Home Blog Page 29

VIDEO: महेंद्र सिंह धोनी ने बताया अपने क्रिकेट आइडल का नाम, बोले- मैं उनकी तरह बनना चाहता था

0

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भले ही क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन उनको आज भी करोड़ों फैन्स मिस करते हैं. आज धोनी भारत में लाखों युवा बच्चों के प्रेरणास्रोत हैं और क्रिकेट खेलने वाले बच्चे उनकी तरह बनना चाहते हैं लेकिन क्या आपको पता हैं धोनी का आदर्श कौन है.

धोनी ने अपने क्रिकेट आइडल का के बारे में बताया है। धोनी के आदर्श भारतीय टीम के पूर्व ओपनर और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर हैं. धोनी हमेशा उनकी तरह खेलना चाहते थे और वही उनके क्रिकेट आइडल हैं।

एक इवेंट में धोनी ने कहा कि, “मेरे क्रिकेट आदर्श हमेशा सचिन तेंदुलकर रहे हैं। हर एक भारतीय की तरह, जब भी मैं सचिन को खेलता देखता था तो मैं हमेशा उनकी तरह खेलना चाहता था, लेकिन बाद मैं मैंने पाया कि मैं उनकी तरह नहीं खेल सकता। हालांकि, मेरे दिल में हमेशा यही था। मेरा हमेशा से उनकी तरह खेलने का ड्रीम रहा।”

Sachin Tendulkar MS Dhoni

हाल ही में एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर टेनिस कोर्ट पर एक साथ देखा गया था। जहां वे एक कंपनी के ब्रांड के विज्ञापन के शूट के लिए पहुंचे थे। साल 2020 में महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. हालांकि वह आईपीएल में अभी भी चेन्नई की तरफ से खेल रहे हैं.


साल 2023 में भी वह चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते नजर आएंगे यह बात भी पक्की हो चुकी है. पिछले कुछ समय से उनके आईपीएल से संन्यास की अटकलें लग रही है, मगर धोनी ने इस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. फैन्स नहीं चाहते कि धोनी अभी क्रिकेट से पूरी तरह हो जाये.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाए गए सौरव गांगुली, जाते जाते छलका दादा का दर्द

0

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली अब अध्यक्ष पद से हटा दिए गए हैं। उनकी जगह अब रोजर बिन्नी बीसीसीआई के अध्यक्ष बनेंगे। हालाँकि रिपोर्टों का दावा है कि गांगुली बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में बने रहना चाहते थे, लेकिन कथित तौर पर उन्हें अन्य सदस्यों से वह समर्थन नहीं मिला जो उन्हें चाहिए था।

गांगुली के BCCI अध्यक्ष पद पर जारी न रहने की एक वजह बोर्ड के प्रायोजक को बताया जा रहा हैं, जो गांगुली से खुश नहीं हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वह प्रतिद्वंद्वी ब्रांड का प्रचार करते हैं। इस मामले पर सदस्यों के बीच कई बार चर्चा हो चुकी है। अध्यक्ष पद से हटाए जानें पर सौरव गांगुली की बातों मे निराशा दिखी। बंधन बैंक के एक कार्यक्रम में बोलते हुए, गांगुली ने कहा कि वह लंबे समय से एडमिनिस्ट्रेशन में रहे हैं और अब कुछ और करना चाहते हैं।

गांगुली ने कहा, “मैं एक एडमिनिस्ट्रेटर रहा हूं और मैं कुछ और भी करना चाहता हूं। आप जीवन में जो कुछ भी करते हैं वह सबसे अच्छे दिन होते हैं जब आप भारत के लिए खेलते हैं, वह सबसे बेहतरीन होता है। मैं बीसीसीआई का अध्यक्ष रहा हूं और आगे भी मैं बड़ी चीजें करता रहूंगा। आप हमेशा के लिए खिलाड़ी नहीं रह सकते, आप हमेशा के लिए एडमिनिस्ट्रेटर नहीं रह सकते। दोनों काम करके बहुत अच्छा लगा।”

आप एक दिन में अंबानी या नरेंद्र मोदी नहीं बनते

Ganguly Kohli Afp

उन्होंने अपने बयान में कहा, “मैंने कभी इतिहास में विश्वास नहीं किया, लेकिन मैने जो भी किया उस पर मुझे गर्व है। आप एक दिन में अंबानी या नरेंद्र मोदी नहीं बनते हैं। आपको वहां पहुंचने के लिए महीनों और वर्षों तक काम करना पड़ता है।”

गांगुली ने कप्तान के रूप में भारतीय टीम का नेतृत्व करने के अपने अनुभव के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, “टीम का नेतृत्व करने वाले छह खिलाड़ी थे। मैं राहुल द्रविड़ के लिए खड़ा हुआ था जब उन्हें एक दिवसीय टीम से लगभग हटा दिया गया था। मैंने टीम चुनने में उनके सुझाव लिए। टीम के माहौल में इन चीजों पर ध्यान नहीं दिया जाता है।”

Sourav Ganguly with MS Dhoni

गांगुली ने आगे कहा, “मैं पांच साल तक बंगाल क्रिकेट संघ का अध्यक्ष रहा। मैं सालों से बीसीसीआई का अध्यक्ष हूं। आपको कभी न कभी चीजों को छोड़ना पड़ता है। एक प्रशासक के तौर पर आपको काफी योगदान देना होता है और टीम के लिए चीजों को बेहतर बनाना होता है। मैं एक खिलाड़ी होने के नाते ये चीजें समझी थी। मैंने एक प्रशासक के रूप में अपने समय का भरपूर आनंद लिया। आप हमेशा के लिए नहीं खेल सकते और आप हमेशा के लिए प्रशासन में नहीं रह सकते।”

गांगुली की जगह रोजर बिन्नी अध्यक्ष

Sourav Ganguly Roger Binny

रोजर बिन्नी गांगुली की जगह लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने पहले ही अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है और उनके निर्विरोध चुने जाने की संभावना है। गांगुली जहां बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटने जा रहे हैं, वहीं जय शाह बोर्ड के सचिव बने रहेंगे। बीसीसीआई में कुछ अन्य बदलाव भी किए जाने की उम्मीद है क्योंकि शीर्ष अधिकारियों में फेरबदल किया जा रहा है।

इस हफ़्ते की शुरुआत में यह बताया गया था कि गांगुली बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में अपना दूसरा कार्यकाल नहीं शुरू कर पाएंगे। 50 वर्षीय गांगुली 2019 में बीसीसीआई के अध्यक्ष बने थे।

सौरव गांगुली ने अपने प्रशासनिक करियर की शुरुआत 2015 में CAB के अध्यक्ष के रूप में की थी। अक्टूबर 2019 में उन्होंने बीसीसीआई की कुर्सी संभाली। उनके कार्यकाल में कोविड -19 के बावजूद आईपीएल हुआ।

सूर्या और रोहित नहीं बल्कि ये 2 खिलाड़ी दिलाएंगे भारत को वर्ल्ड कप की चमचमाती ट्रॉफी- जैक कैलिस

0

टी-20 विश्व कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से होने जा रही है, उससे पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व आलराउंडर जैक कैलिस का बड़ा बयान सामने आया है। कैलिस ने भारत के उन दो खिलाड़ियों के नाम का बताया है, जो भारत के लिए टी-20 विश्व कप में अहम भूमिका निभाने वाले हैं और विश्व कप का खिताब जिता सकते हैं। सबसे बड़ी बात इन दो नामों में रोहित शर्मा और सूर्य कुमार यादव का नाम शामिल नहीं है, तो वे कौनसे दो बड़े खिलाड़ी हैं जिन पर जैक कैलिस को पूरा भरोसा है? आइये आपको बताते हैं।

जैक कैलिस ने टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और विराट कोहली को वर्ल्ड कप के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी बताया है। उनका मानना है कि इन दोनों खिलाड़ियों में वो क्षमता है जो भारत को वर्ल्ड कप की चमचमाती ट्रॉफी दिला सकती है। उन्होंने पांड्या को लेकर कहा कि हार्दिक ने हाल ही में टी-20 में बढ़िया खेल दिखाया है, ऐसे में वो ऑस्ट्रेलिया में महत्वपूर्ण होंगे।

Virat Kohli Hardik Pandya

जब जैक कैलिस से भारत के भविष्य के बारे में ये सवाल पूछा गया कि क्या आगे चलकर हार्दिक को टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर देख सकते हैं? तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि फिलहाल मुझे नहीं पता कि भारतीय टीम प्रबंधन भविष्य में हार्दिक को यह जिम्मेदारी सौंपेगा या नहीं।

ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर बल्लेबाजी मुश्किल

दक्षिण अफ्रीका की टीम के बारे में कैलिस का कहना है कि आस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाजों की मददगार पिचें होना दक्षिण अफ्रीका के लिए अच्छा संकेत है, लेकिन टी-20 विश्व कप जैसा टूर्नामेंट जीतने के लिए सिर्फ अनुकूल परिस्थिति होना ही काफी नहीं है। इसके लिए अच्छा खेलना भी जरूरी है, क्योंकि ऐसी पिचों पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता।

Hardik Pandya Ben Stokes

वहीं कैलिस ने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक के साथ साथ इंग्लैंड के ऑल राउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स की भी जमकर तारीफ की। जैक कैलिस ने कहा कि हार्दिक पांड्या और बेन स्टोक्स खिलाड़ियों की एक दुर्लभ नस्ल के हैं, जिनकी देखभाल करने की आवश्यकता है। कैलिस का मानना ​​है कि आगामी वर्ल्ड कप में पांड्या और स्टोक्स दोनों अपनी-अपनी टीमों पर एक बड़ा प्रभाव डालेंगे। दोनों ऑलराउंडर एक ही शैली के नजर आते हैं।

ऑस्ट्रेलिया में दूसरे अभ्यास मैच में भारतीय टीम की शर्मनाक हार, इस टीम का वर्ल्ड जीतना मुश्किल

0

आज भारत और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वार्म अप मैच खेला गया. जिसमे भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा और टीम को हार का सामना करना पड़ा. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के नौसिखिये खिलाडियों के हाथों मिली हार के बाद भारतीय फैन्स का गुस्सा फुट पड़ा और लोग वर्ल्ड कप टीम की आलोचना करने लगे.

इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. जिसके बाद वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने अच्छी क्रिकेट खेलते हुए भारतीय टीम के सामने 168 रन पर टारगेट रखा. जिसके जवाब में टीम इंडिया की शुरूआत ही काफी खराब रही. भारत की तरफ से राहुल और रिषभ पंत ओपनिंग करने उतरे थे लेकिन यह ओपनिंग जोड़ी कामयाब नहीं रही

Rahul Dravid Team India

रिषभ पंत इस मैच में सिर्फ 9 रनों पर आउट हो गए. हालांकि दूसरी तरफ राहुल ने पारी को संभालने की कोशिस की और अच्छी पारी भी खेली लेकिन नए आये बल्लेबाज़ दीपक हुड्डा भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 6 रन बनाकर आउट हो गए. हार्दिक पंड्या ने भी सिर्फ 17 रन की पारी खेली. सूर्य कुमार यादव को इस मैच में आराम दिया गया था.

12 गेदों में चाहिए थे 41 रन

अक्षर पटेल 2 रन बनाकर आउट हुए और दिनेश कार्तिक भी सिर्फ 10 रन ही बना सके. कुल मिलाकर इस मैच की कप्तानी कर रहे केएल राहुल को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ ज्यादा देर तक क्रीज पर टिकने में कामयाब नहीं हो पाया. जिसकी वजह से टीम इंडिया को इस मुकाबले में 36 रन से हार का सामना करना पड़ा है. राहुल ने इस मैच में 74 रन की पारी खेली. उनके आउट होने के बाद भारत को 12 गेदों में 41 रन चाहिए थे जिन्हे बना पाना मुश्किल था.

KL Rahul

गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने इस मुकाबले में अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में 32 रन देकर 3 विकेट लिए. वो इस मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट लेने बाले भारतीय गेंदबाज रहें. जबकि हर्षल पटेल ने 2 और अर्शदीप के हिस्से में 1 विकेट आया. अक्षर पटेल को कोई विकेट नहीं मिला

केएल राहुल बने भारत की वर्ल्ड कप टीम के कप्तान, आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर किया कमाल

0

टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले भारतीय टीम वॉर्म-अप मैच खेल रही है। टीम इंडिया और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दूसरा दूसरा वॉर्म-अप मैच खेला जा रहा है जिसमें कप्तान रोहित शर्मा नहीं बल्कि राहुल को बनाया गया है. रोहित शर्मा प्लेइंग XI का तो हिस्सा हैं, लेकिन टीम की कप्तानी केएल राहुल को दी गई है।

राहुल अपनी कप्तानी में टीम को कैसे संभाल पाते हैं ये देखना होगा. हालांकि राहुल के पास आईपीएल में कप्तानी करने का अच्छा खासा अनुभव है. वहीं इस दूससे वॉर्म-अप मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग XI में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को जगह नहीं मिली है उनको इस मैच में रेस्ट दिया गया हैं।

पिछले वार्म अप मैच में भारत को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से हराया था. टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब सिर्फ तीन दिन ही बचे हैं। हालांकि भारत का पहला मैच 23 तारीख को होना है जिसमे उसका सामना पाकिस्तान से होगा.

KL Rahul Rohit Sharma

भारत ने इस मैच में पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अच्छी शुरुआत की और पावर प्ले के छह ओवरों में एक विकेट पर 51 रन बना लिए थे। इसके बाद 10 ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट पर 78 रन था। आर अश्विन ने एक ही ओवर में तीन विकेट निकाले और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को वापसी दिलाई।

वार्म अप मैच में टीम इंडिया की प्लेयिंग 11: रोहित शर्मा, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह।

भारतीय खिलाड़ी बहा रहे जमकर पसीना

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से लगभग 20 दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई थी और वह यहां आकर तैयारियों में जुटी है। भारतीय खिलाड़ी कड़ा अभ्यास कर रहे हैं जिसमें फिटनेस, बल्लेबाजी और गेंदबाजी तथा क्षेत्ररक्षण का अभ्यास शामिल है। कोच राहुल द्रविड़, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे और क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप की देखरेख में अभ्यास चल रहा हैं।

Team India Rohit Sharma Virat Kohli Kl Rahul

गेंदबाजी कोच महाम्ब्रे ने कहा कि, “ऑस्ट्रेलिया में उछाल काफी है। इसलिए जल्दी आने से गेंदबाजों को परिस्थितियों से तालमेल बिठाने का मौका मिला। जिस तरह से हमारी प्रक्टिस चल रही है उससे हम काफी खुश हैं। अब हम मैच खेलने के लिए तैयार हैं।”

यह भी पढ़ें : डेल स्टेन ने दी BCCI को सलाह, वर्ल्ड कप चाहिए तो इस गेंदबाज को बुमराह की जगह ऑस्ट्रेलिया भेज दो

सूर्य कुमार यादव को भारतीय टीम से रखा बाहर, देखिए दूसरे वार्म अप मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन

0

भारतीय टीम वर्ल्ड कप के लिए पुरजोर तैयारियां कर रही है। ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी टीम ने सोमवार को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला वार्म अप मैच खेला था जिसमें भारतीय टीम को 13 रन से जीत मिली थी लेकिन हर्षल पटेल को काफी रन पड़े थे। आज भारतीय टीम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन के साथ अपना दूसरा वार्म अप मैच खेलने जा रही है।

इस वार्म अप मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है। जिनमें पहला है सूर्य कुमार यादव का जिन्होंने पिछले वार्म अप मैच में शानदार अर्धशतक लगाया था। सूर्या के अलावा विराट कोहली और यूजी चहल को भी आराम दिया गया है।

केएल राहुल बने कप्तान

Rohit Sharma KL Rahul

आपको बता दें कि इस मैच की कप्तानी रोहित शर्मा नहीं बल्कि केएल राहुल कर रहे हैं। कप्तानी का जिम्मा राहुल के कंधों पर सौंपा गया है। विराट कोहली की जगह पर बल्लेबाज दीपक हुड्डा को शामिल किया गया है। इस वार्म अप मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि कुछ लोग गेंदबाजी करने के इस फैसले को गलत बता रहे हैं उनका तर्क यह है कि कम से कम वार्म अप मैच में तो पहले बल्लेबाजी चुननी चाहिए थी ताकि वर्ल्ड कप में जब कभी पहले बल्लेबाजी करने की स्थिति आए तो खुद को बेहतर तरीके के तैयार कर सकें।

ये वार्म अप मैच है इसलिए इसका प्रसारण टीवी पर नहीं किया जाएगा। पहले वार्म अप मैच में भारत की ओपनिंग बल्लेबाजी निराशाजनक रही थी। उसमें रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत ओपनिंग करने उतरे थे लेकिन ये जोड़ी नहीं टिक पाई थी। रोहित शर्मा 3 रन बनाकर तो वहीं काफी संघर्ष के बाद पंत भी 9 रन बनाकर आउट हुए थे।

वार्म अप मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Rishabh Pant Rohit Sharma

टीम इंडिया: रोहित शर्मा, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह।


वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन: एश्टन टर्नर (कप्तान), कैमरन बैनक्रॉफ्ट, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सैम फैनिंग, निक हॉब्सन, मैट केली, हामिश मैकेंजी, डेविड मूडी, लांस मॉरिस, जोश फिलिप, डी’आर्सी शॉर्ट, एंड्रयू टाय।