Home Blog Page 42

मोहम्मद रिजवान ने पैर से उठाया पाकिस्तानी झंडा तो गुस्साए फैंस ने लगाई लताड़, वीडियो हुआ वायरल

0

इस बात में कोई संदेह नहीं है कि पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान एक अच्छे क्रिकेटर हैं। वर्तमान में अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। वर्तमान में इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पाकिस्तान की टी-20 सीरीज में उनका योगदान अतुलनीय है पर फिर भी बहुत से पाकिस्तान लोग उनको धीमी पारी खेलने पर सेलफिश खिलाड़ी और टुक-टुक रिजवान कहकर ट्रोल करते हैं। इन सब के बावजूद रिजवान पाकिस्तान टीम का भार अपने कंधे पर उठाये हुए हैं। जहां पूरी टीम बिखर जाती है वहां अकेले रिजवान खड़े रहते हैं और पाकिस्तान की पारी को संभालते हैं। पिछले दो मैचों में यही देखने को मिला है।

रिजवान एशिया कप 2022 में भी सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। इसके अलावा एक कैलेंडर वर्ष में उनका नाम अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल है। हालांकि, हाल ही में रिजवान अपने देश के झंडे को लेकर विवादों में फंस गए हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें अपने पैरों से पाकिस्तानी झंडा उठाते देखा जा सकता है। यह वीडियो सामने आने के बाद पाकिस्तान के लोग रिजवान से काफी गुस्सा हैं और उनको खरी-खोटी सुना रहे हैं।

FB IMG 1664422448015

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल इस क्लिप में, रिजवान अपने फैंस को ऑटोग्राफ दे रहे हैं। ऊपर से लोग उनके ऊपर अपनी टोपी, जर्सी फेंक रहे हैं। जबकि एक फैन ने ऑटोग्राफ लेने के लिए मोहम्मद रिजवान के पास अपने देश पाकिस्तान का राष्ट्रीय ध्वज फेंका। रिजवान झंडे पर ऑटोग्राफ देकर बाकी चीजों पर भी ऑटोग्राफ देने लगे, कुछ देर बार उन्होंने वह झंडा वापस देने के लिए अपने पैर से उसको ऊपर उठाया। वीडियो के अंत में, उन्हें अपने पैरों से पाकिस्तानी झंडा उठाते हुए साफ देखा जा सकता है।

लोग बोले राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना चाहिए

पाकिस्तान के लोग उनकी इसी बात से नाराज़ हो गए और कहने लगे रिजवान ने बहुत गलत किया है उनको देश के राष्ट्रीय ध्वज की इज्जत करनी चाहिए। कईयों ने कहा उनके दिल में पाकिस्तानी झंडे को लेकर सम्मान नहीं है उन पर कार्यवाही होनी चाहिए। एक यूजर ने लिखा कि झंडा पैरों में लग रहा है और जवान को ऑटोग्राफ देने से ही फुर्सत नहीं है। हालांकि कई पाकिस्तानी लोगों ने उनका बचाव करते हुए लिखा कि रिजवान ने ऐसा जानबूझकर नहीं किया। वहीं भारतीय लोगों ने भी इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि राष्ट्रीय ध्वज पर ऑटोग्राफ कौन लेता है? सिर्फ पाकिस्तानीPicsart 22 09 29 11 32 37 614 Copy

गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टी20 मुकाबले मुकाबले में रिजवान ने अर्धशतक से पाकिस्तान टीम को जीत दिलाई। रिजवान इंग्लैंड के खिलाफ पिछले 5 मैचों में 4 अर्धशतक ठोक चुके हैं। मोहम्मद रिजवान ने 5वें टी20 मुकाबले में 46 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के खिलाफ पिछले 5 मुकाबलों में वे करीब 79 की औसत से 315 रन बना चुके हैं। उनका स्कोर 68, 88*, 8, 88 & 63 रहा जबकि स्ट्राइक रेट 141 का है।

IND vs SA: कैच छोड़ने पर ट्रोल होने वाले अर्शदीप ने कल मैच के बाद दिए अपने बयान से दिल जीत लिया

0

कल‌ रात खेले गए पहले टी20 मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हरा दिया है। टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर सिर्फ 106 रन ही बना सकी। दक्षिण अफ्रीका की तरह से केशव महाराज ने सबसे ज्यादा 41 रन की पारी खेली। दीपक चाहर को दो विकेट, अर्शदीप सिंह को तीन, हर्षल पटेल को दो और अक्षर पटेल को एक विकेट मिला। तीन विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह को इस मैच के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 16.4 ओवर में दो विकेट गंवाकर टारगेट हासिल कर लिया। भारत के सुपरहिट बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 33 गेंदों में 50 रन और केएल राहुल 56 गेंदों में 51 रन बनाकर नाबाद रहे। राहुल ने छक्के के साथ मैच को फिनिश किया। उन्होंने 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर तबरेज शम्सी की बॉल पर छक्का जड़ा और भारत को जीत दिलाई।

Deepak Chahar Arshdeep Singh

इस मैच में भारत की गेंदबाज़ी ने सबसे ज़्यादा प्रभावित किया। खासकर युवा गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी के आगे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ ढ़ेर हो गए। दीपक चाहर ने भी शानदार गेंदबाजी की। इन दोनों ही गेंदबाजों ने मिलकर अफ्रीकी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। जिसके चलते उन्हें “प्लेयर ऑफ़ द मैच” का अवॉर्ड भी मिला। यह अवॉर्ड जीतने के बाद अर्शदीप सिंह का एक बयान सामने आया।

आपको पता होगा कि एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ कैच छोड़ने पर अर्शदीप सिंह को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। लोगों ने उनको हार का कारण मानते हुए खूब ट्रोल किया था और कई गलत कमेंट्स किए थे लेकिन कल के मैच में अर्शदीप ने अपने प्रदर्शन से सभी आलोचकों के मुुंहबंद कर दिए और जो जिन लोगों ने उनकी आलोचना करी थी वही लोग अब उनकी प्रशंसा कर रहे हैं। अर्शदीप ने साबित कर दिया कि वे भारत के एक बेहतरीन गेंदबाजों में से एक है जो आगे चलकर भारत का भविष्य होने वाले हैं।

अर्शदीप सिंह ने कही ये बात

अर्शदीप सिंह ने कहा,”मैंने सोचा था कि अगर मुझे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिलेगा तो मैं क्या कहूंगा और थोड़ा उत्साहित हो गया‌। पहले ओवर में डीसी भाई (दीपक चाहर) ने टोन सेट किया और हमें पता था कि सतह से काफी मदद मिलेगी। हमारा प्लान इसे सरल रखने और सही क्षेत्रों में गेंदबाजी करने का था.”

FB IMG 1664373474006

अर्शदीप ने आगे कहा “मेरे लिए मिलर का विकेट निकालना अच्छा रहा। मुझे लगा कि वह एक आउटस्विंगर की उम्मीद कर रहे हैं लेकिन मैंने इसके बजाय एक इनस्विंगर गेंदबाजी की। बीच के ओवर महाराज का विकेट हासिल करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने अच्छा खेल दिखाया। अब मैं तरोताजा हूं, एनसीए में अच्छा अभ्यास सत्र रहा और उम्मीद है कि मैं आगे भी इस तरह का प्रदर्शन करूंगा।

भारतीय टीम के उपकप्तान केएल राहुल ने भी अर्शदीप की प्रसंशा की। राहुल ने कहा, हम हमेशा बाएं हाथ का तेज गेंदबाज चाहते हैं और अर्शदीप जैसा खिलाड़ी होना बहुत अच्छी बात है। अर्शदीप सिंह को इस मुकाबले में 32 रन देकर तीन विकेट झटके। वहीं भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने अर्शदीप सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि युवा तेज गेंदबाज ने बेहतरीन चरित्र और संयम दिखाते हुए दबाव और कठिन परिस्थितियों में अच्छी गेंदबाजी की है।

दीपक चाहर की जबरदस्त गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बावुना, देखें VIDEO

0

तिरूवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे पहले टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत काफी खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने पहले पांच विकेट बहुत जल्दी खो दिए। भारत के गेंदबाजों ने खासकर दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका ही नहीं दिया। अर्शदीप सिंह ने तो अपने पहले ही ओवर में तीन विकेट झटके। जिससे दक्षिण अफ्रीका के बैटिंग ऑर्डर की रीढ़ टूट गई।

दीपक चाहर ने भी नई गेंद से कमाल दिखाते हुए अपने पहले दो ओवरों में ही दो विकेट ले लिए। साउथ अफ्रीका ने महज़ 2.3 ओवर तक स्कोरबोर्ड पर 9 रन लगाकर अपने 5 विकेट गंवा दिए। इस मैच में दीपक चाहर को भारत के मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल किया गया और उन्होंने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया। दीपक ने अपने पहले ही ओवर में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को क्लीन बोल्ड किया। दीपक ने जिस गेंद पर टेम्बा को आउट किया उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

FB IMG 1664378002544

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा अपनी टीम को बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत देने के लिए जाने जाते हैं लेकिन दीपक चाहर के सामने उनका बल्ला नहीं चल‌ पाया और बहुत जल्दी अपनी विकेट खो बैठे। दीपक ने इस मैच के पहले ही ओवर में बावुमा को अपनी तेज तर्रार गेंद पर आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया। चाहर की गेंद हवा में अंदर को स्विंग हुई जिसे साउथ अफ्रीकी कप्तान बिल्कुल भी समझ नहीं पाए। वह गेंद को रोकना चाहते थे, लेकिन इसमें उनको सफलता नहीं मिली और गेंद विकेट पर जा लगी।


मैच की पहली पारी में दीपक चाहर ने दो विकेट, अर्शदीप सिंह ने तीन, हर्षल पटेल को दो और अक्षर पटेल को एक विकेट मिला। दक्षिण अफ्रीका की टीम अपनी पारी में 8 विकेट खोकर सिर्फ 106 रन ही बना सकी। बता दें कि दीपक चाहर को इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए स्टेंडबॉय प्लेयर के तौर पर टीम में जगह मिली है। चयनकर्ताओं ने 15 खिलाड़ियों की टीम के अलावा 4 स्टेंडबॉय खिलाड़ी बैकअप के तौर पर शामिल किए हैं।

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज होने वाले पहले टी-20 में ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11

0

भारत और दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज का पहला मैच आज 28 सितंबर को केरल के तिरूवनंतपुरम स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम को 7 बजे शुरू होगा। दोनों टीमों के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को हराया है, दक्षिण अफ्रीका को भी हराकर भारतीय टीम अपना विजयी यात्रा जारी रखना चाहेगी। अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप के लिहाज से इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना दोनों टीमों के लिए जरूरी है।

इस सीरीज में भारतीय टीम में कुछ बदलाव हुए हैं कई बड़े खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। जैसे हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार को इस श्रृंखला से आराम दिया है। इसके अलावा विश्व कप टीम में शामिल दीपक हुड्डा भी कमर की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर हैं। उनकी जगह श्रेयस अय्यर को मौका मिला है।

दीपक चाहर या अर्शदीप सिंह ?

Deepak Chahar Arshdeep Singh

पहले मैच में दीपक चाहर या अर्शदीप सिंह में से एक खिलाड़ी को जरूर मौका मिल सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों ही खिलाड़ियों को खेलने का मौका नहीं मिल पाया था। ऐसे में भारतीय टीम के पास वर्ल्ड कप से पहले अपनी तैयारियां जांचने का यह अंतिम और अच्छा मौका है। भारतीय खिलाड़ियों से फील्डिंग में गलतियां हो रही है। जब कैच के मौके बनते हैं, तब कैच छोड़ने से टीम को भारी नुक़सान उठाना पड़ता है। बल्लेबाजों में टॉप चार में रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव अपने अपने स्थान पर बने रहेंगे।

मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक और ऑल राउंडर अक्षर पटेल बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालते हुए दिख सकते हैं। गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल के कंधों पर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को रोकने की जिम्मेदारी होगी।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन टीम

Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे। मैच स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी हिंदी पर देखने के लिए उपलब्ध होंगे‌। इसके साथ ही जो लोग मोबाइल में मैच देखना चाहते हैं वे डिजनी+हॉटस्टार एप पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

भारत और दक्षिण अफ्रीका सीरीज का शेड्यूल

India Vs South Africa

टी-20 सीरीज का पहला मैच आज तिरूवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम‌ में होगा। इसके बाद दूसरा मैच 2 अक्टूबर को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। तीसरा और अंतिम निर्णायक मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीज़ा हेन्ड्रिक्स, टेंबा बावुमा (कप्तान), रीली रोसो, एडन मार्करम, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, तबरेज़ शम्सी, एनरिक नॉर्टजे, कगीसो रबाडा और लुंगी नगिदी।

फेलु चाचा ने बताया देश को 19वें ओवर का समाधान, लोग बोले ‘ये तकनीक भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए’

0

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इस समय जो सबसे बड़ी परेशानी है वह है गेंदबाजी। खासकर के डेथ ओवरों में भारत की गेंदबाजी काफी कमजोर नजर आती है। आखरी के तीन चार ओवरों में भारतीय गेंदबाज खूब रन लुटाते हैं जिसकी वजह से कई बार भारत को मैच हारना पड़ता है। इस समस्या का समाधान कोच राहुल द्रविड़ लंबे समय से ढूंढ रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी यह समस्या परेशानी का कारण बन चुकी है। जब टीम में जसप्रीत बुमराह नहीं थे तब लगता था कि उनकी टीम में वापसी होते ही इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा लेकिन पिछले मैच में बुमराह ने भी अपने आखिरी ओवर में बहुत रन दिए।

अब चाहे भुवनेश्वर कुमार हो या जसप्रीत बुमराह दोनों ही गेंदबाजों को आखरी और उन्हें जमकर मार पड़ी है। इसकी वजह से भारतीय गेंदबाजों का काफी मजाक भी उड़ रहा है। इसी मुद्दे को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक बूढ़ा व्यक्ति 19वें ओवर की समस्या के बारे में बातचीत करते हुए इसका समाधान बताते हुए नजर आ रहा। इस वीडियो को IAS ऑफिसर अवनीश शरण ने रिट्वीट किया है।

फेलु चाचा ने बताया अनोखा समाधान

Bhuvneshwar Kumar Rohit Sharma

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक व्यक्ति ने बुड्ढे चाचा से सवाल करते हुए पूछा कि- ‘फेलु जी, भारत लगातार 19वें ओवर में खराब बॉलिंग करके हार रहा है। तो आपके अनुसार टीम को क्या करना चाहिए?’ इस सवाल को सुनकर फेलु जी ने सीरियस होकर बहुत मजाकिया जवाब दिया। वह बोले, ‘टीम को 19वां ओवर शुरू में ही फेंक देना चाहिए। तभी टीम जीत पाएगी। शुरू के 2-3 ओवरों में ही 19वां फेंकवा देना चाहिए’


फेलु जी के इस अनोखे समाधान को सुनकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही हैं। यही कारण है यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो देखकर कई यूजर कमेंट कर रहे हैं। कोई चाचा को बीसीसीआई का चीफ स्ट्रैटजिस्ट बनाने की बात कर रहा है तो कोई बोल रहा है यह तकनीक भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए।’

Jasprit Bumrah Bhuvneshwar Kumar

आपको मालूम हो कि हैदराबाद में भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मैच में रोहित शर्मा ने भुवनेश्वर कुमार ने 18वें ओवर में 21 रन लूटाए थे। वहीं 19वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने भी 18 रन दिए थे। दोनों ही गेंदबाजों के ओवर काफी महंगे साबित हुए थे। बुमराह ने तो अपने 4 ओवरों के स्पेल में पहली बार 50 रन दिए थे। अब भारत की अगली टी-20 सीरीज दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली है। देखना होगा कि भारतीय गेंदबाज अपनी गेंदबाजी में कुछ सुधार कर पाते हैं या नहीं।

VIDEO: क्रुणाल पांड्या ने भी IPL में किया था धोनी को दीप्ति शर्मा की तरह रन आउट करने का प्रयास

0

दीप्ति शर्मा के द्वारा चार्ली डीन को रन आउट करने के बाद काफी बहस छिड़ी है। बहुत से इंग्लैंड खिलाड़ियों का यह कहना है कि यह खेल की भावना के खिलाफ है। जबकि एक खिलाड़ी इंग्लैंड के ऐसे भी हैं जिन्होंने इस मुद्दे पर अपनी अलग ही राय रखी है। इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने ट्विटर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उन्हें कैसे अपना बल्ला क्रीज के अंदर रखना चाहिए।

Deepti Sharma Run Out England Cricketer

मोनटी पनेसर ने ट्विटर पर जो वीडियो शेयर किया है वह एक आईपीएल मैच का है। जिसमें क्रुणाल पांड्या धोनी को उसी तरह आउट करने का प्रयास करते हैं जैसे कि दीप्ति ने चार्ली डीन को किया था। लेकिन धोनी की सुझबुझ और समझदारी से क्रुणाल पांड्या अपने प्रयास में सफल नहीं हो सके। यह वीडियो 2019 में मुंंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले गए मैच का है। इसमें धोनी अपनी क्रीज से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन उनका बल्ला क्रीज में रहता है। गेंदबाज क्रुणाल पांड्या अचानक गेंद फेंकते-फेंकते रुक जाते हैं, तब भी धोनी का बल्ला क्रीज में टिका देते हैं।

Images 366
मोंटी पनेसर ने यह वीडियो शेयर करके कहा, “ऐसे आपको बैकअप करना चाहिए। अपने बल्ले को क्रीज में रखें।” बता दें कि आईसीसी ने क्रिकेट के कुछ नियमों में बदलाव किया है। आईसीसी के अनुसार अब मांकड़िंग रन आउट करना उचित है। आईसीसी ने इस साल मांकड़िग को नियम 41.16 (अनुचित) खेल से रन-आउट नियम (38) में शिफ्ट कर दिया था। मतलब यह है कि अब मांकड़िग करना खेल भावना के विरुद्ध नहीं माना जाता है।


बता दें कि इस घटना के बाद इंग्लैंड के बड़े क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने मांकडिंग को खेल भावना के खिलाफ बताया था जबकि सैम बिलिंग्स ने भी इसको लेकर अपनी निराशा जाहिर की थी। हालांकि इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स ने दीप्ति के मांकडिंग का सपोर्ट किया है और कहा था कि बल्लेबाज के लिए क्रीज में रहना उतना भी मुश्किल नहीं है। पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी दीप्ति की सराहना करते हुए लिखा, ‘बहुत बढ़िया दीप्ति शर्मा, आपने जो किया वह बिल्कुल सही था और टीम इंडिया को बधाई जिस तरह से उन्होंने इंग्लैंड की धरती क्लीन स्विर किया है।’

स्टुअर्ट ब्रॉड को याद दिलाई उनकी करतूत

Stuart Broad
स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘मुझे मांकडिंग की बहस वाकई दिलचस्प लगती है। इसे लेकर मेरी दो राय हैं, ‘मैं कभी भी व्यक्तिगत रूप से इस तरह का मैच नहीं जीतना चाहूंगा’ स्टुअर्ट के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल किया और याद दिलाया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में उन्होंने बैट में लगने के बावजूद नकार दिया था। क्योंकि अंपायर पूरी तरह से कंफर्म नहीं थे इस कारण उन्हें वह आउट नहीं दिया गया। जबकि वीडियो में रीप्ले देखा गया तो साफ-साफ दिख रहा था कि वह आउट थे।