Home Blog Page 59

क्या आपकी रोहित शर्मा से अनबन चल रही है ? सवाल पर विराट कोहली ने दिया ये जवाब

0

भारत की अगली सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली है। साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली की प्रेस कॉन्फ्रेंस ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि मुझे सिर्फ 90 मिनट पहले बताया गया कि तुम्हें वनडे टीम के कप्तान से हटाया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने रोहित शर्मा को लेकर भी अपनी बात रखी। दरअसल, काफी समय से मीडिया में ये खबरें चल रही हैं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच नाराजगी है। इसको लेकर विराट कोहली ने क्या कहा है आइये आपको बताते हैं।

रोहित शर्मा के साथ अनबन की जो खबरें चल रही हैं, उन पर विराट कोहली ने कहा कि मैं सफाई दे-देकर थक चुका हूं। हाल ही में की प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली बोले कि मेरे और रोहित शर्मा के बीच में कोई दिक्कत नहीं है। सबकुछ ठीक है। मैं दो-ढाई साल से यही कह रहा हूं कि हमारे बीच में कुछ नहीं है।

Rohit Sharma Virat Kohli

विराट कोहली ने कहा कि अब मैं सफाई दे-देकर थक चुका हूं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली बोले कि मेरा कोई भी एक्शन या कम्युनिकेशन टीम को नीचे लगाने के लिए नहीं होगा, जबतक मैं क्रिकेट खेलूंगा। बता दें कि साउथ अफ्रीका दौरे से पहले ये खबरें आ रही थीं कि विराट कोहली ने वनडे सीरीज खेलने से मना कर दिया है और वे इस सीरीज में हिस्सा नहीं लेना चाहते। लेकिन विराट ने इन सभी खबरों को अफवाह करार दिया।

Rohit Sharma Virat Kohli 1

रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच लंबे समय से अनबन की खबरें सुनने को मिलती हैं। कई बार तो इन दोनों खिलाड़ियों के फैंस भी आपस में झगड़ने लगते हैं और इन खिलाड़ियों को ट्रोल करने लगते हैं जो कि गलत बात है। क्योंकि जब दोनों खिलाड़ियों के बीच ऐसा कुछ नहीं है तो खामखां बेवजह इनको ट्रोल करना सही नहीं है। दोनों भारत के लिए खेलते हैं और दोनों ही अच्छे खिलाड़ी हैं। यह सारा विवाद तब बढ़ा जब अचानक विराट कोहली को कप्तानी से हटा दिया गया और रोहित को कप्तानी दे दी गई, लेकिन अब विराट कोहली ने इन खबरों को खारिज कर दिया है।

विराट कोहली ने अब वनडे सीरीज खेलने से किया मना, भारतीय क्रिकेट टीम में नहीं चल रहा कुछ ठीक?

0

IND vs SA : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज 26 दिसंबर से सीरीज शुरू हो रही है। जिसमें टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और उसके बाद वनडे सीरीज भी खेलेगी। इस सीरीज से पहले कई विवाद उभर कर सामने आ रहे हैं। दरअसल, भारत का साउथ अफ्रीका दौरा कई दिनों से विवादों में है। खबर है कि विराट कोहली ने वनडे सीरीज से नाम वापस ले लिया है, तो रोहित शर्मा चोट की वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। इस पूरे बवाल पर भारतीय क्रिकेट प्रेमी भड़क गए हैं।

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली और वनडे/टी-20 के कप्तान रोहित शर्मा के बीच मनमुटाव की खबरें चल रही हैं। हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विराट कोहली से वनडे कप्तानी और अजिंक्य रहाणे से टेस्ट उपकप्तानी छीनकर रोहित शर्मा को कप्तान बनाया था। इसके बाद हआं कुछ कि रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले चोटिल हो गए और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए। ऐसे में अब रोहित के वनडे सीरीज में खेलने पर भी सवाल खड़ा हो गया है।

Jtkkele Virat Kohli Sad India Afp 625x300 08 December 20

बता दें कि वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने के बाद विराट कोहली ने कथित तौर पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। वैसे विराट टेस्ट टीम का हिस्सा हैं और उसके कप्तान भी है।

क्या भारतीय टीम में सब कुछ ठीक है?

बता दें कि विराट से कप्तानी छीनकर रोहित शर्मा को कप्तान बनाए जाने पर यह सारा विवाद खड़ा हुआ है। विराट कोहली के फैंस भी इस फैसले से बहुत नाराज़ हैं। जबकि बीसीसीआई ने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि हम सफेद गेंद के खेल के लिए यानी वनडे और टी20 में दो अलग अलग कप्तान नहीं रख सकते। चूंकि विराट कोहली पहले ही टी-ट्वेंटी कप्तान के पद को छोड़ चुके थे ऐसे में अब उनको हाथों से वनडे से भी कप्तानी छिन ली है।

Rohit Sharma Virat Kohli

अब विराट कोहली का अचानक यूं वनडे सीरीज से पहले नाम वापस लेने से बीसीसीआइ की मुश्किल बढ़ गई है। ऐसे में बड़ा सवाल ये भी है कि विराट ने ये कदम क्यों उठा रहे हैं? क्या विराट कोहली किसी बात से या किसी व्यक्ति से नाराज़ हैं? यह सबसे बड़ा सवाल है। इससे पहले भी कोहली और रोहित के खराब संबंधों को लेकर खबरें आती रही हैं।

हालांकि बता दें कि बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, “कोहली ने एकदिवसीय मैचों में नहीं खेलने को लेकर अब तक बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली या सचिव जय शाह को कोई औपचारिक आग्रह नहीं भेजा है। अगर बाद में कोई फैसला किया जाता है तो फिर अलग बात है”

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स द्वारा रिटेन नहीं किए जाने पर शिखर धवन ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

0

इस साल का आईपीएल बिल्कुल अलग होगा। इस बार के आईपीएल में सभी टीमों के खिलाड़ी बदले-बदलें होंगे। आईपीएल में दो नई आईपीएल टीमों के शामिल होने से सभी टीमों को मेगा ऑक्शन में नए खिलाड़ियों को खरीदने का मौका दिया गया है। इससे पहले उन्हें अपनी टीम के 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका दिया गया। वहीं दिल्ली कैपिटल्स नेअपनी टीम के जो 4 खिलाड़ी रिटेन किये उसमे रिसभ पन्त, एनरिक नोर्त्जे, अक्षर पटेल और पृथ्वी शा हैं।

वहीं दिल्ली की टीम ने स्टार बल्लेबाज शिखर धवन को रिटेन नहीं किया है। यह एक चौंकाने वाला फैसला था क्योंकि शिखर धवन जब से हैदराबाद की टीम से दिल्ली में आये थे तब से वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे थे। पिछले आईपीएल सीजन में उन्होने दो मैचों में लगातार दो शतक भी जड़े थे।

शिखर धवन हुए भावुक

Shikhar Dhawan 6

जब दिल्ली कैपिटल्स की रिटेंशन टीम में शिखर धवन को जगह नही मिली तो धवन ने एक वीडियो शेयर किया जिसमे धवन दिल्ली टीम मैनेजमेंट को थैंक यू करते हुए दिखाई देते हैं इसमें वह इमोशनल नज़र आते हैं। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “थैंक यू दिल्ली कैपिटल्स”

इस वीडियो में धवन ने दिल्ली की टीम में बिताये गए अपने टीममेट के साथ के पलों को याद किया। उन्होंने कई फोटो भी शेयर किये। जब यह वीडियो धवन ने शेयर किया तो उनके फैन्स भी काफी इमोशनल हो गए। यह वीडियो वायरल हो गया। लोग इस पर तरह-तरह के कमेन्ट करने लगे। दिल्ली कैपिटल्स के फैन्स भी धवन के न रिटेन किये जाने से निराश थे।

हालांकि शिखर धवन के प्रदर्शन को देखकर लगता है कि दिल्ली की टीम ऑक्शन में उनको खरीदने के लिए पूरा जोर लगाएगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2022 में शिखर धवन किस टीम से खेलते हैं। वहीं आईपीएल में नई शामिल गयी टीमे अहमदाबाद और लखनऊ शिखर को अपनी टीम में शामिल करने के लिए पूरा जोर लगाएंगी।


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2021 का साल शिखर धवन के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा। इस साल उन्हें श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका मिला तो उन्हें टीम इंडिया में टी20 वर्ल्ड कप की टीम में मौका नहीं मिला। इसके बाद फिर उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी नहीं शामिल किया गया। उम्मीद है कि साउथ अफ्रीका में खेली जाने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज में उन्हें खेलने का मौका मिलेगा।

इस साल आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को प्लेऑफ़ में पहुंचाने में शिखर धवन का बहुत बड़ा योगदान रहा है। आईपीएल 2021 के पहले हाफ में धवन ने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन दूसरे हाफ में उनका प्रदर्शन उनके काबिलियत के मुताबिक नहीं रहा। प्लेऑफ में उनके जल्दी आउट होने से दिल्ली की टीम मुसीबत में आ गयी। जिससे टीम को प्लेऑफ में हार का सामना करना पड़ा।

Shikhar Dhawan Ipl

बतातें चले कि शिखर धवन पिछले कुछ सालों से भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं। उनके स्थान पर भारतीय टीम में कई ओपनर आ चुके हैं। अब ऐसा लगता है कि शायद ही शिखर धवन को भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिलें।

सुहागरात पर पति ने रखी अजीब शर्त, पत्नी शर्त पूरी नहीं कर पाई तो पति ने भेजा तलाक का नोटिस

0

हर कोई चाहता है कि उसका होने वाला जीवनसाथी पढ़ा लिखा और सुन्दर हो। झारखंड में एक ऐसा मामला घटित हुआ है जिसमे एक शख्स ने नई नवेली दुल्हन को आईएएस बनने की सलाह दे डाली और जब दुल्हन दो सालों में आईएएस नहीं बन पायी तो उससे तलाक मांग लिया। आइये जानते हैं कि क्या है पूरा मामला।

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में पोटका थाना इलाके में एक एमबीए पति ने अपनी सुहागरात के समय नई नवेली दुल्हन पल्लवी मंडल के सामने आईएएस बनने की शर्त रख दी। वहीं जब पत्नी आईएएस नहीं बन पायी तो पति ने उसे तलाक का नोटिस भेज दिया। पति ने पत्नी को आईएएस बनने के लिए 3 साल का अल्टीमेटम भी दिया था। इस दौरान वह पत्नी से बात भी नहीं कर रहा था। इस जुनूनी पति ने जब 2 साल बाद पत्नी आईएएस नहीं बन पायी तो उसे तलाक का नोटिस भेज तलाक मांग लिया।

सुहागरात के दिन पति ने रखी अजीब शर्त

Suhagraat

एमबीए पति का नाम जयमाल्य मंडल है। 18 जून 2018 को जयमाल्य की शादी पल्लवी मंडल से हुई थी। शादी के बाद सुहागरात की रात में जयमाल्य ने पल्लवी के सामने शर्त रखी कि वह दो साल के अंदर आईएएस बनके दिखाएगी नही तो वह तलाक ले लेगा।

पल्लवी ने बताया कि उसने पति की इस शर्त को पूरा करने के लिए पढ़ाई में जी-जान से लग गयी। लेकिन दो साल बाद भी वह आईएएस नही बन सकी। इस दौरान इन दो सालों में पति की पल्लवी से बात भी नहीं होती थी। वहीं जब दो साल पूरे हुए तो पति की तरफ से पल्लवी को तलाकनामा पहुंचा।

पत्नी पल्लवी पहुंची कोर्ट

Marrige Shadi

जब पति ने पल्लवी को तलाकनामा भेजा तो वह परेशान होकर कोर्ट की शरण में पहुंची। पल्लवी ने बताया कि माँ-बाप की इज्जत और समाज के डर की वजह से वह अपने सास-ससुर और जेठ-जेठानी के जुल्मों को सहती रही। लेकिन जब चीजें पल्लवी के हाथों से बाहर हो गयी तो उसने कोर्ट में जाना उचित समझा। हालांकि पल्लवी के इन आरोपों को उसके ससुराल वालों और पति ने खारिज किया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पल्लवी का पति सरकारी बैंक में अस्सिटेंट ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत है। वह एमबीए में गोल्ड मेडिलिस्ट है। वह लखनऊ में रहता है और वह कभी कभार ही घर आता है।

शादी के 3 साल बाद भी नहीं मिल पाया है पत्नी का दर्जा

Wedding Shadi

इस बारे में पल्लवी के पिता का कहना है कि उनके दामाद ने उनकी बेटी की जिंदगी खराब कर दी है। उनकी बेटी के शादी के 3 साल हो गए हैं लेकिन अभी भी उसे पत्नी का दर्जा नहीं मिला है। शादी में जो भी सामान दिया गया था वह अभी भी उनके घर पर ही पड़ा हुआ है। वहीं जब तलाक की खबर पल्लवी के पिता को पता चली तो वे बहुत परेशान हो गए। उनका कहना है कि वह चाहते हैं कि उनका दामाद और बेटी साथ में पति-पत्नी की तरह रहे।

इन 4 शर्तों को पूरा करने वाले मेहमानों को ही मिलेगी कैटरीना और विक्की कौशल की शादी में एंट्री

0

इस समय फ़िल्मी गलियारों में विकी कौशल और कैटरीना कैफ की शादी को लेकर चर्चा हो रही है। दोनों ने शादी करने के लिए राजस्थान को चुना है। कैटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी में कुछ ही मेहमान आने वाले है। इसके लिए भी एक विधिवत गाइडलाइंस बनायीं गयी है। इस शादी में वही मेहमान आ सकते हैं जो 4 शर्तों को पूरा करेंगे, खबरों की मानें तो जो भी मेहमान इन 4 शर्तों को पूरा नहीं करेगा वह उनकी शादी में नहीं आ सकेगा। आइये इन 4 शर्तों के बारे में जानते हैं।

हर मेहमान को दिखाना होगा आरटी-पीसीआर रिपोर्ट

Katrina Kaif Vicky

चूंकि कोविड को लेकर अभी भी आशंका बनी हुई है इसलिए इस शादी में यह भी गाइडलाइन है कि जो भी इसमें शामिल होगा उसे अपनी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखानी पड़ेगी। अभी चूँकि ओमीक्रोन का खौफ है तो इसलिए यह टेस्ट और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है। कोविड की वजह से कोई और परेशान न हो इसके लिए विकी और कैटरीना ने आरटी-पीसीआर रिपोर्ट को जरूरी किया है।

मेहमानों की गाड़ी पर लगा होगा स्टीकर

Katrina Kaif Vicky Kaushal

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस शादी को एक मैनेजमेंट कंपनी करा रही है। इस शादी में जो भी अपनी गाड़ी से आयेगा उसे अपनी गाड़ी पर कंपनी द्वारा दिया गया एक स्पेशल स्टीकर लगाना होगा। यह शादी राजस्थान के सिक्स सेंसेस बरवाडा फ़ोर्ट में हो रही है। यहाँ पर एंट्री करने से पहले गाड़ी पर लगे स्टीकर को चेक किया जायेगा तब जाकर फोर्ट के अंदर एंट्री मिलेगी। जिस दिन शादी होगी उस दिन यहाँ पर कड़ी सिक्योरिटी होगी।

नॉन-डिस्क्लोजर एग्रीमेंट पर साइन होगा

Katrina Vicky

विकी कौशल और कैटरीना कैफ ने अपनी शादी के पल को प्राइवेट रखने के लिए मेहमानों से एक एग्रीमेंट साइन करवाएंगे। यह एग्रीमेंट नॉन-डिस्क्लोजर एग्रीमेंट होगा। इसके मुताबिक कोई भी मेहमान शादी में फोटो नहीं खींच सकेगा, वीडियो नहीं बना सकेगा और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड भी नहीं कर सकेगा। इसके अलावा कोई वेन्यू की डिटेल भी नहीं शेयर करेगा। इस एग्रीमेंट के तहत कोई भी शादी के वेन्यू में फोन का इस्तेमाल नहीं करेगा।

दोनों डोज ले चुके मेहमानों की ही होगी एंट्री

इस शादी में यह ख़ास ध्यान रखा गया है कि कोविड से कोई भी प्रभावित न हो, इसके लिए इसमें उसी मेहमान को एंट्री मिलेगी जो कोविड वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके होंगे और इसका सर्टिफिकेट उनके पास होगा। अगर किसी को केवल एक ही डोज लगा है तो उसे शादी को अटेंड करने की इजाजत नहीं मिलेगी। हर एक बाराती को अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पहले से ही इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को मेल करना होगा। अगर कोई अपने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को मेल नहीं कर पाता है तो उसे एंट्री पर वैक्सीनेशन की हार्ड कॉपी लानी पड़ेगी।

Katrina Kaif

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कैटरीना कैफ और विकी कौशल दोनों ने अभी तक अपनी शादी पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। अपनी शादी को प्राइवेट रखने के लिए उन्होंने यह सब गाइडलाइंस बनायीं है। खबर के मुताबिक़ दोनों ने दिवाली 2021 के दिन सगाई की थी। शादी में कौन-कौन से मेहमान शामिल होंगे अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। कहा जा रहा है कि दोनों के करीबी दोस्त ही इस शादी का हिस्सा बनेंगे।

IND vs NZ: विराट कोहली को गलत आउट दिए जाने पर थर्ड अंपायर पर भड़के बाबू भैया, कही ये बात

0

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली का आउट होना बड़े विवाद का मामला बन गया है। दरअसल भारतीय कप्तान कोहली को एजाज पटेल की एक गेंद पर पहले फील्ड अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दिया और जब उन्होंने रिव्यू लिया थर्ड अंपायर ने भी उन्हें आउट करार दिया। जबकि स्लो मोशन में रिप्ले देखने पर साफ-साफ दिख रहा है कि गेंद विराट कोहली के बल्ले के अंदरूनी हिस्से से लगी थी जिसकी वजह से वे आउट नहीं दिए जाने चाहिए थे।


विराट कोहली के आउट दिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। स्निकोमीटर देखें या वीडियो पर गौर करें तो साफ दिख रहा है कि गेंद विराट कोहली के बल्ले से पहले लगी है और फिर पैड पर लगी है। थर्ड अंपायर वीरेंद्र शर्मा के इस निर्णय के बाद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ लोगों का गुस्सा फुट पड़ा। कोहली के फैंस और तमाम भारतीय क्रिकेट प्रेमी अंपायर के इस फैसले की जमकर आलोचना कर रहे हैं। जिनमें कुछ बड़े दिग्गजों के नाम भी शामिल हैं।

क्या कहता है नियम

Ffw5ajkviauwlbp Sixteen Nine

ये वाकिया भारतीय पारी के 30वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुआ। इससे पहले इस ओवर की दूसरी गेंद पर एजाज पटेल ने चेतेश्वर पुजारा को भी आउट किया था। अगर नियमानुसार बात करें तो अगर गेंद पर पहले बैट और फिर पैड पर लगती है तो उस स्थिति में बल्लेबाज को आउट नहीं माना जाता है। ऐसे में अगर फील्ड अंपायर आउट देता है तो रिव्यू पर थर्ड अंपायर निर्णय बदल सकता है। वहीं अगर गेंद बैट और पैड पर एकसाथ लगे तो इस केस में थर्ड अंपायर को फील्ड अंपायर के निर्णय के साथ जाना पड़ता है।


इस स्थिति में भी हो सकता है कि शायद अंपायर को यही लगा कि गेंद बैट और पैड पर एकसाथ लगी है। इसीलिए फील्ड अंपायर अरुण चौधरी द्वारा इसे आउट दिया गया था। शायद यही कारण रहा कि थर्ड अंपायर ने भारतीय कप्तान को आउट दिया। लेकिन अगर वीडियो पर ध्यान दिया जाए तो ये गेंद पहले उनके बैट से लगी फिर पैड पर गई थी।

परेश रावल ने जताया विरोध

वैसे बता दें कि अंपायर के इस फैसले पर वीवीएस लक्ष्मण और बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने भी विरोध जताया है। परेश रावल ने तीसरे अंपायर पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, ‘यह थर्ड अंपायर है या थर्ड क्लास अंपायरिंग?


कोहली भी इस फैसले से काफी नाराज दिख रहे थे। उन्होंने इस पर अंपायर नितिन मेनन से बात भी की और उनकी निराशा साफ देखी जा सकती थी। टीवी कैमरा में वह ड्रेसिंग रूम की बालकनी में खड़े हुए दिख रहे थे, जिसमें वह फैसले से काफी निराश दिख रहे थे।