Home Blog Page 60

IPL 2022: विराट कोहली की जगह यह खिलाड़ी होगा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नया कप्तान

0

विराट कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की कप्तानी छोड़ चुके हैं। अब टीम को एक नए कप्तान की जरूरत है जो आरसीबी को आईपीएल ट्रॉफी दिला सके। आरसीबी के हर फैन में मन में अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि विराट कोहली के बाद नया कप्तान कौन होगा। बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान के तौर पर एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का नाम सामने आ रहा है।

न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ डेनियल विटोरी का मानना है कि विराट कोहली के बाद आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस बार कोहली के अलावा मैक्सवेल और सिराज को रिटेन किया है। इस बार एबी डिविलियर्स नहीं हैं, वे क्रिकेट के सभी प्रारुप से संन्यास ले चुके हैं। टीम और फैंस को उनकी कमी जरूर खलेगी। ऐसे में मैक्सवेल बड़े विदेशी खिलाड़ी आरसीबी के साथ हैं। ग्लेन मैक्सवेल को अभी तक 14.25 करोड़ रुपये मिल रहे थे, लेकिन इस बार के रिटेंशन में उन्हें 11 करोड़ रुपये ही मिल रहे हैं।

Glenn Maxwell

आरसीबी के कप्तान के बारे में विटोरी ने ईएसपीएनक्रिकइनफो से की गई एक बातचीत के दौरान कहा कि, “देखिए, मेरा मानना है कि मैक्सवेल संभवत: कोहली के उत्तराधिकारी होंगे। उन्होंने पिछले सीजन आरसीबी को मैच जिताए और उनके लिए शानदार खिलाड़ी साबित हुए। उनके पास मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी करने का भी एक्सपीरियंस है। मुझे विश्वास है कि मैक्सवेल को कप्तान बनाया जाएगा। यह सिर्फ एक सीजन के लिए हो सकता है, यह देखने के लिए की वह इस जिम्मेदारी को कैसे निभाते हैं”

बिग बैश लीग में ग्लैन मैक्सवेल मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी कर चुके हैं। उनकी अगुवाई में टीम ने अब तक खेले गए 62 में से 34 मुकाबले जीते हैं। ऐसे में वे कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं।

विराट कोहली ने दिया संदेश

Virat Kohli RCB

आरसीबी द्वारा रिटेन किए जाने के बाद विराट कोहली ने कहा कि मेरा दिल और आत्मा टीम के साथ है। आरसीबी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कोहली ने एक भावुक संदेश साझा करते हुए कहा कि आरसीबी के लिए उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अभी बाकी है। उन्होंने वीडियो में कहा, टीम के साथ मेरी यात्रा जारी रहेगी। जब मुझसे संपर्क किया गया, तो मैंने कुछ और नहीं सोचा, क्योंकि टीम के साथ सालों से मेरी एक अद्भुत यात्रा रही है। फ्रेंचाइजी के साथ तीन और साल यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।

आगे कहा, मेरा मानना है कि टीम के लिए मेरा सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है और मुझे इस बात का विशेष अहसास है कि अगले सीजन में क्या होने वाला है।

कप्तान बाबर आजम समेत सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर बांग्लादेश में दर्ज हुआ मुकदमा

0

पाकिस्तान क्रिकेट टीम जब भी क्रिकेट खेले और विवाद न हो यह तो ही नहीं सकता है। पाकिस्तान टीम से क्रिकेट में सबसे ज्यादा विवाद जुड़े है फिर चाहे मैच फिक्सिंग हो या खिलाडियों की सुरक्षा, हर समय पाकिस्तान की किरकिरी होती है। वहीं टी20 विश्व कप से पहले जब कई टीमों ने पाकिस्तान में खेलने जाने से मना किया था तो भी पाकिस्तान में काफी विवाद हुआ था।

वर्तमान में पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश में टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस दौरान पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट ने ऐसी गलती कर दी जिसके कारण पूरी टीम के ऊपर ढाका में एफआईआर दर्ज हो गयी है। इस नए विवाद में बाबर आजम पर भी मुकदमा दर्ज हो गया है। आइये जानते है कि क्या है पूरा मामला।

दरअसल पाकिस्तान की टीम टी20 और टेस्ट सीरीज खेलने के लिए बांग्लादेश तुरंत वर्ल्ड कप खेलने के बाद गयी। टी20 सीरीज ख़त्म होने के बाद टेस्ट सीरीज की तैयारी करने के लिए पाकिस्तानी टीम अभ्यास कर रही थी। अभ्यास वाले ग्राउंड पर पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी झंडा लगाया। पाकिस्तान द्वारा बांग्लादेश की जमीन पर झंडा फहराने पर विवाद हो गया। हालांकि बाद में पाकिस्तान की टीम ने कहा कि उन्होंने झंडा लगाने के लिए अनुमति मांगी थी।

बाबर आजम समेत 21 खिलाड़ियों का नाम

Babar Azam

लेकिन यह मामला तब और ज्यादा बढ़ गया जब पाकिस्तान की टीम के ऊपर बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मुकदमा दर्ज हो गया। इस मुक़दमे में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम समेत 21 खिलाड़ियों का नाम दर्ज है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बांग्लादेश कभी पाकिस्तान का हिस्सा हुआ करता था। जिस दिन पाकिस्तान ने अभ्यास ग्राउंड पर झंडा लगाया था उस दिन बांग्लादेश का स्वतंत्रता का स्वर्ण जयंती समारोह था। इस वजह से विवाद बढ़ गया क्योंकि जिससे वे आजाद हुए थे उसने ही उसी दिन उनके घर पर अपना झंडा फहराया था। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 2014 में ही झंडा फहराने के सम्बन्ध में बने अधिनियम पर प्रतिबन्ध पर लगा दिया था लेकिन आलोचना के कारण उन्हें यह नियम वापस लेना पड़ा था।

Pakistan Bangladesh 1

जब पाकिस्तान के झंडे की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो यह मामला जमकर तूल पकड़ा। इस पर अपनी रखते हुए एक फैंस ने कहा कि ‘ बहुत सी टीम बांग्लादेश में क्रिकेट खेलने आयी लेकिन किसी को भी ग्राउंड में अपना राष्ट्रीय झंडा लगाने की जरुरत नहीं पड़ी। तो फिर पाकिस्तान ने ऐसा क्यों किया। यह क्या दर्शाता है।

पाकिस्तानी मैनेजमेंट ने दी सफाई

इस विवाद पर पाकिस्तानी मैनेजमेंट ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि प्रैक्टिस ग्राउंड पर झंडा लगाना हमारे लिए कोई नई बात नहीं है। सक़लैन मुश्ताक जब से टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल हुए है तब से देश का झंडा ग्राउंड पर लगया जाता है ताकि खिलाड़ी झंडे को देखकर प्रेरित हो सकें। इससे खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित होते हैं।

Pakistan Bangladesh

हालांकि ऐसा देखा गया है कि मैदान पर फैंस अपने-अपने देश का झंडा लेकर फहराते हैं। इस दौरान वह झंडे को गाड़ते नहीं है। वहीं पाकिस्तान की टीम ने झंडे को गाड़ दिया था। इसका यह मतलब था कि आपने उस जगह पर विजय हासिल कर ली है। यही बाद बांग्लादेशी फैंस को नागवार गुज़री।

IPL 2022: मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को नहीं किया रिटेन, अब इस टीम के बन सकते हैं कप्तान

0

आईपीएल टीमों द्वारा रिटेन किये जाने वाले खिलाड़ियों के नाम का खुलासा हो चुका है। इस बार कुछ चौकाने वाले खुलासे हुए हैं। वहीं अगर 5 बार आईपीएल खिताब चुकी मुंबई इंडियंस की बात की जाए तो मुंबई ने अपने 4 खिलाड़ी रिटेन किये हैं। इन चार नामों के बारे में पहले से ही लोग जानते थे। लेकिन जो सबसे ज्यादा चौंकाने वाली खबर रही वह यह थी कि मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को नहीं रिटेन किया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब से पांड्या ने मुंबई के लिए आईपीएल खेलना शुरू किया है तब से वह टीम के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं।

मुंबई इंडियंस ने हार्दिक को नहीं रिटेन क्यों नहीं किया

Hardik Krunal Pandya

यह समय हार्दिक पांड्या के लिए ख़राब चल रहा है। कुछ दिन पहले अभी उनकी घड़ी के बारे में दुबई से लौटने पर उनसे पूछताछ हुई थी अब मुंबई ने उन्हें रिटेन नहीं किया है। टी20 वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन भी साधारण रहा जिसकी वजह से उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी टीम में नहीं शामिल किया गया। वहीं अगर खेल की बात की जाए तो हार्दिक पांड्या पिछले कुछ समय से ख़राब फॉर्म में चल रहे हैं। वह एक आलराउंडर माने जाते हैं लेकिन वह बहुत ही कम गेंदबाजी कर पा रहे हैं।

वह अक्सर चोट से परेशान रहते हैं। पिछले दो आईपीएल सीजन में भी उन्होंने साधारण प्रदर्शन किया। इन्ही सब चीजों को देखते हुए मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिटेन नहीं किया। हाल ही में जब साउथ अफ्रीका के लिए टीम चुनी जा रही थी तो उन्होंने टीम मैनेजमेंट से खुद को न चुनने की बात कही थी क्योंकि वह अपनी फिटनेस और गेंदबाजी पर और ज्यादा काम करना चाहते थे।

इस टीम के बन सकते हैं कप्तान

Hardik Pandya

जैसा कि सर्वविदित है कि आईपीएल 2022 में दो और नई टीमे शामिल होने जा रही है। इसमें अहमदाबाद और लखनऊ का नाम शामिल है। चूँकि पांड्या बड़ौदा से खेलते हैं और उन्हें मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया है तो ऐसे में अहमदाबाद मैनेजमेंट उन्हें टीम का कप्तान बना सकता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि नीलामी में हार्दिक पांड्या के पीछे कौन पड़ता है।

हार्दिक पांड्या एक बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं इसमें कोई शक की बात नहीं है। बस एक पारी की जरुरत है फिर हार्दिक पांड्या अपने फॉर्म में वापस लौट कर अकेले मैच जिता सकते हैं। इसलिए सभी टीमें चाहेंगी कि हार्दिक पांड्या उनकी टीम में शामिल हो। यहाँ तक कि मुंबई इंडियंस भी उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए जोर लगाएगी।

हार्दिक की जगह कीरोंन पोलार्ड किये गए रिटेन

Hardik Pandya Pollard

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कीरोंन पोलार्ड मुंबई इंडियंस के चौथे रिटेंशन थे। कीरोंन पोलार्ड 6 से 7 करोड़ की राशि में मान गए। जबकि ऐसा भी हो सकता है कि पांड्या को यह रकम कम लगी हो और वह चौथा रिटेंशन न चाहते हो इसलिए उन्होंने नीलामी में जाने का फैसला किया। संभावनाएं कुछ भी हो सकती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या मुंबई इंडियंस नीलमी में हार्दिक पांड्या के पीछे पड़ती है कि नहीं।

बताते चलें कि मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सुर्यकुर्मार यादव और कीरोंन पोलार्ड को रिटेन किया है। दोनों पांड्या भाइयों को मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया है।

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम अपनी चचेरी बहन से कब करेंगे शादी? सवाल का खुद दिया जवाब

0

हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर पहुंची पाकिस्तान टीम ने कप्तान बाबर आज़म की अगुवाई में तीन टी-20 की सीरीज में बांग्लादेश को 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया. हालांकि इस सीरीज में बाबर आज़म का बल्ला रन नहीं बना पाया. T20 World cup 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बाबर आज़म इस दौरे पर रन के लिए तरस गए. बता दें कि पाकिस्तानी कप्तान ने वर्ल्ड कप के 6 मुकाबलों में कुल 304 रन बनाए थे.

कुछ समय पहले खबर आई थी कि बाबर आजम की अपने कजिन बहन से सगाई हुई है और वे अपनी कजिन बहन से निकाह करने वाले हैं लेकिन अभी तक निकाह की तारीख तय नहीं हुई है. पाकिस्तानी मीडिया में भी यह दावा किया था कि बाबर आजम अपनी कजिन बहन से शादी करेंगे। अब देखना होगा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान कब दूल्हा बनेंगे.

बाबर आज़म ने दिए सवालों के जवाब

ट्विटर पर हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में एक वीडियो शेयर किया था जिसमें बाबर आजम सर्च इंजन गूगल पर फैंस के पोस्ट किए गए कई सवालों का जवाब दे रहे हैं. बाबर से सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवालों में एक सवाल था कि बाबर आज़म कहाँ रहते हैं? जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि “सभी को पता है कि मैं लाहौर में रहता हूँ” बाबर में लाहौर की खासियत के बारे में भी बताया

Babar Azam

इसके अलावा एक दूसरा सवाल यह था कि बाबर आजम कितना कमाते हैं ? बाबर ने इस सवाल को देखकर कहा कि ये तो मैं बताऊंगा नहीं लेकिन आपकी सोच से कम ही कमाता हूँ

बाबर आजम से पूछा गया कि उनके आदर्श कौन हैं? बाबर ने कहा कि “मेरे आदर्श एबी डिविलियर्स हैं. शुरू से उनको फॉलो करता आया हूँ. काफी उसको कॉपी भी किया है वे अपने दौर का बेस्ट प्लेयर था.

बाबर आजम कौनसा बैट यूज़ करते हैं ? इस सवाल का जवाब देते हुए बाबर ने बताया कि “मैं Gray nicolls का बैट यूज़ करता हूं. मेरे बैट का वजन इस बात पर निर्भर करता है कि मैं कहाँ खेल रहा हूँ. मैं 6 से 7 बैट रखता हूँ और कोशिश करता हूँ कि कम से कम बैट रखूं क्यूंकि ज्यादा बैट से कंफ्यूज होता हूँ

बाबर आजम कब करेंगे निकाह?


आखिर में एक सवाल उनकी शादी को लेकर भी पूछा गया था जिसका उन्होंने जवाब भी दिया. बाबर से पूछा कि वो कब निकाह करेंगे, इसके जवाब में पाकिस्तान कप्तान ने कहा, ‘मुझे भी नहीं पता, मेरे घरवालों को पता है, अभी फिलहाल फोकस क्रिकेट पर है, तो अभी इन्जॉय करने दें.’

IPL 2022 के लिए इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है चेन्नई सुपरकिंग्स, रैना की होगी छुट्टी

0

2022 आईपीएल के लिए मेगा ऑक्शन होने वाला है इसके लिए सभी टीमों को 4 – 4 खिलाड़ियों को रिटेन का अधिकार दिया औगया है। वहीं सभी फैन्स अपनी पसंदीदा टीम के द्वारा 4 रिटेन किये जाने वाले खिलाड़ियों के बारे में जानने को उत्सुक है। वहीं चेन्नई सुपर किंग की टीम जिन 4 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी उन सबके बारे में सुगबुगाहट हो रही है।

आपको बता दें कि सभी टीमों को अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट 30 नवंबर तक BCCI में जमा करानी है। इसके बाद दिसंबर में बड़ा ऑक्शन होने की संभावना जताई जा रही है। खबर ये भी है कि चेन्नई की टीम इस बार सुरेश रैना को नहीं रिटेन कर रही। आइये जानते है कि वे कौन से 4 खिलाड़ी है जिन्हें चेन्नई सुपर किंग रिटेन करेगी।

महेंद्र सिंह धोनी

Dhoni Ipl Csk

महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और आगे भी रहेंगे। इसमें कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए जब सीएसके धोनी को रिटेन करे। जिस टीम को कोई खिलाड़ी 4 बार अपनी कप्तानी में आईपीएल खिताब जिता चुका हो उसे कौन सी टीम रिटेन नहीं करना चाहेगी। धोनी चेन्नई सुपर किंग की और से रिटेन होने वाले पहले खिलाड़ी होंगे।

ऋतुराज गायकवाड़

Ruturaj Gaikwad

चेन्नई सुपर किंग को 2021 का खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को चेन्नई सुपर किंग जरूर रिटेन करेगी। 2020 में चेन्नई की तरफ से खेलते हुए ऋतुराज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। 2021 के आईपीएल सीजन में भी ऋतुराज ने शानदार प्रदर्शन किया। इसका ईनाम यह हुआ कि उन्हें भारतीय टीम से खेलने का मौका भी मिला।

इसलिए आने वाले सीजन के लिए सीएसके ऋतुराज गायकवाड़ को अपने हाथ से जाने नहीं देगी। ऋतुराज सीएसके के लिए लम्बे समय के खिलाड़ी बन सकते है। 2021 आईपीएल में ऋतुराज ने 45. 35 औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 635 रन बनाये। इसमें उन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतक जड़े।

फॉफ डु प्लेसी

Gifting Away Loads Of Extras Cost Us Dear Faf Du Plessis 1

फॉफ डु प्लेसी सीएसके के लिए पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन करते आये हैं। डुप्लेसी एक शानदार बल्लेबाज़ तो है ही साथ ही साथ वह एक शानदार फील्डर भी है। इसलिए सीएसके यह चाहेगी कि डुप्लेसी किसी और टीम के हाथ में न जाए। इसलिए सीएसके मैनेजमेंट जिन 4 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी उसमे डुप्लेसी का नाम भी होगा।

डुप्लेसी और ऋतुराज की शानदार साझेदारियों की बदौलत ही सीएसके 2021 का खिताब जीतने में कामयाब हो सकी। डुप्लेसी आईपीएल 2021 में 45. 21 की औसत से शानदार 633 रन बनाये।

मोईन अली

Moeen Ali

सीएसके जिन 4 खिलाडियों को रिटेन करेगी उसमे मोईन अली का भी नाम हो सकता है। मोईन अली पिछले 2 आईपीएल सीजन से सीएसके के लिए शानदार प्रदर्शन करते आये है। इससे अली का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदर्शन में सुधार हुआ है। उन्होंने इंग्लैण्ड के लिए भी अच्छा प्रदर्शन किया।

2021 आईपीएल सीजन में मोईन अली ने कुल 15 मैचों में 25. 50 की औसत से कुल 357 रन बनाये और इस दौरान 6.35 की इकोनॉमी रेट से कुल 6 विकेट भी झटके। मोईन अली के ऑलराउंड प्रदर्शन को देखते हुए सीएसके मैनेजमेंट मोईन को जरूर रिटेन करना चाहेगा।

हालांकि मोईन अली और रविंद्र जडेजा में से मैनेजमेंट को किसी एक को चुनना होगा क्योंकि ऑलराउंड प्रदर्शन के मामले में रविंद्र जडेजा मोईन अली को कड़ी टक्कर देते है। इसके अलावा जडेजा एक शानदार फील्डर भी है। वह निचले क्रम में आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी भी कर सकते है। सीएसके मैनेजमेंट मोईन अली और रविंद्र जडेजा में से किसी एक को रिटेन करने के लिए काफी माथापच्ची करेगा।

श्रेयस अय्यर का जादू देखकर सिराज को अपनी आंखों पर नहीं हुआ विश्वास, BCCI ने शेयर किया वीडियो

0

श्रेयस अय्यर कितने अच्छे बल्लेबाज़ है यह उनके आंकड़े अच्छे तरीके से बताते है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि श्रेयस अय्यर एक जादूगर भी है। अक्सर वह अपने सोशल मीडिया के माध्यम से जादू का प्रदर्शन करते रहते है। श्रेयस अय्यर इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए तैयार है। इस बीच बीसीसीआई ने श्रेयस का एक वीडियो जारी किया है जिसमे वह मोहम्मद सिराज को अपने जादू से चकित करते हुए दिखाई दे रहे है। आइये इस बारे में विस्तार से जानते है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्रेयस अय्यर उन क्रिकेटरों में से एक है जो जादू का करतब दिखाने जानते है। श्रेयस अय्यर के अलावा साउथ अफ्रीका तबरेज शम्सी भी जादू में महारत रखते है। इसका नज़ारा वह कई बार मैदान पर विकेट को सेलिब्रेट करते हुए दिखा चुके है। श्रेयस अय्यर ने यह जादू ड्रेसिंग रूम में अपने साथी खिलाड़ी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के साथ किया है।

बीसीसीआई ने शेयर किया जादू का वीडियो

23 11 2021 Shreyas Iyer Magic Md Siraj Bcci Twitter 22231815

दरअसल बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमे केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड और मोहम्मद सिराज नज़र आ रहे है। इस वीडियो में श्रेयस अय्यर ताश की गड्डी का जादू दिखाते है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रेयस अय्यर के हाथो में ताशो की एक गड्डी होती है जिसमे से एक कार्ड वह निकालकर सिराज को देते है। यह कार्ड पान का चौगा होता है। सिराज इस कार्ड को कैमरे में दिखाते है। इसके बाद वह कार्ड अय्यर लेकर सिराज को उनके दोनों हाथो में दबाने के लिए देते है। सिराज ऐसा ही करते है।

जादू देख मोहम्मद सिराज हैरान

इसके बाद अय्यर गड्डी में से एक कार्ड निकालते है और उसे बिना देखे उसे सिराज के हाथ के ऊपर रगड़ते है। कुछ सेकेण्ड तक हाथों के ऊपर रगड़ने के बाद जब वह कार्ड को सिराज को दिखाते है तो वह वही कार्ड होता है जिसे सिराज ने अपने दोनों हाथों के बीच में दबाया होता है अर्थात यह कार्ड भी चौगा ही होता है जिसे सिराज ने पहले अपने हाथों में दबाया हुआ होता है।सिराज भी अपने हाथों में रखे कार्ड को देखते है। इससे सिराज हैरान हो जाते है। और फिर सभी हसंने लगते हैं। इस वीडियो को लाखो लोग देख चुके है। लोगों ने इस पर काफी कमेन्ट भी किये है।

वीडियो देखें


आपको बताते चले कि श्रेयस अय्यर इस बार दिल्ली कैपिटल के कप्तान नहीं थे। ऐसी ख़बरें हैं कि श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल द्वारा रिटेन नहीं किये जाएंगे। वह इस बार नीलामी में जाएंगे। श्रेयस अय्यर विश्व कप टीम में एक रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर थे। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में वह टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के लिए तैयार है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। पहले टेस्ट मैच से पहले केएल राहुल को चोट लगने से वह पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए है। उनकी जगह सूर्य कुमार यादव को टीम में शामिल किया गया है।