Home Blog Page 35

‘भारत ने हमें इज्जत देना शुरू कर दिया है’ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा का बयान

0

भारत और पाकिस्तान क्रिकेट में एक दूसरे के घोर प्रतिद्वंद्वी हैं। जब भी इन दो टीमों के बीच मैच होता है तो दोनों देशों में अलग हि माहौल होता है। हर किसी की नजर भारत और पाकिस्तान के मैच पर टिकी होती है। भारत और पाकिस्तान अब सिर्फ आईसीसी के बड़े टूर्नामेंटों में ही खेलते नजर आते हैं। राजनीतिक कारणों की वजह से दोनों देशों के बीच सालों से कोई भी द्वीपक्षीय सीरीज नहीं हुई है।

भारत और पाकिस्तान का अगल मैच कुछ ही दिनों में होने वाला है। इसी महीने की 23 तारीख को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में यह मैच खेला जाएगा। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है। रमीज ने कहा कि भारत ने देर से ही सही पर पाकिस्तान को इज्जत देना शुरू कर दिया है।

Ramiz Raja India Vs Pakistan

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। एशिया कप में भी वे पाकिस्तान की हार के बाद एक भारतीय पत्रकार से भिड़ गए थे। अब उन्होंने भारत और पाकिस्तान मैच के बारे में बात करते हुए कहा कि दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाला मैच टैलेंट, स्किल से ज्यादा मेंटल मैच होता है। पाकिस्तान के एक अखबार डॉन से बात करते हुए रमीज ने कहा कि अगर आप मानसिक रूप से मजबूत होंगे और फॉकस्ड होंगे और हार मानने को तैयार नहीं होंगे तो छोटी टीम भी बड़े टीमों को हरा सकती है।

रमीज राजा ने क्यों कही इज्जत वाली बात

रमीज ने बताया कि जब भी भारत के पाकिस्तान से मैच हुए हैं हमारी टीम हमेशा से अंडरडॉग रही है यानी कि कम क्षमता वाली रही है लेकिन अब वक्त बदल चुका है। देर से ही सही भारत ने हमें सम्मान देना शुरू कर दिया है क्योंकि उन्हें (भारत को) यह लगता है कि पाकिस्तान हमें कभी भी हरा नहीं सकता। मैं यह कहता हूं की पाकिस्तान को क्रेडिट दीजिए क्योंकि एक बिलियन डॉलर टीम क्रिकेट इंडस्ट्री को हम हराते हैं।

Ramiz Raja Babar Azam Pakistan

रमीज राजा ने यहां एक बिलियन डॉलर की बात की है इससे उनका इशारा यह है कि भारतीय टीम पैसों के मामले में काफी अमीर है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पास पाकिस्तान के मुकाबले कई गुना ज्यादा पैसे हैं। रमीज ने यह भी कहा कि, मैने भी वर्ल्ड कप खेला है। हमलोग इंडिया को हरा नहीं पाते थे। इस टीम को क्रेडिट मिलना चाहिए क्योंकि भारत की तुलना में पाकिस्तान के पास बहुत कम संसाधन हैं फिर भी हम अच्छा मुकाबला करते हैं।

दीपक चाहर हुए भारतीय टीम से बाहर, बीसीसीआई ने उनकी जगह नए ऑल राउंडर खिलाड़ी को किया शामिल

0

इस समय भारत की ए टीम साउथ अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज खेल‌ रही है। तेज गेंदबाज दीपक चाहर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। वह सीरीज के बचे हुए आखिरी दो मैच नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एक‌ नए खिलाड़ी को शामिल किया है जो दीपक की ही तरह गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों कर सकता है। यह ऑल राउंडर खिलाड़ी कौन है आइये आपको बताते हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंदौर में खेले गए तीसरे टी-20 मैच के दौरान चाहर को पीठ में परेशानी महसूस हुई थी, जिसके चलते वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में भी नहीं खेल पाए थे। दीपक अब वापस राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जाएंगे और वहां की मेडिकल टीम उनके चोट की निगरानी करेगी। उनकी अनुपस्थिति में बीसीसीआई ने ऑल राउंडर वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार को इसकी पुष्टि की।

Washington Sundar Deepak Chahar

दीपक चाहर को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा है। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट चाहेगा की वह इस बड़े टूर्नामेंट से पहले पूरी तरह से ठीक हो जाएं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का दूसरा वनडे मैच 9 अगस्त को रांची में और तीसरा वनडे 11 अगस्त को दिल्ली में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारत 0-1 से पीछे चल रहा है।


वैसे रिपोर्ट्स की मानें तो दीपक को बहुत गंभीर चोट नहीं लगी है वह कुछ दिन आराम करने के बाद पूरी तरह ठीक हो जाएंगे और वो मोहम्मद शमी के साथ 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। हालांकि ऑस्ट्रेलिय जाने से पहले इन दोनों ही खिलाड़ियों को एक फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा।

भारत के 15 सदस्यीय वर्ल्ड कप के दल में से जसप्रीत बुमराह चोटिल होकर बाहर हो गए हैं। ऐसे में रिज़र्व खिलाड़ियों में शामिल मोहम्मद शमी और दीपक चाहर का नाम उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर सबसे आगे है।

Deepak Chahar

अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम :

शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव , रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अवेश खान, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर।

रमीज राजा बोले – ‘मैं टी-20 वर्ल्ड कप में होने वाला भारत-पाकिस्तान मैच देखने नही जाऊंगा क्योंकि

0

भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मैच होता है तो दोनो देशों के नागरिकों की निगाहें इस मैच पर होती ही हैं साथ ही दुनिया के और लोग भी इस मैच को देखते हैं। लोग अपने घरों मे टीवी से चिपके रहते हैं। वहीं कुछ भाग्यशाली प्रशंसकों को ही स्टेडियम मे जाकर लाइव मैच देखने का मौका मिल पाता है क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैचों की टिकटें काफ़ी मुश्किल से मिलती है और ये काफ़ी महंगी भी होती है।

वही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक ऐसे प्रमुख शख्स हैं जिन्हे मेलबर्न मे 23 अक्टूबर को होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच के मैच को लाइव स्टेडियम में जाकर देखने का निमंत्रण मिला है हालांकि इन्होंने वहां जाकर मैच देखने मे कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। आइए जानते हैं कौन हैं वह शख्स और क्या कारण है जिसकी वजह से वह मैच देखने नहीं जाना चाहते हैं।

Rohit Sharma Babar Azam India Vs Pakistan

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन रमीज राजा ने 23 अक्टूबर को होने वाले मैच को लाइव देखने से मना कर दिया है । रमीज राजा ने कहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया में टी 20 विश्व कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का पहला मैच नहीं देखेंगे। उनका कहना है कि ने उन्हें कट्टर प्रतिद्वंद्वियों (भारत और पाकिस्तान) को खेलते देखना पसंद नहीं है क्योंकि मैच के दौरान उनका दर्शकों के साथ झगड़ा हो जाता है।

रमीज राजा ने पाकिस्तानी टीवी चैनल Sama के साथ बात करते हुए कहा, “”मैं विश्व कप में पाकिस्तान का पहला मैच नहीं देख सकता क्योंकि मेरा मैच देखने का मन नहीं है। मैं भावनात्मक रूप से बहुत जुड़ा हुआ हूं और इसलिए मैं मैच देखने नही जाना चाहता हूं। मैं मैच से इतना जुड़ जाता हूं जब कोई बात कहता है तो मैं उससे झगड़ पड़ जाता हूं। इसलिए मैं घर पर ही बैठकर मैच देखूंगा।”

एशिया कप में ट्रोल हुए थे रमीज राजा

Ramiz Raja

बताते चलें कि जब एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को हराया था तब एक भारतीय रिपोर्टर रमीज राजा से कुछ पूछने की कोशिश कर रहा था। चूंकि पाकिस्तान की टीम हारी हुई थी इसलिए रमीज राजा खिसियाए हुए थे। उन्होने रिपोर्टर का माइक छीन लिया और उससे बदतमीजी से बात की। इस हरकत के लिए रमीज राजा बाद मे सोशल मीडिया पर काफ़ी ट्रोल भी किए गए। लोगों का कहना था कि एक पूर्व क्रिकेटर और बोर्ड का चेयरमैन होने के नाते रमीज राजा को ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए था।

यही वजह हो सकती है कि रमीज राजा इन सब वजहों से मैच देखने नही जाना चाहते हैं। कहीं ऐसा न हो कि पाकिस्तान मैच हार जाए और भारतीय फैंस हूटिंग करें और वह अपना आपा खो दें। इसलिए वह इन सब झंझटो से दूर ही रहना चाहते हैं।

वहीं रमीज राजा ने भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसकों से बेहतर बताया है। क्योंकि भले ही भारतीय टीम एशिया कप नही जीत पाई लेकिन जब कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ़ शतक जमाया तो पूरा भारत खुश हो गया। वहीं रमीज राजा का कहना है कि जब बाबर आजम शतक लगाते हैं तो पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसक शतक की तारीफ न करके स्ट्राइक रेट की आलोचना करने लगते हैं।

आदिपुरुष का टीजर देखकर रामायण में मां सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने कही बड़ी बात

0

इन दिनों बाहुबली स्टार प्रभास की नई फिल्म आदि पुरुष का टीजर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। लोग इस फिल्म को लेकर काफी गुस्सा भी है और इसके किरदारों को लेकर सवाल भी उठा रहे हैं। रामानंद सागर की रामायण में माता सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने भी अब आदि पुरुष फिल्म के रावण के लुक पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस फिल्म का ट्रेलर देख करें क्या कहा है आइए इस बारे में आपको बताते हैं।

दीपिका चिखलिया ने कहा कि आदिपुरुष के टीजर में रावण श्रीलंकाई नहीं मुगल दिखाया गया है। आदिपुरुष रामायण के ऊपर बनी एक फिल्म है, जिसमें प्रभास भगवान श्री राम और सैफ अली खान रावण की भूमिका में हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत हैं। जब से इस फिल्म का टीजर लॉन्च हुआ है, तब से इसकी काफी आलोचना की जा रही है।

Aadipurush

आदिपुरुष के टीजर के बारे में बात दीपिका चिखलिया ने कहा, ‘फिल्म की भूमिका सभी को अपील करनी चाहिए अगर भूमिका श्रीलंका से है तो वह मुगल की तरह नहीं दिखना चाहिए। मुझे कुछ ज्यादा समझ नहीं आया क्योंकि मैंने सिर्फ 30 सेकंड के टीजर में उन्हें देखा लेकिन वह अलग लग रहे थे। मुझे लगता है यह VFX का जमाना है लेकिन लोगों की भावनाएं भी नहीं आहत होनी चाहिए।’

दीपिका चिखलिया ने आगे कहा, ‘मैं रामायण में रावण की भूमिका से अगर जुड़ने का प्रयास करती हूं तो मुझे अच्छा नहीं लगता लेकिन मुझे लगता है हर कलाकार को भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से आजादी होती है।’

Deepika Chikhaliya

रामायण में मां सीता का रोल निभाने वाली दीपिका चिखलिया बेहद उम्दा कलाकारों में से एक हैं। लोगों ने ‘मां सीता’ के रोल में उन्हें बहुत पसंद किया गया था और लोगों ने उन्हें मां का दर्जा दिया था। रामानंद सागर द्वारा निर्मित 80 के दशक की रामायण ने दीपिका को सबकी पसंदीदा बना दिया था। इस सीरियल की फैन फॉलोइंग के साथ-साथ दीपिका चिखलिया भी अपने किरदार को लेकर फेमस हो गई थी।

दीपिका ना सिर्फ रामायण बल्कि फिल्मों और सीरियल में भी काम कर चुकी हैं। भले ही दीपिका चिखलिया को रामायण में निभाए उनके मां सीता वाले किरदार से पहचान मिली हो, लेकिन इससे पहले और बाद में भी दीपिका कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने चीख, सुन मेरी लैला, सनम आप की खातिर जैसी फिल्मों में काम किया है।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई बुमराह की पत्नी ‌‌संजना, फैंस को दिया खास मैसेज

0

टी20 विश्वकप की शुरुआत 16 अक्टूबर से होने जा रही है। वर्ल्ड कप का पहला मैच राउंड 1 का श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला जाएगा। टूर्नमेंट का फाइनल 16 नवंबर को होगा। इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया कर रहा है। भारतीय टीम गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुई थी और अब ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। हालांकि भारत के सबसे घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं क्योंकि वे चोटिल होने के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं।

जसप्रीत बुमराह तो ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं लेकिन उनकी पत्नी संजना गणेशन टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया जाते हुए सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की जिसमें बुमराह के फैंस ने संजना से विशेष मांग की।

Sanjana Ganesan Jasprit Bumrah

दरअसल, संजना की इस पोस्ट पर बुमराह के फैंस ने कई तरह के कमेंट्स किए। फैंस ने कहा कि हम आपके पति को मिस करेंगे। वहीं एक अन्य फैन ने कहा कि जसप्रीत बुमराह को भी साथ ले जाते। फैंस बुमराह को वर्ल्ड कप में बहुत मिस करेंगे वे भारत के एक प्रमुख गेंदबाज हैं। उनके चोटिल होने की वजह से निश्चित तौर पर टीम कमजोर हुई है।

पेशे से एक एंकर हैं बुमराह की पत्नी संजना

जिन लोगों को नहीं पता कि जसप्रीत बुमराह की पत्नी वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया क्यों है? भला उनको वर्ल्ड कप से क्या देना? उनको बता दें कि संजना गणेशन पेशे से एक एंकर हैं। वह टी20 वर्ल्ड कप में अपने काम के सिलसिले में ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई हैं। संजना अक्सर स्टार स्पोर्ट्स पर एंकरिंग करती हुई नजर आती हैं। फैंस के बीच वो काफी प्रसिद्ध हैं।


आप संजना के इंस्टाग्राम एकाउंट पर नजर डालेंगे तो उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं। संजना एक स्पोर्ट्स एंकर हैं। स्टार स्पोर्ट्स के साथ वो जुड़ी हैं और वह IPL में भी नजर आती हैं। आपको बता दें कि संजना ने साल 2013 में फेमिना गॉर्जियस का खिताब भी जीता था। संजना ने लगातार मॉडलिंग भी की और उन्होंने पुणे के एक प्रसिद्ध कॉलेज से इंजीनियरिंग भी की हैं। बुमराह और संजना ने पिछले साल 2021 मार्च में शादी की थी।


टी20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह बैक इंजरी के चलते भाग नहीं ले रहे हैं। बुमराह के रिप्लेसमेंट को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद शमी टी20 विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह लेने के लिए तैयार हैं और वह अगले 3-4 दिनों में ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकते हैं। जब टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान हुआ था तो मोहम्मद शमी को स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर टीम में चुना गया था।

टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले बुमराह के बाद एक और भारतीय खिलाड़ी हुआ चोटिल, टीम से होगा बाहर

0

भारत की मुख्य टीम इस समय वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है जबकि भारत की ‘ए’ टीम इस समय साउथ अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज खेल रही है जिसका एक मैच हो चुका है जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था। सीरीज का दूसरा मैच रविवार को रांची के स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है जिसका असर वर्ल्ड कप पर भी पड़ेगा। भारत का एक प्रमुख खिलाड़ी फिर से चोटिल हो गया है।

बता दें कि तेज गेंदबाज दीपक चाहर टखने में लगी चोट की वजह से मुश्किल में हैं। दीपक टीम से बाहर होने के पूरे चांस हैं, उनकी वनडे सीरीज के बचे हुए दो मैचों में खेलने की संभावना बिल्कुल ना के बराबर है। वैसे दीपक चाहर पहले मैच में भी भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे जिसमें भारत को नौ रन से हार का सामना करना पड़ा था।

FB IMG 1664378002544

चयन मामलों की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा कि दीपक का टखना मुड़ गया है। दीपक चाहर अभ्यास कर रहे थे जिस के दौरान उनका टखना मुड़ गया, और यही कारण रहा कि वह लखनऊ में खेले गए पहले वनडे में नहीं खेले थे। हालांकि दीपक को कुछ दिन का आराम की सलाह दी जा सकती है।

अब यह टीम प्रबंधन का फैसला होगा कि वे दीपक को खिलाने का जोखिम लेना चाहेंगे या नहीं क्योंकि वह टी-20 विश्व कप के लिए भी दीपक चाहर को स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है ऐसे में उनका चोट से ठीक होना भारतीय टीम के लिए बेहद जरूरी है। दीपक चाहर के लिए यह साल उतना अच्छा नहीं रहा है। वह चोट के कारण पूरे आईपीएल चेन्नई सुपर किंग्स से बाहर रहे थे। एशिया कप में भी वह टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे। अब जब उन्होंने वापसी करी थी तो एक बार फिर चोटिल हो गए हैं। उम्मीद करते हैं कि चोट ज्यादा गंभीर ना हो और वे जल्दी ठीक हो जाएं।

जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी

Mohammad Shami Jaspreet Bumrah

वहीं टी-20 विश्व कप टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को शामिल करने की बात चल रही है। खबर है कि शमी अगले तीन चार दिन में ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट पकड़कर ऑस्ट्रेलिया पहुंच सकते हैं। मोहम्मद बुमराह की जगह पहली प्राथमिकता होगी। वह अगले हफ्ते टीम से जुड़ेंगे। मुकेश चौधरी और चेतन सकारिया बतौर नेट गेंदबाज टी-20 टीम से जुड़ गए हैं।

भारतीय टीम अपने टी20 विश्व कप 2022 के अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को करेगी जहां उसका सामना पाकिस्तान से होगा। पिछले साल अक्टूबर- नवंबर में हुए वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, इस बार देखते हैं टीम इंडिया उस हार का बदला ले पाएगी या नहीं।