Home Blog Page 74

VIDEO: ड्वेन ब्रावो की गलती पर भड़के महेंद्र सिंह धोनी, बीच मैदान पर ही निकाला गुस्सा, देखें वीडियो

0

ऐसा बहुत कम देखा गया है कि महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर गुस्से में नजर आए हों। कैप्टन कूल के नाम से मशहूर धोनी ज्यादातर मैदान पर शांत नजर आते हैं। लेकिन कई बार मैच के दौरान ऐसा वाकया हो जाता है जिससे कोई भी खिलाड़ी अपना आपा खो दे। कुछ ऐसा ही हुआ था मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले गए मैच में। जिस दौरान धोनी ड्वेन ब्रावो पर काफी गुस्सा हो गए थे।

दरअसल मैच के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच तालमेल नहीं बन पाने के कारण एक कैच छूट गया और इसी वजह से धोनी ब्रावो पर काफी नाराज़ होते हुए दिखे। हालांकि इस दौरान मैच चेन्नई की मुट्ठी में था और चेन्नई ने यह मैच 20 रन से जीत भी लिया परंतु माही अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए।

MS Dhoni Loses Cool 1024x683 1

ये घटना मुंबई इंडियंस की पारी के 18वें ओवर में देखने को मिली। चेन्नई के तरफ से दीपक चाहर गेंदबाजी कर रहे थे। इस समय मुंबई को जीत के लिए 15 गेंदों में 42 रन की चाहिए थे। इसी बीच ओवर की चौथी गेंद पर मुंबई के बल्लेबाज़ सौरभ तिवारी ने शॉट मारा लेकिन बॉल खराब शॉट होने की वजह से गेंद मैदान के बीच ही ऊपर उठ गई, कैच पकड़ने के लिए एमएस धोनी और ड्वेन ब्रावो दोनों दौड़ पड़े। लेकिन दोनों के बीच हुई गलतफहमी के चलते कैच छूट गया। कैच धोनी के हाथों में आने ही वाला था कि इतनी देर में सामने से ब्रावो आ गए और धोनी सामने खिलाड़ी देखकर कन्फ्यूज हो गए।


ड्वेन ब्रावो की इस गलती पर एमएस धोनी गुस्सा हो गए और कैमरे के सामने ही मैदान पर उन्होंने ब्रावो को डांट लगाई। ब्रावो बिना कुछ बोले मुंह फेरकर चल पड़े। इस गेंद को सौरभ तिवारी ने स्कूप करने की कोशिश की लेकिन गेंद 30 यार्ड सर्कल में ही हवा में जा पहुंची। इस गेंद को पकड़ने के लिए ड्वेन ब्रावो और धोनी दोनों के ही पास एक अच्छा मौका था, लेकिन धोनी ने कॉल किया था कि कैच वो लेंगे। लेकिन ब्रावो ने ध्यान नहीं दिया और वो भी गेंद की तरफ तेज़ी से दौड़ने लगे। धोनी गेंद तक लगभग पहुंच ही गए थे लेकिन ब्रावो को आता हुआ देख उनका फोकस बिगड़ गया और कैच छूट गया।

न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड ने भी रद्द किया अपना पाकिस्तान दौरा, गुस्से से आग-बबूला हुए शोएब अख्तर

0

न्यूजीलैंड द्वारा पाकिस्तान दौरा रद्द किए जाने से पाकिस्तानी फैन्स पहले ही सदमे में थे अब इंग्लैंड ने पाकिस्तान को एक और झटका दे दिया है। दरअसल इंग्लैंड ने भी अब अपना पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया है। इंग्लैंड की महिला और पुरुष टीम को अगले महीने पाकिस्तान आना था लेकिन उसने मानसिक दवाब और मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए दौरा रद्द कर दिया है।

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) इस सप्ताहांत विचार विमर्श करने के बाद दौरा रद्द करने का फैसला किया। बता दें कि यह इंग्लैंड का 2005 के बाद पहला पाकिस्तान दौरा होता। ईसीबी की ओर से जारी बयान में यह भी कहा गया है कि इस साल टी20 वर्ल्ड कप काे देखते हुए हम प्रैक्टिस मैच खेलने खेलने वाले थे। साथ ही महिला टीम को भी दौरे पर जाना था।


न्यूजीलैंड ने सुरक्षा कारणों से अपना दौरा रद्द किया था उसके बाद ही इंग्लैंड के दौरे पर भी सवाल उठने लगे थे और अनुमान लगाया जा रहा था कि इंग्लैंड भी अपना दौरा रद्द कर सकती है और यह अनुमान सत्य साबित हुआ। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों और सपॉर्ट स्टाफ के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए यह फैसला किया है। कोरोना और बायो-बबल के माहौल के चलते खिलाड़ियों की सेहत पर असर पड़ रहा है।

पाकिस्तान खिलाड़ी शोएब अख्तर हुए गुस्सा


पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब अख्तर ने अपना गुस्सा दिखाते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने मिलकर पाकिस्तान को नीचा दिखाने का प्रयास किया है। पाक टीवी चैनल जियो न्यूज से बातचीत में अख्तर ने कहा कि यह उम्मीद की जा रही थी कि अगर न्यूजीलैंड दौरे को रद्द करने का फैसला करता है, तो इंग्लैंड भी इसका पालन करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि निर्णय पूर्व निर्धारित था। वे पाकिस्तान के खिलाफ एक नैरेटिव बनाना चाहते थे और उन्होंने सफलतापूर्वक ऐसा किया।

अख्तर ने कहा कि दौरे को रद्द करने से पहले उनको यहाँ आकर असेसमेंट करना चाहिए और देखना चाहिए कि पाकिस्तान में चीजें कैसी हैं। अख्तर ने कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें अपने सैनिकों को निकालने के लिए पाकिस्तान की मदद चाहिए होती है और उड़ान नहीं मिलती, तो PIA उनके लिए सबसे अच्छी एयरलाइन बन जाती है।

बता दें कि साल 2009 में पाकिस्तान के शहर लाहौर में हुए एक मैच के दौरान श्रीलंका की टीम बस पर आ’तंकी हम’ला हुआ था। इस हमले के बाद से कोई भी विदेशी टीमें पाकिस्तान में खेलने से डरती है और उनका डर जायज भी है क्योंकि इस हमले में छह पुलिसकर्मी और दो नागरिक मा’रे गए थे। काफ़ी सालों के बाद एक बार फिर से पाकिस्तान में घरेलू क्रिकेट की वापसी हुई थी लेकिन अब स्थिति फिर से बिगड़ती नज़र आ रही है।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इंग्लैंड के आगामी पाकिस्तान दौरे को बचाने का एक तरीका सुझाया था कि अगर पाकिस्तान में यात्रा करना असुरक्षित समझा जाता है, तो सीरीज को यूएई में करवाया जा सकता है। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने स्पष्ट कर दिया है कि वे अपने घरेलू मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर नहीं खेलेंगे।

रमीज राजा ने भी जताई नाराजगी

Pakistan Vs England

इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने नव नियुक्त अध्यक्ष रमीज राजा ने भी ईसीबी के फैसले पर निराशा जाहिर की है। रमीज राजा ने ट्वीट किया, ‘इंग्लैंड का अपनी प्रतिबद्धता से हटने और अपने क्रिकेट समुदाय के एक सदस्य से वादा पूरा न करने से निराश हूं जबकि इस समय हमें इसकी सबसे अधिक जरूरत थी।’

वैसे इंग्लैंड का पाकिस्तान का दौरा रद्द होने से भारत में आईपीएल फैंस के लिए अच्छी खबर है। क्योंकि आईपीएल में खेल रहे 10 में से 9 इंग्लिश खिलाड़ी पाकिस्तान सीरीज के कारण प्लेऑफ के मुकाबलों में नहीं खेल सकते थे। यह सभी टीमों के लिए बड़ा झटका था। लेकिन वे अब नॉकआउट मैचों में खेलते नजर आ सकते हैं।

VIDEO : ट्रेंट बोल्ट की तेज रफ्तार गेंद ने तोड़ा सुरेश रैना का बल्ला, देखिए विडियो

0

आईपीएल के दूसरे हिस्से का पहला मैच कल रात चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने मुंबई को 20 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए थे। लेकिन 157 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस इस टारगेट को अचीव करने में नाकामयाब रही और पूरी टीम 8 विकेट के नुकसान पर 136 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ सीएसके आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। वैसे इस मैच में मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या नहीं खेल रहे थे।

इस मुकाबले पर सभी क्रिकेट फैंस की नजरें जमी हुई थीं, मुंबई के गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत दिलाई। बोल्ट ने किसी को निराश नहीं करते हुए शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने पहली ही ओवर में फाफ डु प्लेसिस को 0 पर आउट किया। इसके बाद अंबाति रायुडू को रिटायर्ड हर्ट करवा दिया। लेकिन इस मैच में मजेदार घटनाक्रम तब सामने आया जब उन्होंने रैना का विकेट तो लिया ही साथ ही साथ उनका बल्ला भी तोड़ दिया।


दरअसल, मुंबई की गेंदबाजी के तीसरी ओवर में यह घटना देखने को मिली। अंबाति रायुडू के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद क्रीज पर सुरेश रैना आए। रैना ने आते ही आक्रमक शॉट लगाने की कोशिश की। उन्होंने बोल्ट को थर्ड मैन की ओर एक शानदार चौका लगाया लेकिन अगली ही गेंद पर बोल्ट भी अपनी तेज़ गेंद के लिए रैना को चकमा दे दिया। बोल्ट की गेंद को मारने के चक्कर में रैना क्रीज से बाहर आए और गेंद उनके बल्ले के कोने में लगकर राहुल चाहर के हाथों में चली गई और वे कैच आउट हो गए। यह गेंद रैना का बल्ला तोड़कर निकली थी।


बता दें कि ट्रेंट बोल्ट IPL में चार फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके है। सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल, और अब वे मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बोल्ट IPL में न्यूज़ीलैंड के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बोलर बन गए हैं। उन्होंने अपने IPL करियर में 73 विकेट लिए है। इस मामले में बोल्ट ने मिचेल मैक्लेनहन को पीछे छोड़ा। उनके नाम IPL में 71 विकेट हैं।

IPL: टी20 के बाद विराट कोहली ने अब RCB की कप्तानी छोड़ने का भी किया ऐलान, विडियो जारी कर कही ये बात

0

विराट कोहली ने रविवार की रात को एक बड़ी घोषणा करते हुए सभी फैंस को चौंका दिया। विराट ने घोषणा की है कि वह आईपीएल 2021 के बाद वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान नहीं रहेंगे उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आधिकारिक टि्वटर अकाउंट पर जारी हुए एक वीडियो में विराट कोहली ने इसको लेकर बात की और बताया कि वे क्यों कप्तानी के पद से पीछे हट रहे हैं।

विराट कोहली ने हाल ही में भारतीय टी20 टीम की कप्तानी से छोड़ने का भी फैसला किया था। उन्होंने कहा था कि वह टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। आइये आपको बताते हैं कल विराट कोहली ने अपनी विडियो में क्या बात कही।

Virat Kohli Rcb

कोहली ने कहा कि RCB के कप्तान के रूप में यह मेरा आखिरी सीजन है। उन्होंने कहा, ‘मैंने मैनेजमेंट से इस बारे में आज शाम को बात की। यह मेरे दिमाग में कुछ समय से चल रहा था। मैंने अपना वर्कलोड, जो बीते काफी साल से बहुत ज्यादा था, को मैनेज करने के लिए हाल ही में भारतीय टी20 टीम की कप्तानी भी छोड़ने का फैसला किया था।’

भविष्य को देखते हुए लिया यह फैसला

कोहली ने आगे कहा, ‘मैं जो जिम्मेदारियां मुझे मिली थीं उन्हें निभाने के लिए तत्पर रहना चाहता था। और मुझे लगा मैं इन जिम्मेदारियों को निभाने के लिए रिफ्रेश, रीग्रुप और अपने विचारों में स्पष्ट रहना चाहता था कि मैं आगे किस तरह बढ़ना चाहता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘इसके साथ ही अगले साल बड़ी नीलामी है और आरसीबी बदलाव के दौर से गुजरेगी।’

Virat Kohli

विराट ने आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का एलान करते हुए कहा- यह मेरे लिए शानदार सफर रहा है। आरसीबी में कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कप्तानी करना शानदार अनुभव रहा है। मैं इस मौके पर टीम मैनेजमेंट, कोच, सपोर्ट स्टाफ, खिलाड़ियों और पूरी आरसीबी परिवार का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। इन सभी ने टीम और फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाने में मदद की है। विराट ने कहा- यह आसान फैसला नहीं था, लेकिन फ्रेंचाइजी के बेहतर भविष्य को देखते हुए मैंने यह फैसला लिया है। आरसीबी परिवार मेरे दिल के करीब है और टीम आगे और बेहतर होगी।

RCB के लिए खेलते रहेंगे विराट कोहली


कोहली ने यह भी साफ कर दिया कि वह बैंगलोर के लिए ही खेलते रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैने मैनेजमेंट को साफ कर दिया है कि मैं आरसीबी के अलावा किसी अन्य टीम के लिए खेलने के बारे में सोच भी नहीं सकता। मैं आईपीएल में अपने आखिरी मैच तक आरसीबी के लिए ही खेलता रहूंगा।’ उन्होंने कहा कि लेकिन बतौर कप्तान नौ साल का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। इसमें खुशी, गम, उत्साह के लम्हे रहे।

विराट कोहली ने बतौर कप्तान आरसीबी के लिए 132 मैच खेले हैं। इनमें से 60 में आरसीबी को जीत मिली। 65 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। तीन मैच टाई रहे और चार मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला। कोहली की बैटिंग परफॉर्मेंस की बात करें तो उन्होंने पांच शतक लगाए हैं। विराट ने आरसीबी के लिए अब तक 199 मैचों में 6076 रन बनाए हैं। बतौर कप्तान आरसीबी के लिए उन्होंने 132 मैचों में 43.27 की औसत और 134.11 के स्ट्राइक रेट से 4674 रन बनाए हैं।

CSK vs MI: ऋतुराज गायकवाड़ ने 58 गेंदों पर जड़े 88 रन, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

0

आज से आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है। दूसरे चरण का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स की निराशाजनक शुरुआत हुई लेकिन अंत तक चेन्नई ऋतुराज गायकवाड़ की शानदार पारी की बदौलत एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। बता दें कि 24 रन के स्कोर पर चेन्नई के चार विकेट गिर चुके थे। चौथा झटका धोनी के रूप में लगा। वह केवल तीन रन बनाकर पवेलियन लौटे गए थे। जबकि तीन खिलाड़ी तो खाता भी नहीं खोल पाए और जीरो पर आउट हुए।

इतनी खराब शुरुआत के बाद किसी को नहीं लगा था कि चेन्नई 150 रन का आंकड़ा पार कर पाएगी। लेकिन जड़ेजा और ऋतुराज ने चेन्नई की बिखरती पारी को संभाला और 156 रन का ठीक-ठाक स्कोर खड़ा किया। ऋतुराज ने आज कमाल की पारी खेली। सोशल मीडिया पर उनकी पारी की खुब तारीफ हो रही है। ऋतुराज ने 9 चौकों और 4 छक्कों के साथ 58 गेंदो पर 88 रन की तुफानी पारी खेली और अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर पारी का अंत किया।


चेन्नई सुपरकिंग्स की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। फाफ डुप्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग करने आए थे लेकिन पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर बोल्ट ने चेन्नई के सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस को शून्य पर चलता किया। इसके बाद दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर एडम मिल्ने ने मोई अली को सौरभ तिवारी के हाथों कैच आउट कराया। इसकी के साथ चेन्नई की दूसरा विकेट गिरा। तीसरे ही ओवर में सुरेश रैना भी आउट हो गए। बोल्ट ने रैना को अपना शिकार बनाया। इस तेज गेंदबाज ने उन्हें राहुल चाहर के हाथों कैच आउट कराया।


ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई की तरफ से मुंबई के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रुतुराज गायकवाड़ (88*) से पहले यह रिकॉर्ड माइक हसी (86*) के नाम था। तीसरे नंबर पर सुरेश रैना है जिन्होंने नाबाद 83 रन की पारी खेली है।


इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) नहीं उतरे। कायरन पोलार्ड के पास टीम की कमान है। सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

साथी खिलाड़ियों से अच्छा व्यवहार नहीं करते विराट कोहली, खराब रवैए से खो चुके हैं अपना सम्मान

0

विराट कोहली इस साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तान का पद छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपनी बैटिंग पर फोकस करने के लिए यह फैसला लिया है। हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट टेलीग्राफ में अपनी एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया है। यह रिपोर्ट विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के 2 दिन बाद सामने आई है। इसमें कहा गया है कि विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते थे तथा उनसे नाराज थे।

विराट कोहली के बल्ले से लंबे समय से कोई भी शतक नहीं निकला है। अपने 70वें शतक के बाद विराट कुल 53 पारियां खेल चुके हैं लेकिन वह शतक नहीं बना पाए हैं। टेलीग्राफ ने दावा किया है कि बीसीसीआई को ड्रेसिंग रूम में चल रही गतिविधियों का पता चल गया था। सूत्रों का हवाला देते हुए टेलीग्राफ ने बताया कि एक सीनियर खिलाड़ी ने विराट कोहली के खिलाफ बीसीसीआई सचिव जय शाह से शिकायत की थी कि उनकी वजह से वह असुरक्षित महसूस करते हैं।

Virat Kohli 1

अगर ये आरोप सच हैं तो भारतीय टीम में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। वैसे तौर पर, विराट कोहली ने उस सीनियर क्रिकेटर पर साउथेम्प्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के दौरान ‘no intent’ दिखाने का आरोप लगाया था। सूत्र ने द टेलीग्राफ को आगे बताया, “कोहली अपना आपा खोते जा रहे हैं। उन्होंने अपना सम्मान खो दिया है और कुछ खिलाड़ियों को उनका रवैया पसंद नहीं आ रहा है। वह अब एक अच्छे कप्तान नहीं रहे और ना ही खिलाड़ियों के सम्मान के लायक हैं। जब कोहली अपनी हद पार करते हैं, तो उनसे निपटने के लिए कई खिलाड़ी अपनी सीमाएँ लाँघ जाते हैं।”

कोच से भी उलझ गए थे विराट कोहली

showed the middle finger

इतना ही नहीं विराट कोहली एक बात जब नेट्स पर अभ्यास कर रहे थे तब वे कोच से ही उलझ गए थे और उनका सुझाव अनसुना कर दिया था। विराट कोहली ने गुस्से में कोच से कहा कि, ”मुझे कन्फ्यूज मत करो।” विराट कोहली के खराब प्रदर्शन का असर उनके व्यवहार पर भी पड़ने लगा और वह अपने आप को काबू नहीं रख पाते। बीसीसीआई इस स्थिति से बचने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहा है।

सूत्रों के मुताबिक टीम के कुछ खिलाड़ी विराट के एटीट्यूड को लेकर खुश नहीं हैं। वह अपना नियंत्रण खो रहे हैं। वह अपना सम्मान खो चुके हैं और कुछ साथी खिलाड़ियों को उनका रवैया बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा। इस बात में कोई शक नहीं कि विराट कोहली एक अच्छे बल्लेबाज है फिलहाल उनका टाइम थोड़ा खराब चल रहा है उन्हें अपने व्यवहार को सुधारने की जरूरत है वह बहुत आक्रमक खिलाड़ी है और मैदान पर भी बहुत जल्दी गुस्सा हो जाते हैं। एक पूर्व खिलाड़ी ने तो विराट के बारे में कहा कि, ‘जहां तक जूनियर खिलाड़ियों का सवाल है तो कोहली के खिलाफ सबसे बड़ी शिकायत यह है कि वह मुश्किल समय में उन्हें मझधार में छोड़ देते हैं।’

धोनी और विराट कोहली में फर्क

Dhoni Kohli

महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के स्वभाव और व्यवहार में दिन रात का अंतर है। एक पूर्व खिलाड़ी ने अनौपचारिक बातचीत के दौरान कहा था, ‘विराट के साथ समस्या कम्यूनिकेशन की है। महेंद्र सिंह धोनी के मामले में, उसका कमरा 24 घंटे खुला रहता था और खिलाड़ी अंदर जा सकता था, वीडियो गेम खेल सकता था, खाना खा सकता था और जरूरत पड़ने पर क्रिकेट के बारे में बात कर सकता था’

लेकिन विराट कोहली ऐसे नहीं हैं, ‘मैदान के बाहर कोहली से संपर्क करना काफी मुश्किल है’ पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘रोहित में धोनी की झलक है लेकिन अलग तरीके से वह जूनियर खिलाड़ियों को खाने पर ले जाता है, जब वह निराश होते हैं तो उनकी पीठ थपथपाता है और उसे खिलाड़ियों के मानसिक पहलू के बारे में पता है’