव गांगुली के बाद रोजर बिन्नी अध्यक्ष बने हैं।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के 36वें अध्यक्ष रोजर बिन्नी का पूरा नाम रोजर माइकल हम्फ्री बिन्नी है। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे मेहनती, ईमानदार क्रिकेटरों में उनका नाम शामिल है। 1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। भारतीय टीम को चैंपियन बनाने में बिन्नी का योगदान कपिल देव, संदीप पाटिल और यशपाल शर्मा जैसे क्रिकेट क्रिकेटरों से कम नहीं था।

Roger Binny 1

उनकी कप्तानी में ही राहुल द्रविड़, जवागल श्रीनाथ, अनिल कुंबले और वेंकटेश प्रसाद जैसे क्रिकेटरों ने अपना हुनर निखारा और पहचान बनाई। भारत की अंडर-19 टीम के कोच भी रहें हैं।

लोकप्रिय सपोर्ट एंकर और बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी मयंती लैंगर ने बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में अपने ससुर की नियुक्ति की सराहना करने के लिए एक प्यारा पोस्ट साझा किया।

Stuart Binny Mayanti Langer

मयंती लैंगर ने ट्विटर पर अखबार के स्पोर्ट्स पेज की तस्वीर साझा की, जिसमें बिन्नी की बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति की कवरेज थी। रोजर बिन्नी बीसीसीआई के अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुने गए हैं।


बता दें कि स्टुअर्ट बिन्‍नी ने 2014 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया था। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने अपना पहला वनडे मैच खेला। भारत के लिए 6 टेस्‍ट, 14 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलने वाले स्टुअर्ट ने 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने 17 जून 2014 को बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में वनडे मैच में 4.4 ओवर में मात्र 4 रन देकर छह विकेट लेकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।

बीसीसीआई ने महिला आईपीएल को दी मंजूरी

इस बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने महिला खिलाड़ियों के लिए आईपीएल को हरी झंडी दे दी है। यह आईपीएल कब होगा इसके विंडो/शेड्यूल के बारे में बाद में घोषणा की जायेगी। इसके अलावा 2023-2027 के लिए सीनियर मेन्स फ्यूचर टूर प्रोग्राम और 2022-2025 के लिए सीनियर वूमेन फ्यूचर टूर प्रोग्राम्स को भी मंगलवार को एजीएम द्वारा मंजूरी दी गयी।

BCCI के अध्यक्ष बनते ही रोजर बिन्नी ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए लिया बड़ा और महत्वपूर्ण फैसला

0

BCCI के नए अध्यक्ष का ऐलान हो चुका है। रोजर बिन्नी को मंगलवार को मुंबई में बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक में 36वां अध्यक्ष बनाया गया। इससे पहले रोजर बिन्नी कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोशियेशन के अध्यक्ष थे।

रोजर बिन्नी ने भारत के लिए 27 टेस्ट मैच और 72 वनडे मैच खेलें हैं। रोजर बिन्नी भारत की तरफ से एक आलराउंडर के रूप में खेला करते थे। 1983 के विश्व कप में रोजर बिन्नी ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 18 विकेट लिए थे। भारत के विश्व कप जीत में बिन्नी का महत्वपूर्ण योगदान था।

रोजर बिन्नी बीसीसीआई अध्यक्ष बनने पर आया बयान

Roger Binny

रोजर बिन्नी ने ANI को दिए गए अपने बयान में कहा, “बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर मैं मुख्य रूप से दो चीजों पर ध्यान देना चाहता हूं। सबसे पहली चीज यह है कि मैं खिलाड़ियों की चोटों की रोकथाम करना चाहता हूँ। जसप्रीत बुमराह विश्व कप से ठीक पहले चोटिल हो गए, जिससे टीम की पूरी योजना प्रभावित हुई। दूसरी चीज यह है कि मैं भारत में बनने वाली पिचों पर ध्यान देना चाहता हूं।”

गौरतलब है कि बिन्नी ने ये बातें हाल ही में भारतीय खिलाड़ियों के बहुत ज्यादा चोटिल होने पर कही है। बिन्नी का यह भी कहना है कि अब भारत की पिचें ज्यादातर सीमिंग ट्रैक की बनायीं जायेगी ताकि जब भारत इंगलैंड और साउथ अफ्रीका खेलने जाए तो वहां की पिचों पर अच्छे से खेल सकें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत इस साल लगभग 40 खिलाड़ियों को इंटरनेशनल मैच खिला चुका है। चोट की वजह से इतने सारे खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला।

जय शाह बीसीसीआई सचिव के रूप में काम करते रहेंगे। आशीष शेलार को BCCI कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष होंगे, जबकि देवजीत सैकिया संयुक्त सचिव होंगे।

पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन की भविष्यवाणी, भारत का ये खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप में करेगा धमाल

0

भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की तारीफ़ इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने की है। पीटरसन ने कहा है कि राहुल ऑस्ट्रेलिया में ICC T20 विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। केविन पीटरसन ने भविष्यवाणी की है कि 30 वर्षीय राहुल इस बार के वर्ल्ड कप में बहुत रन ठोकेंगे।

एक वेबसाइट में लिखे अपने कॉलम में पीटरसन ने राहुल की तारीफ़ करते हुए कहा कि राहुल बल्ले से इस विश्व कप में अलग होंगे। उन्होने लिखा, “मैं राहुल से प्यार करता हूं। मुझे लगता है कि वह इस समय दुनिया में नंबर 1 बल्लेबाज है। वह बिल्कुल शानदार है। बाउंस पिच में, स्विंग करने और सीमिंग कंडीशन में मुझे लगता है कि वह बहुत ही अच्छे तरीके से खेलते है।”

राहुल ने हाल मे किया है अच्छा प्रदर्शन

KL Rahul 1

ऑस्ट्रेलिया मे विश्व कप से पहले अभ्यास मैच में राहुल ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा है। पर्थ में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में उन्होने 74 रनों की पारी खेली और इसके बाद ब्रिस्बेन के गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में उन्होने 57 रन बनाए।

एशिया कप 2022 के आखिरी सुपर फोर मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ राहुल ने 62 रन बनाए थे। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के पांच मैचों में उन्होने तीन अर्द्धशतक लगाए थे।

भारत को विश्व कप जीतने का नहीं माना दावेदार

Team India Rohit Sharma Virat Kohli Kl Rahul

भले ही पीटरसन ने केएल राहुल को विश्व कप में फेवरेट बताया है लेकिन उन्होने भारतीय टीम को विश्व कप जीतने का दावेदार नही बताया है। पीटरसन ने भविष्यवाणी की है कि 2022 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड जीतेगा। 2021 मे न्यूजीलैंड द्वारा हारकर इंगलैंड सेमीफाइनल से बाहर हो गया था।

पीटरसन ने वर्तमान व्हाइट बॉल टीम की तारीफ़ करते हुए कहा, “इंग्लैंड की यह व्हाइट बॉल टीम बहुत ही शानदार है। इस टीम ने सभी बेस को कवर कर लिया है, और मुझे लगता है कि वे इस विश्व कप में फेवरेट हैं। पाकिस्तान में उन्होने शानदार सीरीज जीती। और जिस तरह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास मैच खेले हैं, उसमें वे बहुत आश्वस्त हैं। यह एकदम सही बिल्ड-अप रहा है।”

उन्होने आगे कहा कि इंग्लैंड मेरे लिए विश्व कप जीतने की पसंदीदा टीम है। उनके पास सभी विभागों में गहराई मे ताकत है। उनके पास बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं, आदिल राशिद के रूप में एक शानदार स्पिनर है और उनकी बल्लेबाजी की क्षमता किसी से छुपी नही है।

India Vs South Africa Records

पीटरसन ने आगे भविष्यवाणी की कि इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीकी टीम डार्क हॉर्स साबित होगी। उन्होने लिखा, ” दक्षिण अफ्रीका इस टूर्नामेंट में डार्क हॉर्स हो सकता है, क्योंकि मौसम की स्थिति उनके अनुरूप होगी। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी आक्रमण मे मार्को जेन्सन, एनरिक नॉर्टजे और कैगिसो रबाडा हैं जो किसी भी बल्लेबाजी यूनिट को ध्वस्त करने का माद्दा रखते हैं। सभी ने देखा है कि रबाडा और नॉर्टजे ने आईपीएल में क्या किया है। जब वे एक सीज़न के लिए एक साथ खेले तो विरोधी टीमों की कमर तोड़ दी थी। इस विश्व कप में भी वे ऐसा ही करेगें।”

पाकिस्तान खेलने नहीं जायेगी टीम इंडिया जय शाह के बयान के बाद बौखलाया पाकिस्तान, लिया बड़ा एक्शन

0

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने की बात कही है, जिसके बाद पूरे पाकिस्तान को मिर्ची लग गयी है। शाह ने मंगलवार को साफ कर दिया कि टीम इंडिया पाकिस्तान में खेलने के लिए नहीं जाएगी और एशिया कप 2023 न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट किया जाएगा।

शाह के इस बयान के बाद पाकिस्तान ने अब भारत को गीदड़ भभकी देनी शुरू कर दी है। पाकिस्तान ने अब कहा है कि एशिया कप 2023 के लिए अगर टीम इंडिया उनके देश का दौरा नहीं करती है तो वो एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) से हट सकता है।

Jay Shah Sourav Ganguly Pti

सूत्रों के हवाले से है कि भारत अगर पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार करते हैं तो फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) एशियाई क्रिकेट परिषद से बाहर होने पर विचार करेगी। सूत्रों ने जियो टीवी को बताया कि पीसीबी भारत के फैसले पर प्रतिक्रिया देने के लिए विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहा है।

सूत्रों ने कहा, ”पीसीबी विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहा है, उनमें से एक एसीसी से अलग होने वाली बात भी है। अगर वे ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो उनके साथ रहने का कोई मतलब नहीं है।”

India Vs Pakistan Babar Azam Virat Kohli

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सईद अनवर ने जय शाह के बयान पर गुस्सा जाहिर किया है। अनवर ने कहा है कि बीसीसीआई अगर अगले साल होने वाले एशिया कप 2023 को किसी न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट करता है तो फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को भी भारत में 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में खेलने नहीं जायेगा और इस टूर्नामेंट को भी भारत से बाहर किसी दूसरे स्थान पर आयोजित कराना चाहिए।