Home Blog Page 43

भारत-पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज की मेजबानी के लिए इंग्लैंड ने दिया ऑफर, BCCI का आया जवाब

0

भारत और पाकिस्तान के बीच खराब राजनीतिक संबंधों के कारण पिछले 15 वर्षों से कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला गया है। भारत और पाकिस्तान के मध्य अंतिम टेस्ट साल 2007 में खेला गया था। उसके बाद से कोई टेस्ट नहीं खेला गया है और भारत ने पाकिस्तान के साथ द्वीपक्षीय सीरीज भी खेलनी बंद कर दी थी। हालांकि 2012 में सिर्फ एक बार पाकिस्तान ने एक छोटी सी सीरीज के लिए भारत का दौरा किया जिसमें दो टी20 और तीन वनडे मैच शामिल थे। लेकिन इसमें कोई टेस्ट मैच शामिल नहीं था। भारत पाक सिर्फ आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में खेलते दिखाई देते हैं। लेकिन अब इतने वर्षों के बाद इन दोनों देशों के बीच टेस्ट मैच होने की चर्चा हो रही है।

खबर है कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भारत और पाकिस्तान के बीच एक टेस्ट सीरीज कराने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ऑफर दिया है। ईसीबी ने कहा है कि अगर दोनों देश सहमत होते हैं तो वे इंग्लैंड के मैदान पर टेस्ट सीरीज खेल सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ईसीबी के डिप्टी चेयरमैन मार्टिन डार्लो ने इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच चल रही T20I सीरीज के दौरान पीसीबी के साथ इसकी चर्चा की है। पाकिस्तान में भी अभी कुछ दिन से क्रिकेट लौटा है। 2009 में श्रीलंका की टीम पर हुए हम’ले बाद सभी देशों ने पाकिस्तान में खेलना बंद कर दिया था।

Rohit Sharma Babar Azam India Vs Pakistan

इंग्लैंड की टीम भी 17 साल के बाद पहली बार पाकिस्तान में खेलने गई है। अगर इंग्लैंड में भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज होती है तो अनुमान है कि ब्रिटेन में इन मैचों में देखने के लिए दर्शकों का हूजूम उमड़ पड़ेगा। बड़ी संख्या में दर्शक यह सीरीज देखने पहुंचेंगे क्योंकि ब्रिटेन में पाकिस्तान और भारत की बहुत बड़ी जनसंख्या रहती है। साथ ही मैचों से मोटी प्रायोजन धनराशि की मिलेगी और टीवी चैनलों और ओटीटी वालों को विज्ञापनों से खूब पैसा कमाने का मौका मिलेगा। लेकिन सवाल यह है कि क्या दोनों देश इस सीरीज के लिए राजी होंगे? दोनों देशों की और से इसका जवाब भी मिल गया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस पर क्या कहा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ईसीबी की इस पेशकश के लिए उसको धन्यवाद कहा है लेकिन वह इस प्रस्ताव के पक्ष में नहीं है। पीसीबी का कहना है कि एक दशक के लंबे इंतजार के बाद पाकिस्तान ने हाल ही में इंटरनेशनल टीमों को अपने देश का दौरा करने के लिए मनाया है अब हम अपने ही देश के मैदान पर खेलते में ज्यादा फोकस कर रहे हैं। और भले ही पाकिस्तान और भारत के क्रिकेट बोर्ड्स सीरीज खेलने के लिए राजी भी हो जाए, जब तक भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के सरकारों की सहमति नहीं बनती यह सीरीज संभव नहीं है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भी दिया जवाब

Test Team

ब्रिटेन द्वारा दिए गए इस द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज के प्रस्ताव को लेकर बीसीसीआई का भी बयान आया है‌। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘पहली बात तो यह है कि ईसीबी ने भारत-पाकिस्तान श्रृंखला को लेकर पीसीबी से बात की है जो कि थोड़ा अजीब है। किसी भी तरह से पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज का फैसला BCCI नहीं बल्कि हमारे देश की सरकार करेगी‌। अभी यथास्थिति बरकरार है। हम पाकिस्तान के खिलाफ केवल आईसीसी जैसे बड़े इवेंट्स में ही खेलेंगे.’

बीच मैदान पर लड़की ने दिनेश कार्तिक को किया टच, तो कार्तिक का दिखा अलग रूप, वायरल हुआ VIDEO

0

भारतीय टीम में सबसे अनुभवी और पुराने खिलाड़ी दिनेश कार्तिक इन दिनों हर भारतीय क्रिकेट फैन के दिल पर छाए हुए हैं। पिछले आईपीएल में किए गए शानदार प्रदर्शन के बाद उनकी भारतीय टीम में वापसी हुई थी इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए दिनेश कार्तिक बखूबी टीम में अपना योगदान दे रहे हैं और एक फिनिशर के रूप में टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। अब तो कई मैचों में ऋषभ पंत की बजाए दिनेश कार्तिक को प्राथमिकता दी जाने लगी है।

कार्तिक ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई तीन मैचों की टी20 सीरीज में बेहतर प्रदर्शन किया था। दूसरे टी-20 में उन्होंने 2 गेंदों पर 10 रन मारकर भारत को मैच जीताया था। इन दिनों कार्त्तिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की उनको टच करते हुए दिख रही है जिससे दिनेश कार्तिक एकदम से चौंक जाते हैं और पीछे हटने की कोशिश करते हैं। दिनेश कार्तिक इससे गुस्सा नहीं हुए थे बल्कि यह नहीं समझ पाए कि लड़की ने उनको हाथ क्यों लगाया है और वह क्या कहना चाहती है। बाद में एक अन्य व्यक्ति ने उनको इसके बारे में जानकारी दी।

Image

रोहित शर्मा ने बदली भारत की पुरानी परम्परा

दरअसल, यह घटना तीसरे टी२० मैच की है जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीन मैचों की सीरीज में 2-1 हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। बीते रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में भारत में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था और कप अपने नाम किया था। इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भारत की पुरानी परम्परा बदलते हुए किसी युवा खिलाड़ी को ट्रॉफी देने की बजाय सम्मान दिखाते हुए दिनेश कार्तिक को यह ट्रॉफी थमाई थी।


जीत‌ के बाद ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया का फोटो सेशन हुआ। इस दौरान बीसीसीआई के सपोर्ट स्टाफ से जुड़ी एक लड़की ने दिनेश कार्तिक को टच किया, जिसके बाद वो असहज दिखे। बता दें कि जिस लड़की पर दिनेश कार्तिक को छुआ वह बीसीसीआई के सपोर्ट स्टाफ से जुड़ी है‌। वीडियो में आप देख‌ सकते हैं कि उसने टीम इंडिया की सपोर्ट स्टाफ की जर्सी में पहली हुई है। हालाँकि, इस वीडियो की तह तक जाने में पता चलता है कि लड़की ने दिनेश कार्तिक को फोटो सेशन के लिए कहा था और वो उन्हें फोटो सेशन के लिए रोक रही थीं।

दिनेश कार्तिक को अधिक मौके देना चाहते हैं रोहित

20220923 234447

अगले महीने 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले आईसीसी T20 वर्ल्डकप में दिनेश कार्तिक ही विकेटकीपर के तौर पर कप्तान रोहित शर्मा की पहली पसंद हो सकते हैं। ऐसे में ऋषभ पंत को शायद विश्वकप की प्लेइंग 11 टीम में जगह मिलने पर संदेह नजर आ रहा है। एशिया कप में पंत को चुना गया, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों मैचों में कार्तिक को उतारा गया। रोहित ने अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि, ‘मैं इन दोनों खिलाड़ियों को विश्व कप से पहले अधिक से अधिक मौके देना चाहता हूं। लेकिन मुझे लगता है कि दिनेश को अधिक समय देने की जरूरत है। उन्हें इस सीरीज में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला’

इंग्लैंड में भारतीय महिला क्रिकेटर के कमरे में हुई चोरी के मामले पर होटल वालों का आया जवाब

0

भारत की महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज तानिया भाटिया ने सोमवार को एक ट्वीट किया जिसके बाद खलबली मच गई। दरअसल, इस ट्वीट में उन्होंने बात का दावा किया कि उनके साथ लंदन के एक होटल में लू’टपाट हुई है। यह खबर अपने आप में काफी चौंकाने वाली है। अभी अभी इंग्लैंड के साथ भारत की वनडे सीरीज समाप्त हुई है। उसके तुरंत बाद यह घटना सामने आई है। यह लू’टपाट की घटना वही हुई जहाँ भारतीय टीम ठहरी हुई थी। आइये आपको बताते हैं तानिया भाटिया ने अपने ट्वीट में क्या लिखा।

Taniya Bhatia

तानिया ने लिखा, “मैरियट होटल लंदन मैदा वेले प्रबंधन से हैरान और निराश हूं। कोई मेरे पर्सनल कमरे में चला गया और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ रहने के दौरान नकदी, बैंक कार्ड, घड़ी और आभूषण के साथ मेरा बैग भी चुरा लिया। इतना असुरक्षित माहौल होगा, मैंने कभी नहीं सोचा था।


आगे उन्होंने कहा, “इस मामले की जल्दी से जल्दी जांच और समाधान की उम्मीद है। ईसीबी के पसंदीदा होटल पार्टनर में सुरक्षा की ऐसी कमी हैरान करने वाली है। उम्मीद है कि वे भी संज्ञान लेंगे। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अभी तक तानिया के चोरी के दावों का जवाब नहीं दिया है। हालांकि होटल की तरफ से उनके ट्वीट पर जवाब दिया गया है। तानिया ने अपने ट्वीट में ईसीबी, होटल, और बीसीसीआई तीनों को टैग करके इसकी गुहार लगाई थी। मैरियट होटल ने अपने रिप्लाई में उन्हें जाँच का आश्वासन दिया है।

होटल ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से जवाब देते हुए लिखा, ‘हाय तानिया, हमें यह सुनकर दुख हुआ। कृपया हमें अपना नाम और ईमेल पता मैसेज करें जिसके साथ आपने आरक्षण किया था और आपके ठहरने की सही तारीखें, ताकि हम इस पर आगे कार्रवाई कर सकें।’

चोरी की घटना से भारतीय फैंस हुए गुस्सा


वहीं तानिया भाटिया के साथ हुई चोरी से भारतीय फैंस काफी नाराज और गुस्सा हैं। लोग कह रहे हैं कितने बड़े होटल में एक खिलाड़ी के साथ चोरी की ऐसी घटना होना काफी शर्मनाक है। वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर ने इस मामले पर इंग्लैंड पर कटाक्ष भी किया और लिखा कि ‘तानिया को एक‌ बार ब्रिटिश म्यूजियम चेक कर लेना चाहिए क्योंकि लू’ट और चोरी का सारा सामान वहीं जाता है’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘पहले इन्होंने कोहिनूर चुराया और अब ये, वर्षों बीत गए पर ब्रिटिश वालों की भारतीयों को लू’टने आदत नहीं गई’Screenshot 20220927 174318

बता दें कि तानिया भाटिया इंग्लैंड में भारतीय महिला टीम का हिस्सा थी। भारत ने इंग्लैंड में वनडे और टी20 सीरीज खेली थी जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था और कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम किया।

दक्षिण अफ्रीका सीरीज से हार्दिक पांड्या बाहर, उनकी जगह शामिल हुआ आईपीएल का नया ऑलराउंडर खिलाड़ी

0

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज 28 सितंबर से तिरुवनंतपुरम में शुरू हो रही है। लेकिन यह सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव हो गए हैं जिसमें टीम के कई खिलाड़ी बाहर हुए हैं तो कई नये खिलाड़ियों को उनकी जगह खेलने का मौका मिला है। एक तो चोट की वजह से बाहर हुए दीपक हुड्डा की जगह श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है। को’विड के कारण ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बाहर हुए मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किए गए उमेश यादव साउथ अफ्रीकी सीरीज का भी हिस्सा होंगे।

इसके अलावा भारत का एक और बड़ा ऑल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नहीं खेलेंगे। दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली सीरीज में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। हार्दिक वैसे तो पूरी तरह फिट हैं और उनको कोई चोट नहीं लगी है बस उनको इस सीरीज से आराम दिया गया है ताकि वो वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन कर सके। हार्दिक पांड्या की जगह जो नया खिलाड़ी शामिल किया गया है उसका नाम है शाहबाज अहमद।

हार्दिक की जगह शामिल हुए शाहबाज अहमद

Shahbaz Ahmed Hardik Pandya

टीम में सेलेक्टर्स ने स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की जगह शाहबाज अहमद को चुनकर सभी को चौंका दिया है। 27 साल के शाहबाज इस सीरीज से अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं। इससे पहले आईपीएल 2022 में वे विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे और अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि लोग इसको लेकर सवाल भी उठा रहे हैं और कह रहे हैं कि हार्दिक की जगह किसी और गेंदबाज को शामिल किया जा सकता था। हाल ही में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाले राज अंगद बावा को चुना जा सकता था।

लोगों के इन सवालों पर बीसीसीआई ने खुद जवाब दिया है। यह पूछे जाने पर कि पांड्या के स्थान पर शाहबाज को क्यों चुना गया है तो बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि, ‘‘क्या कोई तेज बॉलर ऑलराउंडर है जो हार्दिक की जगह फिट बैठता। राज बावा को अभी एक्सपीरियंस कम है और इसलिए हमने उन्हें अनुभव दिलाने के लिए भारत ए टीम में रखा। उसे निखरने में अभी वक्त लगेगा। मुझे कोई दूसरा नाम बताओ?’’ यानी कि बीसीसीआई का कहना है कि इस बड़ी सीरीज के लिए राज को कम अनुभव होने की वजह से नहीं चुना गया।

जानिए शाहबाज अहमद के बारे में

Shahbaz Ahmed

बता दें कि शाहबाज अहमद एक अच्छे खिलाड़ी हैं जो अच्छी बल्लेबाजी के साथ-साथ अच्छी लेफ्ट ऑर्म स्पिन गेंदबाजी करने के लिए भी जाने जाते है। शाहबाज को आईपीएल में उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए मौका दिया गया है। शाहबाज ने आईपीएल में 29 मैच खेले हैं। उन्होंने इसमें 279 रन बनाने के साथ ही 13 विकेट भी लिए हैं।

शाहबाज अहमद मूलत: हरियाणा के रहने वाले हैं। क्रिकेट खेलने के दौरान इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी कर रहे थे। लेकिन क्रिकेट उनकी पहली पसंद थी। इस कारण वे क्लास कम ही जा पाते थे। हालांकि बाद में उन्होंने पढ़ाई पूरी की। दिसंबर 2018 में उन्होंने फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। तब से उनका सपना था कि वे भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करें। आईपीएल 2022 से पहले ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शाहबाज अहमद को 2.40 करोड़ रुपए मे खरीदा था। उनका बेस प्राइज सिर्फ 20 लाख रुपए था। यानी उन्हें टीम ने 10 गुना महंगे में खरीदा था।

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम

Team India 1

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, शाहबाज अहमद।

भारत का प्रमुख खिलाड़ी हुआ चोटिल, साउथ अफ्रीका सीरीज से हो गया बाहर, संकट में टीम

0

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज खत्म हो चुकी है जिसको भारत ने 2-1 से सीरीज जीतकर अपने नाम कर लिया। अब भारत की अगली टी20 श्रृंखला दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी पहले ही भारत पहुंच चुके हैं। अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले ICC टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया अपने आपको मजबूत स्थिति में लाना चाहती है। लेकिन खिलाड़ियों को लगने वाली चोट की वजह से कई बार भारतीय टीम को नुक़सान उठाना पड़ता है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले भी आज एक और खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर हो गया है।

इसकी वजह से इंडिया को बड़ा झटका लगा है। ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम इंडिया का हिस्सा है‌। इस बुरी खबर ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की चिंता बढ़ा दी है। इस खिलाड़ी का नाम है दीपक हुड्डा। दरअसल दीपक कमर की चोट के चलते साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर हो गए हैं। दीपक हुड्डा को हाल ही में कमर में चोट लग गई थी।

Deepak Hooda Surya Kumar Yadav

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने खुद इस बात की जानकारी दी है। दीपक हुड्डा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन उनको किसी भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। सबसे जरूरी बात यह है कि दीपक हुड्डा टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल हैं। ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले उनका ठीक होना भारत के लिए बहुत जरूरी है।

वहीं दीपक हुड्डा के बाहर होने का फायदा श्रेयह अय्यर को मिला है। उनकी जगह श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। श्रेयस अय्यर भी भारत के बड़े खिलाड़ी हैं और अपनी दमदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। श्रेयस अय्यर ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 7 अगस्त 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

Shreyas Iyer India

वहीं एक खबर यह भी आ रही है कि दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का खेलना भी मुश्किल माना जा रहा है। मोहम्मद शमी आस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीन मैचों की टी20 सीरीज से ठीक पहले को’विड–19 पॉजिटिव हो गए थे और वो अभी भी पूरी रह से उभर नहीं पाए है। ऐसे में शमी की जगह दूसरे तेज गेंदबाज उमरान मलिक को तैयार रहने के लिए कहा गया है। यदि मो. शमी इस सीरीज से बाहर होते हैं तो उनकी जगह उमरान मलिक को मौका दिया जा सकता है।

VIDEO: अपनी हरकत से बाज नही आये तो यशस्वी जायसवाल को कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मैदान से किया बाहर

0

टेस्ट क्रिकेट में कई बार गेंदबाजी कर रही टीम के खिलाड़ी बल्लेबाज को तंग करने के लिए स्लेज करते हैं यानि की उसको परेशान करने के लिए बार बार कुछ उल्टा सीधा बोलते हैं ताकि बल्लेबाजी अपना आपा खोकर जल्दी आउट हो जाए। इंटरनेशनल क्रिकेट में हमने ऐसा कई बार देखा है। लेकिन घरेलू टेस्ट मैच खेल रहे भारत के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को ऐसा करना महंगा पड़ गया।

दरअसल, साउथ जोन ने वेस्ट जोन के बीच दलीप ट्रॉफी का फाइनल टेस्ट मुकाबला खेला गया जिसमें साउथ जोन ने वेस्ट जोन को 294 रनों से हरा दिया है। 529 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट जोन की टीम सिर्फ 234 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस मैच के आखिरी दिन एक विवाद खड़ा हो‌ गया। जब साउथ जोन के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपनी टीम के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को मैदान से बाहर भेज दिया। यशस्वी जायसवाल के अनुशासनहीन रवैये के चलते रहाणे को यह ऐसा कदम उठाना पड़ा।

Ajainkayaa Sixteen Nine

यशस्वी बार-बार साउथ जोन के बल्लेबाजों को स्लेज कर रहे थे। जब बल्लेबाज रवि तेजा क्रीज पर खेल रहे थे तब जायसवाल ने उनको भी स्लेज करना शुरू कर दिया। अंपायरों ने यशस्वी को इसे लेकर दो-तीन बार चेतावनी दी। लेकिन यशस्वी नहीं माने और पारी के 57वें ओवर में एक बार फिर यही हरकत की तो अंपायर्स को बीच में इंटरफेयर करना पड़ा और उन्होंने कप्तान रहाणे से लंबी बातचीत की जिसके बाद कप्तान रहाणे ने यशस्वी को मैदान से बाहर जाने को कह दिया। यशस्वी अपनी ग़लती मानते हुए चुपचाप मैदान से बाहर चले गए।


यशस्वी ने इस मैच में लगाया दोहरा शतक

Yashasvi Jaiswal

साउथ जोन को यशस्वी के इस व्यवहार की वजह से सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर रहना पड़ा। क्योंकि अंपायरों ने उनकी जगह सब्स्टीट्यूट फील्डर की स्वीकृति नहीं दी। हालांकि जायसवाल ने लगभग सात ओवर बाद फिर से मैदान पर फील्डिंग करने उतरे। इस मैच में यशस्वी ने साउथ जोन के लिए दूसरी पारी में बेहतरीन पारी खेलते हुए दोहरा शतक लगाया था। यशस्वी ने 323 गेंद खेलते हुए 265 रनों रन बनाए, जिसमें 30 चौके और चार छक्के शामिल रहे।

यशस्वी जायसवाल घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मुकाबले से पहले तक 6 फर्स्ट क्लास मैचों में 74.90 की औसत के साथ 749 रन बनाए थे, जिसमें 4 शतक और 1 अर्धशतक शामिल रहे। अब उन्होंने अपने करियर के महज सातवें फर्स्ट क्लास मैच में पांचवां शतक लगा दिया है। रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में यशस्वी ने लगातार तीन पारियों में शतक लगाया था। इस मैच में उनको प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड भी मिला।