Home Blog Page 57

“शादी करने की वजह से शतक नहीं लगा पा रहे विराट कोहली” पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दिया विवादित बयान

0

विराट कोहली इस समय शतक नहीं लगा पा रहे हैं। इस वजह से उन पर कई लोग तरह-तरह के कमेन्ट कर रहे हैं। गौरतलब है कि विराट कोहली पिछले दो साल से शतक लगाने में नाकाम रहे हैं। वहीं विराट कोहली अब तीनो फ़ॉर्मेट की कप्तानी भी छोड़ चुके हैं। वहीं उनके शतक न लगाने पर एक पूर्व क्रिकेटर ने एक अजीबों-गरीब बयान दिया है। आइये जानते हैं कि कौन है वह पूर्व क्रिकेटर और उसें क्या बयान दिया है।

शोएब अख्तर ने विराट कोहली द्वारा शतक न लगाए जाने पर एक अजीबों-गरीब बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली के ख़राब फॉर्म के पीछे विराट कोहली का जल्दी शादी करना एक बड़ा कारण है। शादी की वजह से विराट कोहली पर ज्यादा प्रेशर है। कोहली को पहले 120 शतक ठोक लेने चाहिए थे तब शादी करनी चाहिए थे। शोएब अख्तर ने कहा कि अगर वह विराट कोहली की जगह पर होते तो पहले शतकों का शतक बना लेते फिर शादी करते।

कोहली और बीसीसीआई विवाद पर बोले शोएब अख्तर

Shoaib Akhtar Virat Kohli

एक इंटरव्यू में शोएब अख्तर ने कहा कि विराट कोहली को बीसीसीआई के साथ हुए विवाद को भूल जाना चाहिए। बीसीसीआई से विराट कोहली का विवाद कितना सही है या कितना गलत, कोहली को इन बातों को भूल जाना चाहिए और उन्हें अपने खेल पर नियंत्रण रख कर आगे की सोचना चाहिए। विराट को यह सोचना चाहिए कि कैसे इन विवादों को भूलकर वह अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

शोएब अख्तर ने कहा कि चूँकि अब विराट कोहली बतौर बल्लेबाज खेलेंगे तो अगर वह टीम में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो उनके ऊपर टीम से बाहर होने का दबाव रहेगा। अगर तीनो फ़ॉर्मेट में कोहली अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाते हैं तो उनपर ड्राप होने का अतिरिक्त दबाव रहेगा। इसलिए मेरा यह मानना है कि विराट कोहली को पहले 120 शतक लगा लेना चाहिए थे फिर शादी के बारे में सोचना चाहिए था।

शोएब ने कहा कि अगर मै हिन्दुस्तान में इस कदर सुपरस्टार होता तो पहले मै 400 विकेट लेता फिर शादी करने के बारे में सोचता। ये मेरा निजी फैसला है। हालांकि शोएब अख्तर के इस बयान पर लोगों ने उनसे खूब मजे लिए। लोगों ने शोएब अख्तर पर खूब फनी कमेन्ट किये। कई लोगों ने तो यहाँ तक कह दिया कि यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए शोएब अख्तर ऐसा कर रहे हैं।

71वें वतक का इंतजार कर रहे हैं फैंस

Virat Kohli

विराट कोहली ने अपने करियर में अब तक कुल 70 शतक ठोंके हैं। फैन्स उनके 71वें शतक का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। कोहली को आगामी वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में टीम में शामिल किया गया है। ऐसी उम्मीद है कि वह अपने देश में 71वें शतक का सूखा ख़त्म कर सकते है। यह देखना दिलचस्प होगा कि किस मैच में कोहली अपने करियर का 71वां शतक ठोंकते हैं या नहीं,

हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ख़त्म हुई सीरीज में कोहली एक बार टेस्ट मैच में और दो बार वनडे सीरीज में 50 के पार के स्कोर पर पहुंचे थे, लोगों में उम्मीद बाँधी थी कि 71वें शतक का सूखा साउथ अफ्रीका के खिलाफ साउथ अफ्रीका में ही ख़त्म हो जायेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लेकिन लगता है कि कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जमा सकते है।

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, बाहर हुए तीन बड़े खिलाड़ी

0

हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय टीम को वनडे सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा। केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम 3-0 से सीरीज हार गई। अब भारत की अगली सीरीज वेस्टइंडीज के साथ होनी है जिसमें वनडे और टी-20 दोनों मैच खेले जाएंगे। इसके लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से अहमदाबाद के स्टेडियम में होगा जबकि टी20 सीरीज कोलकाता के ईडन गार्डंस में 16 फरवरी से खेली जाएगी।

बता दें कि इस सीरीज के लिए टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई है, क्योंकि साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान रोहित शर्मा को आराम दिया गया था। अब रोहित वापस टीम में लौट आए हैं साथ ही पूर्व कप्तान विराट कोहली भी दोनों सीरीज में हिस्सा लेंगे।

कुलदीप और रवि बिश्नोई को मिला मौका

Kuldeep Yadav Ravi Bishnoi

लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई है इसके साथ ही युवा स्पीन गेंदबाज रवि बिश्नोई को मौका दिया गया है। इस वनडे और टी20 सीरीज में रवि बिश्नोई अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते नजर आ सकते हैं। अंडर-19 क्रिकेट से अपनी पहचान बनाने वाले लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को भी टी20 सीरीज के लिए पहली बार भारतीय टीम में चुना गया है। कुलदीप यादव पर मौजूदा टीम प्रबंधन ने भरोसा जताया है। उम्मीद की जा रही है कि उनकी गेंदबाजी टीम के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकती है।

मोहम्मद शमी और बुमराह को मिला आराम

Mohammad Shami Jaspreet Bumrah

भारत के दो स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी इस सीरीज में हिस्सा लेते हुए नहीं दिखेंगे क्योंकि उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ रेस्ट दिया गया। केएल दूसरे वनडे मैच से सिलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे। अक्षर पटेल को टी-ट्वेंटी सीरीज के लिए टीम में जगह दी गई है। भारत के मशहूर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की बात करें तो अभी तक वे पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं और चोट की वजह से टीम में उन्हें शामिल नहीं किया गया है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय वनडे टीम


रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टी-20 टीम


रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर, अवेश खान, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज

IPL 2022 में नहीं खेलेंगे ये चार दिग्गज खिलाड़ी, इनके बिना फीका रहेगा आईपीएल

0

आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन की शुरुआत अगले महीने 12-13 फरवरी को होगी। इस साल का आईपीएल खास होने वाला है क्यूंकि इस बार आईपीएल में दो नई टीमें हिस्सा ले रही हैं और कुल टीमों की संख्या इसबार 10 हो जाएगी। आईपीएल 2022 के लिए दो नई टीमों का एलान हो चुका है। लखनऊ और अहमदाबाद दो नई टीमें होंगी। लखनऊ की ओर से केएल राहुल और अहमदाबाद की ओर से हार्दिक पांड्या कप्तानी करते दिखाई देंगे।

बता दें कि इस बार विश्व के कुल 1,214 खिलाड़ियों ने आईपीएल की नीलामी में शामिल होने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। लेकिन इस नीलामी में कुछ बड़े क्रिकेटर का नाम नहीं हैं जिनकी वजह से आईपीएल फीका नजर आएगा। बेन स्टोक्स (Ben Stokes), क्रिस गेल (Chris Gayle), मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) समेत जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) मेगा ऑक्शन में हिस्सा नहीं लेंगे। ये सभी दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल 2022 में खेलते नहीं दिखेंगे। वहीं कहा जा रहा है कि गेल का भी आईपीएल में खेलना मुश्किल है। पिछले सीजन भी गेल ने कम ही मैच खेले थे।

20 जनवरी तक कराना था रजिस्ट्रेशन

Mitchell Starc

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 20 जनवरी थी। अब तक 19 देशों के 1,214 खिलाड़ियों ने इस मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसमें भारत के सबसे ज्यादा 896 और विदेश के कुल 318 खिलाड़ी शामिल हैं।

मेगा ऑक्शन की पहली सूची में जो 1,214 खिलाड़ी शामिल हैं, उनमें 270 खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो अपने देश के लिए डेब्यू कर चुके हैं। वहीं 903 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने एक भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। इसमें 41 खिलाड़ी ऐसे देशों से हैं, जिस देश की टीम को टेस्ट क्रिकेट खेलने तक की अनुमति भी नहीं है। ये टीमें सिर्फ टी-20 या वनडे मुकाबले ही खेलती हैं।

33 खिलाड़ियों को किया जा चूका है रीटेन

नियम के मुताबिक आईपीएल की एक टीम ज्यादा से ज्यादा 25 और कम से कम 18 खिलाड़ियों को अपनी से जोड़ सकती है। इस लिहाज से सभी 10 टीमें मिलकर अधिकतम 250 खिलाड़ियों को खरीद सकती हैं। इसमें से 33 खिलाड़ियों को पहले ही रीटेन किया जा चूका है। ऐसे में एक हजार के आस पास खिलाड़ियों को मायूस होकर बिना बिके रहना पड़ेगा।

Jofra Archer

वैसे तो इस मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी होंगे, लेकिन इनमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनको खरीदने के लिए कई टीमों की नजरें होंगी। 2 करोड़ वाले बेस प्राइस की लिस्ट में कुल 49 खिलाड़ी शामिल हैं, जिसमें 17 भारतीय और 32 विदेशी खिलाड़ी हैं। ऐसे में डेविड वॉर्नर , स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, मिशेल मार्श, कगिसो रबाडा जैसे खिलाड़ियों को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियां काफी उची बोली लगा सकती है।

IPL 2022: लखनऊ टीम ने रखा आईपीएल में अपना ये नाम, उत्तर प्रदेश वाले सुनकर हो जायेंगे खुश

0

आईपीएल 2022 इस बार ख़ास होने जा रहा है क्योंकि इस बार आईपीएल में आठ नहीं बल्कि दस टीमें हिस्सा लेंगी। इस बार के आईपीएल में अहमदाबाद और लखनऊ की टीम भी हिस्सा लेगी। वहीं इस बार के आईपीएल से पहले मेगा ऑक्शन होगा। वहीं आईपीएल में शामिल हुई दो नई टीमों में से एक टीम ने अपने नाम की घोषणा कर दी है। लखनऊ की टीम ने अपने नाम की घोषणा अहमदाबाद से पहले की है।

संजीव गोयनका के मालिकाना हक वाली लखनऊ टीम के नाम की घोषणा स्पोर्ट्स पत्रकार बोरिया मजूमदार के शो “Backstage with Boria” पर 24 जनवरी 2022 को हुई। इस शो पर टीम के कप्तान केयल राहुल और मेंटर गौतम गंभीर और टीम मालिक संजीव गोयनका के साथ बोरिया मजूमदार बात कर रहे थे। इसी बातचीत के दौरान संजीव गोयनका ने लखनऊ टीम के नाम की घोषणा की।

IPL Trophy

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले लखनऊ के टीम मैनेजमेंट ने घोषणा की थी उनके कप्तान केयल राहुल होंगे। मैनेजमेंट ने ड्राफ्ट से तीन खिलाड़ियों को चुना है जिसमे से केयल राहुल , रवि विश्नोई और मार्कस स्टोइनिस है।

लखनऊ टीम के नाम की हुई घोषणा

लखनऊ टीम का नाम जो पड़ा है वह पहले भी एक आईपीएल टीम का नाम रह चुका है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं पुणे सुपर जॉइंट्स की। जी हाँ, लखनऊ टीम का नाम ‘लखनऊ सुपरजॉइंट्स’ रखा गया है।


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीम का नाम रखने के लिए मैनेजमेंट से सोशल मीडिया से नाम के सजेशन मांगे थे। इस बारे में बात करते हुए टीम के मालिक संजीव गोयनका ने अपने इंटरव्यू में कहा कि जिस नाम के ज्यादा सजेशन आये थे वह सुपरजॉइंट्स थे। इसलिए उन्होंने लखनऊ का नाम ‘लखनऊ’ सुपरजॉइंट्स’ रखने का फैसला किया।

टीम के नाम की घोषणा होने के बाद टीम के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इस नाम को अपडेट कर दिया गया। लखनऊ टीम के मैनेजमेंट ने केयल राहुल को टीम की कमान सौपी है। इंटरव्यू में कप्तानी को लेकर बात करते हुए राहुल ने कहा कि वह इस जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभाने की कोशिश करेंगे।

राहुल ने मेंटर गौतम गंभीर की तारीफ की

वहीं इस इंटरव्यू में गौतम गंभीर की तारीफ करते हुए राहुल ने कहा कि वह गौतम गंभीर से बहुत कुछ सीखने की कोशिश करेंगे क्योंकि गंभीर ने 2 बार कोलकाता नाइटराइडर्स को खिताब दिलाया है। इस वजह से टीम में उनका रहना बहुत जरूरी है। वह जरूर गौतम गंभीर से कप्तानी के गुर सीखने की कोशिश करेंगे।

KL Rahul IPL

वहीं टीम के मालिक संजीव गोयनका के बारे में बात करते हुए राहुल ने कहा कि संजीव जी क्रिकेट और क्रिकेटर को बहुत अच्छी तरह से समझते हैं इसलिए उनका इस टीम का कप्तान बनना बहुत ही अच्छा है। क्योंकि जब टीम का मालिक खेल को समझता है तो वह खिलाड़ी को बहुत अच्छी तरह से समझ सकेगा। राहुल ने कहा कि संजीव गोयनका की वजह से ही वह लखनऊ की टीम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि वह लंबे समय तक इस टीम की तरफ से खेलने की कोशिश करेंगे।

विराट कोहली ने छोड़ी टेस्ट की भी कप्तानी, जानिए वजह

0

क्रिकेट फैंस के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बता दें कि विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी। साउथ अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय टीम का टेस्ट में खराब प्रदर्शन रहा और सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। इसी बीच कोहली के कप्तान के पद से हटना वाकई चौंकाने वाला है ‌

विराट कोहली ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ी थी, जबकि वनडे टीम की कप्तानी से उन्हें हटा दिया गया था। कल ही भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था और उसके अगले ही दिन यानी कि आज कोहली ने टि्वटर पर इस बात की घोषणा की है।

Virat Kohli Test

कोहली ने टि्वटर पर लिखा, ‘मैंने सात साल की मेहनत, और संघर्ष से टीम को सही दिशा में जाने की कोशिश कीं। मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ किया है। और मैंने अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी। हर चीज को कभी न कभी रुकना होता है। और मेरे लिए भारत की टेस्ट कप्तानी को छोड़ने का यही वक्त है। ‘ उन्होंने आगे लिखा, ‘इस सफर में कई उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन मेरी कोशिशों और भरोसे में कभी कमी नहीं आई।’


भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में हुए डीआरएस विवाद पर ICC के मैच अधिकारियों ने भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी टीम से बात की है। हालांकि, किसी भी भारतीय खिलाड़ी पर कोई औपचारिक आरोप नहीं लगाए गए हैं।

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब कोहली से DRS विवाद पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा- इस पर कुछ नहीं कहना चाहता। जो कुछ हुआ, वो मैदान पर ही खत्म हो गया। साथ ही विराट ने कहा कि टीम की हार का कारण खराब बल्लेबाजी रही।

कोहली ने कहा- इसमें कोई संदेह नहीं है कि इस सीरीज में हार का कारण हमारी खराब बैटिंग रही। पिछले दो मैचों में हमारी बल्लेबाजी ने हमें बहुत निराश किया। निश्चित रूप से अब इस पर ध्यान देना होगा। बता दें कि इस सीरीज में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने खराब प्रदर्शन किया। दोनों को कई बार स्टार्ट जरूर मिला, लेकिन उसको बड़ी पारी में नहीं बदल सके।

Ajinkya Rahane And Virat Kohli

कोहली के कप्तान पद से हटने के बाद नया कप्तान कौन होगा यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। इसके अलावा कोहली के कप्तानी के पद से हटने की वजह की बात करें तो यह कहा जा रहा है कि उन्होंने अपनी बैटिंग पर फोकस करने के लिए कप्तानी के पद से इस्तीफा दिया है।

श्रेयस अय्यर की जगह फ्लॉप चल रहे अजिंक्य रहाणे को क्यों मिल रहा है मौका? BCCI ने कही ये बात

0

इस समय भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है। सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने 113 रनों से अफ्रीकी टीम को हराया था। आपको याद होगा कि अपनी पहली ही टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को अच्छी फॉर्म के बाद भी इस सीरीज के पहले मैच के बाद दूसरे टेस्ट में भी ड्रॉप कर दिया गया था। लोगों ने इसको लेकर सिलेक्टर्स पर सवाल उठाए थे। लेकिन अब बीसीसीआई ने खुद इस बात को लेकर एक बयान दिया है।

आज हर कोई भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट से यह जानना चाहता है कि आखिर क्यों श्रेयस अय्यर की जगह अजिंक्य रहाणे को मौका दिया जा रहा है जबकि रहाणे बहुत दिनों से खराब फॉर्म में चल रहे हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए खुद बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी पेट में तकलीफ के कारण दूसरे टेस्ट के लिए चयन की दौड़ से बाहर हो गए हैं’ अय्यर ने अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत करते हुए पिछले साल के अंत में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में डेब्यू मुकाबले में शतक और अर्धशतक जड़ा था

Shreyas Iyer 4

बता दें कि श्रेयस अय्यर ने चोट से उबरने के बाद जबरदस्त वापसी की है और उनका बल्ला रन उगल रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ जब उनको घरेलू टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका मिला तो उन्होंने साबित कर दिखाया कि वो एक अच्छे बल्लेबाज हैं और टी-ट्वेंटी के साथ साथ टेस्ट में भी खेल सकते हैं। अय्यर ने अपने करियर की पहली ही पारी में शानदार शतक ठोका। उम्मीद यही की जा रही थी कि अय्यर को अफ्रीका के खिलाफ भी टीम में मौका मिलेगा लेकिन शायद चयनकर्ताओं ने रहाणे को एक आखिरी मौका देकर उनको आजमाना चाहते हैं।

केएल राहुल को बनाया गया कप्तान

KL Rahul

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली की जगह केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है। जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उप कप्तान की जिम्मेदारी मिली है। बीसीसीआई के बयान के अनुसार पीठ में परेशानी की वजह से नियमित कप्तान कोहली इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।