Home Blog Page 46

पाकिस्तान के फिक्सर खिलाड़ी ने भारत के तीन खिलाड़ियों की फिटनेस का उड़ाया मजाक, बताया मोटा

0

क्रिकेट के मैदान पर मैच फिक्सिंग करते हुए पकड़े जा चुके पाकिस्तानी खिलाड़ी अब भारतीय टीम के खिलाड़ियों को उनकी फिटनेस को लेकर ज्ञान देने लगे हैं। वैसे तो भारतीय खिलाड़ी दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में शुमार हैं। विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी अपनी दमदार बॉडी से बड़े बड़े एथलीट को टक्कर देते हैं। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट जो फिक्सिंग के आरोप में जेल भी काट चुके हैं, भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस पर सवाल उठा रहे हैं।

सलमान बट्ट का कहना है कि भारतीय टीम के खिलाड़ी फिट नहीं हैं। सलमान ने केएल राहुल जैसे खिलाड़ी को मोटा बताया है। राहुल टीम इंडिया के सबसे फिट और तंदुरुस्त खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं। सलमान ने कहा, ‘टीम इंडिया में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो पूरी तरह से फिट नहीं हैं। कुछ खिलाड़ियों की तोंद निकली हुई है जिसके कारण उनके खेल पर भी असर देखने को मिला है।’

Rohit Sharma KL Rahul

सलमान बट्ट ने सिर्फ केएल राहुल की फिटनेस पर ही सवाल नहीं उठाए बल्कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की भी आलोचना करते हुए उन्हें उन्हें मोट कहा है। वैसे सलमान बट्ट को भारतीय खिलाड़ियों से ज्यादा अपने देश के खिलाड़ियों पर ध्यान देना चाहिए और उनकी फिटनेस और फिल्डिंग को लेकर ज्ञान पेलना चाहिए ताकि पाकिस्तानी खिलाड़ी कैच पकड़ते हुए एक दूसरे को टक्कर ना मारें और कैच ना छोड़े। लेकिन सुर्खियों में बने रहने के कारण उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों पर निशाना साधा है।

वैसे तो क्रिकेट में एक आध कैच छुटना कोई बड़ी बात नहीं है। पहले टी-२० मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने भी फील्डिंग में कैच छोड़े लेकिन पाकिस्तान के खिलाड़ियों की तरह एक दूसरे में टक्कर नहीं मारते। मैच में राहुल और अक्सर पटेल ने कैच छोड़ा था लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि उनकी फिटनेस ख़राब है।

भारत के खिलाड़ियों को ज्यादा पैसे मिलते हैं

Indian Team

सलमान बट्ट ने भारत के खिलाड़ियों पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘भारत के खिलाड़ियों को पूरी दुनिया में सबसे अधिक पैसा मिलता है। सबसे अधिक मैच भी यही खेलते हैं लेकिन इसके बावजूद भारतीय खिलाड़ियों का फिटनेस लेवल खराब है। भारतीय खिलाड़ियों के तुलना में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों के खिलाड़ी उससे कहीं अधिक बेहतर हैं।’

सलमान बट्ट ने कहा टीम इंडिया के खिलाड़ियों की फिटनेस एशिया के बाकी कई अन्य देश के खिलाड़ियों से भी खराब है। उन्होंने कहा, ‘अधिकतर भारतीय खिलाड़ियों मोटे हैं। उनका वजन बढ़ गया है। उन्हें उस पर काम करने की जरूरत है। मेरे इस बयान के बाद क्या प्रतिक्रिया आएगी ये मुझे यह नहीं पता लेकिन मेरा यह मानना है कि भारतीय टीम का फिटनेस उतना अच्छा नहीं है।’

Salman Bhutt

वैसे आपको बता दें कि सलमान बट पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रह चुके हैं। वर्ष 2010 में वे स्पॉट फिक्सिंग में फंसे थे। इसके कारण उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। इतना ही नहीं उन पर 10 साल का बैन भी लगा था। सलमान बट्ट अपने खेल से ज्यादा मैच फिक्सिंग को लेकर जीवनभर चर्चा में रहे, इंग्लैंड में मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर के साथ मिलकर उन्होंने स्पॉट फिक्सिंग का खेल खेला था। उसके बाद उनकी पाकिस्तान टीम में कभी वापसी नहीं हुई और वो घरेलू क्रिकेट ही खेलते रह गए।

डेविड वॉर्नर से इंस्टाग्राम पर हुई ऐसी गलती, जिसको लेकर मांगनी पड़ी भारतीय फैन से माफी

0

बहुत से क्रिकेट फैंस के मन में यह सवाल है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य चल रही टी-20 सीरीज के पहले मैच में डेविड वॉर्नर खेलते क्यों नहीं दिखाई दिए? क्योंकि डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के एक प्रमुख बल्लेबाज है इसलिए उनका टीम में नहीं होना वाकई हैरान कर देने वाला है। अगर आपको भी इस बारे में नहीं पता तो आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर को भारत के खिलाफ चल रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है, ताकि वह वर्ल्ड कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे सकें।

वार्नर भले ही इस सीरीज का हिस्सा ना हो लेकिन इसके बावजूद वो भारतीय फैंस को अपनी कमी महसूस नहीं होने दे रहे हैं। डेविड वॉर्नर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं कई बार वह भारतीय गानों पर डांस करते हुए रिल्स में नजर आते हैं। इस सीरीज में भी वो सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े हुए हैं। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी-20 से पहले भी वॉर्नर ने एक पोस्ट शेयर किया लेकिन उनसे हुई एक छोटी सी गलती को फैंस ने नजर अंदाज नहीं किया।


दरअसल पहले टी20 से पहले, वार्नर ने इंस्टाग्राम पर एरोन फिंच और विराट कोहली की 2019 सीरीज से एक-दूसरे से हाथ मिलाते हुए एक फोटो डाली। इस फोटो को पोस्ट करते हुए वॉर्नर ने फैंस से ये प्रश्न किया कि आज का मैच कौनसी टीम जीतेगी? ऑस्ट्रेलिया को सपोर्ट करते हुए उन्होंने आगे ‘कम ऑन ऑस्ट्रेलिया’ भी लिखा। इसके बाद वॉर्नर की ये पोस्ट देखकर एक भारतीय यूजर ने वार्नर को कहा कि भाई रोहित शर्मा कप्तान है विराट कोहली नहीं।

David Warner1

यह कमेंट देखकर वॉर्नर को भी अपनी इस गलती का एहसास हुआ और उन्होंने इसके लिए क्षमा मांग ली। वार्नर ने जवाब देते हुए रिप्लाई में लिखा कि, “मुझे पता है सॉरी।” पहले मैच में भारत को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अब अगला टी-२० मैच नागपुर में होगा जिसकी सारी टिकटें बिक चुकी हैं। भारत को यह सीरीज बचाने के लिए अगला मैच जीतना अनिवार्य है। वैसे अगले मैच पर बारिश का डर भी बना हुआ है क्योंकि बारिश के कारण नागपुर में भारतीय टीम को अपना अभ्यास रोकना पड़ा है।

“धोनी और कोहली को पूजना बंद करो” गौतम गंभीर की भारतीय क्रिकेट फैंस को सीधी सलाह

0

भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर अपने किसी न किसी बयान को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं एक बार फिर गंभीर के कुछ ऐसा बयान दिया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है. गौतम गंभीर ने भारतीय क्रिकेट में हीरो कल्चर को लेकर उसपर सवाल खड़े किए हैं. इससे पहले भी गंभीर कई बार इस मुद्दे पर बोल चुके हैं

गौतम गंभीरका कहना है कि भारतीय क्रिकेट फैन्स को हीरो की पूजा करना बंद करना चाहिए, क्यूंकि ऐसा करना क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं होगा. एक इंटरव्यू में गौतम गंभीर ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में कोई मॉन्स्टर तैयार ना करें, सिर्फ भारतीय क्रिकेट को ही असली मॉन्स्टर रहने दें. आगे उन्होंने कहा कि जब आप किसी को पूजना शुरू कर देते हैं, तो उनके साथ के कई खिलाड़ी वहीं पर खत्म हो जाते हैं और उनको आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल पाता.

Dhoni VIrat Kohli

गौतम गंभीर ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी का नाम लेते हुए कहा कि पहले धोनी थे और अब विराट कोहली हैं. गौतम ने कहा कि जब विराट कोहली ने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 मैच में शतक लगाया तो लोग भुवनेश्वर कुमार के शानदार स्पेल को भूल गये. तब किसी ने भी उसकी बात नहीं की. बता दें की भुवनेश्वर कुमार ने अफगानिस्तान के खिलाफ चार ओवर में सिर्फ चार रन देकर पांच विकेट लिए थे. लेकिन उनका यह प्रदर्शन कोहली के शतक के नीचे दब गया.

गौतम गंभीर ने कहा कि कमेंट्री में सिर्फ मैंने अकेले ने भुवनेश्वर कुमार की दमदार गेंदबाज़ी का जिक्र किया और बताया कि चार ओवर में चार रन देकर 5 विकेट लेना आसान काम नहीं है. भारत में क्रिकेट खिलाड़ियों को हीरो की पूजा करना बंद करना होगा, आपको सिर्फ भारतीय क्रिकेट को ही बड़ा मानना होगा. जब सवाल हुआ कि यह कल्चर कैसे शुरू हुआ, तब गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया को दोषी ठहराया.

Gautam Gambhir

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया से ये चीज़ें शुरू होती हैं, जहां सबसे फेक फैन्स मौजूद हैं. यहां सिर्फ इसी आधार पर आपको जज किया जाता है कि आपके फॉलोवर्स की संख्या कितनी है. गौतम बोले कि 1983 में जब भारत ने वर्ल्डकप जीता, तब कपिल देव के साथ ऐसा हुआ. उसके बाद 2007, 2011 वर्ल्डकप में भी ऐसा ही हुआ और कप्तान को ही सबकुछ मान लिया गया. 2011 वर्ल्डकप के लिए भी बार-बार महेंद्र सिंह धोनी की फाइनल में खेली गई पारी को क्रेडिट मिलने पर भी गौतम गंभीर ने कई बार आपत्ति जताई है और कहा है कि वर्ल्ड कप जिताने में पूरी टीम का योगदान था.

रोज 100-150 छक्के लगाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज़ ने फिर किया बड़ा दावा, बोले ‘टी-20 वर्ल्ड कप में..

0

पाकिस्तान के बल्लेबाज़ आसिफ़ अली ने अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले एक बड़ी बात कही है। आसिफ अली हाल ही में हुए एशिया कप में काफी चर्चा में रहे थे। एशिया कप से पहले भी आसिफ अली ने अपना बड़बोलापन दिखाते हुए बड़ा दावा किया था उन्होंने कहा था कि वे हर रोज अभ्यास के दौरान 100-150 छक्के लगाते हैं।

एशिया कप में भारत के खिलाफ उन्होंने अच्छी पारी खेली थी हालांकि उनका आसान सा कैच छुट गया था लेकिन फाइनल में आसिफ ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 0 पर आउट हुए थे और लोगों ने आसिफ का जमकर मजाक उड़ाया था। अब एक बार फिर उन्होंने विपक्षी टीम के गेंदबाज़ों को खुलेआम ऐसी ही चुनौती दी है।

Asif Ali

आसिफ अली ने टी-20 वर्ल्ड कप से पहले चार अलग-अलग टीमों के तेज गेंदबाज़ को लेकर एक बड़ा चैलेंज दिया है। इस पाकिस्तानी बल्लेबाज़ ने अपने आत्मविश्वास के दम पर विपक्षी टीम के गेंदबाज़ों को चुनौती देते हुए कहा है कि वो चार गेंदबाज़ों के गेंद पर चार छक्के लगायेंगे। इनमें से दो गेंदबाज़ तो विश्व के प्रसिद्ध गेंदबाज़ों में शामिल हैं।

अली ने कहा कि, “मेरा लक्ष्य आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के डेथ ओवेरों में मिचेल स्टार्क, जसप्रीत बुमराह, कगिसो रबाडा और मुस्तफ़िज रहमान की गेंद पर कम-से-कम चार छक्के जड़ना है.”

एशिया कप में लगा था आसिफ अली पर जुर्माना

Asif Ali Batting

पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप सुपर-4 मुकाबले में आउट होने के बाद बौखला गए थे और अफगानिस्तान के गेंदबाज फरीद अहमद से भिड़ गए थे, जिन्होंने बल्लेबाज को आउट करने के बाद उसके सामने जाकर आक्रामक सेलिब्रेशन किया था। आईसीसी ने दोनों को दोषी करार देते हुए जुर्माना लगाया था। आईसीसी ने आसिफ अली को आचार संहिता की धारा 2.6 का उल्लंघन करने का दोषी पाया था जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अश्लील, आक्रामक या अपमानजनक इशारे से संबंधित है।

Asif Ali Vs Afganistan

आसिफ अली पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज हैं उन्होंने अबतक टी20 फॉर्मेट में कुल 45 मुकाबले खेले हैं। इनमें से 40 मुकाबलों में उन्हें बल्लेबाजी करते हुए महज 476 रन बनाए हैं। अब देखना होगा कि क्या अली का ये सपना वर्ल्ड कप में पूरा होगा या नहीं।

भुवनेश्वर कुमार को 19वें ओवर के लिए ट्रोल करने वालों पर भड़की पत्नी नूपुर नागर, कही ये बात

0

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को इन दिनों क्रिकेट फैंस से काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है वे अपनी खराब बोलिंग को लेकर आलोचकों और ट्रोल्स के निशाने पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में मिली हार के बाद फैंस का गुस्सा भुवनेश्वर कुमार पर फुटा और उनको सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। क्यूंकि उन्होंने अपने 19वें ओवर में काफी रन लुटाए थे।

लेकिन भुवनेश्वर कुमार की पत्नी लोगों द्वारा की जा रही इस ट्रोलिंग से नाराज और गुस्सा हो गई हैं। भुवनेश्वर के बचाव में उनकी पत्नी आगे आई हैं हालांकि भुवी ने खुद अभी तक इसको लेकर कुछ नहीं बोला है। भुवनेश्वर की पत्नी नूपुर नागर ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए ट्रोल्स का मुंह बंद कराने के लिए करारा जवाब दिया है।

Bhuvneshwar kumar with nupur nagar

नूपुर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि, ‘आजकल लोग एकदम ही नकारा हो गए हैं, उनके पास कोई काम नहीं है और वे इतने फ्री हैं कि उनके पास नफरत और ईर्ष्या फैलाने का बहुत समय है। मेरी उन सभी को सलाह है- किसी को आपके शब्दों से फर्क नहीं पड़ता और ना ही आपके होने से। तो यह समय आप खुद को बेहतर बनाने में बिताएं, हालांकि उसका स्कोप काफी कम है।’

भुवनेश्वर कुमार शुरुआती ओवरों में तो अच्छी गेंदबाज़ी करते हैं लेकिन आखिरी ओवेरों में ज्यादा रन लुटा देते हैं इसीलिए लोग उनको ट्रोल कर रहे हैं और आखिरी वाले ओवेर्स में उनसे गेंदबाज़ी न कराने के लिए जोर दे रहे हैं। एशिया कप में भी भुवनेश्वर कुमार के लिए 19वां ओवर काफी खराब रहा था। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपने 19वें ओवर में 19 रन दिए थे।

Nupur Nagar S Instagram Story

एशिया कप के सुपर-4 मैच में पाकिस्तान को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 26 रन चाहिए थे। तब भुवी 19वां ओवर लेकर आए और उनको इस ओवर में 19 रन पडे थे। इसी तरह श्रीलंका के खिलाफ भी आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 21 रन चाहिए थे लेकिन 19वें ओवर में भुवी ने 14 लुटा दिए। भुवी और 19वें ओवर का नाता ऐसा हो गया है, जो लोगों को पसंद नहीं आ रहा।

Bhuvneshwar Kumar Wife Nupur Nagar Pic

भुवनेश्वर कुमार ने 20 सितंबर को खेले गए मैच में 19वें ओवर में 16 रन दिए थे, इसका परिणाम टीम इंडिया को भुगतना पड़ा और भारत हार गया। हालांकि इस मैच में और गेंदबाजों ने भी ख़राब बोलिंग करी थी। लेकिन लोगों ने ने हार का ठीकरा भुवी के सिर पर फोड़ा।

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय कोच राहुल द्रविड़ हुए सख्त, तैयारी को लेकर रखी दो महत्वपूर्ण मांग

0

पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के निराशाजनक प्रदर्शन से भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ काफी नाखुश हैं और उनकी चिंता बढ़ी हुई है। क्योंकि अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप होना है और भारतीय टीम के कई पक्ष ऐसे हैं जो कमजोर नजर आ रहे हैं। हालांकि राहुल द्रविड़ ने वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए कमर कस ली है और टीम को मजबूत स्थिति में लाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में खबर है कि राहुल द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सामने दो मांग रखी है जिससे भारतीय टीम को मदद मिल सके। वे दो मांग क्या हैं आइए आपको बताते हैं।

दरअसल, पहली मांग यह है कि राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई को वर्ल्ड कप से पहले ज्यादा अभ्यास मैचों की व्यवस्था करने के लिए कहा है। अब जो शेड्यूल बना हुआ है उसके अनुसार भारतीय टीम को दो अभ्यास मैच खेलने हैं लेकिन कोच राहुल द्रविड़ चाहते हैं कि भारत दो से ज्यादा अभ्यास मैच खेले। ऐसे में टीम इंडिया को 3 अभ्यास मैच खेलने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए टीम इंडिया एक हफ्ता पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाएगी और वर्ल्ड कप की प्रैक्टिस करेगी।

Rahul Dravid Rohit Sharma

बीसीसीआई के सोर्स ने कहा, ”हम कुछ टीमों के साथ बात कर रहे हैं जो कि हमारे साथ अभ्यास मैच खेले। आईसीसी ने हमारे लिए दो मैच रखे हैं। हमारे टीम के खिलाड़ी कोच राहुल द्रविड़ के साथ 5 अक्टूबर को ही वर्ल्ड कप खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएंगे”

बता दें कि इस समय भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया के साथ टी-२० सीरीज चल रही है। उसके बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के साथ भी टी-२० सीरीज खेलेगी। 4 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मैच होगा। इस मैच के बाद भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। वैसे आपको बता दें कि टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है लेकिन इस सीरीज में सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को मौका मिलेगा जो कि वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।

Rishabh Pant Rahul Dravid

वर्ल्ड कप में भारत के लिए दो प्रैक्टिस मैचों की तिथि निर्धारित हैं। भारत 17 और 18 अक्टूबर को अभ्यास मैच खेलेगा। इसके बाद 23 अक्टूबर को मेलबर्न में भारत बनाम पाकिस्तान का महामुकाबला होगा। टीम इंडिया पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के साथ ग्रुप 2 में मौजूद है और अन्य दो टीमें क्वालीफायर राउंड के बाद इस ग्रुप में शामिल होंगी। यानी ग्रुप स्टेज में टीम को कुल पांच मैच खेलने होंगे।