Home Blog Page 75

MS धोनी के बाद कौन बनेगा चेन्नई सुपर किंग्स का नया कप्तान, रविन्द्र जडेजा ने बताया नाम

0

क्रिकेट फैंस को आईपीएल के दुसरे फेज का बेसब्री से इंतजार है। 19 सितंबर से यूएई में 14वें सीजन का दूसरा फेथ शुरू हो जाएगा। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए सारी टीमें एड़ी-चोटी का जोर लगाने वाली हैं। कोरोनावायरस की वजह से आईपीएल को स्थगित कर दिया गया था लेकिन एक बार फिर से फैंस आईपीएल का मजा ले सकेंगे।

आईपीएल 2021 में अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अच्छा रहा है। CSK ने 7 मुकाबलों में से 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, और प्वाइंट टेबल में अभी दुसरे स्थान पर है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपरकिंग्स चौथी बार चैंपियन बनने की दावेदार है। 19 को पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और तीन बार की विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स में कांटे की टक्कर होने वाली है।

CSK

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक हैं। चेन्नई ने 3 बार आईपीएल की ट्राफी जीती है और चेन्नई के फैंस को यकीन है कि इस बार भी चेन्नई ही जीतेगी। लेकिन धोनी अब ज्यादा से ज्यादा एक या दो सीजन ही खेल पायेंगे, क्योंकि उनकी उम्र अब 40 साल हो गयी है। इंटरनेशनल क्रिकेट को वो पहले ही अलविदा कह चुके हैं।

अब ऐसे में चेन्नई के अगले कप्तान को लेकर अक्सर चर्चा चलती रहती है। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के ट्विटर फैन पेज सीएसके फैन्स आर्मी ने एक ट्वीट के जरिये पुछा की आप धोनी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान चुनेंगे। इस पर जडेजा ने कमेंट करते हुए लिखा, -8.

आपको बता दें कि रविन्द्र जडेजा का जर्सी नंबर भी 8 हैं। हालाँकि उन्होंने 2 मिनट के अन्दर ही अपने कमेंट को डिलीट कर दिया लेकिन स्क्रीनशॉट लेने के लिए ये वक्त बहुत है। फैन्स ने इसका स्क्रीनशॉट ले लिया और इस आल राउंडर को माही का सही उतराधिकारी बताया।

B5EBC864 D148 4B45 9DE3 E33DFAA765D8

रविन्द्र जडेजा लंबे समय से चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा है और वे टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं। अभी‌ तक उनका आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन रहा है। चेन्नई को कई बार जडेजा ने अपने दम पर जीत दिलाई है। जडेजा साल 2012 में चेन्नई में शामिल हुए थे उससे पहले वे राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते थे।

अगर जडेजा के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अबतक कुल 191 मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने 26.62 की औसत से 2290 रन बनाये हैं। ऑल राउंडर के तौर पर गेंदबाजी में भी उनका रिकॉर्ड अच्छा है जडेजा ने 120 विकेट हासिल किए हैं। ऐसे में वे धोनी के बाद टीम की कप्तानी संभालने की काबिलियत रखते हैं।

अमिताभ से एक युवक ने पूछा, आपको पान मसाले का विज्ञापन करने की क्या जरूरत है, बिग बी ने दिया जवाब

0

फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन टीवी पर आपको बहुत से विज्ञापनों में दिखाई देंगे होंगे। चूंकि उनको बहुत से लोग फॉलो करते हैं इसलिए जिस भी प्रोडक्ट का वह प्रचार करते हैं उसके बिजनेस पर और लोगों पर इसका बहुत प्रभाव पड़ता है। अमिताभ बॉलीवुड के बड़े अभिनेता हैं और उनकी ब्रांड वैल्यू भी करोड़ों में है। इसलिए वह एक विज्ञापन का करोड़ों रुपए लेते हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने रणवीर सिंह के साथ एक पान मसाला का ऐड किया। जिसके चलते उन्हें ट्रोल किया जा रहा है और इस तरह के विज्ञापन ना करने की सलाह दी जा रही है।

सोशल मीडिया पर खासा ऐक्टिव रहने वाले अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट कर लिखा था, ‘एक घड़ी खरीदकर हाथ में क्या बांध ली, वक्त पीछे ही पड़ गया मेरे।’ उनके इस पर कई लोगों ने कमेंट किए जैसे वो अमूमन करते हैं। लेकिन एक युवक ने अमिताभ बच्चन की पोस्ट पर कमेंट में एक सवाल पुछ लिया जिसका जवाब अमिताभ ने दिया।

Amitabh Bachchan

एक यूजर ने लिखा, ‘प्रणाम सर, सिर्फ एक बात पूछनी है आपसे क्या जरुरत है आपको भी कमला पसंद पान मसाले का विज्ञापन करना पड़ा। फिर क्या फर्क है आप में और इन टटपुंजियों में? बताते चलें कि सलमान खान, शाहरुख खान और अजय देवगन भी पान मसाला के विज्ञापन में नजर आते हैं।

अमिताभ बच्चन ने यूजर के सवाल पर जवाब देते हुए लिखा, ‘मान्यवर, क्षमा प्रार्थी हूं, किसी भी व्यवसाय में यदि किसी का भला हो रहा है, तो ये नहीं सोचना चाहिए कि हम उसके साथ क्यों जुड़ रहे हैं। हां यदि व्यवसाय है तो उसमें हमें भी अपने व्यवसाय के बारे में सोचना पड़ता है। अब आपको ये लग रहा है कि मुझे ये नहीं करना चाहिए था, लेकिन इसको करने से, हां मुझे भी धनराशि मिलती है।

Facebook Comment

अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा, हमारे इंडस्ट्री में जो बहुत से लोग काम कर रहे हैं। जो कि कर्मचारी हैं, उनको भी काम मिलता है और धन भी। मान्यवर टटपूंजिया शब्द आपके मुख से शोभा नहीं देता और न ही हमारी इंडस्ट्री के अन्य कलाकारों को भी शोभित करता है। आदर सहित नमस्कार करता हूं।’

Comment

बॉलीवुड के चेहरों द्वारा किए गए विज्ञापनों पर अक्सर सवाल उठते रहे हैं। कभी कोई विज्ञापन विवादित होता है तो कभी कुछ और कारण होता है। ऐसे प्रोडक्ट जो लोगों की सेहत को नुक्सान पहुंचाते हैं जब ये लोग उनका विज्ञापन करते हैं तो लोग इस तरह के सवाल जरूर उठाते हैं। कई तो ऐसे सवालों का कोई जवाब नहीं देते और चुप्पी साध लेते हैं क्योंकि उन्हें तो इसका पैसा मिलता है। लोगों की सेहत और पैसा बेशक खराब हो इन्हें थोड़ी कोई फर्क पड़ता है। वो वाली कहावत है ना, ‘अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता’

न्यूज़ीलैंड को टाॅस से ठीक पहले मिला था ये खुफिया मैसेज मिला, जिसको पढ़कर NZ ने सीरीज ही रद्द कर दी

0

न्यूजीलैंड द्वारा पाकिस्तान दौरा रद्द करने पर पाकिस्तान की खूब फजीहत हो रही है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का मजाक उड़ाया जा रहा है। लोग इस मुद्दे को लेकर मजेदार मीम बना रहे हैं। न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम को पाकिस्तान में तीन एकदिवसीय और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी थी। पहला मुकाबला कल यानी 17 सितंबर को ही रावलपिंडी में होना था। पहले मुकाबले से कुछ मिनट पहले न्यूजीलैंड ने अपना पाकिस्तान दौरा सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया। न्यूजीलैंड क्रिकेट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सुरक्षा को लेकर मिल रहे अलर्ट को देखते हुए यह फैसला किया गया है।

न्यूजीलैंड की टीम के पाकिस्तान का दौरा रद्द करने से सोशल मीडिया पर भी बहस शुरू हो गई। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी इसे लेकर ट्वीट किया‌। माइकल वॉन ने न्यूजीलैंड की टीम के दौरा रद्द करने के फैसले को पाकिस्तान के लिए शर्मनाक बताया। माइकल वॉन के इस ट्वीट के बाद पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस माइकल वॉन से नाराज़ हो गए और उनको ही भला बुरा कहने लगे।

pakistan vs newzealand

माइकल वॉन ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि अंतिम समय में लिए जाने वाले इस तरह के फैसले से खेल को बड़ा आर्थिक नुकसान पहुंचाते हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने यह उम्मीद जताई कि पाकिस्तान में फिर से क्रिकेट खेलने की अनुमति के लिए सुरक्षा से संबंधित मसले हल कर लिए जाएंगे‌।

लोगों ने उड़ाया पाकिस्तान का जमकर मजाक

इस मुद्दे पर भारतीय क्रिकेट फैंस ने भी खूब मजे लिए और पाकिस्तान की इस अंतराष्ट्रीय बेइज्जती पर उनके जले पर नमक छिड़कने का काम किया जिससे पाकिस्तान फैंस भारतीयों से भिड़ गए। आइये दिखाते हैं कि हैं कि भारतीयों ने किस तरह इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

जाट गोपीनाथ सिद्ध नाम के एक फेसबुक युजर ने इस मुद्दे पर चुटकी लेते हुए कहा कि, “दरअसल
न्यूज़ीलैंड की टीम को टाॅस से ठीक पहले GNStv ने एक खुफिया मैसेज भेजा था कि टाॅस सिक्के की बजाय ब’म से होगा.. न्यूजीलैंड ने सीरीज ही रद्द कर दी।

Netizens Troll Pakistan

इसके अलावा ट्विटर पर भी कल ये मुद्दा छाया रहा और बहुत से लोगों ने इसे लेकर ट्वीट किए। कैटी सिमॉन नाम की यूजर ने तो इसका सारा दोष भारत के सिर ही मंढ दिया, लिखा कि, “हद्द है! पाकिस्तान पूरी तरह से सुरक्षित देश है। पीसीबी को भविष्य में न्यूजीलैंड के साथ खेले जाने वाला हर मैच को कैंसिल कर देना चाहिए। कोई सुरक्षा कारण नहीं थे बस बीसीसीआई का दबाव था। शर्म आनी चाहिए न्यूजीलैंड क्रिकेट को जो राजनीति के आधार पर खेल खेलते हैं।”

उमंग मिश्रा ने कटाक्ष करते हुए लिखा, “पाकिस्तान जैसा सुरक्षित देश दुनिया में नहीं। लादेन कई साल वहां सुरक्षित रहा जिसे सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका मा’रना चाहता था। हाफिज सईद वहां सुरक्षित, दाऊद वहां सुरक्षित। हक्कानी नेटवर्क अफगानिस्तान को सुरक्षा दे रहा। इतने सुरक्षित देश का दौरा न्यूज़ीलैंड टीम ने रद्द किया। कड़ी निंदा।


अखिलेश शर्मा ने लिखा, “हैरानी तो यह है कि पाकिस्तान में ऐसे खतरनाक हालात के बावजूद न्यूज़ीलैंड की टीम वहाँ पहुँच गई थी। खैर अब अच्छा है कि वापस जा रही है। कूटनीति अपनी जगह है। लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है।”


इतना ही नहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक ट्वीट करते हुए खुद ही अपनी इज्जत झंड कर दी। जिसे पढ़कर हर कोई हंस रहा है।


इस ट्वीट को लिखने में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने बड़ी गलती कर दी उन्होंने ‘full proof security’ की जगह ‘fool proof security’ लिख दिया जिससे अल्फाज का मतलब पूरी तरह बदल गया। गौरतलब है कि ‘Fool’ का मतलब ‘बेवकूफ’ होता है।

पाकिस्तान दौरा रद्द करने पर न्यूजीलैंड पर भड़के कप्तान बाबर आजम, शोएब अख्तर और अफरीदी

0

पाकिस्तान दौरे पर गई न्युजीलैंड टीम ने आज सुरक्षा कारणों की वजह से अपना दौरा रद्द कर दिया। बिना एक भी मैच खेले न्युजीलैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा ऐसा फैसला लेने से पाकिस्तान खिलाड़ी और फैंस तिलमिला उठे। पाकिस्तानियों को यकीन नहीं हो रहा कि ये सब कैसे हुआ। इस वजह से पाकिस्तान क्रिकेट फैंस में निराशा का माहौल है। दोनों टीमों के बीच रावलपिंडी में पहला वनडे मैच खेला जाना था, लेकिन मैच से चंद मिनट पहले न्युजीलैंड टीम ने सुरक्षा को खतरे का हवाला देते हुए पूरा दौरा ही रद्द कर दिया।

न्यूजीलैंड के इस फैसले के बाद बहुत से लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। जिनमें वर्तमान पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम के साथ-साथ पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी भी शामिल हैं। शाहिद अफरीदी से लेकर शोएब अख्तर ने भी इसको लेकर नाराजगी जाहिर की है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि पाकिस्तान में सुरक्षा का कोई खतरा नहीं है। खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने न्यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा आर्डन से भी इस बारे में बात की, लेकिन इससे न्युजीलैंड को कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने खेलने से मना कर दिया।

Pakistan Vs New Zealand

आपको बता दें कि न्युजीलैंड की टीम 18 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर पहुंची थी। दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज होनी थी। आज वनडे सीरीज का पहला ही मैच था लेकिन मैच शुरू होने से कुछ समय पहले ही न्युजीलैंड टीम को अपने देश की सरकार की ओर सुरक्षा को खतरे का अलर्ट मिला था, जिसके बाद न्यूजीलैंड ने दौरा रद्द करने का फैसला किया।


इस मुद्दे पर पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम ने निराशा को जाहिर करते हुए ट्वीट किया कि, “सीरीज के इस तरह अचानक रद्द होने से बेहद निराश हूं, क्योंकि इससे करोड़ों पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस के चेहरों पर मुस्कुराहट आ सकती थी। मुझे अपनी सुरक्षा एजेंसियों की काबिलियत और विश्वसनीयता पर पूरा यकीन है। वो हमारा गौरव हैं और रहेंगे।”

शाहिद अफरीदी और शोएब अख्तर ने किया ट्वीट


अपने बेतुके बयानों से चर्चा में रहने वाले पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इस बार भी कुछ ऐसी ही बात की है उन्होंने तो न्यूजीलैंड पर पाकिस्तानी क्रिकेट की ह’त्या का दोष ही मढ़ दिया। शोएब ने ट्वीट किया, “न्यूजीलैंड ने पाकिस्तानी क्रिकेट की ह’त्या कर दी है”

Shahid Afridi Shoaib Akhtar

शाहिद अफरीदी ने तो सुरक्षा चेतावनी को ही फर्जी अफवाह बताया और ट्वीट किया, “एक फर्जी खतरे पर आपने पूरा दौरा ही रद्द कर दिया, जबकि आपको पूरा भरोसा दिलाया गया था। न्यूजीलैंड क्रिकेट, क्या आपको अपने इस फैसले से होने वाले असर की समझ है?”

न्यूजीलैंड ने सुरक्षा का खतरा बताते हुए रद्द किया अपना पाकिस्तान दौरा, आज होना था पहला वनडे मैच

0

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज से वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाना था। लेकिन अब यह मैच नहीं खेला जाएगा। दरअसल, न्युजीलैंड ने मैच से ठीक पहले सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपने पाकिस्तान दौरे को रद्द कर दिया है। पहला वनडे पाकिस्तान के रावलपिंडी में होना था लेकिन रावलपिंडी में मचे बवाल के बाद पहले तो मैच को लेकर विलंब की खबरें आई थी जिस वजह से खिलाड़ियों को फिलहाल के लिए होटल के कमरों में भी रूकने की हिदायत दी गई है।

लेकिन न्युजीलैंड की टीम को वहां हमले का खतरा महसूस होने लगा जिसकी वजह से न्युजीलैंड ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया। पाकिस्तान में पहले भी श्रीलंका की टीम पर हमला हो चुका है जिसमें श्रीलंका के कई खिलाड़ी घायल हुए थे। ऐसे में न्युजीलैंड टीम कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहती और उन्होंने इस दौरे को रद्द करने में ही अपनी भलाई समझी। ये फैसला तब लिया गया जब टॉस में 20 मिनट का वक्त बाकी रह गया था।

Pakistan Vs New Zealand

रावलपिंडी शहर में मचे उपद्रव के चलते खिलाड़ी फिलहाल स्टेडियम नहीं पहुंचे वहीं मैदान में दर्शकों की एंट्री भी नहीं कराई गई है। काफी सालों के बाद पाकिस्तान में क्रिकेट खेला शुरू हुआ था लेकिन ऐसी घटनाएं फिर से पाकिस्तान में होने वाले मैचों पर रोक लगा सकती है। न्यूजीलैंड के द्वारा यह दौरा रद्द किए जाने पर पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस काफी नाराज़ और गुस्से में है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैन्स अपने ही क्रिकेट बोर्ड को गरिया रहे हैं और कह रहे हैं कि ऐसा ही हाल रहा तो भविष्य में भी कोई टीम पाकिस्तान नहीं आएगी। विदेशी खिलाड़ियों को हमें पूरी सुरक्षा देनी चाहिए। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा है कि टीम की सुरक्षा को खतरा होने का अलर्ट हमें मिला था इसलिए हमने टीम को वापस बुलाने का निर्णय लिया है।


बता दें कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का आगाज़ होना था। लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने पूरे पाकिस्तान दौरे को रद्द कर दिया है। न्यूजीलैंड की टीम तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए पाकिस्तान दौरे पर आई हुई है। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि यह सीरीज़ बाद में खेली जाएगी और इसे फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। अब टीम की स्वदेश वापसी की व्यवस्था की जा रही है।

बैंक ने गलती से खाते में भेजे 5.50 लाख रुपये, शख्स ने कहा- मोदी जी ने भेजे हैं, नहीं लौटाऊंगा

0

बिहार के खगड़िया जिले में से एक अजब-गजब मामला सामने आया है। जिसको सुनकर आपका दिमाग भी चकरा जाएगा। दरअसल, यहां ग्रामीण बैंक की एक गलती की वजह से किसी दूसरे शख्स के खाते में गलती से 5.50 लाख रुपए आ गए। जब इस व्यक्ति को पता चला कि उसके खाते में इतने पैसे आए हैं तो वह बहुत खुश हो गया। इसी खुशी में उसने उन पैसों को खर्च करना शुरू कर दिया और इसे मोदी सरकार से मिली सहायता समझकर ऐश करने लगा।

जब बैंक अधिकारियों को अपनी गलती का पता चला तो उन्होंने खोजबीन शुरू की और उस शख्स तक पहुंचे लेकिन जब उस शख्स से पैसे लौटाने से मना कर दिया तो बैंक वाले भी हैरान रह गए। वह शख्स बोला कि ये पैसे मोदी ने भेजे हैं मैं नहीं लौटाऊंगा। उसकी जिद पर बैंक अधिकारियों की पुलिस में शिकायत करनी पड़ी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

500 Notes 1024x768 1

आपको बता दें इस शख्स का नाम रंजीत कुमार दास हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर रंजीत को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि रंजीत के खाते में 5.50 लाख रुपए ट्रांसफर हुए थे। इन्हें उसने खर्च कर लिया।

रंजीत दास ने कहा कि, ‘जब मुझे इस पैसा मिला तो मैं बहुत खुश था। मैंने सोचा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर बैंक खाते में 15 लाख रुपये जमा कराने के लिए कहा था, जिसकी यह पहली किस्त हो सकती है। मैंने सारा पैसा खर्च कर दिया। अब मेरे बैंक खाते में पैसे नहीं हैं।

Five Lakh 50 Thousand 1024x576 1

थाना प्रभारी दीपक कुमार ने कहा कि, ‘बैंक के मैनेजर की शिकायत पर हमने रंजीत दास को गिरफ्तार कर लिया है, आगे की जांच अभी चल रही है।’ खबरों के मुताबिक, गिरफ्तार रंजीत दास को जेल भेजने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। वहीं, बैंक अफसरों का कहना है कि रंजीत के खाते में गलती से रुपये चले गए थे। उन्होंने कहा, ‘बाद में चेक करने पर पता चला तो रंजीत से रुपये वापस करने को कहा गया, लेकिन तब तक उसने अकाउंट से सारे पैसे निकाल लिए थे। बार-बार कहने पर उसने कहा कि पीएम मोदी ने रुपये भेजे हैं, मैं वापस नहीं करूंगा। उसकी जिद के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करानी पड़ी।’