Home Blog Page 30

भारतीय टीम में चयनकर्ताओं ने इन 3 खिलाड़ियों को ना चुनकर की बड़ी गलती, भुगतना पड़ेगा खामियाजा

0

16 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप का भारतीय फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और अब तो मोहम्मद शमी भी इस टीम से जुड़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए हैं। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर वर्ल्ड कप की तैयारियां शुरू कर दी है और अभ्यास में जमकर पसीना बहा रही है। इस बार टीम में कुछ नए चेहरों को जगह दी गई है, कुछ युवा खिलाड़ी हैं जिनपर पर बीसीसीआई ने ज्यादा भरोसा जताया है।

हम बात कर रहे हैं कुछ ऐसे पुराने खिलाड़ियों की जिनको भारतीय टीम बोर्ड ने इग्नोर कर दिया है और वर्ल्ड कप में जगह नहीं दी लेकिन वे इस काबिल हैं कि अगर वर्ल्ड कप खेलते तो भारत को बहुत फायदा होता। ये तीन खिलाड़ी कौन कौन हैं आइये आपको बताते हैं।

श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer Ishan Kisan South Africa

सबसे पहले नाम आता है भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का जो कि युवा होने के साथ साथ अनुभवी भी हैं इनको टीम में चुना जा सकता था लेकिन चयनकर्ताओं ने अय्यर में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। इन दिनों अय्यर जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार शतक लगाया था और टीम इंडिया को मैच जिताया था।

श्रेयस को अपनी प्रतिभा दिखाने के ज्यादा अवसर नहीं प्राप्त हुए हैं। श्रेयस के शानदार प्रदर्शन के बाद भी उन्हें टी-20 स्क्वाड का हिस्सा न बनाना चयनकर्ताओं को भारी पड़ सकता है।

संजू सैमसन

Sanju Samson

इस सूची में दूसरा नाम है संजू सैमसन। संजू एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। संजू अव्वल दर्जे के क्रिकेटर हैं और अच्छा क्रिकेट खेलते हैं। इसके बावजूद रिषभ पंत के चलते उनको टीम में जगह नहीं मिलती। संजू सैमसन के फैंस बीसीसीआई पर चयन में भेदभाव करने का भी आरोप लगा रहे हैं उनका कहना है कि संजू सैमसन को रिषभ पंत की जगह चुनना चाहिए था।

संजू को भारतीय टीम में पर्याप्त मौके नहीं दिए गए हैं न ही इनको टीम में निश्चित रूप से जगह मिली है और अब इस टी20 वर्ल्ड कप में भी उन्हें नजर अंदाज किया गया है। संजू सैमसन जैसे अच्छे बल्लेबाज को टीम में जगह न देना सवाल खड़े करता है।

शार्दुल ठाकुर

Shardul Thakur

इस लिस्ट में तीसरा नाम शार्दुल ठाकुर का है। शार्दुल भारत के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जो अच्छी गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं और भारतीय टीम को मुश्किल समय में संभाल सकते हैं जब सभी बड़े बल्लेबाज आउट हो जाएं। शार्दुल ठाकुर निचले ओवरों में बल्लेबाजी में निपुण हैं।

एक खबर यह भी आई है कि शार्दुल ठाकुर को चोटिल दीपक चाहर की जगह वर्ल्ड कप टीम में रिजर्व खिलाड़ियों की जगह मौका दिया जा सकता है हालांकि इस खबर पर बीसीसीआई की मोहर लगाना अभी बाकी है।

घरेलू क्रिकेट में बजा अर्जुन तेंदुलकर का डंका, युवराज सिंह के पिता की शरण में जाकर खुल गए भाग

0

भारतीय घरेलू क्रिकेट में सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी 2022 की शुरुआत हो चुकी है। इसमें सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वे गोवा की तरफ से खेल रहे हैं। आपको पता होगा कि आईपीएल में भी अर्जुन को मुंबई इंडियंस की टीम ने खरीदा था हालांकि उसे एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन अब वे अपनी काबिलियत का लोहा मनवा रहे हैं।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में के गोवा बनाम मणिपर मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट भी बहुत कम 5 रहा। अर्जुन ने कर्नजीत युमनम को 10 रन पर तो प्रफुल्लोमनी सिंह को 0 पर ही पवेलियन का रास्ता दिखाया। उनके इस प्रदर्शन से फैंस काफी खुश हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि अर्जुन भविष्य में बहुत जल्द भारत के लिए डेब्यू करते दिख सकते हैं।

Arjun Tendulkar 1613821841

अर्जुन तेंदुलकर ने अब तक नेशनल टीम के लिए डेब्यू नहीं किया है। जब उन्हें आईपीएल के पिछले सीजन में मुंबई की स्कॉड में शामिल किया गया था तब मुंबई इंडियंस पर लोगों ने नेपोटिज्म के आरोप लगाए थे और कहा था कि अर्जुन को उनके पापा सचिन तेंदुलकर की वजह से टीम में जगह मिली है लेकिन अब अर्जुन अपने प्रदर्शन से सभी आलोचकों का मुंह बंद करके यह साबित करने में लगे हैं कि वे नेपोटिज्म की वजह से नहीं बल्कि अपने टैलेंट के दम पर क्रिकेट में हैं।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 के के मुकाबले में उनकी गेंदबाजी को देखते हुए फैंस काफी ज्यादा खुश हुए हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं। बता दें कि ये गेंदबाजी उनके करियर का अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन माना जा रहा है।

युवराज के पिता से सीखें गुर

Arjun Tendulkar Yograj

कुछ ही दिन पहले अर्जुन तेंदुलकर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह के पिता से ट्रेनिंग लेते हुए भी नजर आए थे। तब उनकी योगराज के साथ तस्वीरें काफी वायरल हुई थी। युवराज के पिता योगराज ने प्रैक्टिस सेशन के कुछ तस्वीरें एवं वीडियो शेयर किए थे।

जिनमें युवराज के पिता अर्जुन को क्रिकेट की बारीकियां सिखाते हुए दिखाई दिए थे। जानकारी के लिए बता दें कि युवराज के सफल क्रिकेटर बनने के पीछे उनके पिता का ही बहुत बड़ा हाथ था हालांकि धोनी को लेकर योगराज कई बार विवादों में भी रहे उन्होंने धोनी पर युवराज का करियर खत्म करने तक के आरोप लगाए थे।

6,6,4,6 चौके छक्कों से ऋतुराज गायकवाड़ ने ठोका तूफानी शतक, धवन ने किया था टीम इंडिया से बाहर

0

भारत के युवा बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले के बाद भारतीय टीम से बाहर कर दिया था क्यूंकि उन्होंने धीमी पारी खेली थी लेकिन अब घरेलू मैचों में उनका बल्ला आग उगल रहा है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में अपने पहले ही मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने तूफानी पारी खेली। गायकवाड़ महाराष्ट्र की टीम के कप्तान हैं, उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए जबरदस्त रन ठोकें.

ऋतुराज ने सर्विसेज के गेंदबाजों की खूब पिटाई की और सिर्फ 59 गेंदों पर शतक लगाया। इस तरह से इस धाकड़ बल्लेबाज ने अपने घरेलू सीजन का आगाज शतक के साथ किया है। ऋतुराज ने अपनी पारी के दौरान कुल 65 गेंदों का सामना किया और इस दौरान 112 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस पारी में गायकवाड़ के बल्ले से 12 चौके और पांच छक्के निकले।

Ruturaj Gayakwad

उनकी पारी के दम पर महाराष्ट्र ने सर्विसेज के खिलाफ 20 ओवर में 185 रन बनाए। ऋतुराज ने अकेले दम पर अपनी टीम को संभाला और एक अच्छा टोटल सेट किया। ऋतुराज ने यश नाहर के साथ पारी की शुरुआत की थी। दूसरे छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे लेकिन ऋतुराज एक तरफ दिवार बनकर खड़े थे और उनका स्ट्राइक रेट भी काफी अच्छा था.

चार रनों के स्कोर पर ही महाराष्ट्र का पहला विकेट गिर गया था। इसके बाद राहुल त्रिपाठी ने कुछ देर विकेट पर बिताए। दोनों ने मिलकर स्कोर 53 रनों तक पहुंचाया, लेकिन इस दौरान राहुल 20 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हो गए। नौशाद शेख ने 18 गेंदों पर 24 रन बनाये वहीं ऋतुराज आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए।

चार विकेट लेकर तीसरा वनडे जितवाने वाले कुलदीप ने वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने जाने पर दिया बयान

0

भारतीय स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया गई वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं हैं हालांकि उनको साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया जिसके बाद लोग यह मांग करने लगे कि उनको वर्ल्ड कप टीम में चुना जाना चाह था। इस समय भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन और चहल स्पिन गेंदबाज के रूप में टीम में शामिल हैं।

बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने दिल्ली में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में 18 रन पर चार विकेट चटकाए। उनकी गेंदबाजी को अफ्रीका के बल्लेबाज समझ ही नहीं पाए और पूरी टीम 99 रन पर ही ऑल आउट हो गई। भारत ने इस मैच को सात विकेट से जीतकर श्रृंखला को 2-1 से अपने नाम किया।

वहीं वर्ल्ड कप में नहीं चुने जाने पर कुलदीप यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मैच के बाद कुलदीप ने कहा, ”’मैं टी20 विश्व कप में नहीं चुने जाने से निराश नहीं हूं क्योंकि मैं मैच दर मैच अपनी प्रक्रिया पर काम कर रहा हूं। मैं आकलन कर रहा हूं कि मैं कैसे सुधार कर सकता हूं।”

कुलदीप ने आगे कहा “मैं अब चीजों को लेकर काफी व्यावहारिक हो गया हूं। मैं जिस सीरीज में खेलता हूं उस पर पूरा ध्यान देता हूं। मुझे अब अच्छा अनुभव हो गया है, इसलिए मुझे अब समझ है कि कैसी गेंदबाजी करनी है। मेरा लक्ष्य हर श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करना है।”

Kuldeep Yadav

बता दें कि कुलदीप यादव घुटने और फिर हाथ में लगी चोट के कारण लंबे समय तक टीम से बाहर रहे थे। उन्होंने फिटनेस हासिल करने के बाद अपनी लय पाने लिए मेहनत की है। कुलदीप ने कहा, ”मैंने चोट से उबरने के बाद अपनी लय को हासिल करने पर काम किया है। मैं अपने हाथ से पहले वाली गति हासिल करने में सफल रहा। मैं स्पिन से समझौता नहीं कर रहा हूं इसलिए मेरी गेंद काफी टर्न ले रही है।”

आपने बेस्ट कार को गैराज में पटक रखा हैं, ब्रेट ली ने इस भारतीय खिलाड़ी को ना चुनने पर दिया बयान

0

भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप के लिए जमकर तैयारी कर रही है। ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में टीम नेट सेशन में जुटी हुई है। सोमवार को टीम इंडिया ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच भी खेला जिसमें 13 रन से जीत हासिल की। इस बार कुछ बड़े खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर होने से टीम पूरी तरह बदल गई है। कुछ नए खिलाड़ियों को उनकी जगह मौका मिला है। लेकिन इस नई टीम में एक खिलाड़ी के ना होने से पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेट ली बहुत निराश हैं।

ब्रेट ली ने भारतीय वर्ल्ड कप टीम को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है। ब्रेट ली का कहना है कि वह उमरान मलिक के वर्ल्ड कप टीम में ना होने से काफी हैरान हैं। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि आपके पास दुनिया की सबसे अच्छी कार है और आप उसे गैरेज में रख देते हैं तो उस कार के होने का क्या फायदा है? आपको पता होगा कि उमरान मलिक 150 kmph की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम है इसके बावजूद भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें टीम में नहीं चुना गया है। ब्रेट ली ने जम्मू एक्सप्रेस के नाम से प्रसिद्ध उमरान मलिक की वकाल की है।

Umran Malik Pic

ब्रेट ली ने कहा कि’उमरान मलिक 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं। उनको विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चुना जाना चाहिए था। वह युवा है, हां उनको अभी अनुभव की कमी है लेकिन वह 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता है, इसलिए उसे टीम में ले जाएं, उसे ऑस्ट्रेलिया ले जाएं जहां गेंद उड़ती है। 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाला व्यक्ति और 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले में अंतर होता है।’

ब्रेट ली ने कहा कि बुमराह के बाहर होने से सबसे ज्यादा दबाव भुवनेश्वर कुमार पर आएगा। उन्होंने कहा ‘तथ्य यह है कि बुमराह की पीठ की चोट भारत के वर्ल्ड कप जीतने की संभावनाओं के लिए बहुत बड़ा झटका है। मैं ये नहीं कह रहा हूं कि वह ऐसा नहीं कर सकते, भारत अच्छी टीम है, लेकिन वह मजबूत टीम तब है जब उनके पास जसप्रीत बुमराह है। उनके बाहर होने से भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाज पर दबाव बढ़ेगा।’

बुमराह और जडेजा के बाद एक और खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर, शार्दुल ठाकुर को मिली उनकी जगह

0

इसी महीने 16 अक्टूबर क्रिकेट का महासंग्राम यानी कि टी-20 वर्ल्ड की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया में होने जा रही है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर इसकी तैयारी शुरू कर दी है और अभ्यास में जमकर पसीना बहा रही है। लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है।

टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय ऑल राउंडर खिलाड़ी दीपक चाहर विश्व कप से बाहर हो गए हैं। पहले ही भारत के कई बड़े खिलाड़ी जैसे जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा टीम से बाहर हो चुके हैं और अब दीपक चाहर भी चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं। बता दें चाहर विश्व कप के लिए रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल थे और हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे।

Deepak Chahar

अब चाहर विश्व कप के लिए ऑस्ट्रलिया नहीं जा पाएंगे। उनकी जगह पर शार्दुल ठाकुर को बतौर स्टैंडबाई भारतीय टीम के साथ जोड़ा गया है। इस बीच एक अच्छी खबर भी है‌ कि मोहम्मद शमी ने एनसीए का फिटनेस टेस्ट क्लीयर कर लिया है और वह ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार हैं। शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज बहुत जल्द ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएंगे।

बता दें कि जसप्रीत बुमराह के टीम से बाहर होने के बाद यह लग रहा था कि दीपक चाहर को स्टैंडबाई की जगह मुख्य टीम में जगह दी जा सकती है। लेकिन साउथ अफ्रीका सीरीज में लगी चोट की वजह से यह स्टार खिलाड़ी अब वर्ल्ड कप में नहीं दिखाई देगा।

दीपक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में हिस्सा नहीं लिया था फिर पीठ में तकलीफ के बाद उन्हें रांची और दिल्ली में हुए बाकी दो मैचों से भी बाहर कर दिया गया था। चाहर अब राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रीहैब से गुजरेंगे, जिसे ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं ने कथित तौर पर उन्हें ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के लिए तत्काल आरक्षित विकल्पों से बाहर करने का फैसला किया है।

थोड़े दिन पहले ठाकुर ने जताया था दुःख

Shardul Thakur

वहीं शार्दुल ठाकुर ने कुछ ही दिन पहले वर्ल्ड कप की टीम में उनका चयन नहीं होने पर दुःख प्रकट किया था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच से पहले कहा था कि, ‘‘जाहिर है, यह बड़ी निराशा है। वर्ल्ड कप में खेलना और अच्छा प्रदर्शन करना हर खिलाड़ी का सपना होता है। अगर मेरा चयन नहीं हुआ तो भी कोई बात नहीं। मुझ में अभी काफी क्रिकेट बचा है और अगले साल वनडे वर्ल्ड कप भी है। मुझे जिस मैच में भी मौका मिला मेरा ध्यान उस में अच्छा करने और टीम की जीत में योगदान देने पर होगा।’’

लेकिन अब भगवान ने ठाकुर की सुन ली है और बीसीसीआई को दीपक चाहर की गैरमौजूदगी में शार्दुल ठाकुर को टीम में बुलाना पड़ा।