Home Blog Page 26

VIDEO: शादाब खान रनआउट के लिए बॉल मांगते रहे हारिस रऊफ निशाना लगाते रहे, जमकर उड़ा मज़ाक

0

पाकिस्तान गेंदबाज हारिस रऊफ ने पिछले कुछ समय में अच्छा प्रदर्शन किया है और वे पाकिस्तान के प्राइम गेंदबाजों में से एक रहे हैं। लेकिन फील्डिंग के मामले में हारिस रऊफ के उतने अच्छे नहीं हैं। हमने कई बार पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान पर फील्डिंग में ऐसी ऐसी आम गलतियां करते देखा है जिनको देखकर कई बार हंसी आती है वहीं पाकिस्तान के दर्शकों को गुस्सा आता है। आज ऐसा ही नजारा गाबा में देखने को मिला जहां इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच वार्म अप मैच चल रहा था।

इस मैच में हारिस रऊफ आसान रन आउट करने से चूक गए। पााकिस्तान को आसानी से लियाम लिविंगस्टोन का महत्वपूर्ण विकेट मिल सकता था, लेकिन जब उनको आसानी से रन आउट करने की बात आई तब हारिस रऊफ ने बड़ी गलती कर दी।

दरअसल जब इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान द्वारा दिए गए 161 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी तो पारी के नौवें ओवर में यह घटना हुई। शादाब खान द्वारा फेंके गए इस ओवर की अंतिम गेंद पर, लिविंगस्टोन ने ऑफ स्टंप लाइन पर खेलते हुए गेंद को कवर की ओर शॉट खेला। शॉट खेलते ही इंग्लिश बल्लेबाज ने तुरंत दौड़ना शुरू कर दिया था। नॉन-स्ट्राइकर हैरी ब्रूक ने रन नहीं लेना चाहते थे और आधे-अधूरे मन से क्रीज के बाहर आए।

लिविंगस्टोन के चिल्लाने और मना करने पर पहले दोनों बल्लेबाजों के बीच खराब तालमेल देखने को मिला। हालांकि हैरी ब्रुक तब तक लगभग दूसरे छोर पर पहुंच गए थे। हारिस रऊफ आसानी से गेंदबाज के हाथों में बॉल फेंककर बल्लेबाज को आउट कर सकते थे। लेकिन, यहां पर उन्होंने डायरेक्ट हिट करने का मन बनाया लेकिन, स्टंप पर निशाना ना लगा सके और निशाना चूक गया।


हारिस रऊफ के चूकने के बाद गेंदबाज शादाब खान की प्रतिक्रिया देखने वाली थी। शादाब खान हारिस रऊफ की इस गलती से काफी खफा नजर आए क्योंकि यहां पाकिस्तान को आसानी से एक रन आउट मिल सकता था जिसे हारिस ने खो दिया। बता दें कि पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट गंवाकर 160 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 14.4 ओवर में ही चार विकेट पर 163 रन बनाकर मैच जीत लिया। बारिश की वजह से यह मैच 19-19 ओवरों का खेला गया था।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैथ्यू वेड ने एक सप्ताह के बाद अपनी बेईमानी पर दी प्रतिक्रिया, कही ये बात

0

इंग्लैंड क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली। इस सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने एक ऐसी गलती कर दी थी जिसकी वजह से उनकी वर्ल्ड क्रिकेट में काफी फजीहत हुई। तमाम पूर्व क्रिकेटरों ने मैथ्यू वेड को इस घटना के लिए गलत ठहराया था। वहीँ इस बात को एक हफ्ते हो चुके हैं और अब जाकर मैथ्यू वेड ने अपनी गलती मानी है। आइये जानते हैं कि क्या है पूरा मामला-

ऑस्ट्रेलियाई कीपर-बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने स्वीकार किया कि वह पिछले हफ्ते मार्क वुड के साथ अपने विवादास्पद रन-इन घटना में गलत थे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें आउट दिया गया होता तो वह बिना किसी शिकायत के पवेलियन लौट जाते।

यह घटना ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दूसरे T20I में हुई। दरअसल 17वें ओवर की तीसरी गेंद मार्क वुड ने तेज शार्ट फेंकी। जो मैच्यु वेड के बल्ले से लगी और ऊपर उठ गई। मार्क वुड ने अपने फॉलो-थ्रू में कैच के लिए जाने की कोशिश की, लेकिन वेड मार्क वुड के रास्ते में आ गए और वीडियो में जो दिखा उसमे लगा कि वेड वुड को अपने हाथों से रोक रहे थे ताकि वुड कैच न ले सकें।

FB IMG 1665321307980

इंग्लिश कप्तान जोस बटलर और वुड ने अंपायर से सवाल किया, लेकिन जब अम्पयार ने बटलर से इसके लिए अपील करने को कहा तो उन्होंने मना कर दिया।

अब एक हफ्ते के बाद 34 वर्षीय वुड ने अपनी गलती मानी है कि उन्होंने इस घटना का जब वीडियो देखा तो वह चकित रह गए। उन्होंने जोर देकर कहा कि उन्होंने यह जानबूझकर नहीं किया था। उनका वुड को कैच लेने से रोकने का कोई इरादा नहीं था।

अपने बयाने में वुड ने कहा, “जब मैंने इसे मैच के बाद देखा तो यह गन्दा लग रहा था। यह उन चीजों में से एक थी जो बहुत तेजी से हुई। मुझे लगता है कि जब मैं मैदान से बाहर निकला तो केन रिचर्डसन ने मुझे इसके बारे में बताया था। रिचर्डसन ने मुझसे कहा, ‘आपने उसे धक्का दिया’। मैं ऐसा था, ‘नहीं, मैंने नहीं किया’। और फिर मैंने रीप्ले देखा और मैं अवाक था।”

FB IMG 1665321317238

वेड ने आगे कहा, “वुड 150 किमी प्रति घंटे की गेंदबाजी कर रहे थे। स्पीड बहुत ज्यादा थी। मुझे तो नहीं लगा कि गेंद मेरे बल्ले से लगी। यह मेरे सिर पर लगी। मैं रन लेने के लिए भागा। लेकिन वार्नर ने मुझे वापस भेजा, मैंने मुड़कर देखा और वुड को दौड़ते हुए देखा। तब मुझे यकीन नहीं था कि मैं रन आउट होने वाला था या गेंद कहां थी। यह सब सचमुच ऐसे ही हुआ। और फिर अगले मिनट, मैं जमीन पर था, ऊपर देखा और गेंद नीचे आ रही थी। तो हाँ, यह बहुत अच्छा नहीं लगा।”

इसके अलावा, वेड ने कहा कि अगर अम्पयार उन्हें आउट देते तो वह फैसले का कोई विरोध नहीं करते। जब बटलर से बाद में अपील न करने के बारे मे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह अपील करके ऑस्ट्रेलिया में कोई कंट्रोवर्सी नहीं करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने अपील नहीं की।


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोई भी ऑस्ट्रेलियाई कभी भी फील्ड में बाधा डाल कर आउट नहीं हुआ है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ 11 बल्लेबाज ही इस तरह से आउट हुए हैं इसमें ऑस्ट्रेलिया का एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं है।

कप्तान रोहित शर्मा ने बताया क्यों दिया मोहम्मद शमी को आखिरी ओवर, जिसमें भारत को मिले 4 विकेट

0

टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से भिड़ने से पहले भारतीय टीम ने ने सोमवार को पहले वॉर्म-अप मैच खेला जिस में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 6 रनों से शिकस्त दी। इस रोमांचक मैच में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा दिया। पूरे मैच में शमी ने गेंदबाजी नहीं की, लेकिन आखिरी के 20वें ओवर में सिर्फ 4 रन देकर 3 विकेट झटके और भारतीय टीम को मैच जिताया।

मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम 187 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी थी, लेकिन आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी। कप्तान रोहित शर्मा ने काफी सोच विचार करने के बाद आखिरी ओवर मोहम्मद शमी को दिया और उनका यह फैसला सही साबित हुआ। आखिरी ओवर में क्रीज पर पैट कमिंस और जोश इंग्लिस की जोड़ी मौजूद थी। यहां से लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया यह मैच आसानी से जीत लेगी। शमी ने पहली दो गेंदों पर 4 रन दिए थे।

मगर इसके बाद तीसरी गेंद पर उन्होंने पैट कमिंस को आउट किया। इस गेंद पर सीमा रेखा पर विराट कोहली ने एक हाथ से लाजवाब कैच पकड़ा और यहीं से मैच पलट गया अगर यह छक्का हो जाता तो भारत यह मैच हार सकता था लेकिन कोहली ने अपनी शानदार फील्डिंग से भारतीय टीम को मैच में बनाए रखा फिर रही सही कसर मोहम्मद शमी ने पूरी कर दी।

Rohit Sharma Mohammad Shami

इसके बाद अगली बॉल पर एश्टन एगर रनआउट हो गए। अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 2 बॉल पर 7 रन चाहिए थे। पांचवीं बॉल पर शमी ने जोश इंग्लिस को क्लीन बोल्ड कर दिया। आखिरी बॉल पर 7 रन चाहिए थे, लेकिन शमी ने केन रिचर्ड्सन को भी क्लीन बोल्ड कर दिया इस तरह भारत 6 रनों से मैच जीत गया।

क्यों दिया मोहम्मद शमी को आख़िरी ओवर

मैच खत्म होने के‌ बाद कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की और अपने बयान में कहा कि, ” सुधार की गुंजाइश है, लेकिन मैं गेंदबाजों से अधिक निरंतरता चाहता हूं। आपको चीजों को सरल रखने और कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है। कुल मिलाकर हमारे लिए यह मैच अच्छा रहा। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की साझेदारी अच्छी थी और इसने हम पर दबाव डाला। हालांकि वह (मोहम्मद शमी) लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं, इसलिए हम उन्हें एक ओवर देना चाहते थे। उसे एक चुनौती देना चाहता था और उसे अंतिम ओवर फेंकने देना चाहता था, और आपने देखा कि उसने क्या किया”

IND vs AUS: विराट कोहली ने जबरदस्त कैच देखकर ऑस्ट्रेलिया की लड़की भी हुई इंप्रेस, देखिए वीडियो

0

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में मोहम्मद शमी के शानदार आखिरी ओवर के बदौलत भारत ने 6 रन से मैच जीत लिया हे। ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में 11 रन चाहिए थे, लेकिन शमी ने आखिरी ओवर में मात्र 4 रन देकर 3 विकेट हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 180 रनों पर समेट दिया। इस जीत में विराट कोहली की जबरदस्त फील्डिंग का भी बहुत बड़ा योगदान रहा। विराट कोहली ने पहले तो एक बहुत अच्छी थ्रो मारकर रन आउट किया उसके बाद एक बेहतरीन कैच भी पकड़ा।

विराट कोहली ने अपनी फील्डिंग से सभी का दिल जीत लिया। विराट कोहली ने मैदान पर चीते की रफ्तार से शानदार फील्डिंग का नजारा दिखाया। आस्ट्रेलिया की पारी के 20वें ओवर के दौरान विराट कोहली ने जो किया उसपर आंखों को यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल होगा। विराट कोहली हवा में उड़े और निश्चित छक्के को कैच में बदल दिया।

20वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने पैट कमिंस को चकमा देने के लिए लो फुलटॉस गेंद का सहारा लिया। पैट कमिंस शमी की गेंद भाप गए और सामने की दिशा में शॉट मारा। बांउड्री लाइन पर खड़े विराट कोहली हवा में उड़े और 1 हाथ से कैच पकड़ लिया। यह काफी मुश्किल कैच था और अगर विराट कोहली कैच नहीं पकड़ते तो मैच का परिणाम कुछ और हो सकता था क्योंकि यह छक्का होता।


विराट कोहली का पैर बाउंड्री लाइन से भी बेहद करीब था। उसे छूने से थोड़ा सा बचा। इस वॉर्मअप मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम 180 रन पर ही ऑल आउट हो गई। इस जीत के बाद भारतीय टीम का आत्मविश्वास जरूर बढ़ेगा। 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ भारत का पहला वर्ल्ड कप का मैच होगा।

20221017 141228

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में मोहम्मद शमी ने किया कमाल चार गेंदों पर 4 विकेट

0

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले अभ्यास मैच में भारतीय टीम ने 6 रन से शानदार जीत दर्ज की। यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के द गाबा स्टेडियम में खेला गया। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को 187 रन का टारगेट दिया। भारत की तरफ से केएल राहुल और सूर्य कुमार यादव ने अच्छी पारी खेली।

केएल राहुल ने 33 गेंदों पर 57 रन बनाए। जबकि सूर्यकुमार यादव ने बढ़िया पारी खेलते हुए 50 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की टीम 180 रन ही बना सकी और ऑल आउट हो गई। हालांकि कप्तान एरोन फिंच ने कमाल की पारी खेलते हुए 54 गेंदों पर 76 रन बनाए। जब तक फिंच क्रीज पर डटे हुए थे ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी था और लग रहा था कि यह मैच कंगारू टीम आसानी से जीत जाएगी। लेकिन आखिरी दो ओवरों में गेम पलट गया।

20221017 132333

आख़िरी दो ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 16 रन चाहिए थे, 19वें ओवर में हर्षल पटेल ने अच्छी गेंदबाजी की और रन बचाए। पहली ही गेंद पर हर्षल ने फिंच को क्लीन बोल्ड किया फिर विराट कोहली ने एक शानदार रन आउट भी किया। उसके बाद आखिरी 20वें ओवर में तो मोहम्मद शमी ने कमाल ही कर दिया आख़िरी चार गेंदों पर चार विकेट लिए जिसमें तीन उनके खुद के और एक रन आउट शामिल था। मोहम्मद शमी ने इस मैच में सिर्फ एक ही ओवर डाला और उसी में हीरो बन गए। मोहम्मद शमी ने साबित कर दिया कि वे बुमराह की जगह परफेक्ट रिप्लेसमेंट हैं।

इस प्रकार भारत ने 6 रन से इस मुकाबले में रोमांचक जीत दर्ज की, जिसके हीरो मोहम्मद शमी रहे। टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रमश: 15 और 19 रन की पारी खेलकर आउट हुए। वहीं, हार्दिक पांड्या ने टीम के ले महज 2 रन बनाए, जबकि स्टार बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी 14 रन की पारी खेल पवेलियन वापिस लौटे। अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने टीम के लिए 6-6 रन बनाए।

टी-20‌ वर्ल्ड कप के दौरान आईसीसी के नए फैसले को कई देशों के कप्तानों ने मानने से किया इंकार

0

क्रिकेट का महाकुंभ यानी टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। पहला मैच आज श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप से पहले आईसीसी की ओर से क्रिकेट के कुछ नए नियम लागू करने का ऐलान किया है। लेकिन इन नए नियमों में से एक नियम ऐसा भी है जिसपर विश्वकप में हिस्सा ले रही कई टीमों के कप्तान राजी नहीं है। आखिर यह कौनसा नियम है आइये आपको बताते हैं।

दरअसल टी20 विश्वकप में हिस्सा ले रही टीमों के कप्तानों की संयुक्त प्रेस वार्ता की गई थी। जिसमें कप्तानों ने पत्रकारों के कई सवालों का अच्छे से जवाब दिया, उसी में एक सवाल ने प्रेस वार्ता के दौरान यह सवाल पूछा कि कौन मांकडिंग यानि नॉन स्ट्राइकर छोर पर बल्लेबाज को आउट करने के समर्थन में है। आपको बता दें कि अब ऐसा करना आईसीसी के क्रिकेट नियमों के अनुसार सही है।

T20 World Cup 2022

लेकिन जब यह सवाल पूछकर पत्रकार ने कहा कि जो भी इसके पक्ष में हैं हाथ उठाकर अपना समर्थन दे सकता है। तो किसी भी कप्तान ने अपना हाथ नहीं उठाया और इस नियम को सही मानने से इंकार कर दिया। हालांकि इस दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा मंच पर मौजूद नहीं थे। क्योंकि यह वाक्य दूसरे ग्रुप के कप्तानों से वार्ता के दौरान हुआ था।

आपको याद होगा कि अभी कुछ दिन पहले जब भारतीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा ने चार्ली डीन को ऐसे ही रन आउट किया था तो खूब बवाल मचा था और लोगों की राय बंटी हुई थी। दीप्ति के अलावा भारत के गेंदबाज दीपक चाहर ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाज से मांकडिंग के जरिए छेड़ खानी की लेकिन उन्हें आउट नहीं किया और वार्निंग देकर छोड़ा था। वैसे इस नियम के बारे में आपका क्या मानना है कमेंट करके अपनी राय अवश्य दिजिएगा।