Home Blog Page 56

12 करोड़ पार होते ही खुद की बोली रूकवाना चाहते थे दीपक चाहर, जानिए वजह

0

आईपीएल 2022 की नीलामी हो चुकी है। इस नीलामी में सभी टीमों ने अपनी रणनीति के हिसाब से खिलाड़ियों की खरीद-फरोख्त कर ली है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स का इस बार की आईपीएल नीलामी में खिलाड़ियों पर बोली लगाना कई मायने में रिकॉर्ड तोड़ने वाला रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने कभी भी किसी भी आईपीएल नीलामी में किसी भी खिलाड़ी को 10 करोड़ रूपये से ज्यादा नहीं खरीदा है लेकिन इस बार चेन्नई ने अपने एक चहेते खिलाड़ी को खरीदने के लिए 14 करोड़ रूपये खर्च कर डाले। आइये जानते हैं कि कौन है वह खिलाड़ी है और उसने धोनी के लिए ऐसी कौन सी बात कही जो सबके दिल को छू गयी।

दीपक चाहर को टीम में लेने के लिए चेन्नई ने लुटाया पैसा

Deepak Chahar

जैसा कि सबको मालूम है कि दीपक चाहर नई गेंद से पॉवरप्ले में अपनी धारदार गेंदबाजी से कई विकेट चटकाते हैं और रनों पर अंकुश लगाते हैं। वही टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए दीपक चाहर ने अपने बल्लेबाजी के हुनर भी दिखाएँ हैं। गेंदबाजी में वह अच्छे तो है ही साथ ही अपनी बल्लेबाजी से वह टीम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और जरूरी खिलाड़ी बन जाते हैं। इसलिए चेन्नई सुपर किंग्स दीपक चाहर को किसी भी कीमत पर किसी और टीम में जाने नहीं देना चाहती थी। यही कारण है कि चेन्नई टीम मैनेजमेंट ने दीपक चाहर के लिए 14 करोड़ की बोली लगा डाली।

दीपक चाहर ने धोनी के लिए कही दिल छू जाने वाली बात

ऑक्शन में खरीदे जाने के बाद दीपक चाहर ने मोहम्मद कैफ से बात करते हुए धोनी के बारे में कई दिल छू जाने वाली बाते कहीं। जब कैफ ने दीपक चाहर से कहा कि धोनी 12 करोड़ रुपये लेकर खेलेंगे और आप 14 करोड़ रुपये तो लोग इसके बारे में बात करेंगे क्योंकि आपकी आईपीएल सैलरी धोनी से ज्यादा होगी।

FB IMG 1631603631668

इस पर बात करते हुए दीपक चाहर ने कहा, “अगर एमएस धोनी के हाथ में होता तो वह आईपीएल सैलरी से एक भी पैसा नहीं लेते। चेन्नई उन्हें पहले नम्बर पर रिटेन करना चाहती थी लेकिन धोनी ने ऐसा करने से मना कर दिया। इस वजह से रविन्द्र जडेजा को 16 करोड़ रूपये मिले। धोनी सिर्फ टीम बनाने के लिए खेलते हैं पैसों के लिए नहीं।”

2018 में ही चेन्नई के मालिक ने कह दिया था कि तुम चेन्नई में ही रहोगे

दीपक चाहर ने आगे बताया कि सन्न 2018 में चेन्नई सुपरकिंग के मालिक एन श्रीनिवासन ने कह दिया था कि तुम अब हमेशा चेन्नई में ही रहोगे। दीपक चाहर ने कहा कि वह खुद पर लग रही बोली को रुकवाना चाहते थे। इस बारे में दीपक चाहर ने कहा, “जब मुझ पर नीलामी की रक़म 12 से 13 करोड़ रुपये पहुँच गयी तो मैंने सोचा कि अब बोली रुक जानी चाहिए। हमें अच्छी टीम भी बनानी है।”

Ms Dhoni Deepak Chahar

गौरतलब है कि चेन्नई ने पहले रिटेंशन में रविन्द्र जडेजा को रिटेन किया है। फिर इसके बाद धोनी को, और फिर मोईन अली को और फिर ऋतुराज गायकवाड को। चेन्नई ने इस बार मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना को रिटेन नहीं किया है।

IPL 2022 : पहले दिन 74 खिलाड़ियों पर लगी बोली, देखिए पूरी लिस्ट कौनसी टीम में गया कौनसा खिलाड़ी

0

IPL 2022 ऑक्शन के पहले दिन कई खिलाड़ियों पर भी खूब धन वर्षा हुई। कुल 94 खिलाड़ियों के नाम नीलामी के पेश किए गए। जिनमें से 74 खिलाड़ी बिके। सनराइजर्स हैदराबाद ने सबसे ज्यादा 10 खिलाड़ियों को खरीदा, जबकि मुंबई इंडियंस ने सबसे कम 4 खिलाड़ी ही अपनी टीम में शामिल किए। पहले दिन की नीलामी में इशान किशन सबसे महंगे खिलाड़ी रहे जिसको मुम्बई इंडियंस ने 15.25 करोड़ में खरीदा। वैसे इशान किशन पहले से मुंबई इंडियंस की तरफ से ही खेलते हैं।

1 1

पहले दिन सनराइजर्स हैदराबाद के अलावा दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स ने 9-9 खिलाड़ी खरीदे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपरजायंट्स ने भी 8-8 खिलाड़ियों को अपने में शामिल किया।

2

पिछले कुछ समय से एक शानदार ऑल राउंडर के रूप में उभरे दीपक चाहर में कई टीमों ने दिलचस्पी दिखायी और उनकी बोली काफी ऊंची पहुंची लेकिन आखिर में चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें 14 करोड़ रुपये खर्च करके एक बार फिर अपनी टीम में जोड़ लिया।

3

चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले सुरेश रैना को पहले दिन खरीदार नहीं मिले। किसी फ्रेंचाइजी ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई। रैना के अलावा डेविड मिलर, स्टीव स्मिथ, इमरान ताहिर, एडम जांपा, अमित मिश्रा, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, विष्णु विनोद, विष्णु सोलंकी, शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी, मैथ्यू वेड, ऋधिमान साहा, सैम बिलिंग्स, उमेश यादव, आदिल राशिद, मुजीब उर रहमान, एन जगदीशन और सी हरि निशांत पहले दिन नहीं बिके।

0a832a44 5239 4e53 9f01 90ab69f444ee

आवेश खान आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में कृष्णप्पा गौतम को पीछे छोड़ते हुए सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। गौतम को पिछले साल ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा शुरुआती दौर में विदेशी खिलाड़ियों में सबसे महंगे रहे। उन्होंने 10.75 करोड़ में RCB ने खरीदा।

7

‘पुष्पा’ फिल्म देखकर चुराया करोड़ों रुपए का चंदन, पुलिस बोली अब ये झुकेगा भी और पैर भी पकड़ेगा

0

अल्लू अर्जुन अभिनीत साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा- द राइज’ को रिलीज हुए लगभग एक महीने से ज्यादा हो गया है लेकिन अभी भी इसका क्रेज दर्शकों के बीच में बना हुआ है। इस फिल्म के गाने, हुक स्टेप्स और डायलॉग लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। लोग इस फिल्म के डायलॉग को रट चुके हैं। वे इस फिल्म के गानों और स्टेप्स पर रील्स वीडियो बना रहे हैं।

इस फिल्म का क्रेज आम लोगों पर तो चढ़ा ही है साथ ही यह फ़िल्मी तथा क्रिकेट सितारों पर भी चढ़ा है। वहीं इस फिल्म से प्रभावित होकर एक व्यक्ति वह काम कर रहा है जो अल्लू अर्जुन का किरदार इस फिल्म मे कर रहा था लेकिन इस व्यक्ति के साथ उल्टा केस हुआ। और जो डायलॉग अल्लू अर्जुन का किरदार फिल्म में बोलता है वह यह व्यक्ति न बोलकर पुलिस वाले बोलते हैं। आइये जानते हैं कि क्या है पूरा माजरा-

Navbharat Times

दरअसल गुरुवार को देबाशीष शर्मा ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हमेशा ब्लॉकबस्टर फिल्म आपको सकारात्मक मैसेज नहीं देती है। फिल्म को देखो, एन्जॉय करो और भूल जाओ, असल जिंदगी में पुष्पा बनने की हिम्मत न करो। कई टन लाल चन्दन की लकड़ी फारेस्ट डिपार्टमेंट के द्वारा सीज की गयी क्योंकि फोरेस्टर कभी झुकेगा नहीं’

क्या है पूरा माजरा

यह मामला कर्नाटक के बेंगलुरु का है। दरअसल यहाँ के एक व्यक्ति ने पुष्पा फिल्म से प्रेरित होकर लाल चन्दन की लकड़ी की तस्क’री करने की सोची। लेकिन यह बंदा इस अपराध में पकड़ा गया। इस व्यक्ति का नाम यासीन इनायथुल्ला है। यह व्यक्ति चन्दन की लकड़ी की तस्करी को कर्नाटक, आंध्र प्रदेश से होकर महाराष्ट्र वाले सड़क पर लेकर जा रहा था लेकिन ट्रक भरे चन्दन की लकड़ी पकड़ी गयी। महाराष्ट्र सीमा पार करने की कोशिश करते समय महाराष्ट्र पुलिस ने सांगली में इस बन्दे को धर दबोचा।

Lal Chandan

इसके बाद पुलिस ने चन्दन की लकड़ी उतरवा करके उसके सामने आरोपी को बैठा करके सभी ने फोटो खिंचाई। फिर इसे सम्बंधित पुलिस अधिकारियों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ‘फोरेस्टर झुकेगा नहीं’ के कैप्शन से शेयर किया।

बड़ी चालाकी से ट्रक में लोड किया था चन्दन

चूँकि चन्दन की लकड़ी की तस्करी अवैध मानी जाती है इसलिए स्मग’लर यासीन ने ट्रक में सबसे पहले चन्दन की लकड़ी रखी। फिर उसके ऊपर से फल और सब्जी रखकर लकड़ी को ढक दिया। यह चालाकी करते हुए वह भूल गया कि फ़िल्म और हकीकत में अंतर होता है। हीरो बनने की कोशिश में वह जीरो बन गया।

Images 215

इस केस के बारे में बात करते हुए सांगली पुलिस अधीक्षक दीक्षित गेदाम ने कहा, “हमें चन्दन की तस्करी होने की टिप मिली थी। इसलिए हमने वन अधिकारियों के साथ मिलकर स्मग’लर को पकड़ने की योजना बनायीं। और इस योजना में हम कामयाब भी हुए।

स्मग’लर से लकड़ी को जब्त करने के बाद इसे राज्य सरकार ने ग्लोबल टेंडर के जरिये नीलाम कर दिया। वहीं जब इस केस की खबर सोशल मीडिया पर पता चला तो यूजर ने मीम्स बनाकर मजे लेने शुरू कर दिए।

एयर होस्टेस को पटाने के लिए प्यार में पागल बिहार के युवक ने किया ऐसा कारनामा, पुलिस ने दबोचा

0

प्राइवेट फ्लाईट में खूबसूरत एयरहोस्टेस होती है जिन पर कभी-कभी यात्रियों का दिल आ जाता है। लेकिन क्या आपने किसी ऐसे किस्से के बारे में सुना है जिसमे व्यक्ति एयर होस्टेस पर इस कदर दीवाना हुआ हो कि उसने बिजनेस क्लास में उस एयर होस्टेस को इम्प्रेस करने के लिए एक साल में 50 बार सफ़र किया हो। आज हम आपको एक ऐसे ही एयरहोस्टेस के प्यार में पागल इंसान की कहानी के बारे में बताएँगे।

वैसे तो कोई भी हवाई सफ़र तभी करता है जब उसे कहीं अपने शहर के बाहर जाना होता है लेकिन इस बन्दे ने केवल एयर होस्टेस को इम्प्रेस करने के चक्कर में एक साल में 50 बार बिजनेस क्लास की टिकट खरीद कर उसी फ्लाईट में सफ़र किया जिसमे उक्त एयरहोस्टेस तैनात रहती थी। अब लोग सोच रहे होंगे कि यह व्यक्ति जरूर सिरफिरा या कोई रईस होगा।

लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह बंदा एक श’राब त’स्कर है जो बिहार में श’राब की तस्क’री करता था। पुलिस ने जब उसे श’राब तस्क’री के केस में गिरफ्तार किया तो उसकी एयर होस्टेस की प्रति दीवानगी का पता चला। उसकी गिरफ्तारी भी बिल्कुल फ़िल्मी थी।

10वीं तक पढ़ा है यह व्यक्ति

Whatsapp Image 2022 01 06 At 92824 Pm 1641484725

इस दीवाने का नाम समर घोष है। यह बंगाल का एक श’राब तस्क’र है। पहले वह सब्जी बेचा करता था। फिर उसने श’राब तस्क’री करके अपरमपार पैसे कमाए। इसी पैसों की बदौलत उसने 50 बार सिलीगुड़ी से बाग़डोगरा हवाई हड्डे से दिल्ली तक बिजनेस क्लास में यात्रा की। यह सब इस व्यक्ति ने अपनी एयर होस्टेस महिला मित्र को इम्प्रेस करने और उसे अपनी ठाठ-बाट दिखाने के लिए किया।

समर घोष उसी दिन फ्लाइट का टिकट खरीदता था जिस दिन उसकी एयरहोस्टेस दोस्त उस फ्लाइट में रहती थी। इसके लिए वह मुंहमांगी कीमत देता था। 2019 में उसने ऐसा करना शुरू किया और 2020 तक उसने ऐसा किया। इस दौरान सफ़र करते हुए उसने कई बार मोटी रकम की टिप भी दी।

एयर होस्टेस ने भी उसके ठाट से इम्प्रेस होकर कर ली शादी

SAMAR 16421363994x3 1

इस व्यक्ति का एयर होस्टेस को इम्प्रेस करने का यह तरीका कामयाब रहा। एयरहोस्टेस उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की रहने वाली थी जिसका नाम सोनिया है। उसने बाद में इस व्यक्ति से शादी कर ली। समर घोष शराब तस्करी इस कदर करता था कि उसके परिवार वालों को भी उसके इस धंधे के बारे में नहीं पता चल पाता था। घरवालों को वह बताया करता था कि वह बिजनेस की पढ़ाई करता है। वह अपनी एयर होस्टेस के दोस्तों को कई बार शानदार पार्टी भी दे चुका था।

पार्टी में पुलिस ने दबोचा

चूँकि एयर होस्टेस को इम्प्रेस करने के लिए उसने जो रुपये उड़ाए थे तो उसकी वजह से वह पकड़ा तो नहीं जा सकता है लेकिन जब वह बड़ी-बड़ी पार्टियों को देने लगा तो ऐसी ही एक पार्टी में पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस ने यह गिरफ्तारी श’राब तस्क’री के केस में की। अभी वर्तमान में समर घोष जेल में है। उसके पकड़े जाने के बाद कई छोटे-मोटे श’राब तस्क’र भी पकड़े गए हैं।

हमें कलेक्टर बना दो कहने वाली झाबुआ की कॉलेज गर्ल निर्मला चौहान ने क्या सच में चोरी की या नहीं? खुद बताई सच्चाई

0

हाल ही में कलेक्ट्रेट ऑफिस के बाहर गुस्से में चिल्लाने वाली लड़की निर्मला का जो वीडियो वायरल हुआ था वही लड़की अब फिर एक बार चर्चा में है। दरअसल इस बार इस वायरल गर्ल का चर्चा का कारण उसकी बोली या भाषण नहीं है बल्कि चोरी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले झाबुआ की रहने वाली निर्मला का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे वह अपने सहपाठियों के साथ कलेक्टर साहब को ज्ञापन देने जाने पर धूप में खड़े रहने पर कलेक्टर साहब को जो बात सुनाई थी उसी की वजह से वह इंटरनेट पर वायरल हो गयी थी।

दरअसल इस बार भी झाबुआ की वायरल गर्ल का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इस बार के वायरल वीडियो में दो लड़कियां दिखाई दे रही है। इस वीडियो में वायरल गर्ल के साथ खड़ी लड़की एक किराना की दुकान से कुछ चोरी करते हुए दिखाई दे रही है।

क्या है वायरल गर्ल का नया मामला

Maxresdefault

यह वीडियो एक सीसीटीवी फुटेज है। इसमें झाबुआ की एक किराना की दुकान दिख रही है। इस दुकान में मुंह पर कपड़ा बांधे एक लड़की खड़ी है। उसी लड़की के पास एक और लड़की खड़ी है। दोनों दुकानदार से कुछ सामान मांग रही है। वहीं जब दुकानदार सामान देने में व्यस्त हो जा रहा है तो मौका पाकर एक लड़की काउंटर पर पड़ा सामान उठा लेती है और चली जाती है जबकि दूसरी लड़की निर्मला वहीं खड़ी रहती है। हालांकि निर्मला चौहान दुकान पर जरूर खड़ी नजर आ रही है लेकिन उसने चोरी नहीं की है। निर्मला का कहना है कि उसने चोरी करते नहीं देखा लेकिन सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में देखने पर ऐसा लग रहा है कि उसे चोरी की घटना के संबंध में शायद उसी समय पता चल गया था।

दुकानदार का नाम शिरीष है। उसका कहना है कि शुक्रवार को दो लड़कियां उसकी दुकान पर सामान लेने आयी और उसे बातो में उलझा करके वे सामान चोरी कर गयी। शिरीष का कहना है कि उसकी दुकान पर चोरी की घटना पहले भी हो चुकी है। ये लड़कियां कौन थी या कहाँ से आयी है उसको नहीं पता। दुकानदार का कहना है कि पुलिस चोरी की शिकायत नहीं दर्ज करती है इसलिए अब तक उसने इसकी शिकायत भी दर्ज नहीं करायी है।

वायरल गर्ल निर्मला ने दी सफाई

1014916 Nirmala Chuhan Chori

यह वीडियो वायरल होते ही निर्मला ने अपनी सफाई में कहा कि जिस लड़की ने सामान चुराया है वह कुछ दिन पहले उनके घर के पास रहने आयी थी। वहीं जब उन्हें चोरी की बात पता चली तो उसने उसे दुकानदार को सामान लौटाने को भी कहा। निर्मला ने आगे भी बताया कि दुकानदार से कुछ 400 रूपये का विवाद भी था।

width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen">
बताते चलें कि अभी कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे एक लड़की लाइन में लगी हुई है। वह धूप में परेशान होकर सरकार और कलेक्टर साहब को लानत देने लगती है। चूँकि कलेक्टर साहब काफी देर तक उन बच्चों से मिलने नहीं आये थे इसलिए लाइन में निर्मला चिल्ला रही थी कि अगर आपके पास वक़्त नहीं है तो हमें कलेक्टर बना दो। हम सबकी मांग पूरी कर देंगे। हम यहाँ धूप में आपसे भीख मांगने नहीं आये है। निर्मला का यह वीडियो तब सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ था।

ये 5 खिलाड़ी तोड़ सकते हैं ब्रायन लारा के 400 रनों का रिकॉर्ड

0

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसे अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है। इस खेल में जो रिकॉर्ड बनता है वह कभी न कभी टूटता है। फिर चाहे वह रिकॉर्ड कितना भी बड़ा हो। वैसे टेस्ट क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड बना है जो शायद ही कोई बल्लेबाज आने वाले समय में तोड़ पायेगा। वैसे तो वनडे क्रिकेट और टी20 क्रिकेट में कई सारे नियमों में बदलाव हुए है लेकिन टेस्ट क्रिकेट जैसा शुरूआती था वैसा आज भी है। इसलिए टेस्ट क्रिकेट में जो रिकॉर्ड 50 साल पहले बना था उसकी महत्ता आज भी वही रहती है।

टेस्ट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के नाम पर है। वैसे तो इस रिकॉर्ड को बने करीब दो दशक होने वाले है, इस दौरान दुनिया में कई धुरंधर बल्लेबाज हुए हैं लेकिन इस रिकॉर्ड के नजदीक तक कोई नहीं पहुँच पाया है। वर्तमान क्रिकेट में 5 ऐसे बल्लेबाज हैं जो न केवल इस रिकॉर्ड तक पहुँच सकते हैं बल्कि इस रिकॉर्ड को तोड़ भी सकते हैं। आइये 5 बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।

ब्रायन लारा का 400 रनों का रिकॉर्ड

ब्रायन लारा ने यह कीर्तिमान में इंग्लैंड के खिलाफ सन्न 2004 में बनाया था। विश्व क्रिकेट में इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए टेस्ट क्रिकेट की समझ, संयम और टीम की जरुरत होती है। दुनिया में इस समय 5 ऐसे बल्लेबाज हैं जो ब्रायन लारा के इस रिकॉर्ड को तोड़ने की काबिलियत रखते हैं। आइये उन पर एक नज़र डालते हैं।

डेविड वार्नर

David Warner

डेविड वार्नर की बल्लेबाजी स्टाइल ब्रायन लारा की तरह ही है। ब्रायन लारा एक बाएं हाथ के बल्लेबाज थे। डेविड वार्नर भी उन्ही की तरह शानदार शॉट प्लेसमेंट के लिए जाने जाते हैं अगर ब्रायन लारा के इस रिकॉर्ड को किसी में तोड़ने की हिम्मत है तो वह डेविड वार्नर है। क्योंकि डेविड ओपनिंग बल्लेबाजी करते हैं तो इसलिए वह शुरुआत से ही बल्लेबाजी करके इस रिकॉर्ड को पार सकते हैं। डेविड वार्नर टेस्ट क्रिकेट में 335 रन जड़ चुके हैं। आने वाले समय में अगर वार्नर 400 रन के करीब पहुँच जाए तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होनी चाहिए।

केन विलियमसन

Kane Williamson

दुनिया के बेहतरीन और कंसिस्टेंट बल्लेबाजों में शुमार केन विलियमसन में वह काबिलियत है जो ब्रायन लारा के 400 रनों को तोड़ने के लिए काफी है। विलियमसन का टेस्ट क्रिकेट का सर्वाधिक स्कोर 251 रनों का है।

विराट कोहली

Virat Kohli Test 1

विराट कोहली कितने अच्छे बल्लेबाज हैं तो यह किसी को बताने की जरुरत नहीं है। कोहली टेस्ट क्रिकेट को काफी पसंद भी करते हैं। कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 254 रन का सर्वाधिक स्कोर बनाया है। नम्बर 4 पर बल्लेबाजी करने वाले कोहली अगर इस रिकॉर्ड के करीब पहुंचे या इसे तोड़ दें तो इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं होनी चाहिए।

रोहित शर्मा

Rohit Sharma

रोहित शर्मा अपने लम्बे-लम्बे शॉट के लिए जाने जाते हैं। अगर किसी भी क्रिकेट प्रशंसक से पूछ लिया जाए कि ब्रायन लारा के 400 रनों का रिकॉर्ड कौन तोड़ेगा तो उनके मुंह पर सबसे पहला नाम रोहित शर्मा का आयेगा। रोहित जब वनडे क्रिकेट में 264 रन जड़ चुके हैं तो टेस्ट क्रिकेट में 400 रन जड़ना उनके लिए कोई मुश्किल बात नहीं है। रोहित शर्मा की यह काबिलियत है कि वह ओपनिंग करते हुए इतनी लम्बी पारी खेलकर ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं।

स्टीव स्मिथ

Steve Smith (स्टीव स्मिथ)

स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट के बहुत ही जुझारू खिलाड़ी हैं। वह क्रीज पर लम्बे समय तक टिके रहते हैं। स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में कई बड़े स्कोर किए हैं। अगर स्मिथ आने वाले समय में तिहरा शतक जड़कर 400 रन के करीब पहुँच जाए या इस रिकॉर्ड को तोड़ दें तो इसमें कोई हैरानी की बात नही होनी चाहिए।