Home Blog Page 28

आईपीएल 2023 की वजह से बढ़ी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की परेशानी

0

आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है जिसमें दुनियाभर के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं लेकिन पाकिस्तान को इसमें खेलने की अनुमति नहीं है। इसकी वजह से पाकिस्तान को बहुत जलन होती है इसी जलन के चलते उसने कुछ साल पहले अपने देश में भी आईपीएल की तर्ज पर पाकिस्तान क्रिकेट लीग की शुरुआत की थी जो आईपीएल के मुकाबले काफी छोटी लीग है।

आईपीएल की वजह से कई बार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को तकलीफ़ उठानी पड़ती है एक बार फिर आईपीएल पाकिस्तान के लिए परेशानी खड़ी करने वाला है‌। दरअसल अप्रैल में भारत में आईपीएल की शुरुआत होगी और इसी के दौरान न्यूजीलैंड की टीम को पाकिस्तान का दौरा करना है। लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि उसके खिलाड़ी अपनी इच्छा से पाकिस्तान दौरा या आईपीएल में हिस्सा ले सकते हैं।

8sm01dq8 Pakistan New Zealand Odi Series Twitter 625x300 17 September 21

चूंकि न्यूज़ीलैंड के कई बड़े खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं ऐसे में आईपीएल को छोड़कर पाकिस्तान जाने के लिए शायद ही कोई खिलाड़ी राजी हो। आईए जानते हैं कौन-कौन से खिलाड़ी पाकिस्तान दौरे की जगह आईपीएल में हिस्सा ले सकते हैं।

न्यूज़ीलैंड टीम के कप्तान केन विलियम्सन, काइल जेमिसन, ट्रेंट बोल्ट, मिचेल सेंटनर और जिम्मी नीशम पाकिस्तान के दौरे के दौरान भारत में होने वाले आईपीएल 2023 में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो यह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए बड़ा झटका साबित होगा क्योंकि इन खिलाड़ियों के बिना न्यूजीलैंड की टीम में वो बात नहीं होगी और पाकिस्तान के दर्शकों को इस सीरीज में मजा नहीं आएगा।

पिछले साल हुई थी पाकिस्तान की बेइज्जती

New Zealand Vs Pakistan Series

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम पिछले साल 2021 में भी पाकिस्तान सीरीज खेलने के लिए गई थी लेकिन बिना कोई मैच खेले सुरक्षा कारणों का हवाला देकर वापस लौट आई थी। न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा था कि उन्हें हम’ ले की धमकी मिली है तब पाकिस्तान की खूब बेइज्जती हुई थी और पाकिस्तान के लोगों ने न्यूजीलैंड की टीम को खूब कोसा था।

यह भी पढ़ें: न्यूज़ीलैंड को टाॅस से ठीक पहले मिला था ये खुफिया मैसेज मिला, जिसको पढ़कर NZ ने सीरीज ही रद्द कर दी

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड टीम का शेड्यूल घोषित किया जा चुका है। लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से लिए फैसले के बाद कुछ स्टार खिलाड़ी पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर सकते हैं। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम को दो बार पाकिस्तान का दौरा करना है। पहले न्यूजीलैंड की टीम को 27 दिसंबर 2022 से 15 जनवरी 2023 के बीच पाकिस्तान में दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।

New Zealand Vs Pakistan

इसके बाद बाद 13 अप्रैल से 7 मई के बीच में दोबारा से पाकिस्तान में 5 मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज होनी हैं। यह श्रृंखला 13 अप्रैल से 23 अप्रैल के बीच खेली जाएगी। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच 26 अप्रैल से 7 मई के बीच पांच मैचों की एकदिवसीय इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बुमराह की जगह नए खिलाड़ी का हुआ ऐलान, बीसीसीआई ने की आधिकारिक घोषणा

0

T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप में सुपर 12 के लिए क्वालीफाई कर चुकी टीमों को 15 अक्टूबर से पहले खिलाड़ियों को रिप्लेसमेंट का ऐलान करने की छूट दी गई थी। ऐसे में आज बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है।

जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के चलते आईसीसी इस टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे। बीसीसीआई ने बुमराह के वर्ल्ड कप से बाहर होने की जानकारी 3 अक्टूबर को दी थी, मगर अभी तक उनके रिप्लेसमें का ऐलान नहीं हुआ था। हर कोई पूछ रहा था कि बुमराह की जगह किस खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा।

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम ने 6 अक्टूबर को 14 खिलाड़ियों के साथ ही उड़ान ही भरी थी। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज और शाहर्दुल ठाकुर भी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं।

2021 के बाद नहीं खेला है कोई मैच

Mohammad Shami

बीसीसीआई ने आज जसप्रीत बुमराह की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है इसकी जानकारी आईसीसी के ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल के जरिए ट्वीट करके दी गई है। मोहम्मद शमी ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 से बाद से भारत के लिए कोई टी-20 मैच नहीं खेला है। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए उनका चयन हुआ था, मगर इस दौरान बीमार होने की वजह से वे इन सीरीजों में हिस्सा नहीं ले पाए थे।

शमी एक अनुभवी गेंदबाज है, उनके पास अच्छी तेज रफ्तार है जो आस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर बहुत कामयाब साबित हो सकती हैं। मोहम्मद शमी बुमराह की तरह टीम इंडिया के हर पैमाने पर खरे उतरते हुए दिखाई देते हैं। क्योंकि उनके पास आखिरी के ओवरों में बढ़िया इकॉनॉमी के साथ गेंदबाजी करने की क्षमता है‌ जो कि इस समय भारत की सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है।

Mohammad Shami Jaspreet Bumrah

मोहम्मद शमी ने पिछले साल साल 2021 में 19 मुकाबले खेले थे जिसमें उन्होंने 7.81 की इकॉनॉमी से 25 विकेट चटकाए थे। मोहम्मद शमी 21 गेंदों के बाद 1 विकेट चटकाने का दम रखते हैं। टेस्ट फॉर्मेट में उन्होंने अभी तक 216 और वनडे इंटरनेशनल में 152 विकेट लिए हैं। वर्ल्ड कप में उम्मीद करते हैं कि वे बुमराह से भी बेहतर करने का प्रयास करेंगे और भारत को वर्ल्ड कप जिताने में अपनी पूरी भूमिका निभाएंगे।

एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने को तैयार हुई बीसीसीआई

0

साल 2008 में कुछ ऐसा हुआ कि भारत और पाकिस्तान के बीच दूरियां और ज्यादा बढ़ गई। मुंबई के ताज होटल पर हुए हम’ ले में पाकिस्तान का नाम सामने आने के बाद लोगों में बहुत गुस्सा था। भारत सरकार ने इंडिया और पाकिस्तान के द्विपक्षीय सीरीज खेलने पर रोक लगा दी। भारत की तरफ से सीधा कहा गया कि हम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट में किसी भी प्रकार का कोई रिश्ता नहीं रखना चाहते‌। हालांकि आईसीसी के बड़े टूर्नामेंटों में फिर भी दोनों टीमें आमने सामने होती हुई दिखाई दी।

लेकिन 2008 के बाद भारतीय टीम ने फिर कभी पाकिस्तान की धरती पर कदम नहीं रखा। एक दशक से ज्यादा का समय हो गया है भारतीय टीम पाकिस्तान में खेलने नहीं गई है। दोनों टीमों ने सालों से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। अब खबर आ रही है कि बीसीसीआई ने भारतीय टीम को पाकिस्तान में जाने की अनुमति दे दी है लेकिन अभी यह पक्का नहीं हुआ है कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी ही।

आखिर क्यों जाना है पाकिस्तान

India Vs Pakistan

जिन लोगों को नहीं पता उनके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि अगर भारतीय टीम को पाकिस्तान में जाने की जरूरत है क्या है? तो आपको बता दें कि आईसीसी ने अगले साल 2023 में होने वाले एशिया कप की मेजबानी करने का मौका पाकिस्तान को दिया है। एशिया की सभी टीम पाकिस्तान में होने वाले इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी लेकिन पाकिस्तान को संदेह है कि भारतीय टीम पाकिस्तान में खेलने के लिए नहीं आएगी।

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बीसीसीआई भारत को एशिया कप में हिस्सा लेने पाकिस्तान भेजने को तैयार है। हालांकि वह यह काम बिना सरकार की मर्जी के नहीं कर सकता। भारत पिछली बार जब 2008 में पाकिस्तान गया था जहां उन्होंने कराची में दो वनडे मैच खेले थे। जिसमें दोनों टीमों ने 1-1 मुकाबला जीता था।

India Vs Pakistan Bumrah

टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने को तैयार भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को सभी राज्य एसोसिएशन को नोट भेजा है जिसमें भारत के अगले साल तक का शेड्यूल है। पाकिस्तान में होने वाला एशिया कप भी इस प्लान का हिस्सा है। इस साल यूएई में टी-20 फॉर्मेट का एशिया कप हुआ था जिसमें श्रीलंका विजेता बना लेकिन अगले साल पाकिस्तान में वनडे फॉर्मेट में एशिया कप होगा। इस एशिया कप के बाद भारत में वनडे वर्ल्ड कप भी होगा।

भारत सरकार की अनुमति की आवश्यक

एजीएम के नोट में यह बात कही गई है कि अगर भारत सरकार अनुमति देती तो बीसीसीआई भारत को पाकिस्तान भेजने को तैयार है। पिछली बार जब पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी दी गई थी तब बीसीसीआई ने पाकिस्तान में अपनी टीम भेजने से साफ मना कर दिया था इसी वजह से वो एशिया कप यूएई में कराया गया था। अब देखना होगा कि सरकार भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने की अनुमति देती है या नहीं।

Virat Kohli Pakistani Fans

पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस जो विराट कोहली को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं वे हमेशा से यह अपील करते रहे हैं हम विराट को क्रिकेट से रिटायर होने से पहले कम से कम एक बार पाकिस्तान की धरती पर खेलते हुए देखना चाहते हैं। उनकी यह इच्छा पूरी होगी या नहीं यह तो समय ही बताएगा।

टी-20 फॉर्मेट में पृथ्वी शॉ ने ठोका शानदार तेज शतक, 134 रन बनाकर कोहली के अंदाज में मनाया जश्न

0

भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार तेज शतक ठोका है। सैयद मुशताक अली ट्रॉफी की शुरुआत 11 तारीख से हुई है। यह भारत की बड़ी घरेलू लीग में एक एक है। इस लीग में जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है उसका भारतीय टीम में शामिल होने का रास्ता आसान हो जाता है क्योंकि इस लीग के प्रदर्शन के आधार पर भी खिलाड़ियों को भारतीय टीम में मौका दिया जाता है। भारत के बहुत से क्रिकेट खिलाड़ियों ने इसी लीग के जरिए अच्छा प्रदर्शन करके भारत के लिए डेब्यू किया है।

इसलिए लीग में इस समय पृथ्वी शॉ का बल्ला खूब धूम मचा रहा है। असम के खिलाफ जारी मुकाबले में शॉ ने 46 गेंदों पर शतक ठोकते हुए 60 गेंदों पर 223.22 स्ट्राइक रेट के साथ 134 रनों की पारी खेली। शॉ ने अपनी पारी में 13 चौके और 9 छक्के लगाए। उनकी इस बेहतरीन पारी की बदौलत मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 230 रन बनाए।

Prithvi Shaw

बता दें कि पृथ्वी शॉ इस ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से खेलते हैं। अजिंक्य रहाणे की गैरमौजूदगी में वे कप्तानी का जिम्मा भी संभाल रहे हैं। मुंबई ने अभी तक इस टूर्नामेंट में तीन मुकाबले खेले हैं और शॉ ने हर मैच में बढ़िया प्रदर्शन किया है। मिजोरम के खिलाफ पहले मुकाबले में उन्होंने 34 गेंदों पर 55 रनों की नाबाद पारी खेली थी, वहीं मध्यप्रदेश के खिलाफ उन्होंने 12 गेंदों पर 29 रन बनाए थे।

भारतीय टीम से बाहर होने से निराश

पृथ्वी शॉ लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं कुछ समय पहले उन्होंने इसको लेकर दुःख भी जाहिर किया था। शॉ ने कहा था ‘ भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने पर मैं निराश हूं , मैं रन बना रहा हूं, काफी मेहनत कर रहा हूं, लेकिन मौका नहीं मिल रहा है। मेरा फोकस अभी इसी चीज पर है कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूं और अपने फिटनेस स्तर को बनाए रखूं।’

Prithvi Shaw

वहीं इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि वह आईपीएल 2022 के बाद 7 से 8 किलो वजन घटा चुके हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी डाइट पर भी काफी ध्यान दिया है।

पृथ्वी शॉ ने साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद उन्होंने 2021 में आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ वनडे अंतिम टी-20 खेला था। इतना लंबा समय हो गया है उनको भारतीय टीम से बाहर हुए। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनका बेहतरीन प्रदर्शन जारी रहा तो उम्मीद है कि बीसीसीआई उनको वापस भारतीय टीम में शामिल करेगी।

क्रिकेटर्स ने अपनी पत्नियों संग खास अंदाज में मनाया करवाचौथ व्रत, धनश्री की मेहंदी में दिखे चहल

0

करवा चौथ सुहागिनों का सबसे बड़ा व्रत है। इस अवसर पर भारतीय क्रिकेटर्स की पत्नियों ने भी करवा चौथ का व्रत रखा और अपन जीवनसाथी की लम्बी आयु के लिए भगवान से प्रार्थना की। युजवेंद्र चहल और सूर्यकुमार यादव की पत्नी एक साथ दिखी तो वहीं दीपक चाहर अपनी पत्नी के हाथों में मेहंदी लगाते नजर आए। आपको पता होगा कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप के लिए इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं और युजवेंद्र चहल और सूर्यकुमार यादव भी टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया में ही हैं।

किसी भी क्रिकेटर्स के साथ में उनकी पत्नी या परिवार का कोई भी मेंबर ऑस्ट्रेलिया साथ रखने की अनुमति भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने नहीं दी है। इसलिए भारत में रहकर ही खिलाड़ियों की पत्नियों ने करवाचौथ का व्रत रखा।

Karwa Chauth

चोटिल होकर टी-20 वर्ल्डकप की रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट से बाहर हो चुके दीपक चाहर ने खुद अपनी पत्नी के हाथों में मेहंदी लगाई, इसके अलावा उन्होंने पत्नी के साथ एक वीडियो भी शेयर किया। दीपक चाहर और उनकी पत्नी का ये पहला करवा चौथ है। दीपक चाहर और उनकी पत्नी जया के साथ इसी साल 1 जून को हुई थी।

दीपक चाहर ने जो वीडियो शेयर की उसमें गाना लगा था’ चांद छुपा बादल में, शरमा के मेरी जाना

हरभजन ने करवाचौथ के मौके पर सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”मेरी पत्नी और सभी महिलाओं को करवा चौथ की बधाई।” हरभजन ने इस अवसर भी मजाक का मौका नहीं गंवाया। उन्होंने आगे लिखा, ”चलो एक दिन खाना नहीं खाया, अब साल भर मेरा दिमाग खाना।”

Screenshot 20221014 085808

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी सभी शादीशुदा जोड़ों को करवाचौथ की शुभकामनाएं और पत्नी प्रियंका चौधरी की फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा, ”सभी प्यारे जोड़ों को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं! भगवान इस शुभ दिन पर आप सभी को प्यार और खुशियां प्रदान करें!”


चहल की पत्नी धनश्री उनके साथ वहां नहीं गई है। चहल ने ऑस्ट्रेलिया से पोस्ट शेयर कर लिखा, ”मेरी क्यूट पत्नी को करवा चौथ की बधाई।


चहल ने अपनी पत्नी की खास मेहंदी की फोटो भी शेयर की जिसमें बीच में चहल की जर्सी बनी हुई दिख रही थी।

Mehndi 1

धनाश्री ने चहल को ऑस्ट्रेलिया में वीडियो कॉल के जरिए देखकर अपना करवाचौथ का व्रत खोला।

VIDEO: बेन स्टोक्स की फील्डिंग देखकर जोंटी रोड्स भी शरमा जाए, बाउंड्री लाइन पर हवा में पकड़ी गेंद

0

इन दिनों इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज चल रही है। बुधवार को इस सीरीज का दूसरा मैच खेला गया था जिसमें इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स की शानदार फील्डिंग का नजारा देखने को मिला। उनके सीमा रेखा पर एक छक्के को होने से बचाया जिसे देखकर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। बेन स्टोक्स दुनिया के बेहतरीन फिल्डर्स में से एक हैं। उनकी फिल्डिंग स्किल कमाल की है।

आलराउंडर बेन स्टोक्स ने की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पारी के 12 वें ओवर में यह देखने को मिला जब सैम करन की एक गेंद पर बड़ा शॉट मारा। शॉट लगने पर लगा कि यह तो पक्का छक्का होगा लेकिन गेंद बाउंड्री के पार पहुंचने से पहले ही बीच में बेन स्टोक्स आ गये और उन्होंने एक हाथ से गेंद को मैदान के अंदर ही ढकेल दिया और खुद बाउंड्री के बाहर जाकर गिरे। अगर बेन स्टोक्स इस गेंद पर हाथ नहीं लगाते तो ये पक्के ऑस्ट्रेलिया के खाते में 6 रन जुड़ जाते।

Ben Stokes

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 170 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ इंग्लैंड की टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त भी बना ली है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह दोनों टीमों के लिए आखिरी टी20 सीरीज है।


ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। 22 रन तक टीम के दो खिलाड़ी आउट हो गए थे। डेविड वॉर्नर चार रन और फिंच 13 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल ने तीसरे विकेट के लिए 29 रन की पार्टनरशिप की। मैक्सवेल सिर्फ आठ रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने मिचेल मार्श के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी निभाई। स्टोइनिस 13 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए। अंत में ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में हार मिली।

यह भी पढ़ें: ये हैं क्रिकेट जगत में वर्तमान समय के पांच सबसे अच्छे फील्डर, चीते जैसी फुर्ती से करते हैं फील्डिंग