Home Blog Page 33

श्रीसंत ने वर्ल्ड कप के लिए भुवी को दी खास सलाह, बस एक बात मान लो 19वें ओवर में रन नहीं बनेंगे

0

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का फॉर्म इस समय टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बना हुआ है। एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ टी20 सीरीज मे भुवनेश्वर कुमार की जमकर पिटाई हुई थी। अक्सर यह देखा गया है कि भुवी पावरप्ले में शानदार गेंदबाज़ी करते हैं लेकिन डेथ ओवरों में वह विकेट तो छोड़िए , डॉट गेंद भी नही डाल पाते हैं। फिर चाहे वो 18वां ओवर हो या 19वां, वो काफी रन लुटवा चुके हैं। भुवी के ख़राब फॉर्म की वजह से ही भारत एशिया कप जीतने से मरहूम रह गया।

हालांकि भुवी की काबिलियत सभी जानते हैं। जिस तरह से वह गेंद को स्विंग कराते हैं और विकेट चटकाते है वैसा कोई और भारतीय गेंदबाज नही कर पाता है। यही वजह है कि उनकी इसी खासियत की वज़ह से उन्हे टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है। वहीं भुवी के ख़राब फॉर्म को लेकर एक पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज श्रीसंत ने उनका हौंसला बढ़ाया है और उम्मीद जताई है कि भुवी ऑस्ट्रेलिया मे शानदार प्रदर्शन करेंगे। श्रीसंत ने भुवी के लिए एक स्पेशल मैसेज भी दिया है।

Bhuvneshwar Kumar

आपको पता होगा कि श्रीसंत 2007 टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इसके अलावा वह 2011 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उनसे जब भुवनेश्वर कुमार के ख़राब फॉर्म के बारे मे पूछा गया तो उन्होने कहा, “भुवी ने अपनी घूमती गेंदों से दुनिया के कई धुरंधर बल्लेबाजों को परेशान किया है। अगर वह अच्छी गेंदे फेंकते हैं तो हिट होने की संभावना 60 से 70% होती है। कभी कभी इन गेंदों से विकट मिल जाती है तो कभी कभी पिटाई भी पड़ती है।

श्रीसंत ने कहा ऑस्ट्रेलिया की पिचें हार्ड होती हैं

जिस तरह से हम बल्लेबाज़ी में दिनेश कार्तिक का समर्थन करते हैं ठीक उसी तरह से हमे भूवनेश्वर कुमार का भी समर्थन करना चाहिए। भुवी गेंदों को अच्छे से घुमा लेते हैं, उनके पास अच्छी बैक ऑफ लेंथ गेंद हैं। इन सबके अलावा उनके पास नक्कल बॉल है। ऑस्ट्रेलिया की पिचें हार्ड होती है अगर वह वहां अच्छे एरिया में गेंद डालते हैं और विकेट को हिट करते हैं तो उन्हे ज़रूर सफ़लता मिलेगी।”

S. Sreesanth Pic

श्रीसंत ने आगे भूवनेश्वर को एक स्पेशल मैसेज देते हुए कहा, “अगर भुवी मेरी बात सुन रहे हैं तो मेरी उनसे गुज़ारिश है कि वह कभी भी अपनी क्षमता पर शक न करें। उन्हे अपनी क्षमता पर विश्वास रखना चाहिए। कभी कभी ऐसा हो सकता है कि आप अपनी क्षमता पर विश्वास करना बन्द कर सकते हैं क्योंकि आप सोशल मीडिया पर कमेंट देखते हैं, अपने ख़राब प्रदर्शन का वीडियो देखते हैं जिससे आपका आत्मविश्वास हिल सकता है। जिस वजह से आप भ्रमित हो सकते हैं।

खुद पर विश्वास करना ना भूलें

आपको अपने में कमी नजर आ सकती है। हर कोई इस तरह के दौर से गुजरता है। मेरे साथ भी ऐसा हुआ है। इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि आपको अभी तक जिस स्ट्रेंथ पर सफ़लता मिली है, जिस ताक़त ने आपको यहां तक पहुंचाया है उसे बैक करें और खुद पर विश्वास करना कभी न भूलें।”

S. Sreesanth Bhuvneshwar Kumar

श्रीसंत ने आगे कहा, “मुझे विश्वास है कि भुवनेश्वर ऑस्ट्रेलिया मे अच्छा प्रदर्शन करेंगे। वह हमेशा अच्छा करने की कोशिश करते रहते हैं। मैने यह चीज़ उनमें देखी है जब वो मेरे साथ रहे थे।”

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले खेले गए वार्म अप मैच मे खुली टीम इंडिया की पोल, उम्मीद से खराब प्रदर्शन

0

टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप शुरू होने में अब कुछ ही समय बचा है। भारतीय टीम 15 साल बाद फिर एक बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए आस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। पिछली बार भारत ने 2007 में धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीता था। ऑस्ट्रेलिया गई भारतीय टीम का आज वार्म अप मैच था। हालांकि इस मैच को टेलीविजन पर प्रसारित नहीं किया गया। लेकिन मैच खत्म होने के बाद इसका पूरा लेखा-जोखा सामने आ चुका है।

यह मैच भारतीय टीम और वेस्ट्रर्न ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बनाए। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने 52 रनों की पारी खेली। वहीं, भारतीय टीम के 158 रनों के जवाब में वेस्ट्रर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 145 रन ही बना सकी और 13 रन से यह मुकाबला हार गई। भारत भले ही यह मैच जीत गया हो लेकिन इस मैच में जीत के बाद भी भारत की चिंता कम नहीं हुई बल्कि और बढ़ गई हैं।

Rohit Sharma Rishabh Pant Surya Kumar Yadav

क्योंकि इस मैच में भारत ने उस स्तर का प्रदर्शन नहीं किया जैसी उम्मीद थी, और ये तो सामने एक छोटी टीम थी जब उसके सामने ही टीम को इतना संघर्ष करना पड़ा तो वर्ल्ड कप में मुख्य टीमों के आगे क्या दशा होगी। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चल पाया और वे सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके साथ ओपनिंग में उतरे ऋषभ पंत भी फेल साबित हुए और 9 रन बनाकर आउट हो गए।

हर्षल पटेल का खराब प्रदर्शन जारी

अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया वर्ल्ड कप के लिए तैयार है। वेस्ट्रर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म अप मैच में हर्षल पटेल आखिरी ओवर करने आए, लेकिन इस ओवर में वेस्ट्रर्न ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने 18 रन बना डाले यानी कि आखिरी के ओवरों में गेंदबाजी पक्ष एक बार फिर कमजोर रहा। वहीं, इस साल पाकिस्तान के हारिस राउफ को पछाड़कर हर्षल पटेल आखिरी ओवर्स में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बने थे। इस तरह आखिरी के ओवरों में भारतीय गेंदबाजी का खराब प्रदर्शन जारी है।

Harshal Patel

वेस्ट्रर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 35 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली। इसके अलावा दीपक हुड्डा ने 22 रन बनाए। वहीं, भारत के ऑल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने 27 रन बनाए। दिनेश कार्तिक 23 गेंदों पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे। अक्षर पटेल ने 5 गेंदों पर 10 रन जोड़े। गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने 3 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया।

Team India Rohit Sharma

चहल ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट झटके। जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया लेकिन हर्षल पटेल ने काफी रन लुटाए उन्होंने 4 ओवर में 49 रन दिए।

सूर्य कुमार यादव से सभी को उम्मीदें

टीम से रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का बाहर होना भी बड़ी चिंता का विषय है। एक खिलाड़ी है जिस से वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं और वो है सूर्य कुमार यादव। रोहित शर्मा, केएल राहुल जब खेलते हैं तो अच्छा खेलते हैं लेकिन उनके प्रदर्शन में वो निरंतरता नहीं है जो सूर्य कुमार में है। रोहित और राह कई बार जल्दी आउट होकर टीम की लुटिया डुबो देते हैं ऐसे में मिडिल ऑर्डर पर ही जीत दिलाने की जिम्मेदारी होती है। सूर्य कुमार यादव मिडिल ऑर्डर में भारत की रीढ़ की हड्डी हैं।

Suryakumar Yadav India

वार्म अप मैच में भी सूर्यकुमार यादव ने बहुत ही तूफानी प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं। उन्होंने मैदान के हर तरफ रन बनाए हैं। उन्होंने 35 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52 रन की पारी खेली।

सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वह साल 2022 में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं। जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाज की हवा टाइट करने का दम रखते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उन्होंने शानदार शतक जमाया था।

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले हुए अभ्यास मैच में फेल हुई रोहित शर्मा और रिषभ पंत की ओपनिंग जोड़ी

0

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम ने आज वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के साथ वार्मअप मैच खेला. पर्थ में खेला गया यह मैच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए उतना अच्छा नहीं रहा. ऑस्ट्रेलिया की पिच पर अपनी तैयारी का पता करने के लिए भारतीय टीम आज मैदान पर उतरी. रणनीति में भी आज कुछ बदलाव देखने को मिला. यह मैच टीवी पर नहीं दिखाया गया क्यूंकि ये एक आम वार्म अप मैच था

जहां आमतौर पर रोहित और राहुल पारी की शुरुआत करते हैं आज ऐसा नहीं हुआ आज कप्तान रोहित के साथ रिषभ पंत ओपनिंग में बल्लेबाज़ी करने आए. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय किया था, लेकिन T20 वर्ल्ड कप से पहले वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाज़ी में फेल हो गए। एक बार फिर से उनको लेफ्ट आर्म पेसर ने परेशान किया.

FB IMG 1665385729306

रोहित शर्मा इस मैच में लंबी पारी नहीं खेल सके और महज 3 रन के स्कोर पर आउट हो गए। अक्सर रोहित शर्मा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के सामने आउट होते हैं। इस बार वे लेफ्ट आर्म पेसर जेसन बेहरनडॉर्फ के खिलाफ आउट हुए। रोहित के साथ बल्लेबाज़ी करने उतरे रिषभ पंत का भी कुछ ऐसा ही हाल रहा.

रिषभ पंत भी इस मैच में 9 रन बनाकर चलते बने। बता दें की रोहित शर्मा पिछले कुछ मैचों में रन नहीं बना पाए हैं और टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले उनका वापिस पहले जैसी फॉर्म में आना भारत के लिए बहुत जरुरी है।

20221002 202549

इस मैच में सूर्य कुमार ने बढ़िया 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली जिसमें उन्होंने तीन छक्के लगाए और तीन चौके लगाए। हार्दिक पांड्या ने भी 20 गेंदों पर 29 रन बनाए। वहीं दीपक हुड्डा ने 14 गेंदों पर 22 रन बनाए। भारत ने इस अभ्यास मैच में 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 159 रन का लक्ष्य दिया. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का पहला ही मैच पाकिस्तान से है।

ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास मैच में रोहित-ऋषभ ने की पारी की शुरुआत, सूर्य कुमार ने खेली तूफानी पारी

0

भारतीय टीम इस वक्त वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं। 16 अक्टूबर से वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है। उससे पहले भारत दो अभ्यास मैच भी खेलेगा। भारतीय टीम का एक अभ्यास मैच आज भी खेला गया। जिसमें भारत और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच मैच हुआ। इस मैच का प्रसारण टेलीविजन पर नहीं दिखाया गया जिससे लोग इस मैच को नहीं देख पाए। ऑस्ट्रेलिया के पर्थ के ग्राउंड पर हो रहे इस अभ्यास के जरिए भारतीय टीम अपनी तैयारियां मजबूत करना चाहेगी।

इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत ने पारी की शुरुआत की। इस मैच में ओपनिंग में ऋषभ पंत को बल्लेबाजी करने का मौका मिला। ऐसा बहुत कम देखा गया है कि भारत की तरफ से ऋषभ पंत ओपनिंग करें। ऋषभ काफी नीचे बल्लेबाजी करते हैं लेकिन इस अभ्यास मैच में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई। इस मैच में सूर्य कुमार यादव ने एक बार फिर बेहतरीन पारी खेली और अपनी फॉर्म को बरकरार रखा।

FB IMG 1665385729306

सूर्य कुमार ने 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली जिसमें उन्होंने तीन छक्के लगाए और तीन चौके लगाए। उनके अलावा भारतीय ऑल राउंडर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने भी 20 गेंदों पर 29 रन बनाए। पावरप्ले खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 39/2 था। कप्तान रोहित शर्मा और रिषभ पंत लंबी पारी नहीं खेल सके। बाद में दीपक हुड्डा ने आकर भी 14 गेंदों पर 22 रन बनाए। भारत ने इस अभ्यास मैच में 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए जो कि एक ठीक ठाक स्कोर है।


पर्थ के मैदान में भारतीय टीम का उद्देश्य इस मैच के जरिए ऑस्ट्रेलिया के हालातों को वहां की पिच को समझकर आगे की रणनीति बनाएं। पर्थ में तेज गेंदबाजों को उछाल और गति जमकर मिलती है। ऐसे में भारत के बल्लेबाज और गेंदबाज इसके हिसाब से अभ्यस्त होकर खुद को और बेहतर बना रहे हैं।


भारतीय टीम विश्व कप की तैयारी के लिए 6 अक्टूबर को ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई थी। इसके बाद से ही भारतीय खिलाड़ी यहां की परिस्थितियों, मौसम और पिच के अनुसार खुद को ढालने के काम में जुट गए हैं। विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले कई दिन से कई घंटे नेट्स पर प्रैक्टिस कर रहे हैं। ताकि असल परिक्षा से पहले ऑस्ट्रेलियाई पिचों और यहां की अच्छी तरह समझ सकें।

टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के मुख्य मुकाबले 22 अक्टूबर से शुरू होंगे। लेकिन सभी की नजर सबसे बड़ी टक्कर भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर है। भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्न में होने वाले महामुकाबले के लिए भी तीनों अंपायर और मैच रेफरी की घोषणा आईसीसी ने कर दी है। आईसीसी के अनुसार रंजन मदुगले भारत बनाम पाकिस्तान मैच में रेफरी की भूमिका में नजर आएंगे।

Rohit Sharma Babar Azam India Vs Pakistan

हालांकि भारतीय टीम को जसप्रीत बुमराह की कमी जरूर खलेगी। बुमराह की जगह किसे टीम में शामिल किया जाए, इस पर आखिरी फैसला नहीं हुआ है। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के मैच भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट होंगे। इसके अलावा होटस्टार वेबसाइट और ऐप पर भी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीम की जाएगी।

‘वह बहुत गेंदें खाता है’ पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से बच्चों ने की मोहम्मद रिजवान की शिकायत

0

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और अन्य को लेकर जा रहे एक हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराब आ गई जिसके बाद उसे पाकिस्तान के शहर रावलपिंडी में आपात स्थिति में उतरना पड़ा। हेलीकॉप्टर डेरा इस्माइल खान से बानी गाला की ओर जा रहा था, आपको पता होगा कि थोड़े दिन पहले पाकिस्तान में भयंकर बाढ़ आई थी जिससे लाखों लोग प्रभावित हुए। यहां पहुंचकर इमरान खान ने बाढ़ प्रभावितों को आर्थिक सहायता वितरित की।

इमरान खान ने सब ठीक होने की प्रतीक्षा करते हुए वहां के ग्रामीणों और पास के गाँव के बच्चों से बातचीत की, जो क्रिकेट खेल रहे थे जहाँ उनका हेलिकॉप्टर उतरा था। उन्होंने क्षेत्र के स्कूलों और अस्पतालों के बारे में जानकारी ली साथ ही क्रिकेट से संबंधित चर्चा भी की।

Screenshot 20221010 1112032

उनकी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा ट्वीटर पर एक पोस्ट किए गए वीडियो में, उनको स्थानीय लोगों से बात करते हुए देखा जा सकता है। जब इमरान वहां बच्चों तथा गांव वालों से क्रिकेट की बात कर रहे थे तो बच्चों ने उनसे पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की शिकायत की और कहां कि रिजवान बहुत गेंदें खाते हैं और धीरे खेलते हैं, 45 गेंदों में 50 रन बनाते हैं। इस पर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे।

FB IMG 1664422448015

आपको पता होगा कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमरान खान भी एक क्रिकेटर रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान की टीम में कप्तानी भी की है। इमरान खान के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए 263 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 7516 रन बनाए और 544 विकेट लिए हैं। साल 1982 में वो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बने थे।


इमरान खान कुल 89 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान के कप्तान रहे। लेकिन उनके लिए सबसे बड़ा मौका साल 1992 में आया, जब उनकी कप्तानी में वर्ल्ड कप में पाकिस्तान चैंपियन बना। वो विश्व विजेता बनने वाले पाकिस्तान के पहले कप्तान बने। ये पहली बार था जब पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप जीता बना था।

Imran Khan 1992

हालांकि इस बड़ी कामयाबी के बाद उसी साल इमरान खान ने क्रिकेट से संन्यास भी ले लिया‌ था और अब वे राजनीति में आ चुके हैं।

IND vs SA: दूसरे वनडे में शतक से केवल 7 रन से चूके ईशान किशन ने मैच के बाद दिया बड़ा बयान

0

भारतीय क्रिकेट टीम ने रांची में खेले गए दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया। इसी के साथ तीनों मैचों की इस सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। तीसरा मैच मंगलव को दिल्ली में खेला जाएगा। दूसरे मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 278 रन बनाए थे। जवाब में भारत के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 45.5 ओवर में ही टारगेट को हासिल कर लिया।

इस मैच के हीरो रहे श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने बेहतरीन पारी खेली। अय्यर ने नाबाद 113 रन की पारी खेली जिसकी वजह से उनको प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। अवॉर्ड लेते समय श्रेयय अय्यर ने कहा कि मैं अपनी नाबाद पारी से बहुत खुश हैं। भारत भले ही कल मैच जीत गया लेकिन इस मैच में भारतीय फैंस को एक मलाल जरूर रहा, वो ये कि ईशान किशन अपना शतक पूरा नहीं कर पाए। किशन मात्र सात रन से शतक से चूक गए।

Shreyas Iyer Ishan Kisan South Africa

भारत की बल्लेबाजी आई तो कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल जल्दी ही आउट हो गए। धवन 13 रन बनाकर बोल्ड हुए जबकि गिल भी 26 गेंद में 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद भारतीय टीम थोड़ी मुश्किल में दिखी। लेकिन ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाल लिया और एक बढ़िया साझेदारी से टीम को जीत के पास लेकर गए।

ईशान किशन ने 84 गेंदों पर 110 के स्ट्राइक रेट से 93 रन बनाए। जिसमें 4 चौके और 7 छक्के शामिल हैं। हर कोई ईशान किशन का शतक देखना चाहता था वह बेहद करीब पहुंच भी गए थे लेकिन दुर्भाग्य से 7 रन शेष रहते आउट हो गए और शतक जड़ने से चूक गए। जिसके बाद वह मैदान पर काफी ज़्यादा मायूस दिखे।

ईशान किशन ने क्या कहा

Ishan Kisan T20

मैच के बाद किशन ने कहा कि “बदकिस्मती है कि मैं शतक से चूक गया लेकिन मैं खुश हूं कि हमारी टीम ने मैच जीत लिया। किसी नए बल्लेबाज के लिए रन बनाना आसान नहीं होता। यह दूसरी टीम पर भी प्रेशर बनाने की बात थी, कि अगर वह मैच में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहते हैं तो हम उसे दूर करने के लिए तैयार हैं। जब भी गेंद मेरे सीने के पास थी मैं उसे खींचने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मैंने ऐसा करने के लिए पहले से कभी नहीं सोचा था”

Shreyas Iyer Ishan Kisan

वहीं शतकीय पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद कहा, ‘सच कहूं तो मैं बहुत खुश महसूस कर रहा हूं। जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया तो मैंने ईशान से बातचीत की। वह आक्रामक तरीके से खेलने की बात कर रहे थे। इसलिए मैंने सधी हुई बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। और उसका परिणाम भी अच्छा मिला। अंतिम और निर्णायक मुकाबला मंगलवार को दिल्ली में होगा’