Home Blog Page 77

बड़े विवाद में फंसे महेंद्र सिंह धोनी, सुप्रीम कोर्ट ने धोनी के घर भेजा नोटिस, 15 दिन का दिया समय

0

भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर खबरों में आ गए हैं। हाल ही में उनको टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का मेंटोर बनाया गया है। इसी बीच धोनी एक पुराने विवाद में फंस गए हैं और यह विवाद है आम्रपाली ग्रुप से जुड़ा। नोएडा में आम्रपाली हाउसिंग प्रोजेक्ट के 1,800 से अधिक घर खरीदारों में धोनी भी शामिल हैं, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त रिसीवर ने 15 दिनों के भीतर अपने बकाया का भुगतान शुरू करने आदेश दिया है। इन सभी लोगों द्वारा बुक किए गए फ्लैटों का आवंटन रोक दिया जाएगा अगर इन्होंने फ्लैट मालिक कोर्ट रिसीवर द्वारा बनाए गए ग्राहक डेटा में अपना नाम दर्ज नहीं कराया तो।

धोनी को आम्रपाली का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था लेकिन धोनी छह साल पहले 2016 में आम्रपाली के ब्रांड एंबेसडर के रूप में इस्तीफा दे दिया था। नोटिस के मुताबिक, धोनी ने सेक्टर 45 नोएडा में सैफायर फेज- I में दो फ्लैट, C-P5 और C-P6 बुक किए हैं, जबकि धोनी का प्रतिनिधित्व करने वाले रीति स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के चेयरमैन अरुण पांडे के पास भी एक फ्लैट, C- P4 है।

Ms Dhoni

सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली आवासीय परियोजनाओं का अधिग्रहण करने के बाद सभी घर खरीदारों को अपना विवरण दर्ज कराने और शेष राशि का भुगतान करने के लिए कहा था। लेकिन जुलाई, 2019 में आए सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद भी महेंद्र सिंह धोनी समेत 1800 खरीदारों ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है। सूची जारी करते हुए कोर्ट ने कहा है कि जिनका भी नाम इस सूची में है, वे बकाया भुगतान करके खरीद सकते हैं। यदि 15 दिन के अंदर दावा नहीं आया तो इसे खुले बाजार में बेच दिया जाएगा

आम्रपाली ग्रुप के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं धोनी

जानकारी के लिए बता दें कि आम्रपाली हाउसिंग ग्रुप ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हजारों की संख्या में फ्लैट बनाए थे। आम्रपाली ग्रुप पर खरीदारों से धोखाधड़ी करने का आरोप लगा था, जिसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा। कोर्ट ने नोएडा के प्रोजेक्ट में 1800 बेनामी फ्लैट मालिकों की सूची जारी की है, जब इस सूची में धोनी का नाम भी सामने आया तो इस मामले की चर्चा होने लगी और यह सुर्खियों में आ गया। विवादग्रस्त आम्रपाली के विभिन्न प्रोजेक्ट में कुल 9538 फ्लैट हैं, जिन पर उनके मालिकों ने दावा नहीं किया है।

Dhoni Amrapali

महेंद्र सिंह धोनी ने कई सालों तक ब्रांड एंबेसडर के रूप में आम्रपाली ग्रुप का प्रचार किया था। लेकिन बाद में रियल एस्टेट डेवलपर अपनी परियोजनाओं को पूरा नहीं कर सके। कंपनी पर हजारों लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगा और इससे आम्रपाली ग्रुप के साथ-साथ ब्रांड एंबेसडर महेंद्र सिंह धोनी की छवि पर भी आंच आई। खुद सुप्रीम कोर्ट ने इसे प्रथम श्रेणी का अपराध कहा था। बाद में जब मामला और ज्यादा हाइलाइट हुआ तो कंपनी ने भुगतान स्वीकार कर लिया था।

धोनी पर लगा गुमराह करने का आरोप

Dhoni Sakshi

प्रोजेक्ट के खरीदारों ने धोनी पर कंपनी को छह साल तक उन्हें गुमराह करने तथा उनकी पत्नी साक्षी धोनी पर आम्रपाली ग्रुप के साथ मिलकर साजिश रचने और उनसे करोड़ों रुपये ठगने का आरोप था। हालांकि धोनी ने इन आरोपों का खंडन किया था। जब धोनी पर ऐसे आरोप लगे तो उन्होंने कंपनी के ब्रांड एंबेसडर का एग्रीमेंट खत्म कर दिया। इसके साथ ही धोनी ने ग्रुप पर अपनी बकाया राशि 40 करोड़ रुपये प्राप्त करने के लिए कंपनी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में केस दाखिल किया था।

धोनी ने आम्रपाली हाउसिंग प्रोजेक्ट का छह साल तक विज्ञापन किया। इसके बाद जब इस ग्रुप पर धोखाधड़ी के आरोप लगने लगे, तो धोनी ने 2019 में कंपनी के ब्रांड एंबेसडर का करार खत्म कर दिया। यही नहीं, धोनी ने ग्रुप पर अपनी बकाया राशि 40 करोड़ रुपये प्राप्त करने के लिए कंपनी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में केस दाखिल किया था।

ENG vs IND: पांचवां टेस्ट मैच रद्द होने के बाद कौन होगा सीरीज का विजेता, इंग्लैंड खुद को मान रहा है विनर

0

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में होने वाला पांचवां टेस्ट मैच रद्द किया जा चुका है। भारतीय क्रिकेट कैंप में कोविड के मामले आने के बाद ये मैच रद्द करने का फैसला किया गया था। पहले इस टेस्ट मैच को एक दिन के लिए टाला जाना तय किया गया था, लेकिन अब पूरे टेस्ट मैच को ही रद्द दिया गया है। इस सीरीज में भारत के पास 2-1 की बढ़त है। लेकिन इस बात पर अब तक यह बात स्पष्ट नहीं हुई है कि भारत और इंग्लैंड में से कौन सी टीम यह टेस्ट सीरीज की विनर रही।

ऐसे में एक बड़ा सवाल ये भी है कि क्या पांचवां टेस्ट बाद में खेला जाएगा, भारत इस सीरीज को 2-1 से जीतेगा या फिर सीरीज को 2-2 पर ड्रॉ माना जाएगा। कुछ भी हो लेकिन क्रिकेट प्रेमियों के बीच इसको लेकर बड़ा सस्पेंस बना हुआ है। इसी बीच, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने दावा किया है कि भारतीय टीम अपने प्लेयर उतारने को तैयार नहीं है। अभी बीसीसीआई के आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है।

India Vs England

पांचवां टेस्ट मैच रद्द होने के बाद एक खबर यह भी आई थी कि ये सीरीज अभी पूरी नहीं हुई है और बचा हुआ टेस्ट आगे खेला जाएगा और तभी इस सीरीज के विनर का निर्णय हो पाएगा। लेकिन फिर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले पर बिल्कुल अलग बयान देकर स्थिति को और ज्यादा पेचीदा बना दिया। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लिश मीडिया को दिए गए बयान में बताया है कि सीरीज खत्म हो चुकी है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के सीईओ ने कहा, ‘बचा हुआ मैच अगर हुआ तो वो इस सीरीज का हिस्सा नहीं होगा, वो इकलौता मैच होगा। हमारे लिये सीरीज खत्म हो चुकी है और ICC इसके भविष्य का फैसला करेगी।’

ECB खुद को मान रहा पांचवें टेस्ट का विनर


खिलाड़ियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए BCCI और ECB ने मिलकर रद्द करने का फैसला लिया गया। लेकिन ECB मैनचेस्टर टेस्ट में खुद को विजेता मानकर चल रहा है। असल में, ईसीबी ने मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने के बाद पहला बयान जारी किया, जिसमें उसने स्पष्ट तौर पर अपनी टीम को विजेता घोषित किया था। हालांकि इसके बाद उसने ये बात प्रेस रिलीज से हटा दी। लेकिन इससे यह बात तो साबित होती है कि इंग्लैंड खुद को विजेता के रूप में देख रहा है।


इंग्लैंड बोर्ड ने पांचवें टेस्ट से पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सामने ‘वॉकओवर’ देने की बात तक कह दी थी। इंग्लैंड ने BCCI से कहा था कि अगर वह पांचवां टेस्ट रद्द करना चाहती है तो आखिरी टेस्ट में हार मान ले। ECB ने बीसीसीआई को मैनचेस्टर टेस्ट में वॉकओवर देने का ऑफर दिया था, जिसे बीसीसीआई ने ठुकरा दिया था।

Virat Kohli Joe Root

बीसीसीआई ने भी एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘बीसीसीआई और ईसीबी के बीच मजबूत रिश्तों को देखते हुए, बीसीसीआई ने रद्द हुए टेस्ट मैच को रिशेड्यूल करने के लिए ईसीबी को ऑफर दिया है। दोनों ही बोर्ड इस टेस्ट मैच को आयोजित करने के लिए विंडो की तलाश करेंगे।’

देखा जाए तो इस सीरीज में अब तक भारतीय टीम का पलड़ा पारी रहा है। भारतीय टीम इंग्लैंड को उनके ही घर में नाकों चने चबवा रही है। लेकिन अब इस सीरीज का फैसला आईसीसी करेगी।

T20 वर्ल्ड कप के लिए धोनी को मेटोंर बनाए जाने पर गौतम गंभीर ने जो कहा वो आपको जानना चाहिए

0

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने धोनी को टी-20 विश्व कप टीम का ऐलान करने के साथ-साथ पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भारत का मेंटर नियुक्त किया था। जिसके बाद से क्रिकेट प्रेमियों में काफी खुशी देखी जा रही है। धोनी को मेंटर नियुक्त करने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इस सिलसिले में अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। आइए आपको बताते हैं गंभीर ने इसको लेकर क्या कहा है।

गंभीर ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि धोनी की भूमिका परिभाषित है क्योंकि आपके पास मुख्य कोच, सहायक कोच और गेंदबाजी कोच हैं। मुझे यकीन है कि विराट कोहली या रवि शास्त्री से कुछ ऐसा होना चाहिए जो वे चाहते हैं कि उनके पास पहले से ही क्या है क्योंकि भारत टी-20 क्रिकेट में बहुत सफल रहा है।’

Gautam Gambhir

गौतम गंभीर ने आगे कहा, ‘अगर भारत ने टी-20 क्रिकेट में संघर्ष किया होता, तो उन्हें बाहर से किसी को लाना पड़ सकता था, लेकिन धोनी का अनुभव और उन संकटपूर्ण खेलों में दबाव को संभालने की उनकी मानसिकता एक कारण हो सकता है कि उन्होंने उन्हें एक संरक्षक के रूप में प्राप्त किया है।’

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को विश्व कप टीम का हिस्सा बनाए जाने पर भी गौतम गंभीर ने खुशी जाहिर की है। गंभीर ने इसे अच्छा फैसला बताया। गंभीर ने कहा कि अश्विन एक गुणवत्ता वाले क्रिकेटर हैं। अश्विन ने आखिरी बार जुलाई 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। गंभीर ने एक शो में कहा, ‘अश्विन के लिए बहुत खुश हूं। उन्हें वैसे भी सफेद गेंद के क्रिकेट से बाहर नहीं होना चाहिए था, अब वह वापस आ गए हैं। हमें चयनकर्ताओं को श्रेय देना चाहिए उनके आने से टीम और मजबूत होगी।’

kohli-gambhir

गंभीर ने कहा कि भारत एक मज़बूत टीम है‌ और उनकी फेवरेट भी। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड भी मज़बूत टीम है। साथ ही ऑस्ट्रेलिया के पास भी कई मज़बूत खिलाड़ी हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर जब गंभीर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “ज्यादा अहम पाकिस्तान के साथ जीतना नहीं है, बल्कि ज्यादा अहम वर्ल्ड कप जीतना है मीडिया ज्यादा हाइप क्रिएट करता है”

आगे कहा “जब आप वर्ल्ड कप खेलने जाते हैं तो लक्ष्य पाकिस्तान को हराना नहीं बल्कि विश्व कप जीतना होता है। कई बार लोग कहते हैं कि पाकिस्तान को हरा दो, चाहे वर्ल्ड कप जीतो या ना जीतो। लेकिन कोई भी खिलाड़ी या कोई भी कप्तान इस तरह से नहीं सोचता है, और न ही हमने कभी ऐसा सोचा। विराट कोहली और मौजूदा टीम भी ऐसा नहीं सोचेगी”

T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होंगे धोनी, खबर सुनकर फैंस हुए खुश

0

T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जिसमें आर अश्विन का नाम भी शामिल रहा। अश्विन की 4 साल बाद टी20 टीम में वापसी हुई है। टीम इंडिया की 15 खिलाड़ियों की सूची में आठ गेंदबाज हैं जिनमें पांच फुल टाइम स्पिनर मौजूद हैं। यूएई और ओमान की परिस्थिति और वहां के बड़े स्टेडियमों को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ताओं ने स्पिनरों पर अधिक भरोसा जताया है।

इस बार भारतीय टीम में 7 ऐसे खिलाड़ियों को मौका मिला है जो पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे। बड़ी खबर ये है कि धोनी भी टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम के साथ मौजूद रहेंगे। धोनी के चाहने वालों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। संन्यास ले चुके धोनी अब टीम में बतौर मेंटॉर जुड़ेंगे। इस बात की जानकारी खुद अमित शाह ने बीसीसीआई द्वारा शेयर कि गए पोस्ट के जरिए दी है।
Dhoni Kohli
भारत के सफल कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले साल 15 अगस्त को संन्यास ले लिया था और क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। लेकिन अब वह टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के साथ बतौर मेंटॉर जुड़ेंगे। धोनी का टीम के साथ जुड़ना यकीनन भारत के लिए फायदेमंद साबित होगा। उन्होंने लंबे समय तक क्रिकेट खेला है और भारत के कप्तान भी रहे हैं इसलिए उनके पास अच्छा अनुभव है। जिसका भारतीय टीम को बहुत फायदा मिलेगा।

यह खबर आते ही कि धोनी भी टीम का हिस्सा होने वाले हैं धोनी फैंस झूम उठे और सोशल मीडिया पर खुशियां मनाने लगे। भारतीय टीम इस बार के विश्व कप की मेजबान होने के साथ-साथ खिताब की प्रबल दावेदारों में से एक है। महेंद्र सिंह धोनी अपने खेल के साथ-साथ रणनीति के लिए भी जाने जाते हैं, ऐसे में टीम चयन में कहीं न कहीं उनकी छाप भी दिखी है। चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयनकर्ताओं की टीम ने इस टूर्नामेंट के लिए स्पिनरों पर दांव लगाया है।


भारत की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी।

भारतीय टी20 वर्ल्ड कप टीम में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को जगह नहीं मिली है, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर का भी नाम नहीं है. इसके अलावा शिखर धवन, पृथ्वी शॉ को भी मौका नहीं मिला है। यही नहीं क्रुणाल पंड्या को भी चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज किया गया। वहीं दीपक चाहर श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर भी 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं बना सके। इन तीनों खिलाड़ियों को रिजर्व रखा गया है।

T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, जानिए किन खिलाड़ियों को मिली जगह

0

इस साल होने वाले टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। अगर आप क्रिकेट प्रेमी है तो आप जरूर यह जानना चाहेंगे कि किस खिलाड़ी को टीम में मौका मिला है और किसे नहीं। पाकिस्तान की टीम की घोषणा कुछ दिन पहले ही हो चुकी है। फैंस को भारतीय टीम की घोषणा का बेसब्री से इंतजार था। अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन की 4 साल बाद टी-ट्वेंटी क्रिकेट में वापसी हुई है जबकि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है। स्टैंड बाय के रूप में श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, और दीपक चाहर को रखा गया है।

आईसीसी ने आखिरी 15 खिलाड़ियों के नाम देने की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर तय की है। यह टूर्नमेंट के शुरू होने से करीब एक सप्ताह पहले है। वैसे आपको बता दें कि आईसीसी ने इस बार नियमों में थोड़ी ढील देते हुए एक बदलाव किया है। दरअसल, को’विड के चलते सात अतिरिक्त सदस्यों को रखने की इजाजत दी है। ताकि अगर कोई खिलाड़ी वायरस से संक्रमित हो जाए तो उसकी जगह दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जा सके।

भारत की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है :


विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी।

Indian Team

सपॉर्ट स्टाफ मिलाकर कुल 30 सदस्यों को शामिल किया जा सकता है। अतिरिक्त सदस्यों का खर्च बोर्ड को वहन करना होगा। बोर्ड 15 सदस्यों के अलावा किसी भी सदस्य, जो बायोबबल में होंगे, वह प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक ओमान और यूएई (दुबई, अबुधाबी और शारजाह) में होगा। बता दें कि ये विश्व कप भारत में खेला जाना था लेकिन को’विड के चलते इसको यूएई कराया जा रहा है। आठ देशों की क्वालीफाइंग टूर्नामेंट को 23 सितंबर से खेला जाएगा जिसमें श्रीलंका, बांग्लादेश और आयरलैंड की टीमें भी शामिल है। इसमें से चार टीमें सुपर-12 चरण के लिए क्वालीफाई करेगी।

टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया 24 अक्टूबर से अपने अभियान का आगाज करेगी। भारतीय टीम इस बार टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार हैं।

मैन ऑफ़ द मैच के साथ-साथ रोहित शर्मा ने दिल भी जीता, बोले इस अवार्ड का असली हकदार मैं नहीं बल्कि

0

IND vs ENG : ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने 2-1 की बढ़त बना ली है। चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को 157 रनों की हार का सामना करना पड़ा। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 466 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने 368 रन का लक्ष्य रखा था। इंग्लैंड लक्ष्य से 157 रन पीछे रह गई और 50 साल के बाद भारत ने इंग्लैंड को करारी मात दी। जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और जडेजा ने दो-दो विकेट हासिल किए।

इस मैच के शुरुआती तीन दिन यह अनुमान लगाया जा रहा था कि यह मैच भारतीय टीम हारेगी या ड्रा होगा, लेकिन चौथे दिन रोहित शर्मा के शतक और आखिरी दिन जसप्रीत बुमराह की रिवर्स स्विंग, रवींद्र जडेजा के शानदार स्पेल व महत्वपूर्ण समय पर उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर के लिए गए विकेट ने इंग्लैंड के छक्के छुड़ा दिए।

Rohit Sharma

इस मैच में शानदार शतक लगाने वाले रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। अवार्ड लेते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि “मैं ज़्यादा समय ग्राउंड पर टिकना चाहता था। ये शतक काफी महत्वपूर्ण था। हम जानते थे कि दूसरी पारी कितनी ज़रूरी थी। जैसा विराट ने बताया एक बल्लेबाज़ और साथ-साथ एक टीम के तौर पर प्रयास बहुत ज़रूरी था।

यह मेरा पहला विदेशी शतक है। बहुत ही खुश हूं कि में टीम को अच्छी सिचुएशन में पाया। एक शतक मेरे दिमाग में नहीं था, हम जानते थे एक बल्लेबाज़ के तौर पर हम पर कितना दबाव था, इसलिए हमने कंडीशन के अनुसार खेला। जब हमने बढ़त हासिल की तो फिर हम उनके गेंदबाजों पर दबाव बनाना चाहते थे।”

Images 111

रोहित ने आगे कहा “मैं टीम के लिए योगदान देना चाहता हूं और ये मेरे लिए बहुत जरूरी है। मैं ओपनिंग करने का महत्व समझता हूं। मै खुश हूं कि मै इसका फायदा उठा पाया। चुनौती का सामना करना हमेशा महत्वपूर्ण है और यह हमेशा आसान नहीं होता।”

Shardul Thakur

रोहित शर्मा के अलावा इस मैच में जिस भारतीय खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया वह है शार्दुल ठाकुर। उन का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। बल्लेबाजी के साथ-साथ उन्होंने गेंदबाजी में भी अपना जौहर दिखाया। पहली पारी में शार्दुल ने 36 गेंदों पर तुफानी पारी खेलते हुए 57 रन बनाए थे तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 60 रन की पारी खेली थी। टेस्ट मैच में भी उनका स्ट्राइक रेट किसी टी20 और वनडे मैच के जैसा रहा। शार्दुल के इसी शानदार प्रदर्शन को देखते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि, मुझसे ज्यादा ये अवार्ड शार्दुल ठाकुर डिजर्व करते थे।