Home Blog Page 76

विराट कोहली टी-20 में नहीं रहेंगे भारतीय टीम के कप्तान, कप्तानी छोड़ने का किया ऐलान

0

कुछ दिन पहले खबर आई थी कि विराट कोहली टी-ट्वेंटी फॉर्मेट में कप्तानी से हट सकते हैं। हालांकि उस समय ये बात स्पष्ट नहीं हो पाई थी लेकिन आज ये बात स्पष्ट हो गई कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का मन बना लिया है। विराट कोहली ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की है।

कोहली ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। कोहली ने ट्वीट किया, ‘मैं खुशनसीब हूं कि मैंने न सिर्फ भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया बल्कि अपनी पूरी क्षमता से इसकी कप्तानी भी की। मैं हर किसी का धन्यवाद करता हूं जिसने इस कप्तानी के दौर में मेरा साथ दिया। साथी खिलाड़ियों, सपॉर्ट स्टाफ और सिलेक्शन कमेटी, कोचो और हर किसी ने जिसने भारतीय टीम के लिए प्रार्थना की मैं उनका शुक्रिया करता हूं।’

Virat Kohli

उन्होंने आगे कहा, ‘पिछले 8-9 साल से मैं तीनों प्रारूपों में देश का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं। बीते 5-6 साल से मैं तीनों का कप्तान हूं। मुझे लगता है कि टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में कप्तानी के लिए तैयार होने के लिए मुझे थोड़ा स्पेस छोड़ने की जरूरत है। टी20 कप्तान के तौर पर मैंने अपना सब कुछ दिया और मैं टी20 टीम में बल्लेबाज के तौर पर जुड़ा रहूंगा।’

Images 119

विराट कोहली ने कहा कि यह फैसला मैंने काफी सोच-विचार के बाद लिया है। मैंने अपने करीबियों से काफी बात करने के बाद ही यह फैसला लिया है। रवि भाई और रोहित शर्मा, जो लीडरशिप ग्रुप का काफी अहम हिस्सा हैं, मैंने इस टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 की कप्तानी से हटने का निर्णय लिया है। मैंने बीसीसीआई सचिव जय शाह और अध्यक्ष सौरभ गांगुली से इस बारे में बात की है। इसके साथ ही सिलेक्टर्स से भी चर्चा की है। मैं भारतीय क्रिकेट और भारतीय टीम की अपनी पूरी क्षमता के साथ सेवा करता रहूंगा।

रोहित शर्मा बन सकते हैं नए कप्तान

rohit-sharma-tshirt-number-45

तीनों फॉर्मेट में कप्तानी के दबाव के चलते विराट कोहली के खेल प्रदर्शन पर असर पड़ रहा है। उन्होंने लंबे समय से कोई भी शतकीय पारी नहीं खेली है। वनडे और टी-20 में बतौर कप्तान कोहली का विनिंग परसेंटेज क्रमश: 70.43 और 67.44 प्रतिशत है। विराट कोहली के कप्तानी से हटने के बाद रोहित शर्मा नए कप्तान बन सकते हैं। मुंबई इंडियंस के लिए 5 बार आईपीएल का खिताब जीत चुके हैं और टी-20 की कप्तानी के रेकॉर्ड में भी रोहित शर्मा किसी से पीछे नहीं हैं। उनको कप्तानी का अच्छा अनुभव है।

पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में T20 मैच के लिए गौतम गंभीर ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

0

हर क्रिकेट फैन को टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप का बेसब्री से इंतजार है। इसको शुरू होने में अब ज्यादा समय भी नहीं बचा है। भारतीय प्रशंसकों का तो वर्ल्ड कप के दौरान उत्साह देखने लायक होता है और इसकी एक मुख्य वजह है भारत और पाकिस्तान के बीच मैच। दोनों देशों के बीच मतभेद को लेकर आम तौर पर कोई सीरीज नहीं खेली जाती है लेकिन वर्ल्ड कप में स्थिति अलग होती है। इस बार भारतीय टीम अपना पहला ही मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी जो कि 24 अक्टूबर को होगा। दोनों ही देशों के क्रिकेट बोर्ड ने अपनी विश्व कप टीमों की घोषणा कर दी है।

भारत के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने भी पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है। गंभीर ने अपने प्लेइंग इलेवन में किन किन खिलाड़ियों को सलेक्ट किया है चलिए आपको बताते हैं।

Gautam Gambhir

गंभीर ने अपने प्लेइंग इलेवन में अनुभवी स्पिन गेंदबाज आर आश्विन को जगह नहीं दी हैं। गौतम गंभीर ने अश्विन की जगह वरुण चक्रवर्ती को अपनी टीम में रखा है। अश्विन लंबे समय से टी-ट्वेंटी क्रिकेट से दूर हैं उन्होंने चार सालों से कोई भी अन्तर्राष्ट्रीय टी-ट्वेंटी मैच नहीं खेला है। शायद इसी वजह से गंभीर ने उनको नहीं चुना। एक टीवी शो पर एक चर्चा के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन किया।

ओपनिंग के लिए रोहित और राहुल की जोड़ी

KL Rahul Rohit Sharma

पाकिस्तान के खिलाफ ओपनर के तौर पर गंभीर ने रोहित शर्मा और केएल को चुना है। उनका मानना है कि ये ओपनिंग जोड़ी भारत को एक अच्छी शुरुआत दिलाने में सक्षम है। तीसरे नंबर पर कप्तान विराट कोहली और नंबर 4 पर सूर्य कुमार यादव को रखा हैं। नंबर 5 पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत तो वहीं नंबर 6 और 7 के लिए गंभीर ने भारत के दो बेहतरीन आल राउंडर हार्दिक पंड्या और रविन्द्र जडेजा को अपनी टीम में रखा हैं। जो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अपना कमाल दिखा सकते हैं।

गेंदबाजी में गौतम गंभीर ने भारतीय टीम में नंबर 8 पर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर को रखा तथा 9, 10, और 11 के लिए उन्होंने वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बूमराह को अपनी टीम में रखा हैं। इसके अलावा गंभीर ने शार्दुल ठाकुर को लेकर कहा कि यदि उनको चयनकर्ताओं द्वारा भारतीय टीम में शामिल किया जाता तो वे अपनी प्लेइंग इलेवन में भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर को रखते। शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड दौरे पर काफी शानदार प्रदर्शन किया है।

Ravinder Jadeja Hardik Pandya

ये है गौतम गंभीर की प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह

दीपक चाहर ने किया खुलासा, बोले 69 रन की पारी खेलने के बाद धोनी ने मैसेज करके कही थी ये बात

0

भारतीय टीम जब शिखर धवन की अगुवाई में श्रीलंका दौरे पर गई थी तब तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपनी बॉलिंग के साथ ही बैटिंग से भी सबका दिल जीत लिया था। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में दीपक चाहर ने नाबाद 69 की पारी खेली थी और भारत को सीरीज जिताई थी। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार के साथ आठवें विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की थी। इस पारी के बाद दीपक चाहर छा गए थे। हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी ही चर्चा हो रही थी। इस शानदार पारी के बाद दीपक चाहर को महेंद्र सिंह धोनी ने एक मैसेज भेजा था। इस दौरे पर टीम इंडिया ने 2-1 से वनडे सीरीज अपने नाम की थी।

Deepak Chahar Pic

आपको पता होगा कि दीपक चाहर आईपीएल में धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हैं। धोनी ने बहुत से मौकों पर दीपक चाहर पर भरोसा जताया है और दीपक चाहर भी माही की उम्मीदों पर खरा उतरे हैं। अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ बात करते हुए चाहर ने बताया कि धोनी को उनकी बल्लेबाजी पर काफी भरोसा है। चाहर ने बताया कि उनकी श्रीलंका में मैच जिताऊ पारी के बाद भी धोनी ने उन्हें मैसेज करके उनकी तारीफ की थी।

धोनी ने की थी दीपक चाहर की तारीफ

Ms Dhoni Deepak Chahar

उन्होंने कहा कि, ‘उस पारी के बाद धोनी ने मुझे बल्‍लेबाजी के लिए मैसेज किया और कहा कि बहुत अच्‍छा खेले। इसीलिए वो पल मेरे लिए काफी खास था। धोनी ने मुझे मेरी बल्‍लेबाजी के कारण टीम में शामिल किया था। 2018 में एक मैच में धोनी ने मुझे खुद से पहले भेजा और मैंने 40 रन बनाए। उस मैच के बाद मुझे ज्‍यादा मौके नहीं मिले। इसीलिए मैं अपने मौके का इंतजार कर रहा था।’

FB IMG 1631603631668

दीपक चाहर ने आगे बात करते हुए बताया कि श्रीलंका के खिलाफ जब भारत मैच हारने वाला था उस समय उनके दिमाग में क्या चल रहा था। उन्होंने कहा कि, ’जब मैं पैड पहनकर तैयार बैठा था, तब देखा कि विकेट गिर रहे हैं और अगला मैं था। मैं मैच जीतने के बारे में नहीं सोच रहा था। मैं सिर्फ पूरे ओवर खेलने के बारे में सोच रहा था, जिससे मैच को करीब लाया जाए और जब मैच करीब पहुंच गया और आगे की चीजें होती गईं।’

Deepak Chahar ODI AP 571 855

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 275 रन बनाए थे। भारत के सामने 276 रनों के लक्ष्य था। वनडे क्रिकेट के लिहाज से देखा जाए तो यह कोई बड़ा लक्ष्य नहीं है लेकिन इस मैच में 193 रन पर भारत के 7 खिलाड़ी आउट हो गए थे और भारत हार के मुहाने पर खड़ा था। सभी को लग रहा था कि यह मैच भारत नहीं जीत पाएगा। लेकिन क्रीज पर फिर दीपक चाहर आए और उन्होंने भुवनेश्वर कुमार के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला। दोनों ने नाबाद 85 रन जोड़े और भारत को शानदार जीत दिलाई।

दीपक चाहर ने इस मुकाबले के दौरान वानिंदु हसरंगा और दुश्मंता चमीरा जैसे गेंदबाजों का बढ़िया तरीके से सामना किया था। वैसे दीपक चाहर को अगले महीने से होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए मुख्य खिलाड़ियों में नहीं चुना गया। हालांकि वे रिजर्व में शामिल हैं। हालांकि अभी वे CSK के लिए आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में खेलते दिखाई देंगे।

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पहली बार बताया वे किसे मानते हैं अपना आदर्श

0

भारत के पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के आज दुनियाभर में करोड़ों फैंस हैं। धोनी के खेल, उनकी रणनीति, उनके व्यक्तित्व को बहुत लोग पसंद करते हैं। धोनी भारत में एक ऐसा नाम है जिसे बच्चा-बच्चा जानता है। क्रिकेट की दुनिया में अपनी छाप छोड़ने वाले महेंद्र सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन क्रिकेट प्रेमी आज भी भारतीय टीम में उनकी कमी महसूस करते हैं। आज लाखों करोड़ों लोग धोनी को अपना प्रेरणास्रोत मानते हैं। चाहे वो क्रिकेट की फिल्ड से हों या किसी और फिल्ड से, धोनी बहुत से लोगों के आदर्श हैं। लेकिन धोनी के आदर्श कौन है? क्या आप जानते हैं अगर नहीं तो आइए आपको बताते हैं।

धोनी भारत के अब तक के सबसे सफल कप्तान रहे हैं। उनकी अगुवाई में भारत ने आईसीसी (ICC) कि सभी प्रमुख ट्रॉफियां अपने नाम की हैं। जैसे – टी20 विश्व कप, वनडे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी। इसके अलावा उनकी कप्तानी में भारत ने टेस्ट में नंबर वन टीम बनी थी।

Kumar Sangakkara

28 साल बाद जब 2011 में भारत ने विश्वकप जीता तो भारतीयों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। इस बात को 11 साल बीत चुके हैं, लेकिन ये कल की बात लगती है जब कुलसेकरा की गेंद पर धोनी ने छक्का लगाया तो भारतीय दर्शक अपनी जगह से कूद पड़े। भारत ने 28 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद वर्ल्ड कप जीता था। लोग रात को ही जश्न मनाने लगे, सड़कों गलियों में पटाखे फोड़े जा रहे थे कहीं पर डीजे बज रहा था। भारत में एकदम अलग ही माहौल था। पूरी भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था।

सचिन और अमिताभ हैं धोनी के आदर्श

Sachin Tendulkar Amitabh Bachchan

2011 विश्व कप के बाद जब धोनी से इंटरव्यू के दौरान जब पूछा गया कि आपके हीरो कौन हैं और किससे आपको एक बेहतर इंसान बनने की प्रेरणा मिलती है। तब महेंद्र सिंह धोनी ने दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम लिया।

धोनी ने कहा पूरे क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। भारतीयों को क्रिकेट से प्यार करवाने का काम सचिन तेंदुलकर ने ही किया है। धोनी ने ये भी कहा कि सचिन तेंदुलकर और अमिताभ बच्चन दोनों ही महान होने के साथ बहुत ही विनम्र स्वभाव के इंसान हैं। सफलता पाने के लिए ये दोनों गुण आपके अंदर होने चाहिए। ये दो लोग धोनी के आदर्श हैं। दोनों ने ही अपने अपने क्षेत्र में बहुत संघर्ष किया है और आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं

रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा और बहन के बीच छिड़ी जंग में बहन ने लगाए आरोप, जानें क्या है पूरा मामला

0

रवींद्र जडेजा के परिवार में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दरअसल, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की बहन और उनकी पत्नी के बीच एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इस विवाद ने भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों का ध्यान खींचा है। जडेजा की बहन नयनाबा और पत्नी रीवाबा के बीच सियासी जंग छिड़ गई है। इस विवाद का क्या कारण है आइये आपको बताते हैं।

यह एक राजनीतिक लड़ाई है जिसके कारण जडेजा की पत्नी और उनकी बहन एक दूसरे के खिलाफ खड़ी हो गई हैं। बता दें कि रिवाबा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नेता हैं जबकि उनकी बहन नयनाबा कांग्रेस पार्टी से जुड़ी हुई है। रीवाबा करणी क्षत्रिय सेना के सौराष्ट्र इकाई की अध्यक्ष भी हैं। इसके अलावा वह सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहती है और गरीब लोगों की मदद करती है।

Ravindra Jadeja Wife

यह विवाद तब शुरू हुआ जब रिवाबा गुजरात में एक राजनीतिक कार्यक्रम में गई थी। नयनाबा ने उन पर कथित तौर पर कोविड-19 प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन करने के कारण आड़े हाथों लिया है। मराठी न्यूज वेबसाइट लोकमत की रिपोर्ट के मुताबिक, रिवाबा ने हाल ही में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था जहां भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे और कोरोना के नियमों का ध्यान नहीं रखा गया। रिवाबा भी इस कार्यक्रम में अच्छी तरह से मास्क नहीं पहने थीं। यही बात जडेजा की बहन को अखर गई और उन्होंने रिवाबा पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया।

नयनाबा के रिवाबा को लापरवाह बताया और कोविड को लेकर नियमों का सही तरीके से पालन न करने पर उनकी खूब आलोचना की। आलोचना करते हुए उन्होंने कहा है कि जो लोग इस कार्यक्रम में मौजूद थे वो गुजरात में कोविड की तीसरी लहर को लेकर जिम्मेदार होंगे। इस बात को लेकर जडेजा के घर में भी राजनीति का माहौल गर्मा गया क्योंकि रिवाबा को उनके पति का समर्थन हासिल है तो वहीं नयनाबा के समर्थन में उनके पिता और उनकी बहन है।

पहले भी विवादों में फंस चुकी है रिवाबा

Ravindra Jadeja Wife Reeva

रविन्द्र जडेजा की पत्नी रिवाबा इससे पहले भी मास्क न पहनने को लेकर विवादों में घिर चुकी है। पिछले साल अगस्त में भी उनपर मास्क न पहनने और नियमों का सही तरीके से पालन न करने का आरोप लगा था। राजकोट में अपनी कार से निकलते हुए वह बिना मास्क के दिखी थीं और पुलिस ने भी उन्हें रोका था। रिवाबा को महिला पुलिस ने रोका तो उनकी पुलिस से बहस भी हुई थी। उस समय रवींद्र जडेजा भी उनके साथ कार में थे लेकिन वो मास्क पहने हुए थे।

वैसे इस समय गुजरात में कोरोनावायरस की स्थिति नियंत्रण में है। शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 16 नए मरीज मिले वहीं आज किसी भी संक्रमित की संक्रमण के कारण मौ’त नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 162 है। फिलहाल तो स्थिति नियंत्रण में है लेकिन तीसरी लहर की भविष्यवाणी को देखते हुए गुजरात स्वास्थ्य विभाग बिल्कुल रिस्क नहीं लेना चाहता और लगातार लोगों से नियमों का पालन करने को कह रहा है।

MS Dhoni को टीम का मेंटर बनाना पूर्व भारतीय क्रिकेटर को नहीं हुआ हजम, उठाए सवाल

0

एक तरफ जहां क्रिकेट फैंस महेंद्र सिंह धोनी को टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का मेंटर बनाए जाने पर खुश हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनको धोनी को मेंटर बनाए जाने का फैसला रास नहीं आ रहा और वे इस निर्णय पर सवाल खड़े कर रहे हैं। भारत के एक पूर्व क्रिकेटर ने धोनी को मेंटर बनाए जाने की वजह समझ में नहीं आ रही है।

बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने खुद एमएस धोनी (MS Dhoni) के इस नए रोल का ऐलान वीडियो मैसेज के जरिए किया था। शाह ने बताया कि भारत के पूर्व कप्तान इस नए रोल के लिए राजी हो गए हैं। धोनी हमेशा से ही अपने खिलाड़ियों का सही तरह से प्रयोग करने के लिए जाने जाते हैं। चाहे वो जोगिंदर शर्मा का प्रयोग करना हो या केदार जाधव से गेंदबाजी करानी हो, धोनी इस काम में बेहद माहिर हैं। ऐसे में धोनी एक बार फिर से विश्व कप में खिलाड़ियों का अच्छे से प्रयोग कर के उन्हे भारत को वर्ल्ड कप दिला सकते हैं।

पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने उठाया सवाल

Ajay Jadeja

एक इंटरव्यू में अजय जडेजा ने सोनी स्पोर्ट्स से कहा, ‘मेरे लिए ये समझ पाना नामुमकिन है, 2 दिनों से मैं ये सोच रहा हूं कि इसके पीछे क्या विचार होगा। महेंद्र सिंह धोनी की जो समझ है वो कैसे फायदेमंद होगी, मैं इसके बारे बात नहीं कर रहा हूं। ये ऐसा है कि आप रवींद्र जडेजा को अजिंक्य रहाणे के ऊपर भेज दें, वो शख्स सोचेगा कि ऐसा क्यों किया गया’

अजय जडेजा ने आगे कहा, ‘मैं हैरान हूं। एमएस धोनी का मेरे से बड़ा फैन कोई नहीं होगा। मैं ये समझता हूं कि एमएस धोनी पहले ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने पोस्ट छोड़ने से पहले अलगा कप्तान तैयार कर दिया था। विराट कोहली की कप्तानी में धोनी 2 साल से भी ज्यादा वक्त तक व्हाइट बॉल क्रिकेट खेल चुके हैं’

अचानक मेंटर की जरूरत क्यों पड़ी?’

Dhoni Virat Kohli

अजय जडेजा आगे कहा, ‘जब आपने कप्तान बनाकर छोड़ दिया और वो खिलाड़ी टीम को अलग लेवल पर ले गया, एक कोच है जिसने टीम को वर्ल्ड नंबर वन बना दिया, तो रातोंरात ऐसा क्या हो गया कि मेंटर की जरूरत पड़ गई, ये बात मुझे थोड़ी हैरान कर रही है’

जडेजा ने कहा, ‘इंडियन क्रिकेट अलग तरीके से काम कर रहा है। धोनी एक तरीके से चलाते थे, धोनी अपनी कप्तानी में स्पिनर्स को बहुत ज्यादा मौका देते थे, वो 4 फास्ट बॉलर्स को कभी प्लेइंग इलेवन में नहीं रखते थे, जबकि इंग्लैंड में 4 पेसर्स का इस्तेमाल किया गया। एक शख्स अलग तरीके से सोचता है और दूसरा अलग तरीके से, शायद ये दोनों को मिलाने की कोशिश है’

कुछ पूर्व क्रिकेटर ऐसे भी हैं जिन्होंने इस फैसले को सही बताया है। पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने धोनी को मेंटोर के रूप में नियुक्त करने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने यह भी कहा कि धोनी का अनुभव और शीतलता टीम के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा होगी। धोनी को उनके अनुभव के कारण टीम के साथ रखना अच्छा है। वह सब निश्चित रूप से टीम के लिए एक बड़ी प्रेरणा होगी। मुझे खुशी है कि BCCI ने यह फैसला लिया है।