Home Blog Page 45

महेंद्र सिंह धोनी करने जा रहे हैं बड़ा ऐलान, कल दोपहर 2 बजे हो जाइए तैयार

0

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सोशल मीडिया पर बहुत कम ही एक्टिव रहते हैं, और बाकी खिलाड़ियों की तरह अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में चीजें शेयर नहीं करते। फिर भी फैंस तक कुछ बड़ी ख़बरों को पहुंचाने के लिए वे इसका सहारा लेते हैं। आज उन्होंने फेसबुक पर जानकारी दी कि रविवार सितंबर को दोपहर 2 बजे एक खबर अपने फैंस के साथ साझा करूंगा।

धोनी ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए अपने फैंस को जानकारी दी कि वह लाइव आकर आपको रोमांचक खबर देने वाले हैं। धोनी ने लिखा – मैं आपके साथ एक खबर साझा करूंगा। मैं 25 सितंबर को दोपहर 2 बजे लाइव आकर ये जानकारी दूंगा। आशा करता हूं, आप सब वहां होंगे।

MS Dhoni Live On Facebook

एमएस धोनी ने 2 साल पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालाँकि धोनी अभी आईपीएल में खेलते हैं, वह चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं। 25 सितम्बर को धोनी अपने फैंस से बात करेंगे और उम्मीद है कि वो कोई बड़ा फैसला करने वाले हैं।

धोनी ने वर्ष 2004 में 23 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। टेस्ट में उन्होंने दिसंबर 2005 में श्रीलंका के खिलाफ शुरुआत की। धोनी का क्रिकेट करियर काफी सफल रहा है। धोनी वनडे डेब्यू के बाद 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ तूफानी शतक जड़कर चर्चा में आए थे और हर कोई उनका मुरीद हो गया था। इस पारी में उन्होंने 123 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 148 रन बनाए थे।

Ms Dhoni

धोनी को सितंबर 2007 में पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी सौंपी गई। उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को टी-20 विश्वकप की ट्रॉफी दिलाई थी। इसको आज पूरे 15 साल हो गए हैं। इसके बाद साल 2011 में भी भारत ने वनडे वर्ल्ड कप में जीत हासिल की थी। हर किसी के मन में यह सवाल है कि कल धोनी लाइव आकर क्या कहेंगे वो कल क्या घोषणा कर सकते हैं? हो सकता है शायद यह कोई विज्ञापन से संबंधित घोषणा हो लेकिन इसके बारे में पक्का नहीं कहा जा सकता। यह तो कल ही पता चल‌ सकेगा।

वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक किस खिलाड़ी को खिलाना चाहिए? एडम गिलक्रिस्ट ने दिया जवाब

0

T20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अभी थोड़ा ही समय बचा है। भारतीय टीम की फॉर्म की बात करें तो, कभी तो भारतीय टीम बहुत अच्छा करती है पर कभी-कभी बिल्कुल ही ख़राब प्रदर्शन करके फैंस की उम्मीदों को तोड़ देती हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के मन में अभी भी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर संदेह बना हुआ है। प्लेइंग इलेवन टीम में किसे खिलाया जाए और किसे नहीं भारतीय टीम के लिए हर मैच से पहले यह तय करना बहुत कठिन हो रहा है।

जैसे ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में कौन सा खिलाड़ी टीम के लिए बेहतर साबित होगा यह प्रश्न बना हुआ है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने इस मुसीबत का हल बताते हुए अपनी राय रखी है। एडम गिलक्रिस्ट का इस पर क्या कहना है आइये आपको बताते हैं।

Images 354

गिलक्रिस्ट का मानना है कि ऋषभ पंत को तो टी20 वर्ल्ड कप में भारत की प्लेइंग-11 में जरूर शामिल होना चाहिए। किसी भी गेंदबाज पर हावी होने की अपनी हिम्मत और अलग तरीके से बैटिंग करने के कारण पंत ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर के फेवरेट हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने दिनेश कार्तिक का भी समर्थन किया।

गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘वे दोनों (ऋषभ और कार्तिक) साथ में खेल सकते हैं, लेकिन मेरा मानना है कि ऋषभ पंत को निश्चित तौर पर प्लेइंग-11 में होना चाहिए’ ऋषभ पंत ने अब तक 58 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 934 रन बनाए हैं, लेकिन वह टी-20 में उनको टेस्ट क्रिकेट जैसी सफलता नहीं मिल पाई है। वहीं दिनेश कार्तिक एक अनुभवी खिलाड़ी हैं जिनको दबाव में भी खेलने का एक्सपीरियंस है।

Dinesh Karthik Rishabh Pant

गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘अगर ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों को प्लेइंग-11 में रखा जाता है तो यह अच्छा होगा। मुझे लगता है कि भारतीय टीम ऐसा कर सकती हैं। दिनेश कार्तिक टॉप ऑर्डर में भी खेल सकते हैं। उन्हें मिडिल ऑर्डर और बाद के ओवरों में भी उपयोग में लाया जा सकता है, उनका खेल वास्तव में बहुत अच्छा है’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में दिनेश कार्तिक ने फिनिशर की भूमिका निभाई थी और आते ही दो गेंदों पर एक छक्का और एक चौका लगाकर मैच को खत्म किया था। भारतीय फैंस उम्मीद करते हैं कि वर्ल्ड कप में भी दिनेश कार्तिक का यही जलवा देखने को मिलेगा।

टीम में सबसे ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग कौन करता है? सबसे ज्यादा वजन कौन उठाता है? कार्तिक ने दिए जवाब

0

दिनेश कार्तिक हाल ही में एमेजॉन के एक ऐड में दिखाई दिए थे जिसमें उन्होंने कुछ रेपिड फायर सवालों के जवाब दिए। कुछ सवाल काफी मजेदार थे जैसे टीम इंडिया में वो कौनसा खिलाड़ी है जो सबसे ज्यादा वजन उठाता है इसके अलावा कौनसा खिलाड़ी सबसे ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग करता है ? दिनेश कार्तिक ने इन सारे सवालों के जवाब भी बड़े ही मजेदार अंदाज़ में दिए। आइए आपको भी बताते हैं उन्होंने क्या कहा।

कौन सबसे ज्यादा वजन उठाता है

वैसे तो विराट कोहली अक्सर अपनी जिम में पसीना बहाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं जिनमें वो काफी वजन के साथ प्रैक्टिस करते दिखाई देते हैं लेकिन टीम इंडिया में एक और भी खिलाड़ी है जो विराट कोहली ही नहीं बल्कि बाकी सभी खिलाड़ियों से भी ज्यादा वजन उठाता है। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इस बारे में खुलासा किया है।

Jasprit Bumrah 1

दिनेश ने बताया भारतीय टीम का जो खिलाड़ी जिम में सबसे ज्यादा वजन उठाता है उसका नाम जसप्रीत बुमराह है। दिनेश कार्तिक ने यह खुलासा स्टार स्पोर्ट्स पर एमेजॉन के एक विज्ञापन में बात करते हुए किया है। उन्होंने बताया कि जसप्रीत बुमराह सबसे ज्यादा 90 किलो वजन उठाते हैं। बुमराह ने हाल ही में चोट से उभरकर टीम इंडिया में वापसी करी है। एशिया कप में वे चोट की वजह से टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे।

कौन अपने आप को बड़ा सिंगर समझता है

दिनेश कार्तिक से दूसरा सवाल यह पूछा गया कि टीम में वो कौनसा खिलाड़ी है जो खुद को सबसे बड़ा सिंगर समझता है लेकिन है नहीं। इसके जवाब में दिनेश कार्तिक ने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का नाम लिया। दिनेश कार्तिक ने बताया अश्विन अक्सर गाने गाते रहते हैं।

सबसे ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग

Virat Kohli Dinesh Karthik

दिनेश से अगला सवाल था कि टीम में सबसे ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग कौन‌सा खिलाड़ी करता है। इस पर कार्तिक ने हंसते हुए जवाब दिया कि विराट कोहली ही सबसे ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग करता है। लगभग हर रोज उनके पास एक नया पार्सल आता है। इसके अलावा शॉपिंग के दौरान वे खुद के नाम का प्रयोग भी नहीं करते बल्कि विराट कोहली नाम की जगह किसी और व्यक्ति के नाम से ही सामान ऑर्डर करते हैं।

इस दिवाली क्या खरीदेंगे

Dinesh Karthik With Wife And Son

दिनेश कार्तिक से पूछा गया कि दिवाली का त्योहार आ रहा है इस बार दिवाली पर क्या चीज़ खरीदना चाहते हैं। कार्तिक ने कहा मेरे बेटे अब बड़े हो रहे हैं और उनको टीवी देखना अच्छा लगता है इसलिए मैं उनके लिए इस दिवाली एक बड़ा सा टीवी खरीदना चाहूंगा।

PAK vs ENG: इंग्लैंड के हाथों मिली बुरी हार के बाद कप्तान बाबर आजम ने इन्हें ठहराया हार का दोषी

0

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच 10 विकेट से जीतने के बाद पाकिस्तान टीम खासकर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जमकर तारीफ हो रही थी लेकिन कल रात कराची के स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों बड़ी हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद पाकिस्तान की फजीहत हो रही है। इस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाजों को जमकर मार पड़ी। वहीं पाकिस्तान के बल्लेबाज भी तेजी से रन बनाने के चक्कर में जल्दी ही निपट गए।

मैच हारने के बाद पाक कप्तान बाबर आजम काफ़ी नाखुश दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि वे इंग्लैंड के खिलाफ 63 रनों से हारने के बाद वह अपनी टीम के गेंदबाजों से खुश नहीं हैं। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। शाहनवाज दहानी को अपने चार ओवरों में जमकर मार पड़ी उन्होंने अपने स्पेल में 62 रन लुटाए। इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने 35 गेंदों पर नाबाद 81 रन की तूफानी पारी खेली। दहानी ने चार ओवर में 15.50 की इकॉनमी रेट से 62 रन दिए और दो वाइड भी फेंकी।

फिल्डिंग के अनुसार नहीं की गेंदबाजी

20220923 233636 E1663995310219

कप्तान बाबर ने माना कि पाकिस्तान के गेंदबाजों ने फिल्डिंग के अनुसार गेंदबाजी नहीं की और इसलिए उन्हें ज्यादा रन पड़े। बाबर ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा, “इतने बड़े स्कोर का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत करने की योजना थी, लेकिन हमने 6 ओवर के अंदर 4 विकेट खो दिए और इससे अन्य बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ गया।” उन्होंने आगे कहा “हमने मैदान पर अच्छी गेंदबाजी नहीं की, फिल्ड से बिल्कुल विपरीत दिशा में गेंदबाजी की। हमें इसके बारे में सोचना होगा और सुधार करना होगा”

हालांकि बाबर ने बाएं हाथ के पाकिस्तानी बल्लेबाज शान मसूद की तारीफ की पाकिस्तान के लिए अकेले संघर्ष किया और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 40 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 66 रन की पारी खेली। बाबर ने कहा, “मसूद को अच्छी पारी खेलते हुए देखकर अच्छा लगा, उन्होंने विकेट के पीछे और आगे दोनों जगह अच्छा खेला।” मसूद ने पांचवें विकेट के लिए खुशदिल शाह के साथ 62 रन की साझेदारी की थी।

Pakistan Vs England Series

बता दें कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच सात मैचों की टी-२० सीरीज होनी है। इस सीरीज के तीन मैच हो चुके हैं जिनमें दो इंग्लैंड ने जीते हैं और एक पाकिस्तान ने। चौथा T20 मैच रविवार, 25 सितंबर को खेला जाएगा।

IND vs AUS: ऋषभ पंत की जगह क्यों आए दिनेश कार्तिक? कप्तान रोहित शर्मा ने बताई इसकी ठोस वजह

0

भारत ने नागुपर में बारिश से बाधित हुए दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। बारिश के कारण ये मैच आठ ओवर का कर दिया गया था। ऑउट फिल्ड गीला था और अंपायर ने शाम 6 बजे मैच कराने से इनकार कर दिया। फिर दोनों मैदानी अंपायर रात 8 बजे पिच पर पहुंचे लेकिन कई अभी भी पानी नहीं सूखा था और चालू नहीं हो सका। तीसरा निरीक्षण रात 9 बजे गए किया गया। इसके बाद यह तय हुआ कि मैच 20-20 ओवर की जगह सिर्फ 8-8 ओवर का खेला जाएगा। भारत ने टॉस जीता और मैच रात साढ़े नौ बजे शुरू हुआ।

आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 91 रनों का लक्ष्य रखा। मैथ्यू वेड के नाबाद 43 और कप्तान एरॉन फिंच के 31 रनों की मदद से 90 रन बनाए। भारत ने कप्तान रोहित शर्मा के नाबाद 46 रनों के दम पर ये मैच चार गेंद पहले चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

FB IMG 1663954534448

अंतिम ओवर में भारत को जीत के लिए 10 रन की जरूरत थी और दिनेश कार्तिन ने पहली गेंद पर छक्का और अगली गेंद पर चौका जड़कर भारत को जीत दिला दी। दिनेश कार्तिक इस मैच में रिषभ पंत से पहले बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने आते ही अपनी फिनिशर की भूमिका निभाते हुए मैच जीता दिया। दिनेश कार्तिक ने 500 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए गेम फिनिश किया।

रोहित ने बताया क्यों भेजा दिनेश कार्तिक को

इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि वह दिनेश कार्तिक से पहले ऋषभ पंत को भेजना चाहते थे, लेकिन अंत में उन्होंने अपना फैसला बदल दिया। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बातचीत करते हुए रोहित शर्मा ने बताया कि ऋषभ पंत से पहले दिनेश कार्तिक को क्यों भेजा गया। वह बोले, ‘हमने सोचा था कि ऋषभ पंत को पहले भेजा जा सकता है, लेकिन डेनियल सैम्स आखिरी ओवर करने वाले थे। वह ऑफ कटर्स डालते हैं। इसलिए मैंने सोचा कि दिनेश कार्तिक को आना चाहिए। वो टीम के लिए फिनिशर का रोल भी निभा रहे हैं।’

20220923 234447

इसी जीत के साथ भारत ने सीरीज में बराबरी कर ली है। मोहाली में खेले गए पहले मैच में भारत को हार मिली थी। अब हैदराबाद में 25 सितंबर को होने वाला तीसरा टी-२० मैच इस सीरीज का आखिरी मैच निर्णायक बन गया है। देखना होगा कौनसी टीम यह मैच जीतकर ट्रॉफी अपने नाम करती है।

IND vs AUS: दूसरे टी-20 मैच में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11 टीम, होगा ये महत्वपूर्ण बदलाव

0

आज रात भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर के मैदान पर तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच मोहाली में हुआ था जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन का विशाल टारगेट भी हासिल कर लिया था और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर रखी है। ऐसे में भारत के लिए आज रात होने वाला मैच बहुत ही महत्वपूर्ण है। अगर भारत को सीरीज बचानी है तो हर हाल में आज का मैच जीतना ही होगा।

देखा जाए तो भारतीय टीम के लिए आज का मैच करो या मरो का हो गया है। पहले मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी अच्छी नहीं रही थी। एशिया कप में भी भारत ने कमजोर गेंदबाजी के कारण मैच हारे थे। बल्लेबाजों ने पहले मैच में 208 रन का अच्छा स्कोर बनाया था। लेकिन गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के सामने फैल रहे थे। भुवनेश्वर कुमार ऐसे में आलोचकों के निशाने पर हैं और हर्षल पटेल को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।

India Vs Australia

ऐसे में नागपुर में आज होने वाले मैच के लिए भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव कर सकती है यह देखना दिलचस्प होगा। जसप्रीत बुमराह के फिट होने की बात सूर्यकुमार यादव कह चुके हैं। ऐेसे में उन्हें किसकी जगह टीम में शामिल किया जाता है यह देखने वाली बात होगी।

पिछले मैच में उमेश यादव ने 2 विकेट लिए थे लेकिन उनको टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में नहीं चुना गया है ऐसे में हो सकता है उनकी जगह किसी और गेंदबाज को शामिल किया जाए। रविचंद्रन अश्विन को इस मैच में युजवेंद्र चहल की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किए जाने की संभावना है। ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम बगैर किसी बदलाव के साथ मैदान में उतर सकती है।

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11:

भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह/उमेश यादव, युजवेंद्र चहल/ रविचंद्रन अश्विन।

Rohit Sharma KL Rahul

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोस हेजलवुड, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम जांपा, जोश हेजलवुड।