Home Blog Page 36

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले मोहम्मद शमी ने वीडियो शेयर कर दुखी मन से कही ये बात, वीडियो हुआ वायरल

0

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। फिटनेस की वजह से उनको टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है। जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण आगामी वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं, ऐसे में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टी20 वर्ल्ड कप में मुख्य टीम में शामिल होने के दावेदार बन चुके हैं। भारतीय टीम मैनेजमेंट शमी पर दांव लगाने की कोशिश में है।

लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई सीरीज से पहले शमी को’विड पॉजि’टिव पाए गए थे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज तक वह रिकवर नहीं हो सके थे। इस सप्ताह वे बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में उनका फिटनेस टेस्ट होगा। इसके बाद ही वह ऑस्ट्रेलिया के लिए जाने वाली स्क्वॉड में शामिल हो सकते हैं।

Mohammad Shami

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुकी है। मोहम्मद शमी को अभी रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी का एक वीडियो खूब पसंद किया जा रहा हू, जोकि उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम हेंडल पर शेयर किया है।

इस वीडियो में मोहम्मद शमी ‘ओए राजू प्यार ना करियो दिल टूट जाता है’ गाने लिपसिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। लोग उनकी इस वीडियो पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने लिखा कि ‘भाई का दिल टूटा है इसलिए सबको सलाह दे रहे हैं’ एक‌ अन्य व्यक्ति ने कमेंट करके शमी से पूछा कि ‘शमी भाई भाभी याद आ गई क्या?’


आपको पता होगा कि मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां का झगड़ा हो रखा है और यह काफी सुर्खियों में रहा था। 2018 में विवाद के बाद से ही हसीन जहां और मोहम्मद शमी अलग रह रहे हैं। हसीन जहां ने शमी पर मारपीट, घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप लगाए थे जबकि शमी ने इन सब आरोपों को निराधार और झूठा बताया था। दोनों ने 2014 में शादी रचाई थी। दोनों की एक बेटी भी है, शमी की पत्नी हसीन ने तो उसे 100 रूपये वाला सड़कछाप सामान बता दिया था।

Shamis Wife Mohammad

शमी की पत्नी हसीन जहां पेशे से मॉडल है और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। समय-समय पर कई फोटोज, रील्स वीडियोज पोस्ट करती रहतीं हैं। इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक हासिल कर चुकीं हसीन के फॉलोवर्स की संख्या लाखों में हैं।

‘वह युवराज की तरह 6 गेंदों में 6 छक्के मार सकता है.. उसे टीम से मत निकालो’ – डेल स्टेन

0

पहले वनडे मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा लेकिन भारत के लिए संजू सैमसन ने बहुत अच्छी पारी खेली। उन्होंने 63 गेंद पर 9 चौके और 3 छक्के लगाते हुए नाबाद 86 रन बनाए। दुर्भाग्य से भारत मैच नहीं जीत सका क्योंकि रन काफी ज्यादा थे और संजू की यह पारी खराब गई। वैसे खराब कहना तो गलत होगा क्योंकि इस पारी की बदौलत संजू सैमसन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे भारत के एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं और भारत की मुख्य टीम में उनकी जगह होनी ही चाहिए।

लेकिन आपको पता होगा कि संजू को वर्ल्ड कप की टीम के लिए नहीं चुना गया है जिससे संजू के फैंस नाराज हैं और मांग कर रहे हैं कि उनको मुख्य टीम में जगह दो ताकि वह वर्ल्ड कप जीतने में भारत की मदद कर सके।

पहले मैच के अंतिम ओवर में भारत को जीत के 30 रन चाहिए थे। संजू ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 21 रन बना भी दिए थे। हालांकि दो गेंद को वो बाउंड्री के बाहर नहीं पहुंचा सके और टीम को 9 रन से यह रोमांचक मैच हार गई। वहीं संजू की इस पारी से साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन काफी प्रभावित हैं।

FB IMG 1665122201392

डेल स्टेन ने संजू की इस पारी की तुलना युवराज सिंह से कर दी। डेल स्टेल ने कहा कि सैमसन के अंदर इतनी क्षमता है कि वो युवराज जैसे ही 6 गेंद पर 6 छक्के लगा सकते हैं। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज रहे डेल स्टेन ने कहा कि ‘तबरेज शम्सी आखिरी ओवर में गेंदबाजी के लिए आए। सैमसन को पता था कि शम्सी का दिन अच्छा नहीं रहा है। जब रबाड़ा ने नो बॉल डाली तो मैं डरा हुआ था, क्योंकि सैमसन के पास युवराज जैसी ही क्षमता है। जब टीम को 30 से ज्यादा रनों की जरूरत हो तो वो भी 6 छक्के लगा सकते हैं।’

डेल स्टेन ने आगे कहा कि संजू सैमसन के बारे में कुछ भी कहना नामुमकिन है, आप अंदाजा नहीं लगा सकते हैं कि वो कब क्या कर देंगे। संजू कोई भी मैच पलटने का दम रखते हैं। खासकर जिस तरह के फॉर्म में वो हैं उनके पास वो विश्वास है कि वो कुछ भी कर सकते हैं। मैंने उनको आईपीएल में देखा है और आखिर के दो ओवरों में उनके पास जबरदस्त हिट लगाने की क्षमता है।

Sanju Samson

संजू सैमसन ने मैच के बाद कहा कि, मुझे क्रीज पर समय बिताना अच्छा लगता है विशेषकर भारत की तरफ से खेलते हुए। हम मैच जीतने के लिए खेल रहे थे। मैं केवल 2 बड़े शॉट से चूक गया। हमें केवल एक छक्के और एक चौके की जरूरत थी। मैं अगले मैच में इसकी भरपाई करने की कोशिश करूंगा लेकिन मैं अपने योगदान से खुश हूं।

IND Vs SA: तीसरे टी-20 में आखिर किसे देखकर हाथ जोड़ने लगे थे कप्तान रोहित शर्मा, वजह आई सामने

0

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 मैचों की सीरीज खत्म हो चुकी है जिसको भारत ने 2-1 से अपने नाम किया। अब भारत की ए टीम साउथ अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज खेल‌ रही है। रोहित शर्मा जिस फोटो में हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं वो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ, लोगों ने उसके बहुत से मीम बनाए। यह फोटो साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए तीसरे और अंतिम टी20 मैच का है।

इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 49 रनों से हरा दिया था। तीसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीका ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 227 रन बनाए थे, जवाब में टीम इंडिया 18.3 ओवरों में 178 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजो ने भारतीय गेंदबाज़ों की खूब सुताई की थी जिससे कप्तान रोहित शर्मा भी दुखी नजर आए थे।

Rohit Sharma

अफ्रीकी बल्लेबाज रूसो ने टीम इंडिया के हर एक गेंदबाज की जमकर कुटाई करते हुए 48 गेंद पर 100 रनों की शतकीय पारी खेली थी। रुसो की पारी में सबसे ज्यादा रन हर्षल पटेल और दीपक चाहर को पड़े थे। जब दीपक चाहर के आखिरी ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स के आउट होने के बाद डेविड मिलर मैदान पर आए तो उन्होंने भी लगातार दो छक्के लगा दिए जिसके बाद रोहित शर्मा ने अपना सर पकड़ लिया और दीपक चाहर के सामने हाथ जोड़ लिए।

कप्तान के इस रिएक्शन से चाहर ने भी शर्म के मारे छोटी सी मुस्कान चेहरे पर ला दी। वहीं इसकी अगली ही गेंद पर सिराज ने भी मिलर का कैच तो पकड़ लिया था लेकिन सीमा रेखा से टच हो गए जिससे छक्का हो गया। इस पर दीपक चाहर और रोहित शर्मा का पारा और चढ़ गया। यह गलती करने पर दीपक चाहर गुस्से में कुछ कहते हुए भी दिखाई दिए थे।

FB IMG 1664378002544

वर्तमान में चल रही वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार मिली। इस सीरीज के दो मैच अभी बाकी है, दूसरा मैच रांची में 9 अक्टूबर को खेला जाएगा। अगर भारत को सीरीज में बने रहना है तो हर हाल में यह मैच जीतना होगा।

ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले पत्नी के हाथों तैयार होते दिखे सूर्यकुमार यादव, वीडियो हुआ वायरल

0

भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया प्रस्थान कर चुकी हैं। रोहित शर्मा समेत कुल 14 खिलाड़ी और बाकी टीम स्टाफ ऑस्ट्रेलिया गया है। चूंकि जसप्रीत बुमराह चोटिल है इसलिए वह वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं। 15 साल बाद भारतीय टीम दोबारा से टी-20 वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा करना चाहेगी। इस समय जहां एक तरफ भारत की गेंदबाजी चिंता का विषय बनी हुई है वहीं दूसरी तरफ भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले कई भारतीय खिलाड़ियों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टाइलिश सूट पहने हुए फोटो शेयर की, सूर्यकुमार यादव का भी एक वीडियो सामने आया है जो कि फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। दरअसल, उन्होंने अपनी पत्नी देविशा शेट्टी का एक प्यारा वीडियो साझा किया, जो वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले उन्हें तैयार कर रही हैं। इस वीडियो को मुंबई इंडियंस ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है।

20221002 202549

इस वीडियो में सूर्यकुमार यादव की पत्नी देविशा उन्हें टीम इंडिया का ब्लेज़र पहनने में मदद कर रही हैं। वीडियो में सूर्यकुमार के माता-पिता और उनकी बहन भी दिख रही हैं, जो ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले अपने बेटे को विश्व कप के लिए विदा देने के लिए कमरे में मौजूद हैं।


गौरतलब है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है, वह पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेंगी। इसके बाद 23 अक्टूबर को भारतीय टीम का मुकाबला उसकी घोर प्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान से होने वाला है। यह मैच काफी हाई वोल्टेज होने की उम्मीद है। मेलबर्न के एक लाख से ज्यादा दर्शकों वाले इस स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा जिस पर पूरे क्रिकेट जगत की निगाहें होंगी। भारतीय टीम एशिया कप में मिली हार का हिसाब चूकता करना चाहेगी।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

Team India 1

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह

स्टैंडबाय खिलाड़ी : मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर

IND vs PAK: महिला एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच में वही हुआ जिसका डर था

0

भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच चाहे पुरुष टीम के बीच हो या महिला टीम के बीच, दोनों ही में रोमांच काफी बढ़ जाता है। इस समय महिला एशिया कप चल‌ रहा है जिसमें आज भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया। इस मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को हार का सामना करना पड़ा‌। भारत ने इससे पहले एशिया कप के सारे तीन के तीन मैच जीते थे, लेकिन आज के मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा।

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 137 रन बनाए थे, जबकि भारतीय टीम सिर्फ 124 रन ही बना सकी और ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया की तरफ से ऋचा घोष ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए वहीं दयालन हेमलता ने 20 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चली। स्मृति मंधाना 17 रन बनाकर आउट हुई जबकि कपत हरमनप्रीत कौर भी 12 रन ही बना सकी।

FB IMG 1665141872760

पाकिस्तान की ओर से निदा दार ने खेली बढ़िया पारी

इस मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज निदा दार के नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी जीता। भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने छह विकेट पर सिर्फ 137 रन ही बनाए थे जोकि ज्यादा बड़ा टारगेट नहीं था लेकिन भारतीय टीम इसे भी हासिल करने में नाकामयाब रही और 13 रन से हार गई। निदा दार की अर्धशतकीय पारी टीम इंडिया पर भारी पड़ी।

FB IMG 1665141997151

निदा दार ने 37 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 56 रन बनाए। उनके अलावा पाकिस्तान की कप्तान बिसमाह मारूफ ने 32 रन की पारी खेली। इन दोनों ने 58 गेंद में 76 रन की महत्वपूर्ण पार्टनरशिप की।

भारतीय गेंदबाजों में दीप्ति शर्मा ने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिए। दीप्ति ने पाकिस्तानी बल्लेबाज मुनीबा अली को स्टंप आउट कराया और फिर दो गेंद बाद ही ओमेमा सोहिल को 0 पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। दीप्ति के अलावा पूजा वस्त्राकर ने दो और रेणुका सिंह ने एक विकेट लिया। बता दें कि पाकिस्तान की टीम को इस मैच से पहले थाइलैंड की टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद उनकी काफी फजीहत हुई थी लेकिन पाकिस्तान ने अच्छी वापसी करते हुए भारत की टीम को हराकर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया।

सौरव गांगुली नहीं रहेंगे बीसीसीआई के अध्यक्ष, उनकी जगह यह शख्स बनेगा ‌BCCI का नया चीफ

0

वर्तमान में सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं, लेकिन वे ज्यादा दिन अध्यक्ष नहीं रहेंगे, अब उनके अध्यक्ष पद के थोड़े ही दिन बचे हैं। बहुत जल्द बीसीसीआई के सभी पदों के लिए फिर से चुनाव होने जा रहे हैं और बीसीसीआई को एक नया अध्यक्ष मिलने वाला है। लेकिन एक बात तो पक्की है कि सौरव गांगुली दोबारा से इस पद के दावेदार नहीं हैं। तो ऐसे में उनकी जगह नया अध्यक्ष कौन होगा? इस पर काफी चर्चा चल रही है। बीसीसीआई के नए अध्यक्ष पद के लिए दो नाम सबसे आगे चल रहे हैं वे दो नाम कौन हैं? इस लेख में आपको बताने वाले हैं।

हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के दिग्गजों की दो अहम बैठकें राजधानी दिल्ली में हुई थी। जिनमें वर्तमान बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन, कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल ने भाग लिया था। इन बैठकों में यह तय हुआ कि सौरव गांगुली अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे, जबकि जय शाह फिर से सचिव पद का चुनाव लड़ सकते हैं।

Jay Shah Sourav Ganguly Pti

बीसीसीआई अध्यक्ष पद का चुनाव मुंबई में 18 अक्टूबर को होने जा रहा है। सभी दावेदारों को 11 और 12 अक्टूबर तक अपना अपना नामांकन करने के लिए कहा गया है। इसके बाद 13 अक्टूबर नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 14 तारीख तक नाम वापस लिए जा सकेंगे और इसके बाद अगर दो से ज्यादा दावेदार रहे तो 18 अक्टूबर को उनके बीच चुनाव होगा।

राजीव शुक्ला और रोजन बिन्नी सबसे आगे

सूत्रों के हवाले से खबर है कि सौरव गांगुली फिर से अध्यक्ष नहीं बनना चाहते हैं। इस समय अध्यक्ष पद के लिए जो दो बड़े दावेदार बताए जा रहे हैं, उसमें बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी रोजर बिन्नी शामिल है।

Rajeev Shukla Roger Binny

कनार्टक से आने वाले 1983 विश्व कप चैंपियन टीम के सदस्य रोजर बिन्नी और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला में से बीसीसीआई अध्यक्ष बन सकता है। रोजर बिन्नी उस टीम के सदस्य रहे हैं, जिसने कपिल देव की कप्तानी में साल 1983 में भारत के लिए पहला विश्व कप जीता था। वहीं राजीव शुक्ला की बात की जाए तो वे इस वक्त उपाध्यक्ष हैं और लंबे समय से बीसीसीआई से जुड़े रहे हैं। राजीव शुक्ला कांग्रेस के बड़े नेता हैं। इन दोनों में से कोई एक बीसीसीआई का नया अध्यक्ष बन सकता है।